परम पूज्य बाबा रामदेव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परम पूज्य बाबा रामदेव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 अगस्त 2020

योग गुरु बाबा रामदेव

आज मैं हम सबके आदरणीया योग गुरु बाबा रामदेव के बारे में अपनी लेखनी के माध्यम से कुछ कहना चाहती हूं। वैसे तो बाबा रामदेव को लगभग सभी लोग बहुत सम्मान और प्यार देते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके विरोधी भी हैं। वोऔर बाबाओं की तरह ढोंग और आडंबर को बढ़ावा नहीं देते। कभी अपने आपको भगवान नहीं कहते। उन्होंने तो हमारे प्यारे भगवान श्रीकृष्ण चन्द्र के द्वारा धरती पर दिए हुए योगा को फ़िर से पुनर्जिवित किया है, जिसे हम सब भूलते जा रहे थे। घर घर में योगा और आयुर्वेद को जगाया है। आज इस कोरोनावायरस ने जो विश्व भर में मौत का कोहराम मचाया हुआ है, इस वायरस के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हमारे देश में भी अब एक दिन में हजारों की तादाद में लोग इस वायरस से ग्रसित हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में और देशों की अपेक्षा मृत्यु दर बहुत कम है। इसका कारण पता है आपको अगर नहीं तो मैं बताती हूं। हमारे देश में मौत का आंकड़ा कम होने का पूरा क्रेडिट बाबा रामदेव को दिया जाना चाहिए, क्योंकि जैसे ही ये कोरोना नामक महामारी ने भारत में प्रवेश किया तो स्वामी जी ने आस्था चैनल, इंडिया टीवी और बहुत सारे चैनलों के माध्यम से सबको इम्यूनिटी काढ़ा बनाकर पीने की सलाह दी। काढ़ा में क्या क्या डालना है और कैसे बनेगा ये हम सबको बताया। क्या खाना है जिससे हमारी इम्यूनिटी अच्छी रहे, क्योंकि अगर इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा तो इस वायरस का खतरा बहुत कम हो जाएगा। घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से हम सबको योगा और व्यायाम सिखाया, और हर दिन सुबह सुबह सबको योगा करने की सलाह दी। खाली पेट सबों को काढ़ा पीने की सलाह दी और साथ में आयुर्वेद की कुछ औसधियां लेने को कहा। आज लगभग सभी घरों में लोग सुबह उठकर योगा करने लगे और खाली पेट काढ़ा का सेवन करने लगे जिसके कारण हम सबकी इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो गई और हमारे देश में मौत का आंकड़ा और देशों के अपेक्षा बहुत कम है। अप्रैल महीने से ही सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी सभी बंद पड़े हुए हैं, लेकिन पतंजलि विश्वविद्यालय ऐसी विसम परिस्थिती में भी कभी बंद नहीं हुई। डेली सुबह 5 बजे से आस्था चैनल के माध्यम से स्वामी रामदेव और गुरुकुल के विद्यार्थी लाइव योगा करते नज़र आए। छोटे छोटे बच्चों को सुबह सुबह योग करते देखकर बहुत खुशी होती है। बचपन से ही पतंजलि गुरुकुल के विद्यार्थी को योगा , प्राणायाम और साथ ही भागवत गीता का पाठ करवाकर उसे याद करवाया जाता है। छोटे छोटे बच्चों को गीता कंठस्थ रहता है। आप सब सोचकर देखें की बाबा रामदेव जी कितना बड़ा काम कर रहे हैं। भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं। बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है और बाबा हमारे देश के भविष्य को तैयार कर रहे हैं।जो बच्चे बचपन से योगा, प्राणायाम और भागवत गीता जैसे ग्रन्थ का अध्ययन कर रहे हैं, कैसे खाना है, क्या खाना है,कब सोना है और कब जागना है, किससे किस लहज़े में बात करना चाहिए, अपने मन के ऊपर उनका पूरा नियंत्रण रखना जानते हैं तो सोचो वो कितने चरित्रवान बच्चे बनेंगे। स्वामी जी तो वो काम कर रहे हैं जिसका कितना भी सराहना किया जाय कम है। क्योंकि अगर बच्चों को बचपन से अच्छी सीख दी जाय तो वो आगे चलकर बहुत ही चरित्रवान और प्रतिभावान बनेंगे और फ़िर आज के समय में जो इतना घिनौना अपराध बलात्कार और अनेकों तरह के क्राइम हो रहे हैं उससे हम सबको निजात मिलेगा।हम और हमारे बच्चे, हमारे परिवार सभी सुख चैन की जिंदगी जी पाएंगे।तो आप सब भी को बाबा रामदेव के विरोधी हैं ज़रा विचार कर के देखें की बाबा रामदेव जो कुछ भी कर रहे हैं वो हम सभी के हित में कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की जिंदगी जी सकें। सभी अपने बच्चों और परिवार के साथ मिलकर हर दिन सुबह योग करें, आयुर्वेद से जुड़ें और स्वामीजी के बताए हुए मार्ग पर चलें तो हर कदम पर हमें सफलता मिलेगी। बाबा रामदेव जी का विरोध करना छोड़ दें और उनसे जुड़ें।

 Today I want to say something about the Adarniya Yoga Guru Baba Ramdev through our writing.  Although almost all people give great respect and love to Baba Ramdev, but some people are also opposed to him.  They do not promote hypocrisy and kitsch like Baba and Baba.  Never call yourself God.  He has revived the yoga given on earth by our beloved Lord Shri Krishna Chandra, which we all kept forgetting.  Have awakened Yoga and Ayurveda at home.  Today, this coronavirus which has caused death in the world, millions of people have lost their lives due to this virus.  In our country too, thousands of people are suffering from this virus in a day, but the death rate is much lower in our country than other countries.  If you know the reason for this, then I tell you.  In our country, full credit for reducing the death toll should be given to Baba Ramdev, because as soon as this epidemic named Corona entered India, Swamiji made everyone an immunity decoction through Aastha channel, India TV and many more channels.  Recommended to drink.  We told all of what to put in the decoction and how it will be made.  What to eat so that our immunity is good, because if the immune system remains strong then the risk of this virus will be greatly reduced.  We taught everyone yoga and exercise through television at home, and advised everyone to do yoga every morning in the morning.  On an empty stomach, everyone was advised to drink the decoction and asked to take some remedies of Ayurveda together.  Today, in almost all the homes, people started doing yoga in the morning and started eating decoction on an empty stomach, due to which the immunity system of all of us got strengthened and the death toll in our country is much lower than other countries.  All the schools, colleges and universities have been closed since April, but Patanjali University has never been closed even in such a situation.  Daily 5 am Swami Ramdev and students of Gurukul were seen doing live yoga through Aastha Channel.  It is very happy to see young children doing yoga in the morning.  From childhood, students of Patanjali Gurukul are recited by reciting Yoga, Pranayama as well as Bhagwat Gita.  Gita is memorized to small children.  Think all of you how big a task Baba Ramdev is doing.  Preparing a very large generation for the future.  Children are said to be the future of the country and Baba is preparing the future of our country. Those children have been studying texts like Yoga, Pranayama and Bhagwat Geeta since childhood, how to eat, what to eat, when to sleep and  When you want to wake up, whom should you speak with which tone, if you know to take full control of your mind, then think how many character children they will become.  Swami ji is doing the work which is appreciated even less.  Because if children are taught well from childhood, then they will become very characterful and talented in the future and then we will get rid of all such abominable crime, rape and many kinds of crime in today's time. We and our children,  All our families will be able to live a life of happiness. So all of you are also opposed to Baba Ramdev, just think that whatever Baba Ramdev is doing, he is doing in the interest of all of us so that we all live peacefully.  Can.  Everyone, together with their children and family, do yoga every day in the morning, join Ayurveda and follow the path described by Swamiji, then we will get success at every step.  Stop opposing Baba Ramdev ji and join him.



, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...