भगवान के वामन अवतार की बहुत ही सुंदर कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवान के वामन अवतार की बहुत ही सुंदर कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 दिसंबर 2024

भगवान के वामन अवतार की बहुत ही सुंदर कथा

समुद्र मंथन में चौदह रत्न प्रगट होते हैं, और उन्हीं रत्नों में अमृत भी प्रगट हुआ।उसी अमृत का झगड़ा देवताओं और दैत्यों में होता है, और तब देवताओं की हार से उनको निकालने के लिए देवताओं की माता अदिति भगवान से प्रार्थना करती है, और भगवान की कृपा से साक्षात भगवान श्रीकृष्ण ही माता अदिति के गर्भ से प्रकट होते हैं।
                           अदिति माता वामन भगवान को जन्म देती हैं छोटे से वामन भगवान हैं।उधर राजा बलि यज्ञ कर रहा है, और यदि वह इस यज्ञ को पूर्ण कर लेगा, तो पूरे दुनिया तथा स्वर्ग पर भी उसका आधिपत्य स्थापित हो जाएगा, इसलिए वामन भगवान बलि के द्वार पर कुछ मांगने पहुंचे।
                        बलि यज्ञ में व्यस्त था, लेकिन तभी एक द्वारपाल ने आकर बलि को सूचना दी कि महाराज आपके द्वार पर एक ब्राह्मण देवता पधारे हैं। उसने बालि से कहा कि महाराज उनका रूप सौंदर्य का तो कहना ही क्या है,वो बहुत छोटे से कद के हैं , लेकिन अत्यंत ही सुंदर हैं। उनके मुख पर अद्भुत तेज है। उनके मुख मंडल का प्रकाश बता रहा है कि ,वो बड़े पहुंचे हुए ब्राह्मण हैं।
                       ऐसा सुनते ही बलि यज्ञ वहीं रोक कर ,दौरते हुए वामन भगवान के पास पहुंचा। यदि द्वार पर कोई ब्राह्मण आ जाए तो हमारा कर्तव्य है, कि हम अपने सभी कार्यों को छोड़ कर सबसे पहले द्वार पर आए ब्राह्मण का स्वागत करें।
                       अतः बलि ने यज्ञ को बीच में ही रोक दिया, और वामन भगवान का स्वागत करने द्वार पर आ गया। उसने आकर वामन भगवान को प्रणाम किया, और फिर हाथ जोड़कर विनती की और कहा कि प्रभु बताइए कि मैं आपकी क्या सेवा करूं।
                       वामन भगवान बोले कि नहीं नहीं हम यहां अपनी कोई सेवा करवाने नहीं आए हैं,  मैं यहां से गुजर रहा था, तो बड़ा हल्ला हो रहा था कि, बलि यज्ञ कर रहा है, तो सोचा कि एक बार यज्ञ का दर्शन करते हुए चलें, इसलिए आ गए।
                         बलि बोला कि कैसी बात कर रहे हैं आप ब्राह्मण देवता,ऐसा कभी हुआ ही नहीं है कि मेरे द्वार से कोई ब्राह्मण देवता खाली हाथ गए हों, अतः मेरा आतिथ्य तो आपको स्वीकारना ही पड़ेगा। उसने कहा कि अच्छा आप ये बताइए कि मैं आपकी सेवा में क्या अर्पित करूं,धन, धान्य,हीरे, मोती , इनमें से आपको क्या चाहिए।
                      वामन भगवान बोले हमारे न तो कोई आगे न पीछे,न ही कोई बीबी न बच्चे, तो हमें किसी भी चीज की क्या आवश्यकता है।
 बलि बोला कि अच्छा ऐसी बात है अगर आपको कुछ नहीं चाहिए , तो हम अभी कोई कन्या बुला कर आपका व्याह करा देते हैं।
                     वामन भगवान बोले कि अच्छा तू मेरा व्याह करवायेगा, लेकिन  व्याह करा के मैं उसे रखूंगा कहां। बलि बोला इसकी चिंता आप मत करिए,हम आपके लिए एक सुंदर सा महल बनवा देंगे और उसमें आप और आपकी पटरानी सुखपूर्वक रहना।
                        वामन भगवान बोले कि अच्छा तू ये बता कि व्याह होंगे तो संतान भी होंगे, तो उनके पढ़ाई लिखाई का खर्च कौन उठाएगा। बलि बोला मैं हूं न, उसकी चिंता आप मत करिए,उनको अच्छे से अच्छा गुरूकुल में पढ़ाने का खर्च मैं उठाऊंगा।
                      भगवान बोले कि कि मान लो मेरे आठ दस बच्चे होंगे,और उनमें से एक या दो की मौत अगर बाल्यकाल में ही हो गई, तो रोएगा कौन? बलि बोला कि हद है महाराज अब आपके बच्चे मर गए तो रोने के लिए मैं किराए पर लोग थोड़े ही लाऊंगा , आपके बच्चे मरे, तो आपको ही रोना पड़ेगा।
                      अब वामन भगवान हंसते हुए बोले कि जिसके लिए मुझे रोना पड़ेगा,वो काम मैं क्यूं करूं? बलि बोला कि अरे ब्राह्मण देवता आप तो घूम फिर कर फिर से वहीं आ गए,आप कुछ तो मांगिए। भगवान बोले कि हम बहुत संतोषी ब्राह्मण हैं, हमें कुछ नहीं चाहिए।
                     भगवान बड़े छलिया हैं वो आए तो उसका सब कुछ लूटने,पर बाहर से दिखा रहे हैं कि हम तो बड़े संतोषी ब्राह्मण हैं, हमें कुछ भी नहीं चाहिए।बालि ने जब बहुत प्रार्थना की तो भगवान बोले कि अच्छा चल तू इतना कह रहा है, तो तुम मुझे तीन पग भूमि दान में दे दो।
           बलि बोला कि अरे प्रभु मांगा भी तो इतनी छोटी चीज,इतने बड़े राजा से ये क्या मांगा आपने,ये इतनी छोटी सी चीज देने में आनन्द नहीं आएगी मुझे, आप कुछ और मांगिए।
                  वामन भगवान बोले कि मैंने तीन पग भूमि मांगे,अगर तुम मुझे ये देते हो तो दो नहीं तो मैं चलूं। तब बलि ने कहा कि अच्छा ठीक है,आपको तीन पग भूमि ही चाहिए तो जहां जिस भी राज्य में आपको लेना है, वहां आप तीन पग भूमि नाप लीजिए।
                     वामन भगवान बोले कि ऐसे नहीं लूंगा तीन पग भूमि,तेरा क्या भरोसा कि तूं कहीं बाद में अपने ज़ुबान से मुकर गया तो। बलि बोला अरे महाराज आप भी क्या बात करते हैं, इतनी छोटी भूमि में क्या मुकरना।तीन पग भूमि आप कहीं भी नाप लो एक,दो, तीन, मैं आपको अभी दे दूंगा।
                       वामन भगवान मन ही मन हँस रहे हैं कि ये तेरा एक, दो, तीन है बेटा, मैं तुझे अभी दिखाऊंगा की तीन पग भूमि क्या होती है। भगवान बोले कि पहले संकल्प होना चाहिए,तब मैं तीन पग भूमि दान में लूंगा।
                       बलि ने कहा अच्छा ठीक है भगवन, संकल्प कर लेते हैं। उसने अपनी पत्नी को कहा कि जाओ जल लेकर आओ, पत्नी गंगा सागर से जल लेकर आई, और उस पात्र में से जब जल संकल्प के लिए लिया जा रहा था, तो बलि के गुरुदेव शुक्राचार्य ये समझ गए कि ये दिखने में तो बहुत छोटे कद का है, लेकिन ये तो स्वयं विष्णु हैं, और ये केवल तीन पग भूमि नहीं बल्कि बलि का सर्वस्व लूटने आए हैं। 
                    अतः शुक्राचार्य सूक्ष्म रूप धारण करके उस जल के पात्र में जहां से जल निकलने का रास्ता था, वहां जाकर बैठ गए। अब बलि संकल्प के लिए जल निकाल रहा है, लेकिन पात्र में से जल निकल नहीं रहा है। वामन भगवान बोले क्या हुआ जल निकल नहीं रहा है क्या, रुको मैं देखता हूं, और उन्होंने एक छोटा सा तिनका लिया और फिर उस पात्र में तिनके को धीरे से डाला। वो तिनका सीधा जा कर शुक्राचार्य के एक आँख में लगा, और उनका एक आँख फूट गया।
                    अब शुक्राचार्य जी ने सोचा कि भगवान के साथ टांग अड़ाने के कारण मेरी एक आँख तो गई,अब अगर ज्यादा टांग अड़ाया तो मेरी दूसरी आँख भी चली जाएगी, तो उससे पहले मैं यहां से नौ दो ग्यारह हो जाऊं, और वो बड़े ही क्रोध में उस पात्र से बाहर आए, और बलि को श्राप दे दिया, कि जा तू श्रीहीन हो जा। तूने मेरी बात नहीं मानी, सब कुछ लुट जाए तेरा, और ऐसा कह कर के शुक्राचार्य वहां से चले गए।
                   अब वामन भगवान ने बलि से जल लेकर संकल्प कराया,और जैसे ही बलि ने संकल्प लिया वामन भगवान वामन से विराट रूप में प्रकट हो गए। भगवान ने इतना विराट रूप बना लिया कि तीन पग भूमि जो अभी तक बहुत बड़ी लग रही थी, एक पग भूमि में भगवान ने संपूर्ण आकाश को, दूसरी पग  में संपूर्ण धरती को नाप लिया, और बलि के पास जितना साम्राज्य था, जितना धन था सब कुछ भगवान ने दो पग भूमि में नाप कर समाप्त कर दिया।
                     अब भगवान ने बलि से पूछा कि तीसरे में क्या देगा बता, तो बलि ने हाथ जोड़ कर बड़ा सुंदर सा उत्तर दिया है कि प्रभु आपने दो पग भूमि में मेरे मन को और मेरे धन को नापा है, परंतु मेरा तन अभी भी शेष बचा है। इसलिए आप तीसरी पग भूमि में मेरे तन को नाप कर मेरे जीवन का उद्धार करें।
                       वामन भगवान बहुत प्रसन्न हुए, और बलि के मस्तक पर अपना चरण रखा, और इस प्रकार से बलि ने अपना संकल्प पूरा कर दिया। वामन भगवान बलि से बड़े प्रसन्न हुए, और प्रसन्न होकर बलि को सुतल लोक का साम्राज्य सौंप दिया, अर्थात बलि को भगवान ने सुतल लोक का राजा बना दिया।
                        इस प्रकार श्री शुकदेव गोस्वामी ने राजा परीक्षित को राजा बलि और वामन भगवान के इस दिव्य चरित्र को सुनाते हुए एक सच्चे दानी और एक सच्चे याचक की कथा को सुनाया। उन्होंने यह बताया कि भगवान बहुत ही निराले हैं, जो कि समय अनुसार कभी सूक्ष्म, और फिर  आवश्यकतानुसार विराट भी बन जाते हैं।इस प्रकार से श्री वामन भगवान ने देवताओं को उनका साम्राज्य वापस लौटा दिया, और बलि पर कृपा की।
                        

Fourteen gems emerge from the churning of the ocean, and Amrit (nectar) emerges among them. The gods and demons fight over Amrit, and then the mother of the gods, Aditi, prays to God to rescue the gods from their defeat, and by the grace of God, Lord Krishna himself emerges from the womb of Aditi.

                          Mother Aditi gives birth to Lord Vaman, who is a small God. King Bali is performing a yagya, and if he completes the yagya, he will gain control over the entire world and heaven, so Lord Vaman arrives at Bali's door to ask for something.

                      Bali was busy performing the yagya, but then a gatekeeper came and informed Bali that Maharaj, a Brahmin God has arrived at your door. He told Bali that Maharaj, what can we say about his beauty, he is very short in stature, but is extremely beautiful.  There is an amazing radiance on his face. The light on his face is telling that he is a very accomplished Brahmin.

On hearing this, Bali stopped the Yagya right there and ran to Lord Vaman. If a Brahmin comes to our door, then it is our duty to leave all our work and first of all welcome the Brahmin who comes to our door.

           

So Bali stopped the Yagya in the middle and came to the door to welcome Lord Vaman. He came and bowed to Lord Vaman and then with folded hands requested him and said that Lord please tell me what service I can do for you.

Vaman said that no no we have not come here to get any service done for us, I was passing by and there was a lot of noise that Bali is doing Yagya, so I thought that I should go and see the Yagya once, so I came.

Bali said that what are you saying Brahmin Devta, it has never happened that any Brahmin Devta has gone empty handed from my door, so you will have to accept my hospitality. He said that okay you tell me what should I offer in your service, wealth, grains, diamonds, pearls, what do you want from these.  Lord Vaman said that we have no one in front or behind us, no wife or children, so what do we need for anything.

Bali said that if that is the case then if you don't want anything then we will call a girl and get you married.

Lord Vaman said that you will get me married but where will I keep her after getting her married. Bali said don't worry about it, we will get a beautiful palace made for you and you and your queen will live happily in it.

Lord Vaman said that tell me that if we get married then we will have children too, then who will bear the expenses of their education. Bali said that I am here, don't worry about it, I will bear the expenses of educating them in the best Gurukul.  God said that suppose I have eight to ten children and if one or two of them die in childhood, then who will cry? Bali said that this is too much Maharaj, now if your children die, I will not hire people to cry, if your children die, you yourself will have to cry.

                    Now Lord Vaman said laughingly that why should I do that work for which I will have to cry? Bali said that oh Brahmin god, you have come back to the same place after roaming around, you should ask for something. God said that we are very contented Brahmins, we do not want anything.

                

God is a big cheater, he came to rob everything, but from outside he is showing that we are very contented Brahmins, we don't want anything. When Bali prayed a lot, God said that okay you are saying so much, then give me three steps of land in donation.

Bali said that oh Lord, what did you ask for, such a small thing, what did you ask from such a great king, I will not feel happy in giving such a small thing, you ask for something else.

Vaman God said that I asked for three steps of land, if you give me this then give it, otherwise I will leave. Then Bali said that okay, you only want three steps of land, so in whichever kingdom you want to go, you measure three steps of land there.

Vaman God said that I will not take three steps of land like this, how can I trust you that you go back on your word later.  Bali said, "O Maharaj, what are you saying? Why should I refuse in such a small piece of land? You can measure three steps of land anywhere, one, two, three, I will give it to you right now." Lord Vaman was laughing in his mind that this is your one, two, three son, I will show you right now what three steps of land mean. Lord said that first there should be a resolution, then I will take three steps of land in donation. Bali said, "Okay Lord, let's take a resolution." He asked his wife to go and bring water. His wife brought water from Ganga Sagar, and when water was being taken from that vessel for resolution, Bali's Gurudev Shukracharya understood that though he looked very small in stature, but he was Vishnu himself, and he had come to rob not just three steps of land but everything of Bali.


So Shukracharya took a subtle form and sat in the vessel from where the water was to flow out. Now Bali is taking out water for Sankalp, but water is not flowing out of the vessel. Vaman Bhagwan said, what happened, is the water not flowing out, wait I will see, and he took a small straw and then slowly put the straw in the vessel. That straw went straight and hit one of Shukracharya's eyes, and one of his eyes burst.

                Now Shukracharya ji thought that I have lost one eye due to interfering with God, now if I interfere more then I will lose my other eye too, so before that I should run away from here, and he came out of that vessel in great anger, and cursed Bali, that go you become poor. You did not listen to me, may everything of yours be looted, and saying this Shukracharya went away from there.

Now Lord Vaman made Bali take a pledge by taking water, and as soon as Bali took the pledge, Lord Vaman appeared from Vaman in his Virat form. The Lord took such a huge form that the three steps of land which seemed very big till now, in one step the Lord measured the entire sky, in the second step the entire earth, and all the empire that Bali had, all the wealth that he had, the Lord finished it all by measuring it in two steps of land.


Now God asked Bali that what will you give in the third step, then Bali gave a very beautiful answer with folded hands that Lord you have measured my mind and my wealth in two steps of land, but my body is still left. Therefore, you measure my body in the third step of land and save my life.

                      Lord Vaman was very pleased, and kept his foot on Bali's head, and in this way Bali fulfilled his resolution. Lord Vaman was very pleased with Bali, and being pleased, handed over the kingdom of Sutala Lok to Bali, that is, God made Bali the king of Sutala Lok.

                      In this way, Shri Shukdev Goswami narrated this divine character of King Bali and Lord Vaman to King Parikshit, and narrated the story of a true donor and a true beggar.  He told that God is very unique, who sometimes becomes subtle as per the time and then becomes huge as per the need. In this way Lord Shri Vaman returned the kingdom to the Gods and blessed Bali.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...