*महाभारत के युद्ध में विजई होने के बाद ज्येष्ठ पांडव पुत्र युधिष्ठिर राजा बने थे। राजा बनने के कुछ दिन के पश्चात भगवान श्री कृष्ण के कहने पर युधिष्ठिर ने अश्वमेघ यज्ञ किया था।
*यज्ञ के नियम के अनुसार अश्व को अर्जुन के नेतृत्व में छोड़ दिया गया था,इस दौरान अश्व जहां जहां जाता अर्जुन और उसके सेना वहां वहां जाते थे।। यज्ञ का वो अश्व अनेक राज्यों से होकर गुजरा।
*इन राज्यों के कई राजाओं ने तो अर्जुन से युद्ध किए बिना ही हस्तिनापुर की अधीनता स्वीकार कर ली, और जिन राज्य के राजाओं ने ऐसा नहीं किया उन्हें अर्जुन ने युद्ध करके परास्त कर दिया।
*इसी तरह चलते चलते अश्वमेघ यज्ञ का अश्व एक दिन मणिपुर जा पहुंचा। उस समय मणिपुर के राजा अर्जुन और चित्रांगदा के पुत्र बभ्रुवाहन थे।
*बभ्रुवाहन ने जैसे ही यह खबर सुनी कि उनके पिता अर्जुन उनके राज्य में पधारे हैं तो उनकी स्वागत के लिए वो राज्य की सीमा पर जा पहुंचे और जैसे ही उन्होंने अर्जुन को देखा तो वो उनके स्वागत के लिए अर्जुन की ओर बढ़ने लगे, परंतु अर्जुन ने उन्हें रोक दिया ।
*अर्जुन ने बभ्रुवाहन से कहा कि इस समय वे उनके पिता नहीं बल्कि हस्तिनापुर के नरेश के प्रतिनिधि हैं और इसलिए क्षत्रिय नियम के अनुसार उन्हें अर्जुन से युद्ध करना चाहिए।
*उसी समय अर्जुन की दूसरी पत्नी उलूपी वहां आ पहुंची और उसने बभ्रुवाहन से कहा कि हे पुत्र तुम्हें अपने पिता के साथ युद्ध करना चाहिए और अगर तुमने युद्ध नहीं किया तो ये तुम्हारे पिता का अपमान होगा।
*माता की आज्ञा मानकर बभ्रुवाहन युद्ध के लिए तैयार हो गए। इसके बाद अर्जुन और बभ्रुवाहन के बीच घोर युद्ध हुआ। अर्जुन और उनके पुत्र का युद्ध बहुत समय तक चलता रहा परंतु इसका कोई परिणाम नहीं निकलने के कारण अर्जुन के पुत्र बभ्रुवाहन ने कामाख्या देवी से प्राप्त दिव्य वाण से अर्जुन पर प्रहार कर दिया, जिससे अर्जुन का सर धर से अलग हो गया।
*ऐसा दृश्य देखकर हस्तिनापुर की सेना में सन्नाटा छा गया। इससे पहले भी बभ्रुवाहन ने भीम को युद्ध में परास्त कर दिया था ।भगवान श्री कृष्ण को जैसे ही अर्जुन की मौत का पता चला वैसे ही वे द्वारिका से मणिपुर के लिए निकल पड़े।
*अर्जुन की माता कुन्ती भी अर्जुन की मृत्यु का समाचार सुनकर हस्तिनापुर से मणिपुर के लिए निकल पड़ी। मणिपुर पहुंचकर अर्जुन को धरती पर पड़ा देख प्रभु श्री कृष्ण को बहुत दुःख हुआ। ऐसे में श्री कृष्ण ने देखा कि देवी गंगा अर्जुन की मृत्यु पर मुस्कुरा रही हैं।
*कुन्ती मां भी वहां पहुंचकर अर्जुन के मृत शरीर को धरती पर पड़ा देखकर जोर जोर से रोने लगी। माता कुन्ती को विलाप करता देखकर देवी गंगा से रहा नहीं गया और उन्होंने कुन्ती से कहा कि हे कुन्ती तुम बेकार ही में रो रही हो, क्योंकि तुम्हारे पुत्र अर्जुन को उसके कर्मों का फल मिला है।
*गंगा मां ने कहा कि उनका पुत्र भीष्म अर्जुन को अपने पुत्र की तरह प्रेम करता था, फिर भी इसने शिखंडी का सहारा लेकर मेरे पुत्र भीष्म का वध कर डाला था और उस समय मैं भी ऐसे ही रो रही थी जैसे आज तुम अपने पुत्र के लिए रो रही हो।
*गंगा मां ने कहा कि आज मेरा बदला पूरा हुआ और उन्होंने ये भी कहा कि जिस कामाख्या देवी के वाण से बभ्रुवाहन ने अर्जुन के सिर को धड़ से अलग किया है वो मेरे द्वारा ही प्रदान किया गया था।
*देवी गंगा के मुख से बदले की बात सुनकर भगवान श्री कृष्ण हैरान हो गए। श्री कृष्ण ने गंगा मां से कहा कि हे देवी आप किस बदले की बात कर रही हैं,आप किस किस से बदला लेंगी अर्जुन की माता कुन्ती से या फिर अर्जुन से।
*गंगा मां ने श्री कृष्ण से कहा कि हे वासुदेव कृष्ण अर्जुन ने उस समय मेरे पुत्र की हत्या की थी जब वो निहत्था था। उन्होंने कहा कि जब अर्जुन का ऐसा करना उचित था तो अर्जुन का वध उसी के पुत्र द्वारा करवाकर क्या मैंने कोई गलती की है।
*इस पर भगवान श्री कृष्ण ने गंगा मां से कहा कि जिस स्थिति में अर्जुन ने अपने पितामह का वध किया था वो स्थिति स्वयं पितामह ने ही अर्जुन को बताई थी। ऐसा इसलिए कि वे जानते थे कि उनके रहते पाण्डव युद्ध जीत नहीं सकते।
*अर्जुन ने सिर्फ बभ्रुवाहन के प्रहारों को रोका है और स्वयं प्रहार नहीं किया है। अर्जुन ने कामाख्या देवी द्वारा दिया गया दिव्य वाण का मान बढ़ाया है। यह सुनकर देवी गंगा को अपनी गलती का अहसांस हुआ और उन्होंने भगवान श्री कृष्ण से मार्गदर्शन मांगा।
*इसके बाद देवी गंगा ने अर्जुन के सिर को धड़ से जोड़ने का तरीका बताया ,और उसके बाद श्री कृष्ण ने अर्जुन की दूसरी पत्नी और बभ्रुवाहन की सौतेली मां उलूपी से प्राप्त नागमणि द्वारा अर्जुन को जीवित कर दिया। इस तरह अर्जुन की मृत्यु हुई थी और वे पुनर्जीवित हुए थे।
In the Mahabharata, one such account is also read, according to which Arjuna had died once before, and Goddess Ganga was smiling on Arjuna's death.
* After being victorious in the war of Mahabharata, the eldest 1st Pandava son Yudhishthira became the king. A few days after becoming the king, Yudhishthira performed the Ashwamedha Yagya at the behest of Lord Krishna. * According to the rule of Yagya, the horse was left under the leadership of Arjuna, during which the horse used to go wherever Arjuna and his army went there. That horse of Yagya passed through many states.
* Many kings of these states accepted the suzerainty of Hastinapur without fighting with Arjuna, and the kings of those kingdoms who did not do so were defeated by Arjuna. * In the same way, the horse of Ashwamedha Yagya reached Manipur one day. At that time the king of Manipur was Arjuna and Chitrangada's son was Babruvahana.
* As soon as Babruvahan heard the news that his father Arjuna had arrived in his kingdom, he reached the border of the state to welcome him and as soon as he saw Arjuna, he started moving towards Arjuna to welcome him, but Arjan He took the gate.
Arjuna told Babruvahan that at this time he is not his father but the representative of the king of Hastinapur and therefore according to Kshatriya rule he should fight with Arjuna. At the same time Arjuna's second wife Ulupi came there and she told Babruvahan that oh son you should fight with your father and if you do not fight then it will be an insult to your father.
* By obeying the mother's orders, Babruvahan got ready for the war. After this there was a fierce battle between Arjuna and Babruvahan. Arjuna and his son's war went on for a long time, but due to no result, Arjuna's son Babhruvahan attacked Arjuna with the divine arrow received from Kamakhya Devi, due to which Arjuna's head was severed.
Seeing such a scene, there was silence in the army of Hastinapur. Even before this, Babhruvahana had defeated Bhima in battle. As soon as Lord Krishna came to know about the death of Arjuna, he left for Manipur from Dwarka.
Arjuna's mother Kunti also left Hastinapur for Manipur after hearing the news of Arjuna's death. After reaching Manipur, Lord Krishna felt very sad to see Arjuna lying on the earth. In such a situation, Shri Krishna saw that Goddess Ganga had earnedsmiling at death. * Kunti mother also reached there and started crying loudly after seeing Arjun's dead body lying on the earth. Seeing Mother Kunti mourning, Goddess Ganga could not stop and she said to Kunti that you are crying in vain, Kunti, because your son Arjun has got the fruits of his deeds. Mother Ganga said that her son Bhishma loved Arjuna like her son, yet he killed my son Bhishma with the help of Shikhandi and at that time I was crying like you are your son today. crying for Maa Ganga said that today my revenge is complete and she also said that Kamakhya Devi, by whose voice Babruvahan separated Arjuna's head, was given by me.
* Lord Krishna was surprised to hear about the revenge from the mouth of Goddess Ganga. Shri Krishna told Ganga Maa that O Goddess, what revenge are you talking about, with whom will you take revenge from Kunti, the mother of Arjuna or from Arjuna. Mother Ganga told Shri Krishna that O Vasudev Krishna Arjuna had killed my son when he was unarmed. He said that when it was proper for Arjuna to do this, then by getting Arjuna killed by his letter, have I committed any mistake.
On this, Lord Shri Krishna told Ganga Maa that the situation in which Arjuna killed his grandfather had been told to Arjuna by the grandfather himself. This is because they knew that the Pandavas could not win the war with them. Arjuna has only stopped Babruvahan's strikes and has not hit himself. Arjuna has increased the value of the divine voice given by Kamakhya Devi. Hearing this, Goddess Ganga realized her mistake and sought Lord Krishna's guidance. After this Goddess Ganga told how to attach Arjuna's head to the torso, and after that Shri Krishna revived Arjuna by the Nagamani obtained from Ulupi, Arjuna's second wife and stepmother of Babruvahana. This is how Arjuna died and was resurrected.