महेंद्र सिंह धोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महेंद्र सिंह धोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 अगस्त 2020

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 में झारखंड के रांची में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट में इनकी बहुत ज्यादा रुची थी। फुटबॉल खेलना भी इन्हें बेहद पसंद था। बैडमिंटन खेलना भी इन्हें अच्छा लगता था, लेकिन क्रिकेट से इन्हें बहुत ज्यादा प्रेम था।
इनका पूरा बचपन बिहार झारखंड के रांची में गुजरा। इन्होंने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से की।12 वीं के बाद इन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन करवाया लेकिन क्रिकेट की तरफ़ ज्यादा लगाव होने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।
धोनी के पिता का नाम पान सिंह तथा माता का नाम देवकी देवी है। इनके परिवार का नाता उत्तराखंड राज्य से है लेकिन इनके पिता अपने जॉब के चलते झारखंड में आकर रहने लगे। जिसके बाद से ये यहीं के निवासी हो गए। धोनी के परिवार में इनके मा और पिता के अलावा इनकी बहन, भाई पत्नी और एक बेटी भी है। इनकी बड़ी बहन अध्यापिका और बड़े भाई एक राजनेता हैं।
धोनी की जिंदगी में प्रियंका झा नामक एक लड़की हुआ करती थी जो इनकी गर्ल फ्रैंड थी जिनसे वो बेहद प्यार करते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश साल 2002 में प्रियंका की मृत्यु हो गई।
धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी से विवाह किया, बचपन में ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन जब साक्षी छोटी थी तभी इनके पिता देहरादून शिफ्ट हो गए जिसके कारण साक्षी को अपना स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
साल 2007 में इन दोनों की फिर से मुलाक़ात हुई और ये मुलाक़ात कोलकाता में हुई।
दरअसल टीम इंडिया कोलकाता के जिस होटल में रुकी हुई थी उसी होटल में साक्षी बतौर एक इंटर्न कार्य कर रही थी और इसी दौरान इनकी मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात के बाद ये लोग लंबे समय तक मिलते रहे और फिर तीन साल बाद 2010 में एं दोनों ने शादी कर ली।एं दोनों की एक बेटी है और उसका नाम इन्होंने जीवा रखा।
धोनी के कप्तान बनने से पहले भारतीय टीम की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ पर थी जब उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया तो उनकी जगह भारत का अगला कप्तान 2007 में धोनी को बनाया गया।
धोनी ने दो विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है और अपनी कप्तानी के तहत भारत को साल 2011 में विश्व कप दिलाया था। साल 2005 के हुए विश्व में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे।
माही को साल 2007 में इंडिया गवर्नमेंट ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। जो कि खेल की दुनिया में दिया जाने वाला सबसे श्रेष्ठ अवार्ड है।
साल 2009 में माही को पद्म श्री अवार्ड से और 2018 में पद्म भूषण से भी उन्हें सम्मानित किया गया।
धोनी के जीवन पर एक फिल्म भी बनाई गई थी जिसका नाम एम.एस. धोनी अंटोटल्ड स्टोरी था और 2016 में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में धोनी की जिंदगी को दर्शाने वाले एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत।
धोनी को बाइक और गाड़ियों के भी बहुत सौकीन हैं। उनके पास बहुत सारी बाईक और महंगी गाड़ियां भी हैं। उन्हें जानवरों से भी बहुत ज्यादा लगाव है। उन्होंने दो कुत्ता भी पाल रखा है।
आज के युवा पीढ़ी के लिए धोनी एक बहुत प्रेरणा श्रोत हैं। इन्हें पूरे विश्व भर में लोग कूल कैप्टन के नाम से जानते हैं। ये जब भी फील्ड में होते थे तो चाहे इनके ऊपर कितना भी प्रेशर हो ये अपने टीम में किसी को महशुस नहीं होने देते थे और सारा प्रेसर खुद आसानी से झेल लेते थे और फिर भी इनके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं होता था। इनके टीम में जब ये खेल रहे होते थे तो सबको इनके ऊपर इतना भरोसा होता था कि माही हैं तो जीत निश्चित है। आज भी इनके करोड़ों फैन हैं और हमेशा रहेंगे। हम जैसे करोड़ों फैन क्रिकेट देखते थे सिर्फ़ धोनी को देखने के लिए।
साल 2020 ,15 अगस्त के दिन हम सबके प्यारे भाई महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ये पल हम जैसे उनके करोड़ों फैन के लिए बहुत ही भावुक पल था। हमारे लिए तो क्रिकेट का मतलब ही था महेंद्र सिंह धोनी। हमारे जैसे करोड़ों फैन की ईश्वर से दुआ है कि आप जिस भी क्षेत्र में काम करो भगवान हमेशा आपको खूब तरक्की दें और आप हमेशा खुश रहो। धोनी के जैसा कोई दूसरा नहीं कोई आया था और ना ही कोई आएगा। आप हमेशा हमारे कूल कैप्टन रहोगे। आपका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता।


Mahendra Singh Dhoni was born on 7 July 1981 in Ranchi, Jharkhand.  He was very much interested in cricket since childhood.  He also loved playing football.  He also loved playing badminton, but he loved cricket very much.

 His entire childhood was spent in Ranchi, Bihar Jharkhand.  He did his education up to 12th standard from Jawahar Vidya Mandir School, Ranchi. After 12th, he got admission in St. Xavier's College, but due to his fondness for cricket, he left his studies in the middle.

 Dhoni's father's name is Pan Singh and mother's name is Devaki Devi.  His family is from Uttarakhand state, but his father started coming to Jharkhand due to his job.  After which they became residents here.  In addition to his mother and father in Dhoni's family, he also has a sister, brother-wife and a daughter.  His elder sister is a teacher and elder brother is a politician.

 In Dhoni's life, there used to be a girl named Priyanka Jha who was his girl friend whom he loved very much.  But unfortunately Priyanka died in the year 2002.

 Dhoni married Sakshi on 4 July 2010, both of them studied in the same school as a child, but when Sakshi was younger, her father shifted to Dehradun due to which Sakshi had to leave her school midway.

 In 2007, both of them met again and they met in Kolkata.

 Actually, India was working as an intern in the hotel in which Team India stayed in Kolkata and during this time they met.  After this meeting, these people met for a long time and then three years later in 2010 they both got married. They both have a daughter and they named her Jeeva.

 Before Dhoni became the captain, the responsibility of the Indian team was on Rahul Dravid, when he left his post, the next captain of India was replaced by Dhoni in 2007.

 Dhoni has led India in two World Cups and led India to the World Cup in 2011 under his captaincy.  In the world of 2005, India were successful in reaching the semi-finals.

 Mahi was awarded the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award by the India Government in 2007.  Which is the best award given in the sports world.

 Mahi was honored with the Padma Shri Award in the year 2009 and the Padma Bhushan in 2018.

 A film was also made on Dhoni's life, named M.S.  Dhoni was the untold story and the film was released in 2016.  Sushant Singh Rajput was the actor who portrayed Dhoni's life in this film.

 Dhoni is also very fond of bikes and vehicles.  They also have lots of bikes and expensive cars.  He also has a great affection for animals.  He has also kept two dogs.

 Dhoni is a very inspirational source for the younger generation today.  People all over the world know him as Cool Captain.  Whenever he was in the field, no matter how much pressure he had on him, he did not let anyone in his team feel and the entire presser himself was able to bear it easily and yet he did not even have a Sikan on his face.  When they were playing in their team, everyone had such confidence in them that if Mahi is there then victory is certain.  Even today, he has crores of fans and will always be.  We used to watch crores of fan cricket just to see Dhoni.

 Our beloved brother Mahendra Singh Dhoni retired from international cricket on the day of August 15, 2020.  This moment was a very emotional moment for his millions of fans like us.  For us, cricket only meant Mahendra Singh Dhoni.  Millions of fans like us pray to God that in every field you work, God will always give you a lot of progress and you will always be happy.  No one else came like Dhoni nor did anyone come.  You will always be our cool captain.  No one else can take your place.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...