Pages

पेज

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

श्रीमद्भागवतम् प्रथम स्कंध अध्याय 1 से लिया गया श्लोक संख्या 13

तन्न: शुश्रूषमाणानामर्हस्यङ्गानुवर्णितुम्।
यस्यावतारो भूतानां क्षेमाय च भवाय च।।13।।

अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : हे सूत गोस्वामी ,हम श्री भगवान् तथा उनके अवतारों के विषय में जानने हेतु उत्सुक हैं। कृपया हमें पूर्ववर्ती आचार्यों द्वारा दिये गए उपदेशों को बताइए, क्योंकि उनके वचनों का श्रवण तथा कीर्तन दोनों करने से ही मनुष्य की उन्नति होती है।
 तात्पर्य : यहां पर परम सत्य के दिव्य संदेश के श्रवण हेतु आवश्यक शर्तें प्रस्तुत की गई हैं। सबसे पहली शर्त यह है कि श्रोता को सुनने हेतु उत्सुक तथा अत्यन्त निष्ठावान होना चाहिए।
              दूसरी शर्त यह है कि वक्ता अर्थात जिससे हम सुनते हैं वह प्रामाणिक आचार्यों की गुरु शिष्य परंपरा से हो। भौतिकता में लिप्त मनुष्य भगवान के दिव्य संदेश को नहीं समझ पाते हैं।
             प्रामाणिक गुरु के निर्देशन में मनुष्य धीरे धीरे शुद्ध होता जाता है। अतः उसे गुरु शिष्य परंपरा में होना चाहिए, और विनीत भाव से श्रवण करने की कला सीखनी चाहिए।
            श्रील सूत गोस्वामी तथा नैमिषारण्य के ऋषि मुनि इन शर्तों को पूरा करते हैं, क्योंकि श्रील सूत गोस्वामी श्रील व्यासदेव की परंपरा से हैं, और नैमिषारण्य के ऋषि मुनि निष्ठावान जीव हैं जो सत्य जानने हेतु उत्सुक हैं।
              अतः भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक कार्य कलाप,उनका अवतार, उनका जन्म, आविर्भाव या तिरोधान, उनके स्वरूप, उनके नाम इत्यादि उन मनुष्यों को आसानी से समझ आते हैं, जो अत्यन्त निष्ठावान हों, सुनने हेतु उत्सुक हो तथा जिसने  गुरु शिष्य परंपरा से जुड़े हुए वक्ता से श्रवण किया हो। अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़ने के लिए ऐसे उपदेश सभी मनुष्यों के लिए सहायक होते हैं।


Tannah shushrushmananamarhasyangnuvarnitum
Yasyavataro bhutanam kshemay cha bhavay cha ।।13।।


Translation by Srila Prabhupada: Oh Suta Goswami, we are eager to know about the Lord and His incarnations.  Please tell us the teachings given by the previous Acharyas, because only by listening and chanting their words, man can progress.

Purport: The necessary conditions for hearing the divine message of the Absolute Truth are presented here.  The first condition is that the listener should be eager to listen and extremely loyal.

The second condition is that the speaker i.e. the person from whom we listen should be from the Guru Shishya tradition of authentic Acharyas.  Human beings indulged in materialism are unable to understand the divine message of God.

Under the guidance of an authentic Guru, man gradually becomes pure.  Therefore, he should be in the guru-shishya tradition, and should learn the art of listening politely.

Srila Suta Goswami and the sages of Naimisharanya fulfill these conditions, because Srila Suta Goswami is from the tradition of Srila Vyasadeva, and the sages of Naimisharanya are devoted beings who are eager to know the truth.

Therefore, the supernatural activities of Lord Shri Krishna, His incarnation, His birth, appearance or disappearance, His form, His names etc. are easily understood by those people who are extremely devoted, eager to listen and who are associated with the Guru-disciple tradition.  Have heard from the speaker.  Such teachings are helpful for all human beings to move forward on the path of spirituality.







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें