*भगवद्गीता कोई मनगढ़ंत कहानी या घटना नहीं है बल्कि वास्तविक सत्य है।इसे भक्ति भाव से ही सही तरीके से समझा जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति भगवद्गीता के उपदेशों का पालन करे तो वह जीवन के दुखों तथा चिंताओं से मुक्त हो सकता है।
*भगवद्गीता जीवन जीने का सार है।यह महाभारत का महत्वपूर्ण अंश है। आज से 5000 वर्ष पूर्व महाभारत के
युद्धक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से हम सभी को जीवन जीने का तरीका बताया था। इसके रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं।
*भगवद्गीता में कुल 700 श्लोक और 18 अध्याय हैं। इसमें मुख्य चार पात्र हैं - 1. भगवान श्री कृष्ण 2. अर्जुन 3. संजय 4. धृतराष्ट्र। इसमें भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कुल 574 श्लोक कहे गए हैं, अर्जुन के द्वारा 84 श्लोक, संजय के द्वारा 41 श्लोक और धृतराष्ट्र के द्वारा केवल एक श्लोक कहे गए हैं।
*भगवान श्री कृष्ण के पास चार गुण ऐसे हैं जो विष्णु में अनुपस्थित हैं। भगवान श्री कृष्ण को सभी अवतारों का श्रोत कहा जाता है। भगवान विष्णु को पुरुषोत्तम कहा जाता है, भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम और केवल भगवान श्री कृष्ण हैं जो पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान हैं।
*भगवान श्री कृष्ण ही परम पुरुषोत्तम भगवान हैं। भगवान के कई अवतारों के चरण कमलों पर दो,तीन, चार या पाँच शुभ चिन्ह उपस्थित हो सकते हैं लेकिन सभी सोलह चिन्ह केवल भगवान श्री कृष्ण के चरण कमलों पर मौजूद हैं।
*भगवद्गीता महाभारत का अमृत है जिसे भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं अर्जुन को सुनाया है। सारे विश्व के लिए केवल एक ईश्वर हैं श्री कृष्ण केवल एक मंत्र एक प्रार्थना भगवान के नाम का कीर्तन - हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।
* भगवान कृष्ण 6 विभूतियों को धारण करने वाले हैं -
1. यश,2. संपत्ति,3. सौंदर्य,4.ज्ञान, 5. वैराग्य , 6. बल।
मनुष्य जल से स्नान करके हमेशा अपने को स्वच्छ कर सकता है लेकिन यदि कोई भगवद्गीता रूपी पवित्र गंगा जल में एक बार भी स्नान कर ले तो पूर्ण रूप से अपने आप को स्वच्छ कर लेगा।
*अब प्रश्न उठता है कि क्या भगवद्गीता बुढ़ापे में पढ़ी जाने वाली पुस्तक है, मंदिर में रखने वाली ग्रंथ है या कि मात्र श्लोक की पुस्तक है। वास्तव में भगवद्गीता हम सबके जिंदगी जीने का सार है। इसमें अर्जुन के माध्यम से भगवान ने हम सबको जिंदगी जीने का तरीका बताया है। हमारे हरेक समस्याओं का समाधान भगवद्गीता में भगवान द्वारा बताया गया है।
*अगर हम सभी भगवद्गीता को नित्य पढ़कर और श्रेष्ठ गुरुओं द्वारा समझकर इसमें बताए गए तरीकों द्वारा अपने जीवन को जीते हैं तो हम सभी हमेशा खुश रहकर सुखी जीवन जी सकते हैं। भगवद्गीता को पढ़ने और समझने की कोई उम्र नहीं होती , अगर हम सब ये सोचते रहेंगे कि अभी तो हमारी पूरी उम्र बांकी है इसे तो हम बुढ़ापे में आराम से पढ़ेंगे। लेकिन प्रश्न उठता है कि क्या हम में से किसी को भी ये पता है कि हमारी कितनी उम्र अभी शेष बची है ?तो इसका उत्तर है नहीं ये भगवान के अलावा किसी को भी नहीं पता है कि हमारी कितनी उम्र अभी शेष बची है।
* इसका निष्कर्ष यही निकला कि भगवद्गीता को पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती।हम सभी को बचपन से ही प्रत्येक दिन भगवद्गीता के कम से कम एक श्लोक को अवश्य पढ़नी चाहिए । हमें अपने आपको और अपना सर्वस्व भगवान श्री कृष्ण को अर्पण कर देना चाहिए।भगवान श्री कृष्ण केवल भाव के भूखे हैं और उन्हें पाने का सबसे आसान और सरल रास्ता भगवान ने भक्ति को बताया है।
*भगवान अपने भक्तों को कभी भी भवसागर में डूबने नहीं देते । अपने भक्तों की एक पुकार पर वो दौरे चले आते हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अर्जुन है जो भगवान के परम प्रिय भक्त और सखा थे । महाभारत के युद्ध में दुर्योधन ने भगवान से उनकी नारायणी सेना मांगी परंतु अर्जुन ने भगवान को मांगा और युद्ध में जीत पांडवों की हुई क्योंकि यहां तो भगवान स्वयं अर्जुन के सारथी थे।
* अतः भक्ति भाव से आप भगवान को शीघ्र पा सकते हैं ।
भगवान अपने भक्तों को कभी भी संकट में नहीं पड़ने दे सकते हैं। वो सदैव ही अपने भक्तों के सारथी बनने
के लिए तैयार रहते हैं बशर्ते आप भी दुर्योधन की तरह स्वार्थी नहीं बल्कि अर्जुन की तरह निःस्वार्थ भाव से भगवान को अपना सर्वस्व सौंप कर तो देखो।
Today we try to understand about what is Bhagavad Gita. I am neither such a great scholar nor a very great scholar or pundit who can describe what Bhagavad Gita is, but I am trying to tell you all by writing what I understood by listening to the Gurus of ISKCON and reading the Bhagavad Gita. .
The Bhagavad Gita is not a concocted story or event, but a real truth. It can be understood correctly only with devotion. If a person follows the teachings of the Bhagavad Gita, he can be free from the sorrows and worries of life.
*Bhagavad Gita is the essence of living life. This is an important part of Mahabharata. 5000 years ago from the Mahabharata
In the battlefield, Lord Shri Krishna through Arjuna told us all how to live life. Its author is Maharishi Ved Vyas.
There are a total of 600 verses and 18 chapters in the Bhagavad Gita. There are four main characters in this - 1. Lord Shri Krishna 2. Arjuna 3. Sanjay 4. Dhritarashtra. In this a total of 574 verses have been uttered by Lord Shri Krishna, 84 by Arjuna, 41 by Sanjaya and only one by Dhritarashtra.
* Lord Shri Krishna has four such qualities which are absent in Vishnu. Lord Shri Krishna is said to be the source of all incarnations. Lord Vishnu is called Purushottam, Lord Rama is Maryada Purushottam and only Lord Shri Krishna is the Supreme Personality of Godhead.
Lord Shri Krishna is the Supreme Personality of Godhead. Two, three, four or five auspicious symbols may be present on the lotus feet of many incarnations of the Lord but all the sixteen symbols are present only on the lotus feet of Lord Shri Krishna.
The Bhagavad Gita is the nectar of Mahabharata which Lord Krishna himself narrated to Arjuna. There is only one God for the whole world Shri Krishna Only one mantra One prayer chanting the name of God - Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.
* Lord Krishna is going to wear 6 figures -
1. Yash, 2. property, 3. Beauty, 4. Knowledge, 5. Vairagya, 6. Force.
A man can always clean himself by bathing in water, but if one takes a bath even once in the holy Ganges water in the form of Bhagavad Gita, then he will completely clean himself.
Now the question arises whether the Bhagavad Gita is a book to be read in old age, a book to be kept in the temple or is it just a book of verses. In fact the Bhagavad Gita is the essence of life for all of us. In this, through Arjuna, God has told all of us how to live life. The solution to all our problems is given by the Lord in the Bhagavad Gita.
* If we all live our life by reading Bhagvad Gita regularly and understanding it by the best gurus, then we all can live a happy life by being happy always. There is no age to read and understand the Bhagavad Gita, if we all keep thinking that now our whole life is left, then we will read it comfortably in old age. But the question arises that do any of us know how much age is left for us? So the answer is no, except God, no one knows how much of our age is left.
* Its conclusion was that there is no age to read Bhagavad Gita. We all must read a verse of one chapter of Bhagavad Gita from childhood. We should dedicate ourselves and our everything to Lord Shri Krishna. Lord Shri Krishna is only hungry for feelings and the easiest and easiest way to get them is through devotion.
* God never allows his devotees to drown in the ocean of the ocean. On a call from his devotees, he goes on tour. A direct example of this is Arjuna who was the most beloved devotee and friend of the Lord. In the war of Mahabharata, Duryodhana asked God for his Narayani army, but Arjuna asked for God and the Pandavas won the war because here the Lord himself was Arjuna's charioteer.
Therefore, with devotion, you can find God soon.
God can never allow his devotees to get into trouble. He will always be the charioteer of his devotees.
Provided that you are not selfish like Duryodhana but selflessly like Arjuna, surrendering your everything to God and see.