आज की आधुनिक जीवन शैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आज की आधुनिक जीवन शैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 मई 2020

आधुनिक जीवन शैली

आधुनिक जीवन शैली बहुत ही कठिन हो गई है। आज के इस नए दौर में मनुष्य का जीवन अनेक तरह की कठिनाईयों से घिर गया है। पहले के समय में कम से कम लोगों के पास शांति तो थी। आज की जीवन शैली तो इतनी मुश्किल हो रही है कि इंसान को खुद के लिए भी वक्त नहीं है। हर तरफ़ भागम भाग मचा हुआ है। आदमी मसीन के तरह काम करता है फिर भी परेशान है। दुनियां भर की महंगाई ने जीना हराम कर रखा है। कितना भी कमा लो फ़िर भी कम परता है। सबसे ज्यादा लूट तो स्कूलों ने मचा रखा है। शिक्षा के नाम पर आज अभिभावकों को लूटा जा रहा है। मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। क्योंकि वो अपनी कमाई का आधा हिस्सा तो, अपने बच्चों के स्कूल के फीस में दे देते हैं। और तनखा के बचे हुए पैसे से बिजली बिल, घर का किराया, पानी का किराया, और पूरे महिने का राशन , सब्ज़ी और दूध, बस पैसे खत्म। हर सरकार के आने पर हम जैसे मध्यम वर्गीय लोग उम्मीद लगाते हैं की शायद इस नए सरकार के आने पर महंगाई कम हो जाएगी, परंतु महंगाई है कि रुकने का नाम नहीं लेती। आज की तुलना अगर पहले से करें तो पहले का समय आज से बहुत अच्छा था। पहले इतनी महंगाई नहीं थी। पहले लोगों का कम पैसे में भी अच्छे से गुजारा हो जाता था। बच्चों की पढ़ाई का भी इतना ज्यादा तनावअभिभावकों पर नहीं था। क्योंकि स्कूलों ने आज के तरह शिक्षा के नाम पर लूट नहीं मचा रखा था। स्कूल का फीस कम था। बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेते थे। प्राइवेट स्कूलों में बहुत कम लोग ही अपने बच्चों को डालते थे। क्योंकि सरकारी स्कूलों के बच्चे ही ज्यादातर डॉक्टर, इंजीनियर और एक से बढ़कर एक बड़े ओहदे पर तैनात होते थे। आज की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल खोखली हो गई है। पढ़ाई के नाम पर बच्चों को भी बहुत ज्यादा तनाव दिया जा रहा है। इतने सारे फालतू के सब्जेक्ट भर दिए जाते हैं कि बच्चों के पास खेलने का भी पूरा समय नहीं मिल पाता है। उनके पुस्तकों का बैग इतना भारी होता है कि उनसे उठाए नहीं उठता। उन्हें इतना सारा गृह कार्य, दे देते हैं कि अभिभावक को भी बच्चों के साथ तनावग्रस्त होना पड़ता है। आज के समय में शिक्षा को शिक्षा नहीं अपितु बोझ बना दिया गया है। कभी कभी ऐसा लगता है काश फिर से वो पहले वाला वक्त लौट आता और हम सब फिर से शांतिपूर्ण वातावरण में जीते। लेकिन ये संभव नहीं हो सकता क्योंकि गुज़रा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता।

Modern lifestyle has become very difficult.  In this new era of today, the life of man has been beset with many difficulties.  In earlier times at least people had peace.  Today's lifestyle is becoming so difficult that even a person has no time for himself.  Bhagam Bhag is everywhere.  The man acts like a Christian yet is troubled.  Inflation around the world has stopped living.  No matter how much he earns, he is still low.  Schools have created the maximum loot.  Today, parents are being robbed in the name of education.  Middle class people are facing the most problems.  Because they give half of their earnings to their children's school fees.  And with the money left over from the tankha, electricity bills, house rent, water rent, and full month's ration, vegetables and milk, just the money.  When every government comes, middle class people like us hope that inflation will come down if this new government comes, but inflation does not take the name of stopping.  If we compare today, the time before was very good.  Earlier there was not so much inflation.  Earlier, people used to live well in less money.  There was not so much stress on the education of children.  Because schools did not plunder in the name of education like today.  School fees were low.  Children received good education only after studying in government schools.  Very few people put their children in private schools.  Because the children of government schools were mostly posted on doctors, engineers and more than one position.  Today's education system has become absolutely hollow.  Too much stress is being given to children in the name of studies.  So many unnecessary subjects are filled that even children do not get full time to play.  His bag of books is so heavy that he does not carry it.  They give him so much homework that even the parents have to be stressed with the children.  In today's time, education has been made a burden, not education.  Sometimes it seems that I wish that time would come back and we all live again in a peaceful environment.  But this cannot be possible because the past has never returned.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...