बलि चढ़ाने की परंपरा बंद हो। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बलि चढ़ाने की परंपरा बंद हो। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 मई 2020

बली प्रथा एक अभिशाप

हमारा समाज आज के इस नए दौर में भी बहुत प्रकार की कुप्रथाओं और अंधविश्वास में जी रहा है। मैं आज बात करना चाहती हूं बली प्रथा की, जिसको सोच कर भी रुह कांप उठता है।
 कहते हैं भगवान का वास प्रत्येक जीव में होता है, हम इंसान से लेकर प्रत्येक जीव जंतु उनकी ही संतान हैं। दुर्गा मां के आगे ,काली माता के आगे लोग आज भी बकरे की बलि देते हैं। 
लोग कहते हैं की बकरे की बलि देने से माता प्रसन्न होती हैं।ये कैसा अन्याय है उन बेजुबान जानवरों पर। दुर्गा पूजा हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इतने विधि विधान से हम मा भगवती की पूजा उपासना करते हैं, और फ़िर उनके सामने इतना बड़ा घोर अपराध करते हैं कि,एक बेजुबान बकरे की उनके सामने निर्मम तरीके से बलि देते हैं। 
अष्टमी और नवमी को तो माता के आगे अनगिनत नतनबकड़े को इतने बुरे तरीके से काटते हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे तो उस वक्त बहुत रोना आता है,ऐसा लगता है कि काश मैं उन्हें बचा पाती। जब उनके गर्दन पर कत्ते से वार करते हैं तो मुझे बहुत डर लगने लगता है। 
मै दोनों कानों को ज़ोर से बंद कर लेती हूं। मेरे हाथ पैर कांपने लगते हैं। ऐसा लगता है ज़ोर ज़ोर से रोऊ। मुझे बहुत दुख होता है , ऐसा लगता है जो हत्यारे उन निर्दोष और बेजुबान जानवरों को इतने बुरे तरीके से काटते हैं उन्हें फांसी पर लटका दूं। 
आप सब ये सोचकर देखो कि कोई भी मा अपने संतान के इस तरह निर्मम हत्या से खुश होगी? फ़िर माता किसी भी जीव की बलि चढ़ाने से कैसे ख़ुश होंगी। माता के लिए तो सारे जीव उनकी संतान हैं। 
मनुष्य अपने जीभ के स्वाद के लिए बेजुबान बकड़े की हत्या करता है। और इल्ज़ाम माता पर लगाता है कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए वो बलि देता है। भगवान ने हमें खाने के लिए पृथ्वी पर इतने सारे फल, सब्ज़ी और अनगिनत प्रकार के मेवा मिष्ठान आदि बनाए, फिर भी हम मनुष्यों को संतुष्टी नहीं मिली।एक बार सोचकर तो देखो की तुम क्या खा रहे हो, किसी को मारकर खा रहे हो यानी तुम लाश को खा रहे हो। 
जरा सोचकर तो देखो कि हमें यदि थोड़ा भी कहीं कट जाए तो कितना दर्द होता है, तो वो बेजुबान जो बोल भी नहीं सकते उन्हें जब उस बेरहमी से काटते हैं तो उन्हें कितना दर्द होता होगा। तरश खाओ उनपर और बंद करो ये बलि चढ़ाने की परंपरा। 
इंसान होने के नाते दया करो उन निर्दोष और बेजुबान जानवरों पर। उन्हें भी जीने का हक है, इसलिए सभी मित्रों से अनुरोध है कि उन बेजुबानों की मदद करें। सभी मिलकर बलिप्रदान प्रथा को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएं। सभी शाकाहार को अपनाएं और स्वस्थ रहें। हाथ जोड़ कर निवेदन है कि आप सभी इन बेजुबानों का दर्द महसूस करें और इनकी मदद करें। जय माता शेरावाली 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

 
Our society is living in many new practices and superstitions even in this new era.  I want to talk today about the bad practice, which is also trembling thinking.  It is said that God resides in every living being, from us humans, every living being is his own child.  In front of Durga Maa, in front of Kali Mata, people still sacrifice goats.  And it is said that the mother is pleased by sacrificing the goat. What an injustice it is to those unruly animals.  Durga Puja is considered to be the biggest festival of Hindus.  With so much law, we worship Maa Bhagwati, and then commit such a great crime in front of her, that she sacrifices an unruly goat mercilessly in front of him.  Ashtami and Navami have to cut countless Natanbakda in front of their mother in such a bad way that the hair grows.  I cry a lot at that time, it seems that I wish I could save them.  I feel very scared when I hit her neck with a bite.  I close both ears loudly.  My hands and feet start trembling.  Looks like crying out loud.  I feel very sad, it seems that the murderers who kill those innocent and lifeless animals in such a bad way hang them.  You all think that any mother would be happy with the ruthless killing of her children like this?  Then how will the mother be happy to sacrifice any creature.  For the mother, all living beings are her children.  Man kills a lifeless goat for the taste of his tongue.  And the charge is imposed on the mother that she sacrifices to please them.  God made us so many fruits, vegetables and countless kinds of nuts, etc. on earth to eat, yet we humans have not got any satisfaction. Once you think what you are eating, killing someone and eating it.  You are eating the corpse.  Just think that if we get cut a little bit, then how much it hurts, then those foolish people who cannot even speak, when they bite them with that ruthlessness, they will feel so much pain.  Eat pity on them and stop this sacrificial tradition.  As human being, have mercy on those innocent and unique animals.  They too have the right to live, so all friends are requested to help those unaware.  Together they take concrete steps to end the Balipradan system.  All adopt vegetarianism and be healthy.  With folded hands, we request that all of you feel the pain of these idiots and help them.  Jai Mata sherawali 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

 


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...