महाभारत युद्ध का एक प्रसंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महाभारत युद्ध का एक प्रसंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 जनवरी 2021

परिस्थिती चाहे कैसी भी हो अपने आपको भगवान के ऊपर सौंप दें

ये कहानी उस समय की है जब महाभारत का युद्ध शुरू होने वाला था।  युद्ध की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही थी, पेड़ों को काटा जा रहा था और भूमी को समतल बनाया जा रहा था।युद्ध शुरू होने से एक दिन पहले भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन युद्धभूमि का निरीक्षण करने यूद्धभूमी में पहुंचे तभी एक चिड़ियां भगवान श्री कृष्ण के पास आकर कहने लगी भगवान मुझे और मेरे बच्चों को बचा लो।
भगवान ने चिड़ियां से पूछा क्या हुआ, तो चिड़ियां ने ईसारे से अपने बच्चों को दिखाते हुए कहा कि एक हाथी ने मेरा वो पेड़ गिरा दिया जिसपर मैंने अपना घोंसला बनाया था। भगवान ने देखा घोंसला ज़मीन पर गिर गया था और उसमें चिड़ियां के नन्हे नन्हे बच्चे सो रहे थे। भगवान ने कहा इसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकता हूं क्योंकि जो प्रकृति का चक्र है वो ऐसे ही घूमते रहता है इसे कोई नहीं रोक सकता है।तब चिड़ियां ने रोते हुए भगवान से कहा आप केवल इतना कह दीजिए कि क्या मैं आप पर भरोसा कर सकती हूं, भगवान ने अपना सर हिलाते हुए हां कह दिया ।
     युद्ध के पहले दिन जब श्री कृष्ण और अर्जुन रणभूमि में पहुंचे तो भगवान ने अर्जुन से कहा अपना धनुष और बाण मुझे देना पार्थ । अर्जुन ने कहा आपने तो कहा था कि आप युद्धभूमि में धनुष और बाण नहीं उठाएंगे तो फिर आपको धनुष बाण का क्या काम है।
 भगवान ने कहा कि कुछ ज़रूरी काम करना है और हाथी की ओर इशारा करते हुए बोले उस हाथी को देख रहे हो इसी ने
उस चिड़ियां के घोसले को ज़मीन पर गिराया था। 
अर्जुन ने सोचा भगवान शायद गुस्से में हैं और उस हाथी को मारना चाहते हैं, उसने तुरंत अपना धनुष और बाण भगवान को दे दिया। भगवान श्री कृष्ण ने बाण चलाकर हाथी के गले में जो घंटी थी उसको गिरा दिया। 
ये देखकर अर्जुन हंसने लगा और बोला ये क्या आप उस हाथी को नहीं मार पाए मुझे आज्ञा दीजिए मैं अभी उसे मार गिराता हूं। भगवान कहने लगे नहीं उसे मत मारो मुझे जो काम करना था वो हो गया।
अठारह दिन तक युद्ध चला। युद्ध समाप्त होने के दूसरे दिन फ़िर से श्री कृष्ण और अर्जुन युद्धभूमि का दौरा करने निकले, युद्ध समाप्त होने के बाद वहां से सभी सामान को हटाया जा रहा था और साफ सफाई का काम चल रहा था। 
युद्धभूमि में पहुंचते ही श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि तुम एक काम करो रथ से उतरकर उस घंटी को वहां से हटा दो। अर्जुन ने कहा क्या आप भी इतना छोटा सा काम करने को बोल रहे हैं मुझे लगा था शायद आप मुझे कोई बड़ा काम करने को कहेंगे।
 भगवान ने कहा अरे पार्थ तुम्हें और कोई काम नहीं करना है बस ये घंटी को वहां से हटा दो। अर्जुन ने कहा जैसी आपकी आज्ञा और वो जैसे ही घंटी को उठाता है चिड़ियां के बच्चे फरफराकर उड़ जाते हैं। ये देखकर अर्जुन की आंखें नम हो जाती हैं और वो कहने लगा भगवान आपकी लीला अपरंपार है , आप धन्य हो प्रभु।
इस कहानी से बहुत बड़ी सीख मिलती है कि हमेशा ऊपर वाले पर भरोसा रखें। 
अपने आपको उनके हवाले कर दें, क्योंकि जहां आपकी सोच खत्म होती है उनकी सोच वहां से शुरु होती है। जिस काम को आपको करने में कई साल लग जाएंगे उसे वो एक क्षण में कर डालेंगे।
हमेशा अच्छे कर्म करते रहिए और उस ऊपर वाले परम पिता परमेश्वर पर भरोसा रखिए। आप अपने आपको उनको सौंप दें जिनकी डोर उनके हाथों में होगी उन्हें वो कभी टूटने ही नहीं देंगे, हर संकट से आपकी रक्षा करेंगे। दुख में सभी आपका साथ छोड़ देंगे लेकिन एक वो ही हैं जो हमेशा दुख में आपके साथ रहेंगे ।
   जय जय नारायण नारायण हरि हरि, हरि ॐ नमो नारायण हरि ,ॐ नमो नारायण, हरि ॐ नमो नारायण, हरि ॐ नमो नारायण, तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी न्यारी न्यारी🙏🙏🌺🌺❤️❤️

This story is about the time when the war of Mahabharata was about to begin.  Preparations for the war were going on with great noise, trees were being cut and land was being leveled. A day before the war began, Lord Krishna and Arjuna arrived in Yudhbhumi to inspect the battlefield when a bird came to Lord Krishna and said, save me and my children.

 God asked the birds about what happened, then the birds showed their children to Isare and said that an elephant dropped my tree on which I had built my nest.  God saw that the nest had fallen on the ground and little birds of little birds were sleeping in it.  God said that I cannot do anything in it because the cycle of nature that keeps on moving like this, no one can stop it. Then the birds said crying to God, just tell me if I trust you  May, God shook his head and said yes.

 On the first day of the war, when Shri Krishna and Arjuna reached the battlefield, God told Arjuna to give me his bow and arrow.  Arjun said that you had said that you will not lift the bow and arrow in the battlefield, then what is the purpose of the bow and arrow.  God said that some important work has to be done and while pointing at the elephant, he said that you are looking at that elephant.

 The bird's nest was dropped on the ground.  Arjuna thought that God might be angry and wanted to kill the elephant, he immediately gave his bow and arrow to God.  Lord Krishna shot an arrow and dropped the bell in the neck of the elephant.  Seeing this, Arjun started laughing and said that you could not kill that elephant, please give me permission, I just kill him.  God did not say, do not kill him. The work I had to do was done.

 The war lasted for eighteen days.  On the second day after the end of the war, Shri Krishna and Arjuna again went to visit the battlefield, after the war was over all the goods were being removed from there and the work of cleaning was going on.  On reaching the battlefield, Shri Krishna told Arjuna that you do one thing and get off the chariot and remove the bell from there.  Arjun said, are you also asking me to do such a small work, I thought maybe you will ask me to do some big work.  God said, "Hey Parth, you don't have to do anything else, just remove this bell from there."  Arjun said as you command and as soon as he picks up the bell, the children of the birds flew away.  Seeing this, Arjun's eyes become moist and he started saying that God is your leela, you are blessed, Lord.

 It is a big lesson to learn from this story that always trust the one above.  Surrender yourself to them, because their thinking starts from where your thinking ends.  The work that will take you many years to do, they will do it in a moment.

 Always keep on doing good deeds and trust God, the Supreme Father above that.  You hand yourself over to those whose door will be in their hands, they will never let them break, will protect you from every crisis.  Everyone will leave you in sorrow, but they are the one who will always be with you in sorrow.

 Jai Jai Narayan Narayan Hari Hari, Hari Om Namo Narayan Hari, Om Namo Narayan, Hari Om Namo Narayan, Hari Om Namo Narayan, Teri Leela most new Nyari Nyari Nyari🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...