वो तो लीलाधारी हैं पता नहीं कब कौन सी लीला उनके मन में सुझे। कहा जाता है कि अभी भी मथुरा और वृंदावन में प्रभु हमेशा निवास करते हैं। वहां के डाल डाल और पात पात पर उनका निवास है।
ये एक सच्ची घटना है। एक दिन बांके बिहारी जी के मंदिर में जिन पुजारी की रात में बिहारी जी की सेवा देनी होती थी उनसे उस रात सेवा करते हुए एक गलती हो गई की उन्होंने प्रत्येक दिन की तरह भगवान के सोने के लिए बिस्तर लगा दिए, लोटे में जल भरकर उसमें तुलसी के पत्ते डालकर रख दिए लेकिन उनके खाने के लिए लड्डू पेड़े रखना भूल गए। बिहारी जी की सेवा करने के बाद रात को बिहारी जी के पट को बाहर से बंद करके पुजारी जी अपने घर चले गए।
ठाकुर जी को रात में बहुत जोरों की भूख लगी तो वे लड्डू पेड़े ढूंढने लगे लेकिन आज पुजारी जी तो उनके लिए लड्डू पेड़े रखना ही भूल गए। अब ठाकुर जी ने सोचा कि चलो आज बाहर चलकर देखते हैं कि यदि कोई मिठाई की दुकान खुली होगी तो वहीं से लड्डू पेड़े ले आएंगे।
बहुत रात हो जाने के कारण सारी दुकान बंद हो गई थी केवल एक ही दुकान खुली हुई थी। ठाकुर जी उस दुकान पर जाकर दुकान वाले बूढ़े बाबा से कहा कि बाबा हमें बहुत जोड़ों की भूख लगी है हमें कुछ लड्डू पेड़े दे दो। दुकान वाले बाबा ने कहा पहले पैसे दो फ़िर मैं तुम्हें लड्डू दूंगा। बिहारी जी ने कहा बाबा हमारे पास अभी तो पैसे नहीं हैं लेकिन आप हमारा विश्वाश करो कि मै घर जाकर मैया से कह दूंगा मेरी मैया सुबह आकर आपको पैसे दे देगी।
बाबा ने कहा मै तुझपर विश्वाश नहीं करता पहले पैसे दो फ़िर लड्डू पेड़े ले जाओ।तब बिहारी जी ने कहा बाबा आप एक काम करो मेरे ये कड़े आप रख को और इसके बदले मुझे लड्डू दे दो सुबह मेरी मैया जब आपको पैसे दे जाए तो आप मेरे कड़े लौटा देना। बाबा ने ठाकुर जी के कड़े रख लिए और बदले में वे उन्हें लड्डू पेड़े दे दिए। ठाकुर जी अपने मंदिर में जाकर लड्डू खाकर सो गए।
सुबह जब पुजारी जी ने मंदिर का पट खोला और झाड़ू लगाकर ठाकुर जी को जगाने गए तो उन्होंने देखा कि बिहारी जी के एक हाथ का कड़ा कहां गया। वे मंदिर में चारों तरफ खोजने लगे लेकिन उन्हें कड़ा कहीं नहीं मिला।
ये खबर मंदिर के बाहर तक पहुंच गया। बाहर से भी सभी लोग आकर पूछने लगे कि कड़ा आपने कहां रखा। पुजारी जी ने कहा कि मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैं मंदिर का पट बंद करके घर जा रहा था उस वक्त भी कड़ा ठाकुर जी के हाथ में था फ़िर अचानक कड़ा कहां गायब हो गया ये बहुत बड़ी हैरानी की बात है।
बात मदिर के बाहर फैलते फैलते उस बाबा के कानों तक पहुंची और वो मंदिर की ओर भागे उन्होंने पुजारी जी से पूछा कि क्या हुआ इतना अफरा तफरी क्यों मचा हुआ है।
पंडित जी ने कहा कि हमारे बांके बिहारी जी के एक हाथ का कड़ा जाने कहां खो गया। मैंने रात में घर जाते समय कड़ा उनके हाथों में ही देखा था। पता नहीं बिहारी जी की ये कैसी लीला है। इतना सुनते ही उस बाबा ने वो कड़ा निकालकर दिखाया की कल रात को मेरे दुकान पर एक नन्हा बालक लड्डू लेने आया था उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने मुझे ये कड़ा देकर कहा की सुबह मैया आकर आपको पैसे दे जाएगी और कड़े आप मेरी मैया को दे देना।
पुजारी जी का तो कड़ा देखकर पूरा देह भर आया, वे पसीने से लथपथ हो गए। उन्होंने कहा कि अरे ये कड़ा तो ठाकुर जी का ही है इसका मतलब ठाकुर जी आपके दुकान पर लड्डू लेने गए थे। पुजारी जी ने कहा मुझे याद आया मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई रात को मैं ठाकुर जी के लिए लड्डू पेड़े रखना भूल गया इसलिए वे आपके दुकान पर लड्डू लेने गए थे। पुजारी जी के आंखों से अश्रुधारा निकलने लगी। वहां खड़े सभी लोग भक्ति विभोर हो गए। दुकान वाले बाबा के ख़ुशी का ठिकाना न रहा वे ख़ुशी से पागल होकर नाचने लगे और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाकर कहने लगे अरे मै तो धन्य हो गया रात को साक्षात बांके बिहारी जी मेरे दुकान से लड्डू लेने आए थे धन्य भाग मेरे जो प्रभु मुझ गरीब के दुकान पर पधारे और मै मुरख उनसे मोल भाव करता रहा । बाबा ने प्रभु से अपनी भूल के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए माफ़ी मांगी।वे ज़ोर ज़ोर से रोकर ख़ुशी से पागल होकर कहते जा रहे थे हे भगवान मुझे माफ़ कर दो।आज मै धन्य हो गया प्रभु ऐसे ही हमेशा हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखना प्रभु।
मंदिर में खड़े सारे लोग ख़ुशी से पागल होकर प्रभु का जयकारा लगाने लगे। बोलो वृंदावन बिहारी लाल की जय हो। बांके बिहारी जी महाराज की जय हो। जय जय श्री राधे।🙏🙏🌹🌹🌷🌷❤️
Everyone is aware of Bihari ji's naughty leela. They always make their devotees woo their naughty leela. In the temple of Bihari ji in Mathura, the priests who serve Thakur ji during the day, wake up every morning during the morning by first sweeping the temple and then wake up Thakur Ji. Then bathing them with Ganga water, wearing them in beautiful clothes, applying sandalwood and then offering them to Laddoo Peda and then the priest who has to serve on the night, first of all, to give Thakur ji his bed to sleep well Planting and filling water in a lotus for them, putting basil leaves in it and placing laddoos in a bowl for Thakur ji so that if the child gets hungry at night, he will eat laddus.
He is a Liladhari, I do not know when to suggest which Leela in his mind. It is said that Prabhu always resides in Mathura and Vrindavan. They live there on Dal Dala and Pat Pat.
This is a true incident. One day, in the temple of Banke Bihari ji, the priest who had to serve Bihari ji on the night made an error while serving that night, he made beds for the Lord to sleep like every day, filling the water in the lotus. Put basil leaves but forgot to keep laddus to eat for them. After serving Bihari ji, the priest went to his house at night by locking Bihari ji's pat from outside.
When Thakur ji was very hungry in the night, he started looking for laddu pedas, but today the priest forgot to keep the ladoos for him. Now Thakur ji thought that let's go out today and see if a sweet shop will be open, ladoos will be brought from there.
Due to the nightfall, the entire shop was closed, only one shop was open. Thakur ji went to that shop and told the old Baba of the shop that Baba we are hungry for many couples, give us some ladoos. Baba from the shop said, first give money then I will give you laddus. Bihari ji said, Baba, we do not have money yet, but trust us that I will go home and tell my mother that my mother will come and give you money in the morning.
Baba said, I do not believe in you, first take the money and then take the laddu. Then Bihari Ji said, "Baba, do one thing, keep this hard thing for me and give me the laddu instead, my mother, when you give me money, you To give my stiff back. Baba kept the strings of Thakurji and in return, he gave him laddoos. Thakur went to his temple and slept after eating laddus.
In the morning, when the priest opened the roof of the temple and went to awaken Thakur Ji with a broom, he saw where Bihari ji's one hand bracelet went. They started searching all around in the temple but they could not find any tough.
This news reached outside the temple. Everyone from outside also came and asked where did you keep the string. The priest said that I remember well when I was going home after closing the roof of the temple, even at that time, it was in the hands of Thakur ji, then where suddenly Kada disappeared, it is very surprising.
The matter reached the ears of the spreading Baba spreading outside the temple and he ran towards the temple, he asked the priest why what happened so much chaos.
Pandit ji said that where did we lose the bracelet of one of our hands. While going home at night, I saw it in his hands. I do not know what kind of Leela this is. On hearing this, that Baba took out the stern and showed that last night a little boy had come to my shop to get laddus, he had no money, so he gave me this sternly and said that in the morning, Maia will come and give you money, to give.
Seeing the toughness of the priest, the whole body filled up, he was soaked with sweat. He said that this is tough, it means only Thakur ji. That means Thakur ji went to your shop to get laddus. The priest said, "I remember I had made a big mistake. On the night I forgot to keep the ladoos for Thakur Ji, so he went to your shop to get laddoos." The priest started tearing through his eyes. All the people standing there became devout. The store's baba was not happy, he started dancing madly with happiness and shouted loudly, "Oh, I am so blessed!" Visited the shop and I kept talking to him. Baba apologized to the Lord for his mistake in obeisance. He cried out loudly and was going mad with happiness, O God, forgive me. Today I am blessed, God bless us always like this. Keep God.
All the people standing in the temple went mad with joy and started praising the Lord. Say Vrindavan Bihari Lal hail. Hail to Banke Bihari Ji Maharaj. Jai Jai Shree Radhe.🙏🙏🌹🌹🌷🌷❤️