Friends meet a lot, but friends like childhood friends never meet again. He remembers a lot, but now he is left just in the memories. Even today, when I remember my most beloved Nutan, it seems that I would return to the same day again. And I used to meet my friend and talk a lot, both of them would play for hours. They had a lot of fun. It was such a good childhood day in which there was no worry about anything. We wish that our friends and our studies would return again on the same day. Good friends meet with great luck. It is a matter of those days when I was in graduation first year, if I could not go to college someday and my friend would not see me in class then she would get so upset and worried that she would come to my house to meet me. And tell me that if you are not coming to college someday, please tell me a day in advance. Suddenly I do not see you in class, then I feel very worried that you do not know what happened to you which you did not come to class, whether your health is spoiled or not. And hug me. Our first meeting was in tuition, I still remember that day it was evening time I went to bring my notes in tuition. Coincidentally, Nutan also came to Sir to take notes, at that time we were both in graduation first year. We met there for the first time and then our friendship gradually deepened. The two would study together, make notes together, and when there was an empty period, they would sit in the college park and play the end. The day I did not go to class, she would come to meet me at home and she would call my mother as her mother and then together we would eat food made by mother's hand. He loved to eat the mother's hand. She speaks and remembers eating her mother's food. You are also my mother. Time was passing very well. Both of us were in graduation third year at that time, suddenly one day in class, he said that his brother has been transferred to Hazaribagh and he will have to leave before the final exam. Then we both cried a lot that now we will be able to live together for very few days. Before leaving, she came to my house to meet me with her brother, brought with her a note book for me which had some notes of exams and wrote a very good poem on friendship. I had kept that note book very carefully but that was the last sign of my dear friend. I had kept it in my house cabinet near my mother but unfortunately the termite cleared the last sign of my friend. Even today I find her on Facebook and many more places but I can't find her my dear friend anywhere.
बचपन के दोस्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बचपन के दोस्त लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 14 मई 2020
नूतन
दोस्त तो बहुत मिलते हैं, लेकिन बचपन के दोस्तों जैसे दोस्त फिर कभी नहीं मिलते। बहुत याद आते हैं वो लेकिन अब बस यादों में ही सिमटकर रह गए हैं। मैं आज भी जब अपनी सबसे ज्यादा प्यारी नूतन को याद करती हूं तो ऐसा लगता है काश फिर से वही पढ़ाई के दिन लौट जाते। और मैं अपनी दोस्त से मिलकर बहुत सारी बातें करती, दोनों मिलकर घंटों अंतराक्षी खेलते। खूब मस्ती करते। कितना अच्छा था बचपन का वो दिन जिसमें किसी बात की कोई चिंता नहीं थी।हम हमारे दोस्त और हमारी पढ़ाई, काश फिर से वही पढ़ाई के दिन वापस लौट जाते। अच्छे दोस्त बड़े किस्मत से मिलते हैं। ये उन दिनों की बात है जब मैं ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी, अगर मैं किसी दिन कॉलेज नहीं जा पाई और मेरी दोस्त मुझे क्लास में नहीं देखती तो वो इतनी परेशान और चिंतित हो जाती की वो मुझे मिलने मेरे घर पर आ जाती। और मुझसे कहती कि अगर तुम किसी दिन कॉलेज नहीं आ रही हो तो कृपया मुझे एक दिन पहले ही बता दिया करो। अचानक तुम्हें क्लास में नहीं देखती हूं तो मुझे बहुत चिंता होने लगती है कि पता नहीं तुम्हें क्या हुआ जो तुम क्लास करने नहीं आई, कहीं तुम्हारी तबियत तो नहीं खराब हो गई। और मुझे अपने गले से लगा लेती। हमारी सबसे पहली मुलाकात ट्यूशन में हुई, मुझे आज भी वो दिन याद है शाम का वक्त था मैं ट्यूशन में अपना नोट्स लाने गई हुई थी। संयोगवश नूतन भी सर के यहां नोट्स लेने आई हुई थी,उस समय हम दोनों ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थे।हम पहली बार वहीं मिले और फ़िर धीरे धीरे हमारी दोस्ती प्रगाढ़ हो गई। साथ मिलकर दोनों पढ़ाई करते, साथ मिलकर नोट्स बनाते और जब खाली पीरियड होता तो कॉलेज के पार्क में बैठकर अंत राक्षी खेलते। जिस दिन मैं क्लास करने नहीं जाती वो मुझे मिलने घर पर आ जाती और मेरी मां को वो भी मां ही कहती और फिर हम दोनों साथ मिलकर मां के हाथ का बना हुआ खाना खाते। मां के हाथ का खाना उसे बहुत अच्छा लगता था। वह बोलती आपके हाथ का खाना खा कर अपने मां के खाने की याद आ जाती है। आप भी तो मेरी मां हो। समय बहुत अच्छे से गुजर रहा था। हम दोनों उस वक्त ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में थे, अचानक एक दिन क्लास में उसने कहा कि उसके भैया का हजारीबाग तबादला हो गया है और वो फाइनल एग्जाम से पहले ही यहां से जाना पड़ेगा। फिर हम दोनों खूब रोए कि अब हम दोनों बहुत कम दिन साथ रह पायेंगे। जाने से पहले वो अपने भैया के साथ मुझसे मिलने मेरे घर आई, अपने साथ मेरे लिए अपनी एक नोट बुक लेकर आई थी जिसमें एग्जाम का कुछ नोट्स था और दोस्ती पर एक बहुत अच्छी सी कविता लिखकर लाई थी। मैंने उस नोट बुक को बहुत संभालकर रखा था लेकिन जो मेरी प्यारी दोस्त की आखरी निशानी थी। मैंने अपनी मा के पास घर की आलमारी में उसे रख दिया था लेकिन दुर्भाग्यवश दीमक ने मेरे दोस्त की आखरी निशानी को साफ़ कर दिया। आज भी मैं उसे फ़ेसबुक और हर जगह पर ढूंढ़ती हूं लेकिन वो मेरी प्यारी दोस्त मुझे कहीं नहीं मिलती।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26
यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : मन अपनी चंचलत...
-
दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान।। अर्थ : जो कोई भी राम भक्त...
-
* बाल समय रवि भक्षी लियो तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो, ताहि सो त्रास भयो जग को यह संकट काहु सो जात न टारो। देवन आनि करी बिनती तब छ...
-
भगवति में मां दुर्गा का नाम सर्वप्रथम आता है।माता को आदिशक्ति के रुप में पूजा जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ...