भगवान श्रीकृष्ण का लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवान श्रीकृष्ण का लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

श्रीमद्भागवत का एक प्रसंग

आज मैं भागवत कथा के उस प्रसंग के बारे में बताना चाहती हूं,जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को अपने वृंदावन धाम की बहुत याद आती है। 
ये उन दिनों की बात है जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा के राजा थे। भगवान ने अपने कमरे में एक बड़ी सी खिड़की बनवा रखी थी, जहां से वृंदावन का तट दिखता था।
 जब भी उनको काम से फुर्सत मिलता तो वे उस खिड़की पर खड़े होकर,घंटों वृंदावन के तट को निहारते रहते।
 एक दिन की बात है भगवान श्रीकृष्ण को आज उनके वृंदावन की बहुत याद आ रही थी, अपने कमरे के उसी खिड़की पर खड़े होकर देखने लगे की काश आज कोई तो दिख जाए।

शाम का समय था कुछ ग्वाल बाल गइया चराकर घर लौट रहे थे, एक पल को उन्हें ऐसा लगा कि वो वृंदावन में हैं, और अपने परम सखा श्रीदामा से कह रहे हैं कि अरे श्रीदामा जल्दी घर चलो मैया चिंतित हो रही होंगी।
 और अचानक से उनका ध्यान टूटा तो वे जोर जोर से रोने लगे। भगवान के रोने की आवाज सुनकर उनके अंतरंग मित्र उधव जी दौरे हुए अपने कमरे से आए, और उन्होंने भगवान को अपने गले से लगा लिया। 
भगवान को रोता देखकर वो हैरान हो गए, और उनसे कहने लगे की भगवान आप क्यों रो रहे हैं,आप सबके पालनहार हैं, आप रोएंगे तो अनर्थ हो जाएगा, संसार को कौन देखेगा। 
प्रलय आ जाएगी ,कृपया आप चुप हो जाएं और अपने रोने का कारण बताएं। भगवान ने कहा आज मुझे वृंदावन की बहुत याद आ रही है, अपने यशोदा मैया की बहुत याद आ रही है।
 मेरी यशोदा मैया के जैसी मैया इस धरती पर ना ही कभी हुई है, और ना ही कभी होगी। अरे जब मैं शाम को घर लौटने में थोड़ा भी विलंब कर देता ,तो मैया मुझे गले से लगाकर जोर जोर से रोने लगती और कहती कान्हा तू घर आने में विलंब ना किया कर।
तू विलंब से आता है तो ऐसा लगता है मानो मेरा कलेजा फटकर बाहर आ जायेगा। और ऐसा कहकर मुझे बार बार चूमकर और ज़ोर से पकड़कर अपने हृदय से लगा लेती। 
गोपियां ऐसे तो मैया को उलाहना दिया करती, किन्तु यदि मैं एक दिन उनके घर माखन चोरी करने नहीं जाता, तो वो घर आकर मैया से कहती अरे यशोदा लल्ला ठीक तो है ना।
 आज वो माखन चोरी करने हमारे घर क्यों नहीं आया, हमसे कोई भूल हो गई क्या? वो केवल तुम्हारा नहीं है यशोदा वो तो हम सबका है, कान्हा के बिना तो हम सब जिंदा लाश हैं।
 ये सोचकर ही रोना आता है कि भगवान होकर जब उन्होंने इतना दुख उठाया तो हम इंसान क्या हैं। 
             जय श्री कृष्ण 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

Today I want to tell about the incident of Bhagwat Katha, in which Lord Krishna remembers his Vrindavan Dham very much.  
It is a matter of those days when Lord Krishna was the king of Mathura.  God had made a big window in his room, from where the coast of Vrindavan was seen. 
 Whenever he got a break from work, he would stand at that window, staring at the coast of Vrindavan for hours.
  It is a matter of one day that Lord Krishna was very much reminded of his Vrindavan today, standing at the same window of his room and looking at him, I wish someone could see today. 
 It was evening, some Gwalas were returning home after grazing their hair, for a moment they felt that they were in Vrindavan, and were telling their paramount Sakha Sridama that Hey Sridama, hurry home, let's go home.
  And suddenly they lost their attention, so they started crying loudly.  Hearing the cry of the Lord, his intimate friend Udhav ji came from his room to visit, and embraced the Lord with his neck. 
 Seeing the cries of God, he was surprised, and started asking him, "Why are you crying, God, you are the father of all, if you cry then it will become disastrous, who will see the world."  
The holocaust will come, please shut up and explain the reason for your crying.  God said today I am missing Vrindavan very much, I am missing my Yashoda mother. 
 My mother, like Yashoda Maiya, has never been on this earth, and never will be.  Hey, when I would have been a little late to return home in the evening, Maia would hug me and cry loudly and say Kanha, don't delay in coming home.
 If it comes late then it seems as if my heart has burst  Will come out  And by saying this, I would kiss her repeatedly and hold her hard and attach it to my heart.  The gopis used to chant Maiya, but if I don't go to their house one day to steal the Makhan, then she would come home and say to Maiya, oh Yashoda Lalla, is it right? 
 Today, why did he not come to our house to steal the Makhan, have we made a mistake?  He is not only yours Yashoda He belongs to all of us, without Kanha we are all dead bodies.
  It is only to think that we are humans when we have suffered so much by being God.  
Jai Shree Krishna 🙏🙏🌹🌹

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...