ताहि सो त्रास भयो जग को यह संकट काहु सो जात न टारो।
देवन आनि करी बिनती तब छ।ड़ी दियो रबि कष्ट निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।1।।
अर्थ : हे हनुमान जी आपने अपने बाल्यकाल में भगवान सूर्य को निगल लिया था, जिससे तीनों लोकों में अंधकार फैल गया तथा सारे संसार में भय व्याप्त हो गया। इस संकट का किसी के पास कोई उपाय नहीं था। तब देवताओं के प्रार्थना करने पर आपने सूर्य को छोड़ दिया और इस प्रकार सबके प्राणों की रक्षा हुई।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकट मोचन नाम को नहीं जानता है।
* बाली की त्रास कपीस बसै गिरी जात महाप्रभु पंथ निहारो,
चौंकि महामुनि साप दियो तब चाहिय कौन बिचार बिचारो।
कै द्विज रूप लिवाय महाप्रभु सो तुम दास के सोक निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।2।।
अर्थ : बाली के डर से सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे। एक दिन सुग्रीव ने जब राम और लक्ष्मण को वहाँ से जाते देखा तो उन्हें बाली का भेजा हुआ दूत समझकर डर गए। उस समय हे हनुमान जी आपने ही ब्राम्हण वेश धारण करके श्री राम का भेद जाना और सुग्रीव से उनकी मित्रता करवाई।
संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* अंगद के संग लेन गए सिय खोज कपीस यह बैन उचारो,
जीवत ना बचिहौं हम सो जु बिना सुधि लाए इहां पगु धारो।
हेरी थके तट सिंधु सबै तब लाय सिया सुधि प्राण उबारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।3।।
अर्थ : जब सुग्रीव ने आपको अंगद आदि के साथ सीता को खोजने के लिए भेजा तब उन्होंने कहा कि जो भी बिना सीता माता का पता लगाए यहां आएगा उसे मृत्युदंड दिया जाएगा। जब सारे बानर थक हार कर समुद्र तट पर बैठ गए तब आप ही ने लंका जाकर माता सीता का पता लगाया और सबके प्राणों की रक्षा की।
संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* रावण त्रास दई सिय को सब राक्षसि सो कहि सोक निवारो,
ताहि समय हनुमान महाप्रभु जाय महा रजनीचर मारो।
चाहत सीय असोक सौं आगि सु दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।4।।
अर्थ : रावण के कष्टों से पीड़ित सीता माता जब अपने प्राणों का अंत कर लेना चाहती थी उस समय हे हनुमान जी आपने बड़े बड़े वीर राक्षसों का संहार किया। अशोक वाटिका में बैठी सीता माता दुखी होकर अशोक वृक्ष से अपनी चिता के लिए आग मांग रही थी तब आपने प्रभु श्री राम की अंगूठी देकर माता सीता के दुखों का निवारण किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है
* बाण लग्यो उर लक्ष्मण के तब प्राण तजे सुत रावण मारो,
लै गृह वैद्य सुषेण समेत तबई गिरी द्रोण सुबीर उपारो।
आनि सजीवन हाथ दई तब लक्ष्मण के तुम प्राण उबारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।5।।
अर्थ : जब मेघनाद ने शक्ति वाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया उस समय हे हनुमान जी आपने ही लंका से सुषेण वैद्य को घर सहित उठा लाए और वैद्य के दिए हुए सलाह पर द्रोण पर्वत उखाड़कर संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* रावण युद्ध अजान कियो तब नाग की फांस सबै सिर डारो,
श्री रघुनाथ समेत सबै दल मोह भयो यह संकट भारो।
आनि खगेस तबै हनुमान जु बंधन काटी सूत्रास निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।6।।
अर्थ : रावण ने युद्ध में जब राम और लक्ष्मण को नागपाश से बांध दिया उस वक्त श्री राम जी की सेना पर घोर संकट आ गई। उस समय हे हनुमान जी आपने ही गरुड़ को बुलाकर श्री राम और लक्ष्मण को नागपाश के बंधन से मुक्त कराया और श्री राम की सेना पर आए संकट को दूर किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* बंधु समेत जबै अहिरावण लै रघुनाथ पताल सिधारो,
देबिहि पूजि भलि विधी सो बलि देउ सबै मिलि मंत्र बिचारो।
जाय सहाय भयो तब ही अहिरावण सैन्य समेत संहारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।7।।
अर्थ : लंका युद्ध में रावण के कहने पर जब अहिरावण छल से राम और लक्ष्मण का अपहरण करके पाताल लोक ले गया और अपने देवता के सामने उनकी बलि देने जा रहा था उस समय हे हनुमान जी आपने ही राम और लक्ष्मण की सहायता की और अहिरावण का उसके सेना सहित संहार किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* काज किए बड़ देवन के तुम बीर महाप्रभु देखि बिचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहिं जात है टा रो।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।8।।
अर्थ : हे हनुमान जी आप विचार करके देखिये आपने देवताओं के बड़े बड़े काम किए हैं। मेरा ऐसा कौन सा संकट है जो आप दूर नहीं कर सकते।
हे हनुमान जी आप जल्दी से मेरे सभी संकटों को दूर कर दीजिए।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* दोहा : लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर।
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपी सूर।।
अर्थ : हे हनुमान जी आपके लाल शरीर पर सिंदूर सुशोभित है। आपका वज्र के समान शरीर दानवों का नाश करने वाली है। आपकी जय हो, जय हो,जय हो।
सियावर रामचन्द्र जी की जय 🙏🙏🌹🌹
पवनसुत हनुमान जी की जय 🙏🙏🌹🌹❤️❤️
* Child time, Ravi Bhakshi Leo, then three thousand folk fears,
Do not let the fear of tragedy fall in the world;
Devon and curry beg
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: O Lord Hanuman, you had swallowed Lord Surya in your childhood, due to which darkness spread in all the three worlds and fear spread in the whole world. No one had any solution to this crisis. Then after praying to the gods, you left the sun and thus everyone's life was protected.
Who is there in this world who does not know the name of your crisis?
* Mahaprabhu Pant Niharo, the tragedy of Bali, fell,
Since the great sage gave you, then who should be considered.
How can Mahaprabhu, as a Dwij Dwij, stop you in the mind of a slave?
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: Sugriva lived on Mount Rishimuk due to fear of Bali. One day when Sugriva saw Rama and Lakshmana leaving from there, they were afraid to consider him an angel sent to Bali. At that time, Hanuman ji, wearing the Brahmin disguise, you came to know the distinction of Shri Rama and made Sugriva befriend him.
Who is there in the world who does not know your name of Sankatmochan?
* Sain khoop camp this ban was taken with Angad,
Jeevat na bachhhon hum soo ju without bringing the Sudhi here.
All the way to the Indus is tired, then bring the soul to life,
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: When Sugriva sent you to find Sita along with Angad etc. He said that whoever comes here without finding Sita Mata will be given the death penalty. When all the monkeys tired and sat on the beach, you went to Lanka and found Mother Sita and protected everyone's life.
Who is there in the world who does not know your name of Sankatmochan?
* Ravan Tragedy de Siy to all the demons, so say so
Hit Hanuman Mahaprabhu Jai Maha Rajin Tahi.
I want to have a happy life,
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: When Sita Mata was suffering from the sufferings of Ravana, when she wanted to end her life, Hanuman ji, you killed great heroes. Sita, sitting in Ashoka Vatika, was unhappy, asking for fire for her funeral pyre from Ashoka tree, then you relieved the sufferings of Mother Sita by giving her the ring of Lord Shri Ram
Who is there in this world who does not know your name?
* Beat the arrow, then the soul of Laxman, then fresh soul,
Drabi Subir remedies including Tabu Giri Vaidya Sushen.
Let your life live, then save you life of Laxman,
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: When Meghnad made Lakshman fainted by running Shakti Vana, O Hanuman ji, you brought Sushyan Vaidya with his house from Lanka and on the advice of Vaidya, uprooted the Drona mountain and brought Sanjeevani Booti and protected Laxman's life.
Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?
* Ravan war war, then fear the serpent's head,
All the fear including Mr. Raghunath, fear this burden.
Ani Khages Tabai Hanuman Ju Bandhan Kati Sutras Nivaro,
I do not know the name of Sapatmochan in the world.
Meaning: When Ravana tied Rama and Lakshmana with Nagpash in the war, there was a great crisis on Shri Rama's army. At that time, O Hanuman ji, you called Garuda and freed Shri Rama and Lakshmana from the bondage of Nagpash and removed the crisis on Shri Ram's army.
Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?
* With brothers, Jabai Ahiravan, Raghunath Patal Sidho,
Debihi pujhi bhali vidhi so bali de sabai mili chant mantra.
Jay Sahay fears only then destruct, including non-military
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: At the behest of Ravana in Lanka war, when Ahiravana deceitfully took Rama and Lakshmana to the Hades and was going to sacrifice them in front of his deity, O Hanuman ji, you only helped Rama and Laxman and Ahiravan Destroyed with his army.
Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?
* See you, Mahaprabhu of Bad Devan
Who is the trouble, the poor who do not know you?
Begi Haro Hanuman Mahaprabhu who is a croon crisis,
I do not know the name of the world in the world.
Meaning: O Hanuman ji, after considering you, see that you have done great things of the gods. What is my crisis that you cannot overcome?
Hey Hanuman ji, you quickly clear all my troubles.
Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?
* Doha: Lal Deh Lali Lase, Aru Dhri Lal Langur.
Vajra Deh Demon Dalan, Jai Jai Jai Kapi Sur.
Meaning: O Hanuman ji, vermilion is adorned on your red body. Your body like a thunderbolt is going to destroy the demons. Hail, hail, hail.
Siyawar Ramchandra ji ki jai🙏🙏🌹🌹
Pavansut hanuman ji ki jai🙏🙏🌹🌹🌷🌷