आज जब पूरा विश्व इस भयानक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, ऐसे संकट की घड़ी में उम्मीद की एक किरण जागी है। कोरोनिल नामक दवाई जो की कल हमारे आदरणीया बाबा रामदेव ने कोरोना के लिए लॉन्च किया है।इस कोरोनिल नामक दवाई को बनाने में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी का उपयोग किया गया है। जो भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं उनके लिए कोरोना किट तैयार किया गया है। जिसमें तीन औसधी कोरोनिल , स्वाशारी वटी और अणु तेल है। इन तीनों दवाईयों को लेने के बाद कोरोना के मरीज़ सात दिन में पॉज़िटिव से निगेटिव हो जाते हैं।
ये हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है की जिस कोरोना की दवाई को खोजने में पूरे विश्व भर के साइंटिस्ट और डाॅक्टर लगे हुए हैं लेकिन किसी को कोई भी दवाई अभी तक नहीं मिली लेकिन वो काम हमारे योग गुरु बाबा रामदेव ने कर दिखाया है। आज फ़िर से एक बार आयुर्वेद और हमारी पुरानी ऋषियों के परंपराओं की जीत हुई है। पूरे विश्व में हमारे हमारे योग और आयुर्वेद का डंका बज रहा है। आज लोगों को इस संकट की घड़ी में बाबा रामदेव ने बहुत बड़ी राहत पहुंचाई है।
आज हमें बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि ईश्वर ने हम भारतवासियों को इतना महान और चरित्रवान योग गुरु बाबा रामदेव हमें उपहारस्वरूप दिया है। ईश्वर उन्हें दिर्घायु और स्वस्थ रखें।
कोरोनिल का उपयोग कैसे करें:
स्वाशारी वटी को सुबह ,दोपहर और शाम में खाली पेट दो दो गोली लेना है।
कोरोनिल खाना खाने के बाद सुबह, दोपहर और रात में दो दो गोली लेना है।
अणु तेल नाक में तीन तीन बूंद सुबह, दोपहर और रात को सोते समय डालना है।
अगर किसी का लंग्स कोरोना की वजह से बहुत ज्यादा डैमेज हो गया हो तो वो स्वाशारी गोल्ड सुबह ,दोपहर और शाम दो दो गोली ले लें और साथ में कोरोनिल और स्वाशारी भी तीनों टाईम लें।
अभी सबको बस ये सोचना है कि सभी आयुर्वेद की इन औषधियों का उपयोग करके अपनी और अपने समाज के लोगों की जान बचाएं।
ये देख देख कर बहुत दुख हो रहा है कि ये कैसा समय आ गया है जिसमें हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है।
अनगिनत घर उजर रहे हैं। सरकार के लिए ये मौतें बस गिनती है लेकिन जिन औरतों का सुहाग उजड़ गया, जिन बच्चों के पिता का साया उनसे छिन गया उनके दर्द को महसूस करके देखो।
सभी से हाथ जोड़कर विनती है की सभी सुबह सुबह योग जरूर करें और आयुर्वेद की इन औषधियों का उपयोग करके अपनी रक्षा स्वयं करें।
अभी कृपया किसी का भी विरोधी या समर्थक नहीं बनें।
Today, when the whole world is struggling with this terrible epidemic corona, a ray of hope has arisen in the hour of such crisis. A medicine called Coronil which was launched yesterday by our Adarniya Baba Ramdev for corona. Giloy, Ashwagandha and Tulsi have been used to make this coronil medicine. Corona kits have been prepared for those who are corona infected. Which consists of three average coronils, swabi vati and atomic oil. After taking these three medicines, corona patients become positive negative in seven days. It is a matter of great pride for all of us that scientists and doctors from all over the world are engaged in searching for Corona medicines, but no one has found any medicines yet but our yoga guru Baba Ramdev has done that work. Today once again, the traditions of Ayurveda and our old sages have won. The sting of our yoga and Ayurveda is ringing all over the world. Baba Ramdev has brought great relief to the people in this hour of crisis.
Today we feel very proud that God has gifted us so great and characterful yoga guru Baba Ramdev to us Indians. May God keep them long and healthy.
How to use Coronil:
Swashari Vati has to take two tablets on an empty stomach in the morning, afternoon and evening.
Two or two tablets are to be taken in the morning, afternoon and night after eating coronil food.
Three drops of atomic oil are put in the nose at morning, noon and night.
If someone has suffered too much damage due to lang corona, then take Swasari Gold morning, afternoon and evening, take two pills and take coronil and swasari as well as all three times.
Now everyone just has to think that by using these medicines of Ayurveda, all should save the lives of themselves and the people of their society.
It is very sad to see how this time has come in which thousands of people are dying every day.
Countless homes are devastated. For the government, these deaths are only counted, but look at the pain of the women whose father was devastated, the children whose father was possessed by them.
With all hands folded, we request everyone to do yoga in the morning and protect themselves using these medicines of Ayurveda.
Now please do not be an opponent or supporter of anyone.