भगवद्गीता अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 41 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवद्गीता अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 41 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 41

अध्याय 6 के श्लोक संख्या 40 को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


प्राप्य पुण्यकृतां लोकानुषित्वा शाश्वती: समा: ।
शुचीनां श्रीमतां गेहे योगभ्रष्टोऽभिजायते ।।41।।
*असफल योगी पवित्रात्माओं के लोकों में अनेक अनेक वर्षों तक भोग करने के बाद या तो किसी सदाचारी व्यक्ति के परिवार में या फिर किसी धनवान के कुल में जन्म लेता है।
तात्पर्य : यहां असफल योगियों को दो श्रेणियों में बांटा गया है - एक वे जो बहुत थोड़ी उन्नति के बाद ही भ्रष्ट हो जाते हैं, और दूसरे वे जो लंबे समय तक योगाभ्यास के बाद भ्रष्ट होते हैं।
जो योगी अल्प काल के अभ्यास के बाद भ्रष्ट हो जाते हैं वे स्वर्ग लोक को जाते हैं, जहां केवल पुण्यात्माओं को प्रवेश होने दिया जाता है। वहां पर दीर्घकाल तक रहने के बाद उसे फिर से इस लोक में भेजा जाता है, जिससे कि वह किसी अच्छे ब्राम्हण वैष्णव कुल में या फिर किसी धनवान के कुल में जन्म ले सके।
योगाभ्यास का वास्तविक उद्देश्य कृष्ण भावनामृत की सर्वोच्च सिद्धि प्राप्त करना है। इसके पश्चात उन्हें ब्राह्मण वैष्णव परिवार या फिर धनवान परिवार में अपना जीवन बिताने का अवसर प्रदान किया जाता है।
ऐसे परिवार में जन्म लेकर वह व्यक्ति पूर्ण सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने आपको पूर्ण रूप से कृष्णभावनामृत के ऊंचे स्तर तक ले जाता है।
           हरि बोल 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


The attainable virtue is lokanushitva shasvati: samaah.

Shuchinam Shrimat Gehe YogabhrastoऽBhijayate..41.

The unsuccessful yogi, after enjoying for many years in the realms of the holy souls, takes birth either in the family of a virtuous person or in the family of a wealthy person.

Purport: Here the unsuccessful yogis are divided into two categories - those who become corrupt only after very little progress, and those who become corrupt after prolonged practice of yoga.

Yogis who become corrupt after a short period of practice go to heaven, where only pious souls are allowed to enter.  After staying there for a long time, he is again sent to this world, so that he can be born in a good Brahmin Vaishnava family or in a wealthy family.

The real aim of yoga practice is to attain the highest perfection of Krishna consciousness.  After this, they are given the opportunity to spend their life in a Brahmin Vaishnava family or a wealthy family.

By taking birth in such a family, taking advantage of all the facilities, the person takes himself completely to a higher level of Krsna consciousness.

Hari Bol 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...