आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवशयनी एकादशी से लेकर कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी तक के काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
क्योंकि इस शयन काल में भगवान श्री विष्णु योग निद्रा ग्रहण करते हैं। इसी शयन एकादशी से चातुर्मास का भी प्रारंभ होता है।
देवशयनी एकादशी का माहात्म्य भविष्योत्तर पुराण में वर्णित है। एक बार जब युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से इस एकादशी के बारे में पूछा ,तो भगवान उन्हें बताते हैं कि एक बार श्री नारद मुनि ने ब्रम्हा जी से इस एकादशी के बारे में पूछा था। तब उत्तर में ब्रम्हा जी ने बताया कि प्राचीन काल में सूर्य वंश में जन्मे मान्धाता नामक अत्यंत बलवान, पराक्रमी और सत्यवादी राजा थे।
उनके राज्य में सभी जीव प्रसन्न,और सुखपूर्वक रहते थे। परंतु कुछ समय के पश्चात विधि के विधान से लगातार तीन वर्षों तक बारिश न होने के कारण उनके राज्य में अन्न की उपज नहीं हुई, जिस कारण से लोग बहुत दुखी हो गए।
वे सारे लोग हतास अवस्था में राजा के पास आकर कहने लगे कि हे राजन, आपके शासन में हमें कभी भी किसी पीड़ा या संकट का सामना कभी नहीं करना पड़ा, लेकिन इस समय में हम सभी बहुत विचलित हो गए हैं, कृप्या आप हमारी पीड़ाओं का निवारण करें।
आप कुछ ऐसा उपाय करें, कि जिससे इस पूरे राज्य में पुनः सुख और शांति का निर्माण हो जाए। तब इस पर राजा ने उनसे कहा कि हमारे शास्त्र में कहा गया है कि, राजा के किए गए पाप कर्म के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।
परंतु मुझे स्मरण ही नहीं की,मुझसे कौन सा ऐसा पाप हुआ है , लेकिन फिर भी मैं अपने प्रजा के हित के लिए इसका उपाय अवश्य खोजूंगा।
राजा मान्धाता ने अपने अधिकारियों और सैनिकों के साथ वन में प्रस्थान किया। एक दिन वन में उनकी मुलाकात अंगिरा मुनि से हुई, तो अंगिरा मुनि को प्रणाम करके राजा ने अपना सारा वृतांत अंगिरा मुनि से कह सुनाया।
तब अंगिरा मुनि ने राजा से कहा कि, आपके राज्य में कोई एक अज्ञानी और अयोग्य व्यक्ति तपस्या कर रहा है, और क्योंकि ये शास्त्रों के विरुद्ध है, इसलिए आपका सारा राज्य इस पाप को भुगत रहा है।
तब राजा ने अंगिरा मुनि से इसका कोई आध्यात्मिक समाधान बताने की विनती की, तो मुनि ने कहा कि यदि आप और आपकी समस्त प्रजा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी का श्रद्धा पूर्वक पालन करेंगे, तो राज्य में वर्षा अवश्य होगी, और अन्न की उत्पत्ति भी होगी, तथा पहले की तरह राज्य में शांति और समृद्धि भी होगी।
जो भी व्यक्ति इस व्रत का पालन करता है,उसके भौतिक और आध्यात्मिक जीवन में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट हो जाती हैं। अंगिरा मुनि को आदर पूर्वक आभार व्यक्त करने के बाद राजा अपने राज्य को लौट गए।
राजा ने शयन एकादशी के दिन पूरे परिवार सहित इस व्रत का नियम पूर्वक पालन किया, और समस्त प्रजा ने भी इस एकादशी व्रत का नियम पूर्वक पालन किया। कुछ समय पश्चात राज्य में बारिश हुई, और राज्य फिर से सुखी और समृद्ध बन गया।
भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो भी व्यक्ति मुझे प्रसन्न करने का इक्षा रखता है, उसे शयन एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए।
भगवान कहते हैं कि इस व्रत के माहात्म्य को श्रद्धा पूर्वक श्रवण करने वाले व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, और मैं स्वयं उसे अपनी भक्ति प्रदान करता हूं।
एकादशी के दिन भगवद्गीता और भागवतम जैसे ग्रंथों का पठन अवश्य करें। अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करें और उनके पवित्र नाम का कीर्तन करें, तथा भगवान की प्रसन्नता के लिए इस दिन अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
।auspicious work is performed during the period from Devshayani Ekadashi falling in the Shukla Paksha of Ashadh month to Devuthani Ekadashi falling in the Shukla Paksha of Kartik month.
Because Lord Shri Vishnu takes yoga sleep during this sleeping period. Chaturmas also starts from this Shayan Ekadashi.
The greatness of Devshayani Ekadashi is described in Bhavishyottara Purana. Once Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna about this Ekadashi, the Lord tells him that once Shri Narad Muni had asked Brahma ji about this Ekadashi. Then in reply Brahma ji told that in ancient times there was a very strong, mighty and truthful king named Mandhata, born in Surya dynasty.
All living beings lived happily and happily in his kingdom. But after some time, due to lack of rain for three consecutive years due to the rule of law, there was no production of food grains in his state, due to which the people became very sad.
All those people came to the king in desperation and said that under your rule we have never faced any pain or crisis, but in this time we all are very disturbed, please take care of our sufferings. Troubleshoot
should take such measures that happiness and peace can be created again in this entire state. Then the king told him that it is said in our scriptures that such a situation arises only because of the sins committed by the king.
But I did not remember, what such sin I have committed, but still I will definitely find a solution for the benefit of my subjects.
King Mandhata left for the forest with his officers and soldiers. One day he met Angira Muni in the forest, then after saluting Angira Muni, the king told his whole story to Angira Muni.
Then Angira Muni told the king that, in your kingdom an ignorant and unfit person is doing penance, and because it is against the scriptures, your whole kingdom is suffering from this sin.
Then the king requested Angira Muni to suggest a spiritual solution to this, to which Muni said that if you and all your subjects observe the Ekadashi which falls on the Shukla Paksha of Ashadh month with devotion, then there will be rain in the kingdom, and food will also be born, and there will be peace and prosperity in the state as before.
Whoever observes this fast, all the obstacles in his physical and spiritual life are destroyed. After respectfully expressing gratitude to Angira Muni, the king returned to his kingdom.
On the day of Shayan Ekadashi, the whole family along with this fast was observed according to the rules, and all the people also observed this Ekadashi fast according to the rules. After some time it rained in the kingdom, and the kingdom again became happy and prosperous.
Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that whoever aspires to please me, he must fast on Shayan Ekadashi.
The Lord says that all the sins of a person who listens to the greatness of this fast with devotion are destroyed, and I myself give him my devotion.
Do read books like Bhagavadgita and Bhagavatam on Ekadashi. Listen to the Lord's beautiful pastimes more and more and chant His holy name, and chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible on this day for the Lord's pleasure.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇