हमेशा हम सब ने सुना है कि जहां भी राम कथा होती है हनुमान जी वहां पर विराजमान होते हैं । ये बिल्कुल सच्ची घटना है, बड़ा ही अद्भुत प्रसंग है
एक कथाकार थे, वो हमेशा राम कथा करते थे। वो बहुत सारी जगहों पर जा जा कर राम कथा किया करते थे, और हमेशा अपने साथ एक आसन लेकर जाया करते थे।
वे जब भी राम कथा करते थे तो उस आसन को बिछा दिया करते थे, और कहते थे कि आइए हनुमान जी विराजिए। एक बार वो एक जगह कथा करने गए थे, और कई दिनों की कथा थी, तो वो रोज आसन बिछाते और कहते की आइए हनुमान जी विराजिए।
एक व्यक्ति ये रोज देखता था कि, ये अपने बाजू में एक आसन बिछाते हैं और कहते हैं कि आइए हनुमान जी विराजिए। अब एक दिन उससे रहा नहीं गया, और वो व्यक्ति कथाकार के पास जाकर बोला कि आप रोज अपने बाजू में इस आसन को बिछा कर बोलते हैं कि आइए हनुमान जी विराजिए, तो आपको क्या लगता है? कि आपके कहने से हनुमान जी यहां आ जाते हैं और बैठकर आपकी कथा सुनते हैं।
तब कथाकार ने कहा कि हां, जहां भी राम जी की कथा होती है वहां पर हनुमान जी विराजित रहते हैं, वो वहां पर साक्षात उपस्थित रहते हैं। तब उस व्यक्ति ने कहा कि आपके कहने का मतलब है कि आप कथा करते समय हनुमान जी को बुलाते हो, और वो आपके कहने से इस आसन पर विराजमान हो जाते हैं, ये तो आपका नया तरीका है लोगों को बेवकूफ बनाने का।
उसने कहा कि आपको सुनने वाले लोग भी कितने भोले भाले हैं कि, वो भी सोचते होंगे कि ये कथाकार कितना महान है कि जब भी ये राम कथा करते हैं तो इनके कहने से साक्षात हनुमान जी यहां पर विराजमान रहते हैं।
तब वो कथाकार कहते हैं कि ये मेरी आस्था है, और ये मेरा विश्वास है , और ये रामायण में बोला गया है कि जब भी और जहां भी राम जी का नाम लिया जाता है वहां पर हनुमान जी अवश्य ही उपस्थित रहते हैं , क्योंकि राम जी के साथ ही हनुमान जी रहते हैं। इसलिए ये मेरी आस्था है, और मुझे पता है कि यहां हनुमान जी विराजते हैं।
तब उस व्यक्ति ने कहा कि तुम आस्था को तर्क मत बनाओ, इसे साबित करके दिखाओ की तुम्हारी आस्था सच्ची है, मैं तब मानूंगा। तुम कह रहे हो की इस आसन पर हनुमान जी बैठे हुए हैं, तो ये साबित करके दिखाओ की हनुमान जी बैठे हुए हैं ।
तब कथाकार ने कहा कि आज की कथा तो समाप्त हो गई है, लेकिन जब कल कथा होगी तो हनुमान जी आएंगे , तो कल आप आइएगा ,हनुमान जी जरूर आएंगे।
तब उस व्यक्ति ने कहा कि हो सकता है तुम्हारे इस आसन में कुछ गड़बड़ हो, तुमने कुछ जादू टोना कर रखा हो, तो इस आसन को मैं अपने घर ले कर जाउंगा । कथाकार ने कहा कि ठीक है इसे आप अपने घर ले जाइए , और कल सुबह ले कर आइएगा।
अब वो व्यक्ति आसन को लेकर अपने घर चला गया, और कथाकार ने मन में राम जी को याद किया, हनुमान जी को याद किया और कहा कि सब कुछ राम भरोसे है, और मुझे पता है कि मेरे हनुमान जी आएंगे।
अगले दिन कथा शुरू हुई, वही आसन बिछाया गया, और कथाकार ने कहा कि आइए हनुमान जी विराजिए। जय श्री राम के उदघोष के साथ कथा शुरू हुई। जो व्यक्ति आसन लेकर गया था, उसने बहुत सारे लोगों को ये बताया कि कल राम कथा में सबको चलना है, क्योंकि वहां जो कथाकार है वो कहता है कि कथा के समय वहां हनुमान जी विराजित रहते हैं,तो कल वहां चलकर देखते हैं कि वो कथाकार सत्य बोल रहा है या लोगों को ठग कर बेवकूफ बना रहा है।
इसलिए आज बहुत ज्यादा लोग कथा सुनने आए थे। वहां आसन बिछा दिया गया था, और हनुमान जी को निमंत्रण दे दिया गया था। अब कथा के मध्य में उस व्यक्ति ने कहा कि आ गए आपके हनुमान जी क्या? आज तो आपने कहा था कि साबित करके दिखाओगे, तो दिखाओ साबित करके की आ गए हनुमान जी।
तब कथाकार ने बड़े विश्वास के साथ कहा कि हां हनुमान जी तो यहीं बैठे हैं आसन पर, तो वो व्यक्ति हंसने लगा और साथ में कई लोग हंसने लगे की अच्छा तुम कहोगे और हमने मान लिया। उसने कहा कि रोज ऐसे ही आसन बिछते हैं, और बस तुम्हें ही दिखाई देते हैं हनुमान जी, हमें तो नहीं दिखते। अब तुम कहोगे कि खास नेत्र चाहिए उन्हें देखने के लिए, और वो दिव्य दृष्टि तो केवल तुम्हारे पास है, हमारे पास तो नहीं है, तो हम तो नहीं देख पाएंगे हनुमान जी को।
तब कथाकार ने कहा कि ऐसी बात नहीं है, आप यहां आइए, अभी हनुमान जी इस आसन पर बैठे हैं, आइए और इस आसन को हिलाइए। सब लोग देख रहे थे, वो व्यक्ति आसन के पास गया, और आसन को हिलाने लगा । उसने पूरा जोड़ लगा लिया, आसन टस से मस नहीं हुआ , पूरी कोशिश की आसन टस से मस नहीं हुआ।
कथाकार ने कहा कि और किसी को भी देखना है, तो आ जाओ देख लो हनुमान जी बैठे हैं यहां। अब वो व्यक्ति कथाकार के चरणों में गिर कर जोर जोर से रोने लगा।
इस कहानी से यही सीख मिलती है कि अगर हम सच्चे मन से और सच्ची निष्ठा से भगवान से प्रेम करते हैं, और उनकी भक्ति करते हैं तो भगवान हमेशा हमारे पास होते हैं, हमारे साथ होते हैं, और केवल शुद्ध भक्ति करके हम भगवान को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इसका उदाहरण रामायण का ये बहुत ही सुन्दर दोहा है, जिसमें भगवान ने कहा है :
निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा।
सिया वर रामचंद्र की जय 🙏🙏🌺🌺❤️🙇
पवन सुत हनुमान जी की जय 🙏🙏🌺🌺❤️🙇
We all have always heard that wherever Ram Katha is narrated, Hanuman ji is present there. This is a completely true incident, a very amazing incident.
He was a storyteller, he always used to tell Ram Katha. He used to go to many places and recite Ram Katha, and always carried a seat with him.
Whenever he used to recite Ram Katha, he used to spread that seat and say, come Hanuman ji and sit. Once he had gone to a place to tell a story, and the story was for several days, so every day he would spread the seat and say, come Hanuman ji and sit.
A person used to see this every day, that he would spread a seat beside him and say, come Hanuman ji and sit. Now one day he could no longer control himself, and that person went to the storyteller and said that every day you spread this seat next to your side and say, 'Come let Hanuman ji sit,' what do you think? That on your request Hanuman ji comes here and sits and listens to your story.
Then the storyteller said that yes, wherever the story of Ram ji is narrated, Hanuman ji resides there, he is physically present there. Then the person said that what you mean is that you call Hanuman ji while narrating the story, and he sits on this seat on your request, this is your new way of fooling people.
He said that the people listening to you are so innocent that they too must be thinking that this storyteller is so great that whenever he narrates Ram Katha, Hanuman ji actually resides here because of his words.
Then the storyteller says that this is my faith, and this is my belief, and it is said in Ramayana that whenever and wherever the name of Ram ji is taken, Hanuman ji is definitely present there, because Ram ji Hanuman ji lives with him. Therefore this is my faith, and I know that Hanuman ji resides here.
Then that person said, don't make your faith an argument, prove it and show that your faith is true, then I will accept it. You are saying that Hanuman ji is sitting on this seat, then prove it that Hanuman ji is sitting.
Then the storyteller said that today's story has ended, but when the story is told tomorrow, Hanuman ji will come, so you will come tomorrow, Hanuman ji will definitely come.
Then the person said that maybe there is something wrong with this seat of yours, you may have done some witchcraft, then I will take this seat to my home. The storyteller said, okay, take it to your home and bring it back tomorrow morning.
Now that person took the seat and went to his home, and the storyteller remembered Ram ji in his mind, remembered Hanuman ji and said that everything depends on Ram, and I know that my Hanuman ji will come.
The next day the story started, the same seat was spread, and the storyteller said come Hanuman ji and sit. The story started with the slogan of Jai Shri Ram. The person who had taken the seat told many people that tomorrow everyone has to attend Ram Katha, because the storyteller there says that Hanuman ji resides there during the Katha, so let's go there tomorrow and see that he Is the narrator telling the truth or cheating and fooling people?
That's why today many people came to listen to the story. A seat was spread there, and Hanuman ji was invited. Now in the middle of the story the person said, has your Hanuman ji come? Today you had said that you will prove it, so please prove that Hanuman ji has come.
Then the storyteller said with great confidence that yes Hanuman ji is sitting right here on the seat, then that person started laughing and many people started laughing along with him that okay you say and we agreed. He said that seats are spread like this every day, and Hanuman ji is visible only to you, but not to us. Now you will say that special eyes are required to see him, and only you have that divine vision, we do not have it, so we will not be able to see Hanuman ji.
Then the narrator said that it is not like that, you come here, right now Hanuman ji is sitting on this seat, come and shake this seat. Everyone was watching, that person went near the seat and started shaking the seat. He tried his best, the posture did not budge at all, he tried his best but the posture did not budge at all.
The storyteller said that if you want to see anyone else, then come and see Hanuman ji is sitting here. Now the man fell at the feet of the narrator and started crying loudly.
The lesson we learn from this story is that if we love God with a true heart and with true devotion, and worship Him, then God is always with us, with us, and only by doing pure devotion we can reach God easily. Can get from.
An example of this is this very beautiful couplet from Ramayana, in which God has said:
A pure mind does not attract anyone, it does not feel the temptation, deceit, deceit.
Siya Var Ramchandra ji ki jai 🙏🙏🌺🌺❤️🙇
Pawan Sut Hanuman ji ki jai 🙏🙏🌺🌺❤️🙇