एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे गोविंद कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष में जो एकादशी आती है, कृप्या आप मुझे उस एकादशी का नाम और उसके महात्म्य के बारे में बताएं।
भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन सब पापों का नाश करने वाली इस एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं। हे राजन प्राचीन काल में मुचकुन्द नाम का एक राजा था , उसकी इंद्र के साथ मित्रता थी और यम, कुबेर, वरुण उसके मित्र थे।
यह राजा बड़ा धर्मात्मा और विष्णु भक्त था, और न्याय पूर्वक राज्य करता था। उस राजा की एक बेटी थी, जिसका नाम चंद्रभागा था। राजा की कन्या का विवाह चंद्रसेन के पुत्र शोभन के साथ हुआ। एक बार शोभन अपने ससुराल आया, उन्हीं दिनों जल्दी ही पुन्यदायिनी रमा एकादशी आने वाली थी।
जब व्रत का दिन नजदीक आ गया तो चंद्रभागा बहुत घबरा गई कि मेरे पति अत्यंत दुर्बल हैं,और मेरे पिता की आज्ञा अत्यंत कठोर है, दशमी तिथि को ही राजा ने पूरे नगर में ढोल बजाकर ये घोषणा करा दिया की कल एकादशी है अतः सारे नगरवासी कल इस व्रत का नियमपूर्वक पालन करेंगे।
राजा के घोषणा को सुनते ही शोभन को बहुत चिंता होने लगी , वो अपनी पत्नी से कहने लगा कि हे प्रिया अब क्या करना चाहिए, मैं किसी प्रकार भी भूख सहन नहीं कर सकूंगा। आप मुझे कोई ऐसा उपाय बताओ जिससे कि मेरे प्राण बच सके, अन्यथा मेरे प्राण अवश्य निकल जाएंगे।
चंद्रभागा अपने पति से कहने लगी कि हे स्वामी मेरे पिता के राज्य में एकादशी के दिन कोई भी भोजन नहीं करता , यहां तक कि हाथी, घोड़ा, ऊंट, बिल्ली और गौ इत्यादि भी तृण , अन्न या जल कुछ भी ग्रहण नहीं कर सकते, फिर मनुष्य का तो कहना ही क्या है।
यदि आप भोजन करना चाहते हैं तो किसी दूसरे स्थान पर चले जाईए, क्योंकि यदि आप यहां रहेंगे तो आपको व्रत का पालन करना ही पड़ेगा। ऐसा सुनकर शोभन कहने लगा कि हे प्रिया मैं अवश्य ही व्रत करुंगा जो भाग्य में होगा देखा जाएगा।
इस प्रकार शोभन ने भी एकादशी का व्रत रख लिया, परंतु शीघ्र ही वह भूख और प्यास से व्याकुल हो गया। जब सूर्यास्त हो गया और रात्रि में जागरण का समय आया जो वैष्णवो के लिए बहुत सुखदाई होता है, परंतु शोभन के लिए वह अत्यंत दुखदाई साबित हुआ और उसके प्राण निकल गए।
तब राजा ने सुगंधित लकड़ी से उसका दाह संस्कार करवाया, परंतु चंद्रभागा ने अपने पिता की आज्ञा से अपने शरीर को अपने पति के साथ नहीं जलाया। चंद्रभागा अपने पति के अंतिम संस्कार के बाद अपने पिता के साथ ही रहने लगी।
रमा एकादशी के व्रत के प्रभाव से शोभन को मंदराचल पर्वत पर धन धान्य से युक्त तथा शत्रुओं से रहित सुंदर देवपुर प्राप्त हुआ। वह अत्यंत सुंदर रत्न जटित, स्वर्ण के खंभों पर निर्मित अनेक प्रकार से सुशोभित भवन में बहुमुल्य वस्त्र,आभूषणों से सुसज्जित होकर ,सुंदर अप्सराओं और गंधर्व के बीच सिंहासन पर विराजमान होकर ऐसा प्रतीत होता था मानो धरती पर दूसरा इंद्र उतर आए हों।
एक दिन राजा मुचकुन्द के नगर में रहने वाला सोम शर्मा नामक ब्राह्मण तीर्थ यात्रा करता हुआ उधर जा पहुंचा, और उसने शोभन को पहचान लिया कि अरे यह तो राजा का जमाई शोभन है। वह शोभन के निकट गया तो शोभन ने भी उसे पहचान लिया और अपने सिंहासन से उठकर उसे प्रणाम किया और उससे उसका कुशल समाचार पूछा।
ब्राह्मण ने कहा कि राजा मुचकुंद और आपकी पत्नी कुशल पूर्वक हैं, और राज्य में सभी कुशल पूर्वक हैं, परंतु हे राजन आप अपने बारे में बताएं कि आपको ऐसा सुंदर नगर जो आज तक कभी किसी ने न देखा और न सुना आपको कैसे प्राप्त हुआ। तब शोभन बोला कि कार्तिक मास की रमा एकादशी व्रत को करने से मुझे ये नगर प्राप्त हुआ है, परंतु यह अस्थिर है, यह स्थिर हो जाए ऐसा कोई उपाय कीजिए।
ब्राह्मण कहने लगे कि हे राजन यह स्थिर क्यों नहीं है और मैं क्या करूं कि ये स्थिर हो जाए आप मुझे बताएं, फिर मैं अवश्य वह उपाय करूंगा। इसपर शोभन ने कहा कि मैंने रमा एकादशी के व्रत को श्रद्धा रहित होकर किया इसलिए यह नगर अस्थिर है, और यदि आप चंद्रभागा को यह सब वृतांत कहें तो यह स्थिर हो सकता है।
ऐसा सुनकर उस ब्राह्मण ने अपने राज्य में लौटकर चंद्रभागा से इस पूरे वृतांत को कह डाला। ब्राह्मण की बातें सुनकर चंद्रभागा कहने लगी कि हे ब्राह्मण आपने ये प्रत्यक्ष देखी है या आप अपने स्वप्न की बातें कर रहे हैं ।
इसपर ब्राह्मण कहने लगे कि हे पुत्री मैंने महावन में तुम्हारे पति को प्रत्यक्ष देखा है, साथ ही जो किसी से पराजित न हों ऐसा देवताओं के जैसा उनका नगर देखा है। उन्होंने कहा कि वह नगर स्थिर नहीं है तो जिस प्रकार वह स्थिर हो जाए उसका उपाय करना चाहिए।
तब चंद्रभागा कहने लगी कि हे ब्राह्मण आप मुझे शीघ्र वहां ले चलिए, मुझे अपने पति से मिलने की तीव्र लालसा है। मैं अपने किए हुए पुण्य से उस नगर को स्थिर बना दूंगी। आप ऐसा कार्य कीजिए जिससे कि उनका और हमारा मिलन हो जाए, क्योंकि वियोगी को मिला देना बहुत बड़ा पुण्य है।
सोम शर्मा यह सुनकर चंद्रभागा को लेकर मन्दराचल पर्वत के समीप वाम देव ऋषि के आश्रम पर गए। वामदेव ऋषि ने सब बात सुनकर मंत्रोच्चारण द्वारा चंद्रभागा का अविषेक कर दिया।तब ऋषि के अविषेक और एकादशी के व्रत के प्रभाव से चंद्रभागा का शरीर दिव्य हो गया।
अब वह बड़ी प्रसन्नता से अपने पति के निकट जाने लगी, अपनी पत्नी को निकट आता देखकर शोभन बड़ा प्रसन्न हुआ और उसे बुलाकर अपनी बाईं ओर बैठा लिया। चंद्रभागा कहने लगी कि हे स्वामी अब आप मेरे पुण्य को ग्रहण कीजिए, अपने पिता के घर जब मैं आठ साल की थी तबसे श्रद्धापूर्वक सभी एकादशी व्रत को करते आ रही हूं। इस पुण्य के प्रताप से आपका यह नगर स्थिर हो जाएगा,तथा समस्त कर्मों से युक्त होकर प्रलय के अंत तक रहेगा। इस प्रकार समस्त आभूषणों और सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित होकर चंद्रभागा अपने पति के साथ सुखपूर्वक रहने लगी।
भगवान श्री कृष्ण ने तब युधिष्ठिर से कहा कि हे राजन इस रमा एकादशी का विधि पूर्वक पालन करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों एकादशी समान फल देती हैं, दोनों में कोई भेद नहीं है। इस दिन भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए, और अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए, जिससे कि हमारे मन पर छुपे हुए मैल धुल जाए और हमारा मन अत्यंत शुद्ध हो जाए। भगवद्गीता और भागवतम् का अध्ययन करना चाहिए।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
* According to Padma Purana, by following the fast of Ekadashi of Kartik month, very virtuous results are attained. In the Brahma Vaivarta Purana, there is a description of Rama Ekadashi in the dialogues of Lord Shri Krishna and Yudhishthira Maharaj.
Once Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna that O Govinda, the Ekadashi which comes in the Krishna Paksha of Kartik month, please tell me the name of that Ekadashi and its greatness.
Lord Shri Krishna said that O king, this Ekadashi, which destroys all sins, is called Rama Ekadashi. O king, in ancient times there was a king named Muchkund, he was friends with Indra and Yama, Kubera, Varuna were his friends.
This king was very devout and a devotee of Vishnu, and ruled justly. That king had a daughter, whose name was Chandrabhaga. The king's daughter was married to Shobhan, son of Chandrasen. Once Shobhan came to his in-laws' house, soon Punyadayini Rama Ekadashi was about to come.
When the day of fast came near, Chandrabhaga was very worried that my husband is very weak, and my father's order is very strict, on the tenth day itself, the king made the announcement by playing drums in the whole city that tomorrow is Ekadashi, so all the townspeople Tomorrow we will observe this fast regularly.
On hearing the announcement of the king, Shobhan got very worried, he started telling his wife that what should I do now, dear, I will not be able to bear hunger in any way. You tell me any such way by which my life can be saved, otherwise my life will surely go out.
Nor is it the same for human beings.
If you want to eat, then go to some other place, because if you stay here then you will have to observe the fast. It has also been seen that this has been seen even after being wrong.
In times of crisis, the situation will remain the same. Sun exposure can be even more dangerous when exposed to sunlight.
️ Wooden only after Chandrabhaga's last rites
Due to the effect of fasting on Rama Ekadashi, Shobhan got a beautiful Devpur devoid of enemy enemies from the wealth paddy on the Mandarachal mountain. Beautiful beautiful strong, very diverse of gold but the environment on the environment is manifested in many types of clothes, between beautiful Apsaras and Gandharvas.
One day, a Brahmin named Som Sharma, who lived in the city of King Muchkund, went there on a pilgrimage, and he recognized Shobhan that he was the king's Jamai Shobhan. When he went near Shobhan, Shobhan also recognized him and rose from his throne and bowed to him and asked him about his well being.
The brahmin said that King Muchkund and your wife are doing well, and everyone is doing well in the kingdom, but O king, tell me about yourself, how did you get such a beautiful city that no one has ever seen or heard of till date. Then Shobhan said that by observing Rama Ekadashi fast of Kartik month, I have attained this city, but it is unstable, take some measures to make it stable.
The brahmin started saying that O king, why is it not stable and what should I do so that it becomes stable, you tell me, then I will definitely do that remedy. To this Shobhan said that I observed the fast of Rama Ekadashi without faith, so this city is unstable, and if you tell all this to Chandrabhaga, then it can be stable.
Hearing this, the Brahmin returned to his kingdom and told this whole story to Chandrabhaga. Hearing the words of the brahmin, Chandrabhaga started saying that oh brahmin, have you seen this directly or are you talking about your dreams.
On this the brahmin began to say that, O daughter, I have seen your husband in the Mahavan directly, as well as have seen his city like the gods who are not defeated by anyone. He said that the city is not stable, so the way it becomes stable, measures should be taken.
Then Chandrabhaga started saying that O Brahmin, you take me there soon, I have a strong longing to meet my husband. I will make that city stable by the virtue I have done. You should do such work so that they and ours may meet, because mixing the detached is a great virtue.
Hearing this, Som Sharma took Chandrabhaga and went to the ashram of Sage Vam Dev near Mandarachal mountain. Sage Vamdev, after listening to everything and chanting mantras, made Chandrabhaga's body divine.
Now she started approaching her husband with great pleasure, Shobhan was very happy to see his wife coming near and called her and made her sit on his left side. Chandrabhaga started saying that, O lord, now accept my virtue, since I was eight years old at my father's house, I have been doing all Ekadashi fasts with devotion. With the majesty of this virtue, this city of yours will become stable, and will remain full of all the karma till the end of the Holocaust. Thus equipped with all the ornaments and beautiful clothes, Chandrabhaga started living happily with her husband.
Lord Shri Krishna then told Yudhishthira that O king, by following this Rama Ekadashi methodically, all the sins of man are destroyed. Krishna Paksha and Shukla Paksha both Ekadashi give similar results, there is no difference between the two. On this day one should listen to the beautiful pastimes of the Lord, and chant Hare Krishna Mahamantra more and more, so that the hidden dirt on our mind gets washed away and our mind becomes very pure.
Bhagavad Gita and Bhagavatam should be studied.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️