एक महिला थी जो लड्डू गोपाल की बहुत सेवा करती थी वो सुबह शाम उन्हें भोग लगाती, उनसे बातें करती। वो अपने लड्डू गोपाल से बहुत प्यार करती थी।
उस महिला का एक बेटा था, जो कि अब शादी के लायक हो गया था। उस महिला ने अपने बेटे की शादी कर दी, और घर में नई नई बहु आई।
अब उस महिला को लगा कि अब मेरे बेटे की शादी करके मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली, अब मुझे तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए।
बस उसे एक बाद की चिंता होने लगी कि मेरे तीर्थ यात्रा पर जाने के बाद मेरे लड्डू गोपाल की सेवा कैसे होगी?, तो उसने अपनी बहु से पूछा कि बहु मैं तीर्थ यात्रा पर जाऊंगी, मेरे वापस लौट कर आने तक क्या तुम मेरे लड्डू गोपाल की सेवा करोगी?
बहु ने खुश होकर कहा कि हां मां जी मैं आपके लौट कर आने तक लड्डू गोपाल की सेवा जरूर करूंगी। सास ने कहा तो ठीक है सुन सुबह तुम नहा धो कर लड्डू गोपाल को अच्छे से नहा धो देना, उनका अच्छे से श्रृंगार कर के,उन्हें बांसुरी धारण करवा कर उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, फिर उन्हें दर्पण दिखाना, और दर्पण दिखाने के बाद जब वो मुस्कुराने लगे तब उन्हें भोग लगाना।
बहु ने कहा ठीक है मां जी आप निश्चिंत होकर जाएं, आपने जैसे कहा है मैं वैसे ही लडडू गोपाल की सेवा करूंगी। सास तीर्थ यात्रा पर चली गई। अब सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि करके फिर लडडू गोपाल को स्नान करवा कर, उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, उनका अच्छे से श्रृंगार किया, और फिर उन्हें दर्पण दिखाया लेकिन दर्पण दिखाने पर लडडू गोपाल नहीं मुस्कुराए।
बहु ने सोचा कि शायद लडडू गोपाल को मैंने अच्छे से श्रृंगार नहीं किया, इसलिए वो दर्पण दिखाने पर नहीं मुस्कुराए, ऐसा सोच कर उसने फिर से लडडू गोपाल को नहलाया, उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर उनका श्रृंगार किया, और फिर से उन्हें दर्पण दिखाया, लेकिन लडडू गोपाल फिर भी नहीं मुस्कुराए।
अब वो बहुत परेशान हो गई, उसने फिर से उन्हें स्नान कराया, सुंदर वस्त्र पहनाया, उनका श्रृंगार किया और उन्हें दर्पण दिखाया, पर फिर भी लडडू गोपाल नहीं मुस्कुराए। जब उसने कई बार ऐसा किया तो अब जब उसने श्रृंगार करके लडडू गोपाल को दर्पण दिखाया तो लडडू गोपाल मुस्कुराने लगे ।
भगवान को ऐसे मुस्कुराता हुआ देख कर वो बहुत खुश हुई, और फिर उसने उन्हें लाड प्यार करके फिर उन्हें भोग लगाया। जब तक उसकी सास वापस आई, बहु रोज सुबह जल्दी उठकर लडडू गोपाल की सेवा बहुत प्यार से करने लगी, अब तो जब वो लड्डू गोपाल को नहा कर उनका श्रृंगार करके उन्हें दर्पण दिखाती तो वो दर्पण देखते ही मुस्कुरा देते, और वो बहुत खुश होकर उन्हें गले लगा कर उन्हें प्यार करती, और फिर प्रेम से उन्हें भोग लगाती।
जब सास तीर्थ से लौट कर आई तो उसने बहु से पूछा, कि बहु मेरे यहां नहीं रहने पर तुमने लडडू गोपाल की सेवा अच्छे से किया न, बहु ने कहा कि हां मां जी मैंने जैसे आपने बताया था, ठीक वैसे ही लडडू गोपाल की सेवा की।
सास ने कहा कि अब मैं आ गई हूं तो अब तुम मत करना लडडू गोपाल की सेवा, अब मैं खुद उनकी सेवा करूंगी। अब सास लडडू गोपाल को नहा कर उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, उनका श्रृंगार करके उन्हें दर्पण दिखाया, और जब लड्डू गोपाल मुस्कुराए तो उनको भोग लगाया।
जब रात में वो महिला सोई, तो भगवान उसके सपने में आकर उससे कहने लगे कि, अब से तुम मेरी सेवा मत करो, अब अपनी बहु को मेरी सेवा सौंप दो। ऐसा सुन कर वो महिला भगवान से कहने लगी कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं,? क्या आप मुझसे नाराज हैं,?
वो कहने लगी कि मैं 20 वर्ष से आपकी सेवा कर रही हूं, क्या मुझसे कोई भूल हो गई, या मेरे सेवा में कोई कमी रह गई की आप मुझसे नाराज हो गए। भगवान ने कहा अरे नहीं तुमने तो वर्षों से मेरी सेवा बहुत प्रेम से किया है, तुम्हारे सेवा में कोई कमी नहीं है। मैं तुम्हारे सेवा से बहुत प्रसन्न हूं।
भगवान ने कहा कि तुम्हारी बहु मुझसे बहुत प्रेम करती है, मैं जब तक दर्पण देख कर मुस्कुराया नहीं तब तक वो बार बार मुझे नहाती रही, और जब मैं मुस्कुराने लगा तभी वो मुझसे लाड लगाकर फिर मुझे भोग लगाती थी। उसने मुझे मूर्ति समझ कर नहीं, बल्कि मैं सच में हूं ये जान कर मेरी सेवा की है, और मैं उसकी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिए तुम मेरी सेवा की जिम्मेदारी अब अपनी बहु पर सौंप दो।
यही सपना देखते देखते ही वो महिला नींद से जागी, और जागते ही सीधे अपनी बहु से जाकर पूछा कि बेटा, जब मैं तीर्थ यात्रा पर गई थी तो तुमने लड्डू गोपाल की सेवा किस प्रकार से किया था। तब बहु ने कहा कि मां जी जैसे आपने कहा था मैंने ठीक उसी तरह से लड्डू गोपाल की सेवा की थी, जब तक लड्डू गोपाल दर्पण देखकर मुस्कुराते नहीं थे, तब तक मैं उन्हें भोग नहीं लगाती थी।
तब सास ने कहा कि बेटा तुमने लड्डू गोपाल की सेवा बहुत अच्छे से की थी, इसलिए अब से उनकी सेवा रोज तुम ही करोगी।
इस कहानी से यही सीख मिलती है कि भगवान हमेशा भाव के भूखे होते हैं, उन्हें हमारी धन दौलत की कोई आवश्यकता नहीं होती है। प्रेम से अगर हम उन्हें एक पत्र भी अर्पण करते हैं तो वो हमारे प्रेम में खींचे चले आते हैं।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
There was a woman who used to serve Laddu Gopal a lot, she would offer food to him in the morning and evening, talk to him. She loved her Laddu Gopal a lot.
That woman had a son, who was now of marriageable age. That woman got her son married, and a new daughter-in-law came to the house.
Now that woman felt that now I have fulfilled my responsibility by marrying my son, now I should go on pilgrimage.
Just after that he started worrying about how my Laddu Gopal will be served after I go on pilgrimage? So he asked his daughter-in-law that daughter-in-law I will go on pilgrimage till I come back, are you my Laddu Gopal Will you serve?
The daughter-in-law happily said that yes mother, I will definitely serve Laddu Gopal till you return. Mother-in-law said, okay listen, in the morning you take a bath and wash Laddu Gopal well, make him well, make him wear flute and dress him in beautiful clothes, then show him the mirror, and after showing the mirror when When they started smiling, offer them bhog.
The daughter-in-law said, okay mother, you go without worry, I will serve Laddu Gopal as you have said. Mother-in-law went on pilgrimage. Now getting up early in the morning after taking bath etc., then got Laddu Gopal bathed, dressed him in beautiful clothes, made up him well, and then showed him the mirror but Laddu Gopal did not smile when shown the mirror.
The daughter-in-law thought that maybe I did not make up Laddu Gopal well, so he did not smile when shown the mirror, thinking that she bathed Laddu Gopal again, dressed him in beautiful clothes and made him up, and again showed him the mirror, But Laddu Gopal still did not smile.
Now she got very upset, she again got him bathed, dressed him in beautiful clothes, did his makeup and showed him the mirror, but still Laddu Gopal did not smile. When he did this many times, now when he showed the mirror to Laddu Gopal after making up, Laddu Gopal started smiling.
She was very happy to see God smiling like this, and then she pampered him and then offered him food. Until her mother-in-law returned, the daughter-in-law got up early in the morning and started serving Laddu Gopal with great love, now when she used to bathe Laddu Gopal and show him the mirror, he would smile as soon as he saw the mirror, and he would be very happy. Hug them and love them, and then enjoy them with love.
When mother-in-law returned from pilgrimage, she asked daughter-in-law, did you serve Laddu Gopal well when daughter-in-law was not with me, daughter-in-law said yes mother, I served Laddu Gopal just like you told. Did.
Mother-in-law said that now I have come, so now you do not serve Laddu Gopal, now I myself will serve him. Now the mother-in-law bathed Laddu Gopal, dressed him in beautiful clothes, adorned him and showed him the mirror, and when Laddu Gopal smiled, she offered him bhog.
When that woman slept in the night, God appeared in her dream and said to her that, from now on you don't serve me, now hand over my service to your daughter-in-law. Hearing this, the woman started saying to God, why are you saying this? Are you angry with me?
She started saying that I have been serving you for 20 years, did I make any mistake, or was there any shortcoming in my service that you got angry with me. God said oh no, you have served me with great love for years, there is no shortage in your service. I am very pleased with your service.
God said that your daughter-in-law loves me very much, until I smiled after seeing the mirror, she kept bathing me again and again, and when I started smiling, she used to pamper me and then indulge me. He has served me not considering me as an idol, but knowing that I really am, and I am very pleased with his service. That's why you hand over the responsibility of my service to your daughter-in-law.
Seeing this dream, the woman woke up from her sleep, and as soon as she woke up, went straight to her daughter-in-law and asked, son, how did you serve Laddu Gopal when I went on pilgrimage. Then the daughter-in-law said that mother, I had served Laddu Gopal in the same way as you said, until Laddu Gopal smiled after seeing the mirror, I did not offer food to him.
Then the mother-in-law said that son, you had served Laddu Gopal very well, so from now on you will serve him daily.
The lesson to be learned from this story is that God is always hungry for feelings, He has no need for our wealth. If we offer even a letter to them with love, then they keep getting pulled in our love.
Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️