इंदिरा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंदिरा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

इंदिरा एकादशी व्रत कथा

ये एकादशी पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी है, इसलिए पित्रों की मुक्ति के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए बहुत ही उत्तम एकादशी मानी गई है।
                    ये व्रत इतना प्रभावशाली है कि इस व्रत से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है और व्यक्ति पित्र ऋण से पूरी तरह मुक्त हो जाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार जब युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से इस व्रत के बारे में पूछते हैं,तब भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि ये एकादशी सभी पापों का नाश करके पित्रों को अधोगति से मुक्ति प्राप्त कराती है।
                     भगवान कहते हैं कि प्राचीन काल में महिष्मती राज्य में इंद्रसेन नामक एक धर्मपरायण राजा शासन करते थे। वे राजा हरेक प्रकार के धन वैभव से संपन्न भगवान विष्णु के परम भक्त थे। एक दिन राजा की सभा में नारद मुनि पधारे, राजा ने उन्हें आदर पूर्वक प्रणाम करके उनका स्वागत किया। राजा ने उन्हें बताया कि उनके राज्य में सब कुछ कुशल है, उनके राज्य में यज्ञ, तप, पूजा पाठ, दान पुण्य सब कुछ विधि पूर्वक किया जाता है। इसपर नारद मुनि ने राजा से कहा कि हे राजन जब एक दिन मैं यमलोक में गया तो वहां उस सभा में तुम्हारे पिता को एकादशी का व्रत भंग होने के कारण देखा।
उन्होंने तुम्हारे लिए एक संदेश भेजा कि पूर्व जन्मों में पाप करने के कारण वे यमलोक में पीड़ित हो रहे हैं,यदि तुम आश्विन कृष्ण                                एकादशी का व्रत मेरे निमित्त करो तो मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है। इसपर राजा इंद्रसेन ने नारद मुनि से कहा कि आप कृपया मुझे इस व्रत की विधि बताएं, नारद मुनि ने कहा कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के दशमी के दिन प्रातः स्नान करके  पुनःदोपहर  में नदी में जाकर पवित्र स्नान करना चाहिए फिर श्रद्धा पूर्वक पितरों का श्राद्ध करें और एक बार भोजन करें।
                   एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि करके एकादशी के नियमों का भक्ति पूर्वक पालन करें और ,निराहार रहकर व्रत करने का पालन करें। शालिग्राम भगवान की पूजा करें और उसके बाद  योग्य ब्राम्हणों को फलाहार कराकर उन्हें दक्षिणा दें तथा विधिपूर्वक पूजा करें। द्वादशी के दिन ब्राम्हणों को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दें और फिर स्वयं भोजन करें।
                  नारद मुनि ने राजा से कहा कि अगर वो निष्ठा पूर्वक इस एकादशी के व्रत का पालन करेंगे तो उनके पिता को अवश्य  ही मुक्ति की प्राप्ति होगी। नारद मुनि के कहे अनुसार राजा ने अपने पूरे परिवार सहित इस व्रत का नियमपूर्वक पालन किया और इसके पश्चात उनके पिता को नर्क की यातना से मुक्ति मिली। भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर महाराज से कहते हैं कि इस एकादशी व्रत के कथा को पढ़ने और सुनने से भी मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है,और अंत में उन्हें भगवद्धाम की प्राप्ति होती है।
          
                     एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण ,और भगवान के पवित्र नामों का कीर्तन करें। भगवद्गीता और भागवतम जैसे ग्रंथों का पठन करें, और हरे कृष्ण महामंत्र कम से 16 अथवा 25 माला का जप अवश्य करें।
               हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

This Ekadashi is the Ekadashi coming in Pitru Paksha, hence it is considered very best Ekadashi for the liberation of the Pitras and for the peace of their soul.

                   This fast is so effective that by this fast all the sins of a person are destroyed and Pitra becomes completely free from debt.  According to Brahmavaivarta Purana, when Yudhishthira Maharaj asks Lord Shri Krishna about this fast, Lord Shri Krishna says that this Ekadashi destroys all the sins and liberates the Pitras from degradation.

                    Lord says that in ancient times a pious king named Indrasen ruled in the kingdom of Mahishmati.  That king was a great devotee of Lord Vishnu, endowed with all kinds of wealth and splendor.  One day Narad Muni came to the king's meeting, the king greeted him with respect.  The king told him that everything is efficient in his kingdom, in his kingdom, yagya, austerity, worship, charity, everything is done according to law.  On this Narada Muni told the king that O king, when I went to Yamalok one day, I saw your father in that meeting due to the breaking of the Ekadashi fast.

                             He sent a message to you that he is suffering in Yamaloka due to sin in previous births, if you fast on Ashwin Krishna Ekadashi for my sake, then I can attain heaven.  On this, King Indrasen asked Narada Muni that you please tell me the method of this fast, Narada Muni said that after taking a bath in the morning on the tenth day of Krishna Paksha of Ashwin month, again in the afternoon, go to the river and take a holy bath, then reverently perform the Shradh of the ancestors.  Do it and have one meal.

                       On the day of Ekadashi, take a bath in the morning and follow the rules of Ekadashi with devotion and follow the fast by staying fast.  Worship Lord Shaligram and after that, after offering fruits to eligible Brahmins, give them Dakshina and worship them methodically.  On the day of Dwadashi, feed the Brahmins and give them Dakshina and then eat the food yourself.

                          Narad Muni told the king that if he faithfully observes the fast of this Ekadashi, then his father will surely attain salvation.  According to Narad Muni, the king along with his entire family followed this fast and after that his father got freedom from the torture of hell.  Lord Shri Krishna tells Yudhishthira Maharaj that even by reading and listening to the story of this Ekadashi fast, a person gets freedom from all sins, and in the end he attains the kingdom of God.


                     On the day of Ekadashi, listen to God's beautiful pastimes as much as possible and chant the holy names of God.  Read scriptures like Bhagavad Gita and Bhagavatam, and chant the Hare Krishna Mahamantra at least 16 or 25 times.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...