बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

दामोदर लीला


भगवान श्री कृष्ण को समस्त महीनों में सबसे प्रिय मास कार्तिक मास है , जिसे दामोदर मास भी कहते हैं। इस कार्तिक मास में भगवान ने अत्यंत सुंदर सुंदर लीला किया था इसलिए ये दामोदर मास भगवान को अत्यंत प्रिय है।
इस कार्तिक मास में हम जो भी भक्ति का कार्य करते हैं उसका हमें अनंत गुणा ज्यादा फल मिलता है। कार्तिक मास भगवान श्री कृष्ण और श्रीमती राधा रानी का अत्यंत ही प्रिय मास है। कार्तिक  शब्द का अर्थ है अत्यंत सुंदर और अत्यंत आकर्षक। अत्यंत सुंदर  केवल और केवल श्री मति राधा रानी हैं और अत्यंंत  सर्व आकर्षक  केवल भगवान श्री कृष्ण हैं। इस मास में भगवान श्री कृष्ण और श्रीमती राधा रानी ने भी अत्यंत सुंदर सुंदर लीलाएं की हैं।
 इस मास में भगवान श्री कृष्ण की भी एक अत्यंत सुंदर लीला है, जिसे दामोदर लीला के नाम से जाना जाता है।
दामोदर लीला कुछ इस प्रकार से है कि एक दिन भगवान श्री कृष्ण अपने घर में खेल रहे होते हैं ,और यशोदा मैया अभी तुरंत ताजा ताजा मक्खन निकाल कर उसे एक हांडी में डालकर ऊपर टांग देती हैं। अब भगवान श्री कृष्ण को बहुत जोर से भूख लगती है और वो यशोदा मैया से कहते हैं कि मुझे दूध पीना है, तो यशोदा मैया भगवान को अपने गोद में लेकर उन्हें अपने स्तनों का पान कराती हैं और दूध पिलाते पिलाते वो भगवान को एक टक देखती रहती हैं और उनको देखते देखते वो आनंद विभोर हो जाती हैं।
इतने में ही अचानक उन्हें याद आता है कि उन्होंने चूल्हे पर दूध गरम करने के लिए रखा था,तो दूध कहीं उफन न जाए इसलिए वो भगवान श्री कृष्ण को अपने गोद से उतारकर नीचे रख देती हैं और चूल्हे से दूध के बरतन को उतारने चली जाती हैं। अब भगवान को बहुत गुस्सा आ जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि यशोदा मैया मुझे दूध पिलाना छोड़कर चूल्हे से दूध को हटाने चली गई और  इस बात को सोचकर भगवान की आंखें गुस्से से लाल हो जाती हैं।
                           अब उनको गुस्सा आ रहा होता है तो उनको शैतानी करने का मन होता है और वो देखते हैं कि मैया ने अभी अभी ताजी मक्खन निकाल कर उसे हांडी में टांग दिया है, और वो एक पत्थर लेकर हांडी पर मारते हैं ,तो हांडी फूट जाती है और वे हांडी के ऊपर चढ़कर खुद भी मक्खन खाते हैं और बलराम जी को तथा बहुत सारे बंदरों को भी मक्खन निकाल निकाल कर देते हैं।
इतनी देर में यशोदा मैया देखती हैं कि अरे मेरा कान्हा कहां गया और उन्हें दूंढते ढूंढते मैया देखती हैं कि कान्हा तो जो मैंने अभी अभी मक्खन निकाला था उस मटकी को फोड़ कर खुद भी मक्खन खा रहा है और बंदरों को भी खिला रहा है, तो इस बात पर यशोदा मैया को बहुत गुस्सा आ जाता है और उन्होंने एक छड़ी उठाई और भगवान के पीछे भागने लगी।
भगवान ने जैसे ही यशोदा मैया को अपनी ओर आते देखा वो तेज तेज भागने लगे भगवान कृष्ण आगे आगे और यशोदा मैया पीछे पीछे, और अंत में वो परम पुरुषोत्तम भगवान जिनको कितने बड़े बड़े ऋषि मुनि, बड़े बड़े देवी देवता भी जिनको नहीं पकड़ सकते उन भगवान को यशोदा मैया जो कि भगवान की परम भक्त होने के कारण भगवान को पकड़ लेती हैं।
भगवान श्री कृष्ण को पकड़कर यशोदा मैया एक ओखल से बांधने का प्रयास करती हैं, जब भी वो भगवान को उस ओखल से बांधना चाहती हैं तो रस्सी हमेशा दो उंगली छोटी पड़ जाती है। अब वो और रस्सी लेकर आती हैं सारे बृजवासियों से रस्सियां मंगवाती हैं परंतु फिर भी रस्सी हमेशा दो उंगली छोटी पड़ जाती है।
               अब वो तो भगवान हैं तो उनकी इक्षा के परे उन्हें कैसे कोई बांध सकता है, जब भगवान श्री कृष्ण ने देखा कि उन्हें नहीं बांध पाने के कारण यशोदा मैया बहुत दुखी और परेशान हो गई तो उन्होंने अपने भक्त की इक्षा को स्वीकार किया और वो अपने आप को यशौदा मैया के हाथों बांधने दिया, और फिर यशोदा मैया ने भगवान को रस्सी से बांध दिया।
 दाम का अर्थ है रस्सी और उदर का अर्थ है पेट अर्थात भगवान की इस सुंदर  लीला में रस्सी से यशोदा मैया ने भगवान के पेट को बांध दिया इसलिए इस लीला को दामोदर लीला कहते हैं।
बोलिए श्री राधा दामोदर लाल की जय 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


The most favorite month of all the months to Lord Shri Krishna is Kartik month, which is also called Damodar month.  In this Kartik month, Lord had performed a very beautiful and beautiful Leela, so this month of Damodar is very dear to God.

Whatever devotional work we do in this Kartik month, we get infinite times more fruit.  Kartik month is very dear month of Lord Shri Krishna and Shrimati Radha Rani.  The word Kartika means extremely beautiful and extremely attractive.  Extremely beautiful, the only and only Shrimati Radha is the queen and the most beautiful, all-attractive, is only Lord Shri Krishna.  Lord Shri Krishna and Shrimati Radha Rani have also performed very beautiful beautiful pastimes in this month.

There is also a very beautiful Leela of Lord Shri Krishna in this month, which is known as Damodar Leela.

Damodar Leela is in such a way that one day Lord Krishna is playing in his house, and Yashoda Maiya immediately takes out fresh butter and puts it in a pot and hangs it on top.  Now Lord Shri Krishna feels very hungry and he tells Yashoda Maiya that I want to drink milk, then Yashoda Maiya takes God in her lap and makes him drink from her breasts and while giving milk, she looks at God with a tuck.  She stays there and seeing them, she becomes happy.

Suddenly she remembers that she had kept the milk on the stove for heating, so the milk should not boil away, so she takes Lord Krishna off her lap and puts it down and goes to take off the milk vessel from the stove.  Huh.  Now God gets very angry that how can it be that Yashoda Maiya left me to feed the milk and went to remove the milk from the stove and thinking of this, God's eyes turn red with anger.

Now they are getting angry, then they feel like doing evil and they see that Maya has just taken out fresh butter and hangs it in the pot, and they take a stone and hit it on the pot, then the hand explodes.  And he himself eats butter by climbing on top of the handi and takes out the butter from Balaram ji and many other monkeys too.

Yashoda Maiya sees that where has my Kanha gone and looking for him, Maya sees that Kanha is eating butter herself after breaking the pot that I had just taken out butter and feeding the monkeys too.  Yashoda Maiya gets very angry on this and she picked up a stick and started running after the Lord.

As soon as the Lord saw Yashoda Maiya coming towards him, he started running fast, Lord Krishna forward and Yashoda Maiya behind behind, and in the end, the Supreme Personality of Godhead, whom so many great sages, great deities who could not even catch them.  Yashoda Maiya to the Lord who, being the supreme devotee of the Lord, captures the Lord.

Yashoda Maiya tries to tie Lord Shri Krishna to an oak, whenever she wants to tie the Lord to that hole, the rope always shortens by two fingers.  Now she brings more ropes, gets ropes from all the Brijwasis, but still the rope always falls short by two fingers.

Now he is God, so how can anyone bind him beyond his wish, when Lord Shri Krishna saw that Yashoda Maiya became very sad and upset due to not being able to tie him, then he accepted the wish of his devotee and he  You were allowed to be tied by Yashoda Maiya, and then Yashoda Maiya tied the Lord with a rope.

Daam means rope and Udar means stomach, that is, in this beautiful Leela of God, Yashoda Maiya tied the stomach of God with a rope, hence this Leela is called Damodar Leela.

Say shri radha damodar lal ki jai🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...