भगवद् गीता का सार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवद् गीता का सार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 25 जनवरी 2021

भगवद् गीता का सार


आज से लगभग साढ़े पांच हज़ार साल पहले महाभारत युद्ध काल के दौरान भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।
उस युद्ध के दौरान भगवान् श्री कृष्ण अर्जुन के सारथी बने हुए थे। भगवान् के द्वारा बार बार समझाए जाने पर भी जब अर्जुन अपने धनुष बाण को नहीं उठा रहा था। वह बार बार यही बोल रहा था कि मैं अपने सगे संबंधियों पर बाण कैसे चलाऊं। वह बैठ कर  रोने लगा और कहने लगा नहीं नहीं मैं ये पाप नहीं कर सकता,मैं इनपर बाण नहीं चला सकता।
तब भगवान् ने अपना विराट रूप धारण करके अर्जुन को दर्शन दिया, और अपने उस विराट रूप को देखने के लिए अर्जुन को दिव्य दृष्टि दी। भगवान् ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि हे अर्जुन तुम्हें ये युद्ध लड़ना होगा। ये इतना बड़ा युद्ध केवल अधर्म पर धर्म की विजय के लिए किया जा रहा है।
ये जो तुम्हारे सामने खड़े हैं वे सब अधर्म के साथ खड़े हैं।तुम इस समय केवल इतना सोचो की मुझे धर्म  का साथ देकर धर्म को जीत दिलाने में सहायक बनना
 है।
भागवत गीता में अठारह अध्याय हैं। गीता के हरेक अध्याय में भगवान् ने बताया है कि हमें अपना जीवन कैसे जीना चाहिए। उन्होंने बताया है कि सब कुछ मैं ही हूं। सब मुझमें हैं और मैं सबमें हूं। सारी श्रृष्टि भी मैं हूं।
धरती, आकाश, जल वायु सब कुछ मैं ही हूं।
मैं हमेशा धर्म के साथ ही रहूंगा।जब जब इस धरती पर अधर्म बढ़ेगा मैं किसी न किसी रूप में आकर उनका नाश करूंगा।
जन्म भी मैं ही हूं और मृत्यू भी मैं। प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वो मेरे द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर ही कोई कार्य करे। सभी मैं और मेरा से मुक्त होकर काम करे। गृहस्थ में रहकर मनुष्य मोह, माया, काम,क्रोध और अहंकार में इतना उलझ जाता है कि वो मुझे ही भूल जाता है। मनुष्य इतना स्वार्थी हो जाता है कि उसे लगता है कि जिस काम में उसका फायदा होगा वो बस उसी काम को करता है। उसे दूसरे के सुख दुख से कोई मतलब नहीं होता।
अपने ही माया के बनाए हुए जाल में वो फंसता चला जाता है। वो खुद चाहे किसी की मदद करे या न लेकिन वो दूसरों से हमेशा अपेक्षा रखता है। अपने स्वार्थ के लिए वो कुछ भी कर सकता है। इस प्रकार के लोग हमेशा दुखी रहते हैं। और अपने बुरे कर्म के कारण उसे बार बार इस धरती पर जन्म लेना पड़ता है। भगवान् कहते हैं कि अगर मनुष्य अपने अंतिम समय में भी मुझे याद करना छोड़कर और ये सोचता रहता है कि मेरा ये काम तो अभी बाकी है और ऐसा सोचते हुए अगर उसकी मृत्यु हो तो उसे बार बार जन्म लेना पड़ता है और बार बार मरना पड़ता है।
भगवान् कहते हैं कि मनुष्य को चाहिए कि वो अपना हर काम मेरे लिए करे, वह अपने आपको मुझपर सौंप दे। बिना फल की ईक्षा किए हुए वो निष्काम होकर अपना कर्म करते रहे। वो जो भी कर्म करे वो धर्म के मार्ग पर चलकर करे। जितना जिसका सामर्थ्य है उसके अनुसार वो गरीबों की मदद करे, फिर चाहे वो खाना से, कपड़े से या पैसे से जो भी उससे बन पड़े। कभी भी दूसरों से कोई अपेक्षा न रखे। यदि मनुष्य  मैं और मेरा के जाल से छूट जाएगा तो फिर उसे किसी बात का कोई दुख ही नहीं रहेगा। क्योंकि सभी आत्मा में भी मैं ही हूं और सभी आत्माएं मुझमें हैं।
भगवान् ने कहा कि जो भी मनुष्य मेरी इन सभी बातों को मानकर हर काम को मेरे लिए करेगा, और खुद को मुझे सौंप देगा वो कभी दुखी नहीं हो सकता है। क्योंकि उसे पता है कि वो तो बस निमित्त मात्र है , सब कुछ तो मैं ही हूं। वो चलते फिरते हर काम को करते हुए बस मेरा नाम लेता रहेगा , मैं तो बस अपने नाम मात्र लेने से ही उसके सभी कामों को सरलता से कर डालूंगा।
भगवान् कहते हैं कि जो मनुष्य मोह, माया, काम, क्रोध, लोभ और अहंकार से परे होकर सदैव मन से मेरी भक्ति करता है,वो भक्त मुझे बहुत प्रिय है। मैं सदैव उसके हर सुख दुख में उसके साथ रहता हूं और हर संकट से उसकी रक्षा करता हूं। मनुष्य को जो कुछ भी मिला है वो उसके कर्मों के अनुसार मिला है, जिसको जितना मिला है उसी में संतोष पूर्वक रहने से भगवान् उसका भरण पोषण करते हैं। 
जिस मनुष्य में संतोष नहीं है उसे चाहे जितना मिल जाए उसका कभी मन नहीं भरता और वो हमेशा दूसरों से अपेक्षाएं रखते हुए हमेशा दुखी रहता है।
इस प्रकार के मनुष्यों को कभी मोक्ष नहीं मिल पाता है और उसे बार बार इस संसार में जन्म लेना पड़ता है और बार बार मरना पड़ता है।
भगवान् कहते हैं कि जो मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में अच्छे कर्म करते हुए अपने अंतिम समय में मन में बिना कोई इक्षा लिए हुए मेरा नाम लेकर अपने शरीर को त्यागता है,उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है ,और बार बार जन्म मरण से छुटकारा मिल जाता है। इस प्रकार से मनुष्य जन्म और मृत्यु के चक्र से छूट जाता है और उस आत्मा को मैं अपने अंदर समाहित कर लेता हूं।
इस प्रकार से भागवत गीता के प्रत्येक अध्याय से भगवान् ने हमें जीवन कैसे जीना चाहिए यही बताने की कोशिश की है। अतः निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते रहें और बांकी सब भगवान् पर छोड़ दें। अगर भगवान् आपके साथ हैं तो कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। फिर चाहे कैसी भी विषम परिस्थिति क्यों न हो हर हाल में वो आपको संभाल लेते हैं, और आपके अंदर वो एक असीम शक्ति और हिम्मत भर देते हैं।

जय श्री कृष्णा 🙏🙏🌺🌺 हरि बोल हरि बोल 🙏🙏🌺🌺❤️❤️
 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️




About five and a half thousand years ago, during the Mahabharata war period, Lord Shri Krishna preached the Gita to Arjuna.

 During that war, Lord Shri Krishna was the charioteer of Arjuna.  Even when God repeatedly explained, Arjuna was not raising his bow and arrow.  He was repeatedly telling me how to shoot arrows at my relatives.  He sat down and wept and said, "No, I cannot commit this sin, I cannot shoot arrows at them."

 God then appeared in the form of his great form and appeared to Arjuna, and to see that great form, he gave divine vision to Arjuna.  God gave Arjuna the knowledge of the Gita.  He said, O Arjun, you will have to fight this war.  This huge war is being done only for the victory of religion over unrighteousness.

 All those who are standing in front of you are standing with unrighteousness. You just think at this time that I should be able to help religion win by supporting religion.

 is.

 The Bhagavad Gita contains eighteen chapters.  In every chapter of the Gita, God has told how we should live our life.  They have told that I am everything.  Everyone is in me and I am in everyone.  I am also all the beauty.

 I am the earth, the sky, the water and everything.

 I will always be with religion. When iniquity grows on this earth, I will come and destroy them in one way or the other.

 I am also born and I am also dead.  Every human being should do something only by following the path given by me.  Everyone should work free from me and mine.  Being a householder, man gets so engrossed in fascination, illusion, work, anger and ego that he forgets me.  Man becomes so selfish that he feels that the work in which he will be benefited does just that.  He has no meaning in other's happiness and sorrow.

 He gets caught in the trap created by his own illusion.  Whether he helps anyone or not, but he always expects others.  He can do anything for his own selfishness.  These types of people are always unhappy.  And because of his bad karma he has to be born again and again on this earth.  God says that if man, except in his last time, remembers me and keeps thinking that this work of mine is still pending and thinking that if he dies, he has to be born again and again and again.  .

 God says that man should do all his work for me, he should entrust himself to me.  Without doing any fruit, they continued to do their work without fail.  Whatever he does, he should follow the path of religion.  According to the strength of his ability, he should help the poor, whatever they may get from food, clothes or money.  Never have any expectations from others.  If a man will be freed from the trap of me and mine, then he will have no problem with anything.  Because I am also in all souls and all souls are in me.

 God said that any person who will do all these things for me, will do everything for me, and will surrender himself to me, he can never be sad.  Because he knows that he is just an instrument, I am everything.  He will keep taking my name while doing every work while walking, I will do all his work easily just by taking his name.

 God says that a person who goes beyond fascination, illusion, deeds, anger, greed and ego, always performs my devotion with the mind, that devotee is very dear to me.  I always live with him in all his happiness and sorrow and protect him from every crisis.  Whatever a man has got, he has got according to his deeds, God is nurturing what he has got by living satisfactorily in it.  A person who does not have satisfaction, whatever he gets, it never fills his heart and he is always unhappy keeping expectations from others.

 Such humans never get salvation and have to be born again and again in this world and die again and again.

 God says that a person who does good deeds in his entire life, at the end of his life, takes his name without sacrificing his mind and renounces his body, gets salvation, and gets rid of birth and death again and again  goes.  In this way, man is freed from the cycle of birth and death and I take the soul in me.

 In this way, from each chapter of Bhagavad Gita, God has tried to tell us how we should live life.  So keep doing your work with selfless spirit and leave the rest to God.  If God is with you, no one can harm you.  However, no matter what the odds are, they manage you, and inside you, they fill an immense power and courage.


 Jai Shree Krishna 🙏🙏🌺🌺 Hari Bol Hari Bol 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

 Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...