हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हृदय को कहा जाता है ठीक उसी प्रकार आज भागवत कथा का जो प्रसंग मैं अपने ब्लॉग में लिखने जा रही हूं उसे भागवत कथा का हृदय कहा जाता है।
मैं बहुत बार इस प्रसंग को सुन चुकी हूं ,और जितने बार भी सुनी सुनते सुनते मैं ज़ोर ज़ोर से रोने लगती हूं बहुत रोकती हूँ अपने आपको पर आंसू निकल ही आते हैं।
बहुत दिनों से मेरा ये सपना था कि इस प्रसंग को मैं अपने ब्लॉग में लिखूं। बचपन से ही मुझे भगवान भगवान और पूजा पाठ में बहुत विश्वाश है। खास करके भगवान श्री कृष्ण से बहुत ही लगाव है औेर उनपर बहुत ज्यादा भरोसा है।
तो शुरू करते हैं भागवत कथा का वो प्रसंग जिसको सुनने के लिए कितने बड़े बड़े ज्ञानी जन इन सात दिनों सिर्फ इस प्रसंग को सुनने आते हैं।इस प्रसंग को सुनकर वो अनुमान लगाते हैं कि जो सात दिन कथा हुई होगी वो कैसी होगी।
इस प्रसंग में सबसे ज्यादा प्रेम है। इस कथा को पढ़ने व सुनने के लिए एकाग्रता चाहिए। अगर आप एकाग्र चित्त होकर ये कथा पढ़ेंगे तो भाव उत्पन्न होगा। क्योंकि इस कथा को पढ़ने के लिए भाव उत्पन्न होने पर ही आप इसके गहराई को समझ पाएंगे।
भगवान अपने माता पिता को कारागार से निकालते हैं, अपने नाना उग्रसेन जी को कारागार से निकालते हैं। उग्रसेन जी को राज सिंहासन पर बैठाते हैं।
भगवान थोड़े समय के लिए मथुरा में रूकते हैं फिर वसुदेव जी ने भगवान को गुरुकुल भेज़ दिया।एक वर्ष के लिए भगवान भी गुरुकुल जाते हैं
गुरुकुल में उनकी मुलाकात सुदामा जी से होती है। एक दिन शाम में दोनों को ज़ोर से भूख लगती है गुरुमाता से कहते हैं कि माता हमें जोरों की भूख लगी है। गुरुमाता कहती हैं कि लकड़ियां तो खत्म हो गई हैं, एक काम करो जंगल से जाकर थोड़ी लकड़ियां ले आओ।
तब तक मैं खाने की तैयारी कर लेती हूं, लेकिन अगर ज्यादा ही भूख लग जाए तो ये कुछ चने दे रही हूं। दोनों मिल बांटकर इसे खा लेना।
दोनों लकड़ियां काटकर वापस लौट रहे थे कि अचानक से बहुत तेज़ वर्षा होने लगी। दोनों एक एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। सुदामा जी को जोरों की भूख लगी वो सोचते हैं कि मैं अपने हिस्से का चना खा लेता हूं, और वो चना खाने लगते हैं। अपने हिस्से का खा कर फिर सोचते हैं कि थोड़ा और खा लेता हूं। थोड़ा और थोड़ा और करके वो पूरा चना खा लेते हैं।
सुबह बारिश बंद होने पर वो दोनों पेड़ से उतरते हैं। ठाकुरजी ने कहा अरे सुदामा बड़े जोरों की भूख लगी ज़रा वो चने देना। सुदामा जी ज़ोर से रोने लगते हैं और कहते हैं मैंने तो वो सारे चने खा लिए। भगवान कहते हैं कि वहां जाकर ये मत कहना, कहना कि दोनों ने मिल बांटकर खाए हैं।
लेकिन उस समय के गुरु बहुत अलग होते थे, वे बहुत तप करते थे। उनके पास कई प्रकार की शक्तियां होती थी। शक्तियां कठिन तपस्या से आती हैं।
उस समय जो किसी ने श्राप दे दी, आशिर्वाद दे दिया वो पूरे हो जाते थे, क्योंकी उस समय लोग इतना बोलते नहीं थे। आज़ कल हम इतना बोलने लग गए कि हमारे बातों का कोई महत्त्व नहीं है। बहुत प्रसन्न हुए तो अगर कोई आपसे थोड़ी मदद के लिए कहा तो आप कह देंगे अरे पूरी मदद मेरी तरफ़ से क्योंकि उस समय आप बहुत प्रसन्न हो।जब समय आया उसने आपसे कहा कि आपने वादा किया था तो आप अपने वादे से मुकर जाते हैं और कहते हैं कि अरे अभी थोड़ी दिक्कत चल रही है देखते हैं कोशिश करते हैं।
क्या महत्त्व रह गया आपकी बातों का। पहले बहुत कम बोलते थे एकदम सच और सटीक बोलते थे इसलिए वो बातें सच होती थी। तप बहुत ज्यादा करते थे, बहुत ज्यादा ज्ञान प्राप्त करते थे तो इस कारण गुरुजी ने गुरुकुल में बैठे बैठे पूरा दृष्य देख लिया। गुरुजी ने अपनी पत्नी से कहा कि आज़ सुदामा ने अपने जीवन में दरिद्रता लिख ली।
जब आप किसी का हक मारते हैं और हक कुछ भी हो सकता है,भोजन, धोखे से छीनी हुई किसी की पदवी, स्थान या खुशियाँ । आज़ नहीं तो दस साल बाद बीस साल बाद परिणाम तो ज़रूर मिलता है। सुदामा जी को भी जब उनकी शादी हो गई बच्चे हो गए तो उनके घर में ऐसी गरीबी आई कि खाने को एक दाना तक नहीं था। इसलिए कहा जाता है कि कभी भी दूसरे का हक नहीं मारना चाहिए, नहीं तो एक ना एक दिन इसका परिणाम हमें अवश्य मिलता है।
गुरुकुल में एक वर्ष की शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त भगवान मथुरा आते हैं। उनको राजसिंहासन दिया जाता है। वृंदावन में भगवान दस वर्ष आठ महीने रहते हैं उसके बाद भगवान मथुरा आ जाते हैं। एक वर्ष गुरुकुल में रहकर फिर राजसिंहासन भार संभालते हैं। दिन भर भगवान राज काज़ के कार्य संभालते थे और शाम को अपने कमरे में आते थे।
उनके कमरे में एक बड़ी सी खिड़की थी। उस खिड़की से यमुना नदी का तट दिखता था। हम और आप में से जिनके बच्चे बाहर पढ़ते हैं या पति पत्नी अलग अलग रहते हैं तो कभी कभी उनकी बहुत याद आती है। इतनी याद कि काश आज़ वो दिख जाए। ऐसा लगता है अभी जाकर मिल लूं।
आज भगवान के लिए वही दिन था।एक दिन भगवान राज काज संभालने के बाद उसी खिड़की पर खड़े हैं। आज़ उनको वृंदावन की बहुत याद आ रही है। वो नन्द बाबा, यशोदा मैया, राधा रानी, श्री दामा और गोपियां सभी को बहुत याद कर रहे हैं। खिड़की पर व्याकुल होकर देख रहे हैं कि आज़ कोई दिख जाए कोई तो दिख जाए। भगवान वृदांवन को बहुत याद करते थे और याद करके बहुत रोते थे। उनके साथ उनके सबसे ज्यादा प्यारे मित्र ऊधव जी रहते थे।
वो देखने में भी बिल्कुल भगवान जैसे दिखते थे। उनकी सोच भी एक जैसी मिलती जुलती थी। ज्ञान उन्होंने देवताओं के गुरु बृहस्पति जी से प्राप्त किया था। वे महा ज्ञानी थे। बस एक चीज की कमी थी कि वो ज्ञान से ऊपर किसी चीज को नहीं समझते थे।
लेकिन भगवान को पता था कि ज्ञान से भी ऊपर कुछ है वो प्रेम है। निःस्वार्थ प्रेम। ऊधव जी प्रेम को बिल्कुल नहीं मानते थे। भगवान हमेशा कोशिश करते थे कि कैसे इसको प्रेम तत्त्व का ज्ञान कराया जाय। परन्तु उनको मौका नहीं मिल रहा था।
अब इस दिन भगवान खिड़की पर खड़े हैं देख रहे हैं कि कोई दिख जाए। अचानक उसी यमुना तट से कुछ ग्वाल बाल जा रहे थे। भगवान को बहुत समय हो गया वृंदावन छोड़े हुए तो अब नए ग्वाल बाल भी आ गए हैं।
नए ग्वाल बाल गैया चराकर घर लौट रहे थे भगवान कहते हैं कि अरे ये तो वही समय है जब मैं, श्री दामा, मुद मंगल, मधु मंगल सब गईया चराकर घर लौटते थे, हां हां ये निश्चय वही समय है।
ऐसा यादों का भाव उठा कि भगवान एक बार को भूल गए कि वो कहां हैं और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे अरे श्री दामा रुको मैं भी आ रहा हूं अरे मुद मंगल जल्दी चलो आज गैया चराते चराते बड़ी देर हो गई, मैया बहुत चिल्लाएगी। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे वृंदावन में हैं।
और जब ध्यान भटकता है तो लीला अदृश्य हो जाती है भगवान ज़ोर ज़ोर से रोने लगते हैं। ऊधव जी उनके बगल के कमरे में बैठे हुए थे भगवान को रोता सुनकर वो दौड़कर आते हैं और भगवान को अपने हृदय से लगा लेते हैं भगवान आप रो रहे हैं।
भगवान कहते हैं मुझे वृंदावन की बहुत याद आ रही है। मुझे मेरी यशोदा मैया की बहुत याद आ रही है। अरे ऊधव मेरी यशोदा मैया जैसी मैया युगों युगों तक नहीं मिलेगी। अरे जब तक मैं उनके पास रहा, मैंने उनको एक सुख तक नहीं दिया उन्हें सिर्फ़ उलाहने और शिकायतें सुनने को मिला जो भी आता यही कहता अरे यशोदा तेरे बेटे ने माखन चोरी कर ली, तुम्हारे बेटे ने हमारी मटकी फोड़ दी। लेकिन इसके बावजूद उनका प्रेम घटने के बजाय और बढ़ता गया। तुम्हें पता है मैं एक दिन गैया चराकर देर से घर लौटा, उस दिन मैया मुझे हृदय से लगाकर रोने लगी और कहने लगी तू आने में देर मत किया कर।तू देर करता है ना तो मेरा कलेजा अपनी जगह छोड़ देता है।तू जल्दी आ जाया कर। आज़ मुझे कितना समय हो गया है मैं घर नहीं गया हूं।
मेरी मैया कैसे रह रही होगी मेरे बिना। भगवान कहते हैं अरे ऊधव नंद बाबा जैसे बाबा युगों युगों तक नहीं मिलेंगे। मेरे बाबा जान बूझकर जूतियां नहीं पहनते थे क्योंकि उन्हें पता था कि अब कृष्ण मेरी जूतियां अपने सर पर उठाकर लायेगा और आकर कहेगा कि बाबा आपने जूतियां नहीं पहनी मैया देखेगी तो डांटेगी, और मै अपने हाथों से उनको जूतियां पहनाता था।
मैं दाबे के साथ कहता हूं कि जिस दिन से मैं यहां आया हूं ना मेरे बाबा ने जूतियां नहीं पहनी होगी। भगवान कहते हैं अरे उससे ज्यादा दुख तो मैंने उन भोली भाली गोपियों को दिया है।एक बार मैया ने कहा कि अरे कन्हैया तू उनके घर चोरी करता है वो बहुत गरीब हैं। अरे वो जो माखन बेचती हैं उससे जो पैसे आता है उसी से वो भोजन करती हैं, अगर तू उनकी मटकियां फोड़ देगा तो वो भोजन क्या करेंगी। मैं कई दिनों तक उनके घर नहीं गया। कुछ दिनों बाद सभी मेरे घर आकर मैया से कहने लगी अरे यशोदा कन्हैया सिर्फ़ तुम्हारा बेटा है क्या? हमारा कुछ नहीं।
मटकियां फोड़ता है फोड़ने दो, चोरी करता है करने दो पर असल में हम गरीब तो उस दिन हो जाएंगे जब कन्हैया हमारे घर आना छोड़ देगा। अरे भोजन तो उस दिन हम नहीं करते जिस दिन वो हमारे घर चोरी करने नहीं आता। भगवान कहते हैं कि अरे उससे भी ज्यादा दुख मैंने अपनी राधे को दिया। जाने कितनी देर तक राधे राधे राधे राधे कह कर रोते रहे।
ऊधव जी पर फिर भी ज़रा सा भी असर नहीं हुआ। ऊधव जी कहते हैं भगवान इसमें रोने की क्या बात है। आप उन अनपढ़ गंवार ब्रजवासियों को ज्ञान से समझा सकते थे।
भगवान ने कहा तुम्हें कैसे पता वो अनपढ़ गंवार हैं। ऊधव जी कहते हैं कि अरे भगवान वो कहां गुरुकुल गए वो तो दूध दही और माखन बेचते थे।
भगवान कहते हैं कि ऐसे तो मै भी एक ही वर्ष के लिए गुरुकुल गया था तो केवल एक वर्ष में मैंने क्या सीख लिया। ऊधव जी कहते हैं अरे आप से तो ज्ञान की शुरुआत होती है आपको ज्ञान की ज़रूरत ही कहां है।
भगवान समझ गए कि जिस मौके का भगवान इतने समय से इंतज़ार कर रहे थे वो मौका आ गया। भगवान ने कहा सही कहा मैं समझा ना सका उन्हें। तुम ब्रज जाओ नन्द बाबा, गोपियों और यशोदा मैया से मिलो और उन्हें समझाओ की वो रोना धोना छोड़ कर ज्ञान मार्ग पर चले।
ऊधव जी को अपने ज्ञान पर इतना भरोसा है कि वे कहते हैं ठीक है चला जाऊंगा।अब भगवान उन्हें अपने कपड़े देते हैं, अपना पीतांबर देते हैं,
कुंडल देते हैं और अपना मुकुट देते हैं, ऊधव जी ने कहा कि इसकी क्या ज़रूरत है।
भगवान ने कहा कि इसके बिना बात करना तो दूर कोई तुम्हें देखेगा भी नहीं। इसको देखकर एक बार को उनको लगेगा कि मैं आ गया। क्योंकि रूप रंग में ऊधव जी भगवान के जैसे ही दिखते थे तो वो लोग शायद अपने नेत्र ऊपर करेंगे।
ऊधव जी रास्ते में सोच रहे हैं कि किसकी विरह वेदना कितनी होगी , यानी रिस्ते के अनुसार माता पिता को कितनी तकलीफ़ होगी, गोपियों को कितनी हुई होगी और किसको कैसे समझाना है।
ब्रज पहुंचते हैं एक गोपी से पूछते हैं कि नन्द बाबा का घर कहां है।गोपी ने कहा मथुरा से आए हो। ऊधव जी ने कहा तुम्हें कैसे पता? गोपी कहती है मथुरा वाले ही पूछते हैं नन्द बाबा का घर कहां है, वरना पूरे वृंदावन वालों को पता है नन्द बाबा यानी कृष्ण का घर।वो घर कौन नहीं जानेगा।
गोपी ने कहा नीचे ये जो जलधारा जा रहा है ना इसके साथ साथ जाओ ये जहां जाकर रुकेगा वो नन्द बाबा का घर है। गोपियां कहती हैं इस जल को साधारण जल मत समझना। जब से तुम मथुरा वासी हमारे कृष्ण को लेकर गए हो ना तब से नन्द बाबा और यशोदा मैया के जो अश्रु जल बह रहे हैं ये वही जल है।तुम तो सब कुछ लेकर चले गए हमसे अब और क्या लेने आए हो।
ऊधव जी नंद बाबा के घर पर पहुंचते हैं और आवाज़ लगाते हैं नंद बाबा ओ नंद राय जी। एक साधारण सी आवाज़ आती है किसी की कौन? ऊधव जी कहते हैं मैं कृष्ण का मित्र ऊधव कृष्ण का संदेश लेकर आया हूं।
एक साधारण सा दुबला पतला व्यक्ति बाहर आता है। चेहरे पर झुर्रियां पड़ी हुई, आंखें अंदर तक धंसी हुई, कांपती हुई आवाज़ कहो मैं नंद राय हूं। ठाकुर जी ने जो हुलिया बताया था नंद बाबा का उससे वो ज़रा भी मेल नहीं खा रहा है। ऊधव जी उनका चरण छूते हैं और कहते हैं माफ़ करना बाबा मैंने आपको पहचाना नहीं।
नंद बाबा उनको अन्दर बैठाते हैं और कहते हैं तुम थक गए होगे , मैं तुम्हारे लिए भोजन लेकर आता हूं। घर पर कुछ भी खाना नहीं है वो बाहर खाना लाने गए हैं। ऊधव जी रसोई घर को देखते हैं , रसोई घर में जाले पर गए हैं। मानो जब से कृष्ण गया है उस घर में खाना नहीं बना है।
नंद बाबा ऊधव जी को भोजन करवाते हैं, अब वो कुछ कहें उससे पहले यशोदा मैया वहां आती हैं और कहती हैं किससे बातें कर रहे हो। ऊधव जी को देखकर एक बार को यशोदा मैया दौड़ती हैं अरे कन्हैया तू आ गया। नंद बाबा कहते हैं ये कन्हैया नहीं है उसका मित्र है,कृष्ण का संदेश लेकर आया है।
मेरे इस लेखनी में अगर कोई गलती हो गई हो तो क्षमा प्रार्थी हूं।
जय श्री कृष्ण🙏🙏🌹🌹 राधे राधे 🙏🙏🌹🌹
The most important part of our body is called the heart, in the same way today, the context of Bhagwat Katha that I am going to write in my blog is called the heart of Bhagwat Katha.
I have heard this episode many times, and every time I listen, I start crying loudly, I stop very much, tears come out on myself.
It was my dream for a long time that I write this topic in my blog. Since childhood, I have great faith in Lord God and worship. Especially, there is a lot of affection for Lord Krishna and there is a lot of trust in him.
So, let's start that episode of Bhagwat Katha, to hear how many learned people come to listen to this episode only on these seven days. After listening to this episode, they guess what the story would have been like for seven days.
In this context, love is the highest. Concentration is required to read and listen to this story. If you concentrate and read this story, a feeling will arise. Because to read this story, you will be able to understand its depth only when the emotion arises.
Bhagavan expels his parents from prison, his maternal grandfather Ugrasen ji. Ugrasen ji sits on the throne.
God stops in Mathura for a short time, then Vasudev ji sent the Lord to the Gurukul. For a year, God also goes to Gurukul.
He meets Sudama ji in Gurukul. One day in the evening, both of them get hungry very hard. Gurumata says that Mother we are hungry for strength. Gurumata says that the woodwork is over, do one thing and go to the forest and get some wood.
Till then I prepare to eat, but if I feel very hungry then I am giving some gram. Split both mills and eat it.
Both wood were cut back and suddenly it started raining very suddenly. Both sit on a tree. Sudama ji is very hungry, he thinks that I eat my share of gram, and he starts eating gram. After eating my share, I again think that I eat a little more. Little by little they eat whole gram.
They both descend from the tree when the rain stops in the morning. Thakurji said, Hey Sudama, hungry for a lot, just give that gram. Sudama ji starts crying loudly and says I have eaten all that gram. God says do not go there and say that both of them have eaten together.
But the gurus of that time were very different, they meditated a lot. They had many types of powers. The powers come from hard penance.
At that time, anyone who cursed, gave blessings would be fulfilled, because people did not speak so much at that time. Nowadays we started speaking so much that our words have no importance. If you were very happy, then if someone asked you for some help, then you will say, oh my full help, because at that time you are very happy. When the time came, he told you that you promised you, you turned back on your promise and It is said that hey, something is going on right now and let's see.
Did your words matter? Earlier, very few used to say very true and accurate, so those things were true. He used to do a lot of meditation, received a lot of knowledge, so Guruji saw the whole scene sitting in the Gurukul. Guruji told his wife that Azha Sudama wrote impoverishment in his life.
When you kill someone's right and the right can be anything, food, someone's title, place or happiness snatched from deception. If not, then after ten years, after twenty years, the result is definitely available. When he got married to Sudama ji, there was such poverty in his house that there was not even a grain to eat. That is why it is said that one should never kill the rights of others, otherwise we will get the result one day or the other.
After taking one year of education in Gurukul, Lord comes to Mathura. He is given the throne. The Lord lives in Vrindavan ten years and eight months, after which the Lord comes to Mathura. Once in a Gurukul, the throne again takes over. Throughout the day, Lord Raj used to do the work of Kaz and in the evening used to come to his room.
There was a large window in his room. The bank of the river Yamuna was seen from that window. We and those of you whose children study outside or your husband and wife live separately, sometimes miss them a lot. So much that I wish I could see him. Looks like I can go and meet now.
Today was the same day for God. One day Lord Raj is standing at the same window after assuming the task. Now they are missing Vrindavan a lot. He is missing everyone, Nand Baba, Yashoda Maiya, Radha Rani, Shri Dama and Gopis. Looking distraught at the window, see if anyone can see someone. Lord used to remember Vrindavan a lot and wept a lot on remembering. He was accompanied by his most dear friend Udhav ji.
He looked exactly like God even in his sight. Their thinking was also similar. He received knowledge from Jupiter, the guru of the gods. He was very knowledgeable. The only thing missing was that he did not understand anything above knowledge.
But God knew that there is more to knowledge than love. Selfless love Udhav ji did not believe in love at all. God always tried how to make him aware of the element of love. But he was not getting a chance.
Now on this day God is standing at the window watching that someone can be seen. Suddenly some Gwal Bal was going from the same Yamuna coast. It has been a long time since God left Vrindavan, and now new Gwal Baal has also arrived.
The new Gwal Bal Gaia was returning home after grazing. God says that this is the same time when I, Shri Dama, Mud Mangal, Madhu Mangal all used to return home after grazing, yes yes this is definitely the time.
There was a feeling of memories that God once forgot where he is and shouted out loud Shree Shree Dama, I am coming too, Hey Mud Mangal, hurry up today, it is too late to graze gaia, Maia will scream a lot They feel that they are in Vrindavan.
And when meditation deviates, Leela becomes invisible. God starts crying out loud. Udhav ji was sitting in the room next to him, hearing the cries of God, he comes running and engages the Lord with his heart, God you are crying.
God says I miss Vrindavan very much. I miss my Yashoda maiya very much. Hey Oudhav, my yashoda maya will not be found for ages. Oh as long as I stayed with them, I did not give them even a pleasure. They only got to cry and listen to the complaints, whoever said this, Yeshoda your son stole the cake, your son broke our pot. But despite this, their love continued to grow rather than decrease. You know I returned home late by grazing Gaia one day, that day Maiah started crying with my heart and started saying, "Don't delay in coming. You delay me neither my heart leaves my place. Come soon." By going How long have I been home?
How would my mother live without me? God says oh Baba like Udhav Nand Baba, you will not meet for ages. My Baba did not wear shoes on purpose because he knew that now Krishna will bring my shoes on his head and come and say that if Baba did not see you wearing shoes, he would scold me, and I used to wear them with my hands.
I say with suppression that from the day I came here my Baba must not have worn shoes. God says, Oh, I have given more grief to those naive gopis. Once Maia said, "Oh Kanhaiya, you steal their house, they are very poor." Oh, the money that comes from the Makhan she sells, she makes food with it, if you break her cakes, what will she do. I did not go to his house for several days. After a few days everyone came to my house and started saying to Maiah, are you just Yashoda Kanhaiya? Nothing of ours.
Crackers burst, let them steal, but in reality we will be poor on the day Kanhaiya will stop coming to our house. Hey, we don't eat food on the day he doesn't come to steal our house. God says that I gave more sadness than that to my Radhe. Know how long Radhe Radhe kept crying as Radhe Radhe.
Udhav ji was still not affected at all. Udhav ji says what is the reason of God crying in this. You could explain those illiterate proud Brajwasis with knowledge.
God said how do you know they are illiterate people. Udhav ji says, oh God, where did he go to Gurukul, he used to sell milk curd and Makhan.
God says that even if I had gone to Gurukul for only one year, what did I learn in just one year. Udhav ji says, hey knowledge starts from you, where do you need knowledge.
God understood that the opportunity that God had been waiting for so long had come. God said right, I could not understand them. You go to Braj, meet Nand Baba, Gopis and Yashoda Maiya and explain to them that they should stop crying and go on the path of knowledge.
Udhav ji is so confident in his knowledge that he says its ok to go. Now God gives him his clothes, gives him his petals, coils and gives his crown, Udhav ji said that what is needed.
God said that without talking, no one will even see you. Seeing this once, they will feel that I have come. Because Udhav ji in the form of God looked like God, then those people would probably raise their eyes above him.
On the way, Udhav ji is thinking about how much will the pangs be, that is, how much the parents will suffer according to the way, how much the gopis will have and how to explain it.
Braj reaches one Gopi and asks where is the house of Nand Baba. Gopi said that you have come from Mathura. Udhav ji said how do you know? Gopi says that people of Mathura ask where is the house of Nand Baba, otherwise the people of Vrindavan know Nand Baba i.e. Krishna's house. Who will not know that house.
Gopi said that this stream which is going down, go along with it, where it will stop, it is Nand Baba's house. Gopis say do not consider this water as ordinary water. Ever since you have taken our Krishna to Mathura, since then the tearful waters of Nand Baba and Yashoda Maiya are flowing, what have you come to take from us now?
Udhav ji reaches Nand Baba's house and makes a sound. A simple voice comes from someone. Udhav ji says, I have come with the message of Krishna, a friend of Krishna.
A simple lean skinny person comes out. There was wrinkle on my face, eyes got deep inside, shivering voice say, I am Nand Rai. The hulia that Thakur had told, he does not match even a little bit of Nand Baba. Udhav ji touches his feet and says sorry, Baba, I did not recognize you.
Nand Baba makes them sit inside and says you must be tired, I bring food for you. There is no food at home, they have gone to bring food outside. Udhav ji looks at the kitchen, has gone to the kitchen in the kitchen. As if Krishna has not cooked food in that house ever since.
Nand Baba gives food to Udhav ji, now before he says anything, Yashoda Maiya comes there and says to whom you are talking. Seeing Udhav ji, Yashoda Maiya runs once, oh Kanhaiya, you have come. Nand Baba says that it is not Kanhaiya, his friend, he has brought the message of Krishna.
If I have made any mistake in this article, then I apologize.
Jai Shri Krishna 🙏🙏🌹🌹 Radhe Radhe 🙏🙏🌹🌹