भगवान श्री कृष्ण द्वारा उद्धव जी को प्रेम को समझाने के लिए वृंदावन भेजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवान श्री कृष्ण द्वारा उद्धव जी को प्रेम को समझाने के लिए वृंदावन भेजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

भगवान श्री कृष्ण द्वारा उद्धव जी को प्रेम को समझाने के लिए वृंदावन भेजना

अगर आपको इसके पहले की कहानी पढ़नी हो तो यहां क्लिक करें

श्री कृष्ण जब मथुरा के राजा थे तो उनके साथ उनके सबसे प्यारे मित्र उद्धव जी रहते थे। भगवान प्रेम से ऊपर किसी चीज को नहीं मानते थे और उनके मित्र उद्धव जी के लिए सबसे ऊपर ज्ञान था। वो प्रेम को ज़रा भी नहीं मानते थे।
देखने में वे बिल्कुल भगवान के जैसे ही थे।ज्ञान तो उन्होंने देवताओं के गुरु बृहस्पति जी से प्राप्त की थी।उद्धव जी बहुत बड़े ज्ञानी थे। पर प्रेम को वो बिल्कुल नहीं मानते थे। भगवान हमेशा कोशिश करते थे कि उद्धव जी भी प्रेम को समझें उन्होंने बहुत बार कोशिश की उन्हें प्रेम को समझाने की परन्तु वो हर बार असफल रहे।
भगवान के कमरे में एक बड़ी सी खिड़की थी, उस खिड़की से वृंदावन का तट दिखता था।एक दिन भगवान शाम को जब राज काज का काम निपटाकर अपने कमरे में आते हैं तो वो अपने कमरे की खिड़की पर खड़े होकर देख रहे थे। अचानक से उन्हें वृंदावन की बहुत याद आने लगी। उन्हें ऐसा लग रहा था कि आज कोई तो दिख जाए। 
अचानक उसी यमुना तट से कुछ ग्वाल बाल जा रहे थे। भगवान को बहुत समय हो गया तो अब नए ग्वाल बाल आ गए हैं। ग्वाल बाल गैया चराकर घर लौट रहे थे। भगवान कहते हैं कि अरे ये तो वही समय है जब मैं, श्री दामा, मुद मंगल, मधु मंगल सब गईया चराकर घर लौटते थे। 
ऐसा यादों का भाव उठा कि भगवान एक बार को भूल गए कि वो कहां हैं और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे अरे श्री दामा रुको मैं भी आ रहा हूं। अरे मुद मंगल जल्दी चलो आज गैया चराते चराते बड़ी देर हो गई है मैया बहुत गुस्सा करेगी।




उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो वृंदावन में हैं।जब ध्यान भटकता है तो लीला अदृश्य हो जाती है भगवान ज़ोर ज़ोर से रोने लगते हैं। उनके रोने की आवाज़ सुनकर उद्धव जी दौड़कर आते हैं और भगवान को हृदय से लगा लेते हैं। भगवान आप रो रहे हैं। भगवान कहते हैं मुझे वृंदावन की बहुत याद आ रही है।
मुझे मेरी यशोदा मैया, मुझे मेरे नंद बाबा की बहुत याद आ रही है। मुझे गोपियों की बहुत याद आ रही है और सबसे ज्यादा दुख तो मैंने अपनी राधे को दिया है। जाने कितनी देर तक भगवान राधे राधे राधे राधे कह कर रोते रहे। उद्धव जी पर फिर भी ज़रा सा भी असर नहीं हुआ। उद्धव जी कहते हैं भगवान इसमें रोने की क्या बात है। आप उन अनपढ़ गंवार ब्रजवासियों को ज्ञान से समझा सकते थे।
भगवान कहते हैं तुम्हें कैसे पता कि वो अनपढ़ गंवार हैं। उद्धव जी कहते हैं वो कहां गुरुकुल गए हैं, वो तो दूध दही बेचते थे। भगवान कहते हैं कि ऐसे तो मैं भी एक ही वर्ष गुरुकुल गया तो मैंने क्या सीख लिया।
उद्धव जी कहते हैं कि अरे आप से तो ज्ञान की शुरुआत है, आपको ज्ञान की ज़रूरत ही कहां है। भगवान समझ गए कि जिस मौके का भगवान इतने समय से इंतज़ार कर रहे थे वो मौका आ गया है। भगवान ने कहा सही कहा मैं समझा ना सका उन्हें। तुम ब्रज जाओ नन्द बाबा, गोपियों और यशोदा मैया से मिलो और उन्हें समझाओ कि वो रोना धोना छोड़े और ज्ञान मार्ग पर चले।
उद्धव जी को अपने ज्ञान पर इतना भरोसा है कि वो कहते हैं ठीक है चला जाऊंगा। भगवान ने उन्हें अपना मुकुट, कुंडल और वस्त्र दिए। उद्धव जी ने कहा इसकी क्या ज़रूरत है। भगवान ने कहा इसके बिना बात करना तो दूर कोई तुम्हें देखेगा भी नहीं। उद्धव जी ने कहा ठीक है।

उद्धव जी वृंदावन जाते हैं और गोपियों से पूछते हैं कि नंद बाबा का घर कहां है। गोपियां कहती हैं मथुरा वाले ही पूछते हैं नन्द बाबा का घर कहां है वरना पूरे वृंदावन वालों को पता है नन्द बाबा यानि कृष्ण का घर। गोपियों ने कहा ये जो जलधारा जा रहा है ना इसके साथ साथ जाओ ये जहां जाकर रुकेगा वो नन्द बाबा का घर है। गोपियां कहती हैं इस जल को साधारण जल मत समझना। जब से तुम मथुरा वासी हमारे कृष्ण को लेकर गए हो ना तो नन्द बाबा और यशोदा मैया के जो अश्रु जल बह रहे हैं ये वही जल है।
उद्धव जी नन्द बाबा के घर पहुंचते हैं और बाहर से आवाज़ लगाते हैं नन्द बाबा ओ नन्द राय जी। भीतर से एक साधारण सी आवाज़ आती है कौन है। उद्धव जी कहते हैं मैं हूं कृष्ण का मित्र उद्धव, कृष्ण का संदेश लेकर आया हूं। एक दुबला पतला सा व्यक्ति बाहर आता है। आंखें अंदर तक धंसी हुई, कांपती हुई आवाज़ कहो कहो मैं नंद राय हूं। ठाकुर जी ने जो हुलिया बताया था नंद बाबा का उससे ज़रा सा भी वो मेल नहीं खा रहा है। उद्धव जी उनका चरण छूते हैं और कहते हैं माफ करना बाबा मैंने आपको पहचान ना सका। नंद बाबा उद्धव जी को अंदर ले जाकर बैठाते हैं।
नंद बाबा कहते हैं तुम बैठो मैं खाना लेकर आता हूं, लेकर आता हूं यानि घर में खाने का एक दाना तक नहीं है।जब नंद बाबा खाना लाने बाहर जाते हैं तो उद्धव जी रसोई घर को देखते हैं। रसोई घर में जाले लगे हुए हैं मानो जब से कृष्ण गया है तब से उस घर में खाना नहीं बना है।

बाबा उद्धव जी को भोजन करवाते हैं और कहते हैं कि तुम थक गए होगे अब तुम आराम करो। उद्धव जी कहते हैं कि अरे बाबा बात नहीं करोगे क्या? मेहमान बनकर थोड़े ही आया हूं। मैं आपसे कुछ बात करने आया हूं। संदेश लेकर आया हूं कुछ। नंद बाबा बैठते हैं वो कुछ कहें इससे पहले यशोदा मैया आती है। पहली नज़र जैसे ही उद्धव जी पर पड़ती है ज़ोर से भागती हैं अरे कन्हैया तू आ गया। नंद बाबा कहते हैं ये कन्हैया नहीं है उसका मित्र है। कृष्ण का संदेश लेकर आया है। मैया कहती है संदेश लेकर आया है? कृष्ण जब छोटा था न तो वो जब रोता था तो मैं बड़े से बड़ा काम को छोड़कर उसे गोद में ले लेती थी वो रोए ना वो दुखी ना हो बस।
आज़ उसकी माता कब से रो रही है वो आ नहीं सकता, मित्र को भेजा है। उद्धव जी कहते हैं मैया कृष्ण को खुदगर्ज मत समझना। अरे वो आप सबको बहुत याद करता है। मैं जब यहां आ रहा था तो देवकी माता ने मुझसे कि यशोदा से जाकर कहना, यशोदा धन्य है तेरे लालन पालन को। लेकिन जब भगवान वहां रह रहे थे ना तो एक बार देवकी माता ने बातें की थी यशोदा मैया से यानि एक व्यक्ति को भेजा था कृष्ण का पसंद नापसंद पूछने के लिए। देवकी माता कहती हैं तुमने कहा था तुम्हारा बेटा बहुत चंचल है। दिन भर भागता दौड़ता रहता है, खेल कूद करता रहता है। परन्तु यहां तो वो घर के बाहर पैर नहीं रखता। अरे चंचल तो दूर की बात मैंने आज तक उसको मुस्कुराते हुए नहीं देखा कि कृष्ण मुस्कुराता कैसे है।

तुमने कहा था कि कृष्ण खाने पीने का बड़ा शौकीन है। तुम उसे दिन में आठ बार भोजन करवाती हो। एक दिन मैंने उसके लिए गौ रस से बनी एक मिठाई बनाई, जो कृष्ण थाली को हाथ जोड़कर बैठता था वो उस दिन थाली छोड़कर चला गया। जाकर कहता है देवकी माता से कहना मेरी थाली में गौ रस से बनी मिठाई ना रखे,मुझे मेरी यशोदा मैया की बहुत याद आती है, मुझे मेरे ब्रज की याद आती है।
यशोदा मैया इससे ज्यादा सुन ही ना सकी, वो मूर्छा को प्राप्त हो गई। नंद बाबा उन्हें अंदर ले जाकर सुला देते हैं। वो कहते हैं ये इतनी ही देर सोती है जब तक मूर्छा को प्राप्त होती है, वरना पागलों की तरह घूमती रहती है। हर घर में जाती है दरवाज़। खट खटाएगी और पूछेगी कृष्ण आया क्या? वो चोरी करता है ना मुझे पता है कि तुमने उसे बांध कर रखा है। उसको वापस कर दो, मैं उसके बिना नहीं रह सकती हूं ।



वो चोरी नहीं करेगा, मैं अपने घर में बांध के रखूंगी उसे।वो किसी के घर नहीं जाएगा। तुम उसको लौटा दो बस। वृक्षों से पूछती है तुमने मेरे कृष्ण को देखा क्या? बहुत चंचल है ना बहुत इधर उधर घूमता है। कहां चला गया वो। गोवर्धन पर्वत से पूछती कि अरे तुम्हारी तो उसने पूजा करवाई थी। तुमसे बहुत प्यार करता है वो तुमने उसको देखा क्या? उससे कहना उसकी माता उसे बहुत याद करती है, उसके बिना मैं नहीं रह पा रही हूं।
उद्धव जी को अपना काम याद आता है। उन्होंने कहा बाबा आप बहुत सौभाग्यशाली हो कि आपके घर कृष्ण आया। परन्तु जिसको आप बार बार अपना बेटा बेटा, पुत्र पुत्र कह रहे हो वो किसी का पुत्र नहीं है। वो परम पिता परमेश्वर भगवान विष्णु का अवतार है। वो किसी का पुत्र नहीं, वो किसी का पिता नहीं वो भगवान हैं। वो तो केवल उनकी लीला थी कि वो आपके घर आए।
नंद बाबा कहते हैं मैंने तो तुम्हें बहुत समझदार बालक समझा था पर तुम तो बड़े साधारण से बालक निकले। क्या कहा वो भगवान है अरे भगवान के एक लक्षण नहीं हैं उसमे।



भगवान सबका पेट भरते हैं। अन्न का भंडार हैं। कहा जाता है ना कि वो किसी को भूखा नहीं सोने देते, तो जिसके घर में अन्न का भंडार होगा वो भूख से तड़प सकता है क्या? मैंने कितनी बार कृष्ण को भूख से तड़पते बिलखते हुए देखा है। भूख से रोता हुआ यशोदा के पास आकर कहता मुझे बहुत ज़ोर की भूख लगी मैया।सब काम छोड़कर मुझे पहले भोजन दो। तुम कहते हो भगवान है, भगवान क्या कहते हैं सत्य की राह पर चलो। मेरा बेटा बात बात पर झूठ बोलता है, चोरी करता है।
तुम कहते हो भगवान है चलो मैंने मान लिया वो भगवान है। भगवान से कभी गलती तो नहीं हो सकती है तो मुझसे गलती हुई ना कि मैंने उसे बेटा कहा। उसने ना जाने कितनी बार मुझे बाबा कहा है और यशोदा को मैया कहा है। जब गोपियां उसे चिढ़ाती नंद बाबा गोरे, यशोदा मैया गोरी, बलदाऊ गोरे तू कहां से आ गया काला तू इनका बेटा नहीं है तो क्रोधित हो जाता और आकर कहता मैया कह दे जा मरी से कि मैं तेरो छोरो हूं।
तुम कहते हो भगवान है और चलो मैंने मान लिया वो भगवान है और तुम्हें क्या लगता है कि तुम्हारा ये कहना कि वो भगवान है मेरी विरह वेदना कम कर देगा क्या? उद्धव जी बोले हां आप ये रोना धोना छोड़ कर ज्ञान की राह पर चलिए।



नंद बाबा कहते हैं तुम ज्ञानी जन एक ही बात समझाते हो ना कि कोई गलत राह मत चुनो। दुख आए संकट आए हर कोई साथ छोड़ दिया तो एक ही साथ रहता है और वो है भगवान। नंद बाबा ने कहा कि मैं आज़ तक इस बात से दुखी था कि मेरे बेटे ने मुझे छोड़ दिया कोई बात नहीं बहुतों के बेटे ऐसे होते हैं कि अपने माता पिता को छोड़ देते हैं, पर भगवान तो है ना। भगवान के सहारे जीता हूं यही सोचकर जी रहा था मैं आज़ तक। पर तुमने मुझे ये क्या बताया, तुमने कहा कि वो मेरा बेटा नहीं वो भगवान है यानि भगवान मेरा घर छोड़कर चले गए।
जिसके सहारे मैं जी रहा था वही मुझे छोड़कर चला गया। अब किसके लिए जिऊं। क्यों रहूं मैं अब, तुमने तो मुझसे जीने की उम्मीद ही छीन ली। अरे अब तक तो इतना दुख नहीं था ये सोचकर कि बेटा छोड़ कर चला गया और अब तो इतना ज्यादा दुख है कि भगवान छोड़ कर चले गए। कितने पाप किए होंगे मैंने पता नहीं कि भगवान मेरा घर छोड़कर चले गए।
उद्धव जी को एक शब्द नहीं सूझ रहा था। क्या सूझे भी सब यही कहते हैं हम भी तो यही कहते हैं सब साथ छोड़ देता है पर भगवान कभी साथ नहीं छोड़ते उनके सहारे जियो। परन्तु उद्धव जी ने जो कहा उनके हिसाब से तो भगवान ही नंद बाबा का घर छोड़कर चले गए। अब वो किसके सहारे जियें। उद्धव जी वहां से बिना कुछ कहे चले जाते हैं। कोई जवाब नहीं मिल रहा है सारे ज्ञान की बातें धरी रह गई उनकी।
थोड़ी दूर जाते हैं गोपियां दिखती हैं। उनसे मिलते हैं। गोपियों ने उन्हें बैठाया। गोपियां कहती हैं कृष्ण ने भेजा है तुम्हें। उद्धव जी कहते हैं तुम्हें कैसे पता। बोलो ये कपड़े कृष्ण ने पहनाए होंगे तुम्हें, ये कुंडल, ये मुकुट और ये पीतांबर ।

उद्धव जी ने कहा हां कृष्ण ने ये पहनाया मुझे। गोपियां कहती हैं वो हमें अपना ऐश्वर्य दिखा रहे हैं क्या? बहुत गुस्सा है उनके अंदर, बहुत ज्यादा प्रेम करती हैं वो भगवान से और भगवान उनको छोड़कर चले गए। वो कहती हैं कि हमें अपना ऐश्वर्य दिखा रहे हैं कि वो राजा बन गए हैं। उद्धव जी कहते हैं इतना क्रोधित होने की क्या बात है। अरे कृष्ण ने संदेश भेजा है तुम्हारे लिए, उन्होंने कहा है कि रोना धोना छोड़ कर ज्ञान मार्ग पर चलो।
गोपियां कहती हैं और ज्ञान मार्ग पर चलकर क्या होगा उद्धव जी। उद्धव जी ने कहा अरे क्या होगा कल्याण होगा स्वर्ग की प्राप्ति होगी। गोपियां कहती हैं ठोकर मारते हैं ऐसे स्वर्ग को हम जो हमें कृष्ण से दूर कर दे और अगर कृष्ण प्रेम में रहने से हमें नर्क की प्राप्ति होगी तो जन्मों जन्मों तक नर्क में रहने को तैयार हैं हम। उसके प्रेम को तो हम नहीं छोड़ने वाले और अगर आपकी बात मान भी लें तो आपने कहा मन ज्ञान मार्ग पर लगाओ। ठीक है दिल ज्ञान मार्ग पर लगा लेते हैं लेकिन वो तो हमारे पास है ही नहीं। दिल तो हम सभी ने कृष्ण को दे दिया।

आप जाकर ला दो कृष्ण से हमारा दिल हमें तो हम उसको ज्ञान मार्ग पर लगा लेंगे। गोपियां कहती हैं कि आप बड़े ज्ञानी हैं ना तो एक बात बताईए संसार में कौन सी ऐसी प्रीति होती है जो जीवन भर रहती है, और ऐसी कौन सी प्रीति है जो बहुत जल्दी नष्ट हो जाती है। उद्धव जी कहते हैं जिसमें स्वार्थ होगा वो जल्दी नष्ट हो जाएगी और जो निः स्वार्थ प्रेम से किया जाएगा वो जीवन भर रहेगा।
गोपियों ने कहा कि हमने तो कोई स्वार्थ नहीं रखा। गोपियां कहती हैं कि अरे हमें पता है कि आप ये जबरदस्ती की बातें करने आए हैं। एक गोपी दूसरी गोपी से कहती हैं ज़रूर इसको कंस के मित्रों ने हीभेजा होगा। कंस की मृत्यु हो गई है तो उसका श्राद्ध है ज़रूर ये मांस लेने आया है। दूसरी गोपी ने कहा परन्तु यहां पर मांस कहां है,तो पहली गोपी ने कहा अरे सबको अच्छे से पता है कृष्ण के जाने के बाद हम सब मृत के तरह घूम रहे हैं। सबकी मृत्यु हो गई है मानो सब जीने को जी रहे हैं। श्मशान घाट बन गया है वृंदावन दूसरी गोपी कहती है कि अगर ये हृदय मांगेंगे तो तुम अपना हृदय दे दोगी क्या? पहली गोपी बोली क्यों नहीं अरे मामा के श्राद्ध में भांजा भी तो होगा, सारे काम तो वही देख रहा होगा।
हम उससे नहीं मिल सकते पर हमारे हृदय को देखते ही वो पहचान जाएगा कि ये किस गोपी का हृदय है। उद्धव जी कहते हैं कि कहां अभी कह रही थी कि राजा बन गया है और ऐश्वर्य दिखाने भेजा है और उसके लिए इतना बड़ा त्याग करने को तैयार हो। केवल उसकी ही बातें करती हो।  उससे ही प्रेम करती हो। गोपियों गोपियों ने कहा यही तो प्रेम है कि कारे को छोरो जा सकै पर कारे की कथा ना छोड़ी जाय। यानि वो साथ नहीं है परन्तु उसकी बातें करना नहीं बंद कर सकते, वही तो अब जीने का आधार है हमारा। गोपियां कहती हैं कि आपको हमारी बातें नहीं समझ आ रही हैं, आपको लगता है पागल हैं सब। सबको यही लगता है।
सब यही कहते हैं कि सब पागल हैं। पर हमें किसी को समझाना भी नहीं क्योंकि हमारी बातें या तो हम समझते हैं या फिर कृष्ण समझता है। उद्धव जी के पास कोई जवाब नहीं होता।वो निः शब्द रह जाते हैं और चुपचाप वहां से भी उठकर पागलों की भांति मथुरा की ओर प्रस्थान करते हैं। उनका हृदय अंदर से दहल उठा। उनकी सारी ज्ञान की बातें धरी रह गई।




उद्धव जी मथुरा पहुंचते हैं। ठाकुर जी के कमरे में जैसे ही प्रवेश करते हैं भगवान कहते हैं कि अरे उद्धव आने में बड़ी देर कर दी। उद्धव जी कहते हैं कृपालु, दयालु, करुणानिधि ये सारे मनगढ़ंत नाम हैं आपके। ये आपने खुद से रखे हैं। भगवान कहते हैं मेरा तुम्हें वृंदावन भेजना सफल हुआ, क्योंकि इस लहज़े में तो केवल गोपियां ही मुझसे बात कर सकती हैं और किसी की हिम्मत नहीं है कि वो मुझसे इस लहज़े में बात करे। उद्धव जी भगवान से गले लगकर रोने लगते हैं।

         जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏🌹🌹
 

If you want to read the story before then click here

 



 When Shri Krishna was the king of Mathura, his best friend Uddhav lived with him.  God did not believe in anything above love and for his friend Uddhav ji was the highest knowledge.  He did not believe in love at all.

 He was just like God in seeing. He received knowledge from Jupiter ji, the guru of the gods. Udhav ji was very knowledgeable.  But he did not believe in love at all.  God always tried that Uddhav ji also understood love, he tried many times to convince him of love but he failed every time.

 There was a big window in the Lord's room, from that window, the coast of Vrindavan was seen. One day when Lord came to his room in the evening, after dealing with the work of Raj Kaj, he was standing and looking at the window of his room.  Suddenly he started remembering Vrindavan very much.  It seemed to him that someone could be seen today.  Suddenly some Gwal Bal was going from the same Yamuna coast.  It has been a long time for God, so now new cow hair has arrived.  Gwal Bal Gaia was returning home after grazing.  God says that this is the time when I, Shri Dama, Mud Mangal, Madhu Mangal used to graze and return home.  There was such a feeling of memories that God once forgot where he is and shouted loudly, oh Mr. Dama, wait, I am also coming.  Hey Mud Mangal, hurry up today, Gaia grazing grazing is very late. Maia will get very angry.



 


 They feel that they are in Vrindavan. When meditation deviates, Leela becomes invisible. God starts crying out loud.  Hearing the sound of his cry, Uddhav comes running and engages the Lord with his heart.  God you are crying.  God says I miss Vrindavan very much.

 I miss my Yashoda mother, I miss my Nanda Baba very much.  I miss the gopis very much and I have given the most sorrow to my Radhe.  Know how long God kept crying while saying Radhe Radhe Radhe Radhe.  Uddhav ji was still not affected at all.  Uddhav ji says what is God crying about in it.  You could explain those illiterate proud Brajwasis with knowledge.

 God says how do you know that they are illiterate people.  Uddhav ji says where he has gone to Gurukul, he used to sell milk curd.  God says that even if I went to Gurukul for the same year, what have I learned?

 Uddhav ji says that hey is the beginning of knowledge from you, where do you need knowledge.  God understood that the chance that God had been waiting for so long has come.  God said right, I could not understand them.  You go to Braj, meet Nand Baba, Gopis and Yashoda Maiya and explain to them that they should stop crying and go on the path of knowledge.

 Uddhav ji is so confident in his knowledge that he says it will be okay.  God gave him his crown, coil and clothes.  Uddhav ji said what is the need of it.  God said, without talking, nobody will see you far away.  Uddhav ji said it is fine.


 


 Uddhav ji goes to Vrindavan and asks the gopis where Nand Baba's house is.  The gopis say that the people of Mathura ask where is the house of Nand Baba or else the people of Vrindavan know the house of Nand Baba i.e. Krishna.  The gopis said that this stream which is going on, do not go along with it, where it will stop, it is Nand Baba's house.  Gopis say do not consider this water as ordinary water.  Ever since you have taken our Krishna to Mathura, neither the tearful waters of Nand Baba and Yashoda Maiya are flowing.

 Uddhav ji reaches Nand Baba's house and makes a voice from outside.  Who is a simple voice from within.  Uddhav ji says I am Krishna's friend Uddhav, I have come with Krishna's message.  A lean skinny person comes out.  Eyes are deep inside, trembling voice, say, I am Nand Rai.  The hulia that Thakur had told, he does not match even a little bit of Nand Baba.  Uddhav ji touches his feet and says sorry Baba I could not recognize you.  Nand Baba takes Uddhav ji inside and sits.

 Nand Baba says you sit, I bring food, I bring it, that is, there is not even a grain of food in the house. When Nand Baba goes out to fetch food, Uddhav ji sees the kitchen.  The webs are engaged in the kitchen as if food has not been made in that house since Krishna has gone.


 



 Baba feeds Uddhav ji and says that you must be tired, now you rest.  Uddhav ji says hey baba won't you talk?  I have come a few times as a guest.  I have come to talk to you.  I have brought some message  Nand Baba sits before Yashoda Maia comes before he says anything.  As soon as the first glance falls on Uddhav ji, she runs loudly, oh Kanhaiya, you have come.  Nand Baba says this is not Kanhaiya, his friend.  Has brought the message of Krishna.  Maiya says bring the message?  When Krishna was younger, when he used to cry, I used to leave his biggest job and take him in his lap, he did not cry nor should he be sad.

 When his mother has been crying, he cannot come, has sent a friend.  Uddhav ji says do not consider Maaya Krishna as self-respecting.  Hey, he misses you all so much.  When I was coming here, Mother of Devaki asked me to go to Yashoda and tell me, Yashoda is blessed to follow you.  But when God was staying there, neither did Devaki Mata once talk to Yashoda Maiya, that is, he had sent a person to ask dislike of Krishna.  Devaki Mata says you said your son is very fickle.  Runs throughout the day, keeps on playing.  But here he does not set foot outside the house.  Oh fickle, I have not seen him smiling till today, how Krishna smiles.


 



 You said that Krishna is very fond of eating and drinking.  You make him eat eight times a day.  One day I made a dessert made of cow juice for him, who used to sit with folded hands on Krishna thali and that day he left the thali and went away.  Go and say to Devaki Mata, don't keep sweets made from cow juice in my plate, I miss my Yashoda Maiya very much, I miss my Braj.

 Yashoda Maiya could not hear more than that, she got it.  Nand Baba takes them to sleep.  They say that it sleeps till the time the idol attains, or else keeps on walking like crazy.  Every door goes to the door.  Will you knock and will Krishna ask?  He steals doesn't I know you tied him up.  Return it, I can't live without it.


 


 He will not steal, I will keep him tied up in my house. He will not go to anyone's house.  You just return it.  Do you ask the trees have you seen my Krishna?  It is very fickle, it moves around here and there.  Where has he gone?  Govardhan used to ask the mountain that he had worshiped you.  Do you see him that loves you so much?  Telling him his mother misses him a lot, I can't live without him.

 Uddhav ji remembers his work.  He said, Baba, you are very fortunate that Krishna came to your house.  But the one whom you are repeatedly calling your son, son and son, is not someone's son.  He is the incarnation of Lord Vishnu, the Supreme Father.  He is not the son of anyone, he is not the father of anyone, he is God.  It was just his pastime that he came to your house.

 Nand Baba says, I thought you were a very intelligent child, but you turned out to be a very simple child.  What he said is God, he is not a symptom of God.


 



 God feeds everyone.  There are granaries.  It is said that if they do not let anyone go to bed hungry, then the person who has a stock of food can suffer from hunger?  How many times have I seen Krishna weeping with hunger.  Crying with hunger, coming to Yashoda and saying, I am very hungry, my dear. Leave all work and give me food first.  You say there is God, what God says, follow the path of truth.  My son lies on the matter, steals.

 You say there is God, let me assume that God is there.  There can never be a mistake with God, so I made a mistake, not that I called him son.  He does not know how many times I have called Baba and Yashoda has been called Maiya.  When the gopis used to tease him, Nand Baba Gore, Yashoda Maiya Ghori, Baldau Gore, where did you come from?

 You say that God is there and I have accepted that he is God and what do you think that your saying that he is God will reduce my pain?  Uddhavji said, yes, you stop crying and go on the path of knowledge.


 



 Nand Baba says: You wise people explain the same thing and don't choose a wrong path.  If there is a crisis, everyone comes together and stays together, and that is God.  Nand Baba said that I was saddened by the fact that my son left me. It doesn't matter that many sons leave their parents, but God is there.  I live with the help of God, thinking I was living for free.  But what did you tell me, you said that he is not my son, he is God, that is, God left my house and left.

 The person I was living with supported me and left me.  Now for whom should I live?  Why should I stay now, you have taken away the hope of living from me.  Oh, there was not so much grief till now thinking that the son left and went away and now there is so much grief that God left.  How many sins I must have committed, I do not know that God left my house and left.

 Uddhav ji was not thinking of a word.  Do we all say the same thing, we also say the same, everyone leaves together, but God never leaves them, live with them.  But according to what Uddhavji said, God left Nand Baba's house.  Now with whom do they live?  Uddhav ji goes from there without saying anything.  They are not getting any answers, their knowledge of all the knowledge has been lost.

 Gopis look a little farther.  See them.  The gopis made them sit.  Gopis say that Krishna has sent you.  Uddhav ji says how do you know.  Say, these clothes must have been worn by Krishna to you, this coil, this crown and this Pitambara.


 



 Uddhav ji said yes Krishna wore this to me.  Gopis say that they are showing us their opulence?  There is a lot of anger in them, they love God very much and God left them and left.  She says that she is showing us her opulence that she has become king.  Uddhav ji says what is the matter of being so angry.  Hey Krishna has sent a message for you, he has said that stop crying and go on the path of knowledge.

 Gopis say what will happen by walking on the path of knowledge, Uddhav ji.  Uddhav ji said, "Hey, what will happen, will there be welfare? Heaven will be achieved."  Gopis say that we stumble on such a paradise that turns us away from Krishna, and if we will get hell by staying in Krishna's love, then we are ready to live in hell for many lives.  We are not going to give up his love, and even if you listen to us, then you said, put your mind on the path of knowledge.  OK, the heart takes you to the path of knowledge, but we don't have it.  We all gave heart to Krishna.


 



 You go and bring our heart to Krishna, then we will put him on the path of knowledge.  The gopis say that you are very knowledgeable, nor tell me one thing which is the kind of love that lasts in the world, and which is the kind of love which is destroyed very quickly.  Uddhav ji says that in which selfishness will happen, it will soon be destroyed and what will be done with selfish love will last a lifetime.

 The gopis said that we did not keep any selfishness.  Gopis say, "Hey, we know you have come to talk about these forces."  One gopi says to the other gopi, it must have been sent by Kansa's friends.  If Kansa has died, then he is a Shraadh, he has definitely come to take meat.  The second Gopi said, but where is the meat here, then the first Gopi said, "Hey everybody knows very well that after Krishna's departure, we are all roaming like dead."  Everybody has died as if everyone is living to live.  The crematorium has become a ghat Vrindavan second gopi says if you ask for this heart, will you give your heart?  Why didn't the first Gopi say, Hey, there will be a nephew in the uncle's shraddha, he will be watching all the work.

 We cannot meet him, but by looking at our heart, he will recognize which gopi's heart it is.  Uddhav ji says that where was it now saying that the king has been made and sent to show the majesty and be ready to make such a big sacrifice for him.  You only talk about that.  Do you love him only?  Gopis Gopis said that this is the love that can leave the car but do not leave the story of the car.  That is, he is not with us but cannot stop talking about it, that is the basis of our living now.  Gopis say that you do not understand our words, you think everyone is crazy.  This is what everyone thinks.

 Everyone says that everyone is crazy.  But we do not have to explain to anyone because we either understand our words or Krishna understands them.  Uddhav ji has no answer. They remain silent and silently rise from there too and go madly towards Mathura.  His heart shook from inside.  All his knowledge was lost.


 



Uddhav ji reaches Mathura.  As soon as Thakur ji enters the room, God says that he was very late in coming Uddhav.  Uddhav ji says kind, compassionate, Karunanidhi, all these concocted names are yours.  You have kept these to yourself.  God says I was successful in sending you to Vrindavan, because only gopis can talk to me in this tone and no one has the courage to speak to me in this tone.  Uddhav ji hugs from God and starts crying.


     Jai Shree Radhe Krishna 🙏🙏🌹🌹
 






, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...