*परंतु एक अहंकार बहुत फायदा करता है भक्ति में और वो होता है अपने इष्ट का अहंकार।
*यदि एक अहंकार हमारे अंदर हो कि ठाकुर जी केवल मेरे और मैं केवल ठाकुर जी का भक्ति में ऐसा अहंकार भक्ति को बढ़ाता है।
*उमापति मिश्र को एक अहंकार था भक्ति का कि राम मेरा शिष्य है। उन्होंने राम के अलावा अपने जीवन में किसी और को अपना शिष्य नहीं बनाया था, और कनक भवन छोर के वो कहीं जाते भी नहीं थे।
*एक बार की बात है की एक राजा ने बहुत बड़ा महल बनवाने का निश्चय किया। उसने संत उमापति मिश्र को अपने महल में बुलाया और उनसे कहा कि आप उस महल का शिलान्यास करवाएं , पूजन करवाएं और मैं आपको सवा लाख स्वर्ण मुद्राएं भेंट करूंगा।
*उसपर उमापति मिश्र जी महाराज ने राजा से बड़े ही विनम्रता से कहा कि भले ही आप चाहे कितने बड़े ही राजा क्यों न हों ,लेकिन जब राजा राम मेरा शिष्य है तो मैं अब किसी दूसरे के द्वार पर नहीं जाऊंगा चाहे मुझे कितना भी धन मिले।
*भगवान को पाने के लिए सच्ची भक्ति सबसे सरल रास्ता है। संत उमापति मिश्र महाराज की ऐसी अगाध भक्ति को देखकर स्वयं हनुमान जी की गर्दन श्रद्धा से झुक गई।
*ये एक सच्ची घटना पर आधारित कथा है। संत उमापति मिश्र जी महाराज जो कि लगभग सौ साल पहले अयोध्या में रहते थे।
*उनका मानना था कि श्री कनक भुवन बिहारी जी अर्थात श्री राम चंद्र जी उनके शिष्य हैं और चुकी शिष्य बेटे के समान होता है तो उनकी पत्नी जानकी जी वो मेरी बहु के समान हैं।
*वो जब भी कनक भवन मंदिर जाते थे तो एक सुगंधित फूल की माला या तो वो खुद बना कर ले जाते थे, या तो बाजार से खरीद कर ले जाते थे।
*उस माला को राम जी के सम्मुख खड़े होकर पहनते थे और हंसकर कहते थे कि राम देख ये कितनी सुंदर माला मैं पहन रहा हूं और ये मैं तेरे लिए ही लाया हूं।
*अब मेरी पहनी हुई माला प्रसाद के रूप में तू पहन और मेरा आशिर्वाद प्राप्त कर। इस तरह वो अपनी पहनी हुई माला उतार करके पुजारी जी को देते थे और कहते थे, कि मेरी पहनी हुई माला राजा राम जी को अर्थात श्री कनक बिहारी जी को पहनाओ उसे प्रसन्नता होगी।
*पुजारी जी बड़े भाव से उमापति मिश्र जी के पहने हुए माला को भगवान को पहना देते थे। एक बार मंदिर में एक नया पुजारी आया और उसने उनके पहने हुए माला को भगवान को पहनाने से इनकार कर दिया।
*पुजारी जी ने कहा कि भला भगवान को कोई अपनी पहनी हुई माला पहनाता है क्या? भगवान को पहनाया हुआ माला भक्त लोग पहनते हैं।
*आप दूसरी माला लेकर आओ मैं ये पहनी हुई माला भगवान को नहीं पहनाऊंगा। उमापति मिश्र ने दूसरी माला लाकर पुजारी जी को दिया , जब पुजारी जी माला पहनाने लगे तो वो टूट गया।
*अब पुजारी जी भी अपने जिद पर अड़ गए, बोले आप तीसरी माला लेकर आओ अब तीसरी माला पहनाने लगे तो वो भी टूट कर गिर गई।
*तभी अचानक पुराने पुजारी जी आ गए उन्होंने कहा आप ऐसा हठ क्यों कर रहे हो , उमापति मिश्र श्री राम जी के गुरु हैं। गुरु की पहनी हुई माला पहनने में राजा राम जी को बड़ा ही आनंद मिलता है।
*पुजारी जी ने उमापति जी से कहा कि महाराज आप अपनी पहनी हुई माला मुझे दीजिए मैं राजा राम जी को पहना देता हूं। उमापति जी ने अपनी पहनी हुई माला पुजारी जी को दिया ,और जैसे ही पुजारी जी ने भगवान को वो माला पहनाई उन्होंने माला तुरंत पहन ली इस बार माला नहीं टूटी।
*भगवान तो केवल भाव के भूखे होते हैं। अब जब भी उमापति महाराज कनक भवन मंदिर जाते ,तो मंदिर के बाहर ही जान बूझ कर खांस कर तभी मंदिर में प्रवेश करते ताकि उन्हें पता चल जाए कि मैं आ गया।
*ऐसा करने पर वहां के लोगों ने उनसे पूछा कि आप मंदिर के बाहर खांस कर तब अंदर क्यों जाते हैं। इसपर उन्होंने कहा कि राम की पत्नी जानकी जी जो कि मेरी बहु हुई, और बहु होने के नाते वो मुझसे पर्दा करती हैं तो मुझे आता जानकर पूजारी जी जानकी जी की तरफ पर्दा कर देते हैं।
*अब उमापति महाराज के इसी भाव के कारण मंदिर में चाहे कितनी ही भीर क्यों न हो,जब भी वो मंदिर आते तो भगवान के आधे हिस्से को पर्दा से ढक दिया जाता था। जिससे जानकी जी पर्दे में रहें और ऐसा जब भी वो मंदिर आते तो होता था।
* लेकिन एक दिन पुजारी जी किसी काम में लगे थे और उमापति महाराज कनक भवन मंदिर में आए और उन्होंने जैसे ही राम को अपना माला पहनाने के लिए अपने हाथ ऊपर किए तो जानकी जी के सम्मुख पर्दा नहीं लगा हुआ था , और जानकी जी की ओर का दरवाजा अपने आप धराम से लग गया।
*आवाज सुनकर महाराज जी ने पुजारी जी से पूछा कि ये क्या हुआ, क्या तुमने जानकी जी की तरफ पर्दा नहीं लगाया था?तो पुजारी जी ने कहा कि हां महाराज काम में लगे हुए थे तो ध्यान नहीं रहा पर्दा लगाने का।
*उमापति महाराज के आंखों में आसूं आ गए, उन्होंने कहा कि राज रानी सीता को उठ करके दरवाजा लगाना पड़ा। तुम लोग इतने ज्यादा आलसी और लापरवाह हो। जब गुरु के सामने पर्दा लगाने का नियम है तो तुम उठ करके पर्दा नहीं लगा सकते हो।
*मैं सीता को ऐसा कष्ट देने नहीं आ सकता हूं। मैं अब कुछ दिनों तक मंदिर नहीं आऊंगा, तब तक तुम लोग अपने आदत का सुधार करो ।
*इस घटना के बाद उन्हें बहुत दुःख हुआ , वो सोचने लगे कि मेरे कारण सीता को तकलीफ़ हुई। अब थोड़े दिन मंदिर नहीं आऊंगा । वो वहां से थोड़े उदास से और दुःखी होकर चलते चले जा रहे थे,और सरयू तट पर पहुंचकर सोच रहे थे कि आज मैं सीता राम को अच्छे से आशिर्वाद भी नहीं दे पाया।
*उसी समय सरयू जी के किनारे साक्षात राम और लक्ष्मण दोनों चले आ रहे थे। जब राम और लक्ष्मण ने अपने गुरु महाराज को देखा तो तुरंत धरती पर लोट कर अपने गुरु महाराज को प्रणाम किया । उमापति महाराज ने दोनों हाथ उठाकर उन्हें आशिर्वाद दिया।
*वास्तव में उमापति महाराज वशिष्ट जी के अवतार थे। अब उस समय वहां एक और घटना घटी , वहां सरयू के तट पर हनुमान जी का एक मंदिर था।
*जब राम और लक्ष्मण अपने गुरु को दंडवत प्रणाम कर रहे थे तो हनुमान जी ने जब ये दृष्य देखा कि हमारे प्रभु अपने गुरु को दंडवत प्रणाम कर रहे हैं,तो हनुमान जी का जो श्री विग्रह अर्थात मूर्ति थी उनकी गर्दन श्रद्धा के कारण झुक गई।
*इसके बाद राम और लक्ष्मण वहां से अंतर्ध्यान हो गए, उनके गुरु उमापति मिश्र भी चले गए, लेकिन सरयू के तट पर जो हनुमान जी का मंदिर है उसमें आज भी हनुमान जी की गर्दन झुकी हुई है।
*प्रेम से कहिए जय सिया राम 🙏🙏🌺🌺❤️❤️
जय हनुमान जी 🙏🙏🌺🌺❤️❤️
* It is said that God is only hungry for emotion, he does not want anything else. It is very dangerous to be proud of anything, whether it is of one's appearance, beauty, money or youth.
But an ego helps a lot in devotion and that is the ego of one's favorite.
* * If there is an ego in us that Thakur ji is only me and I only Thakur ji's such ego in devotion increases devotion.
Umapati Mishra had an ego of devotion that Ram is my disciple. He had not made anyone other than Rama his disciple in his life, and he did not even go anywhere near the end of Kanak Bhavan.
Once upon a time, a king decided to build a very big palace. He called Saint Umapati Mishra to his palace and told him that you should get the foundation stone laid, get worship done and I will present you with 1.25 lakh gold coins.
On that Umapati Mishra ji said very politely to the king that no matter how big a king you are, but when Raja Ram is my disciple, I will not go to anyone else's door no matter how much money I get. .
True devotion is the easiest way to attain God. Seeing such undying devotion to Saint Umapati Mishra Maharaj himself, Hanuman ji's neck bowed in reverence.
*This is a story based on a true incident. Sant Umapati Mishra Ji Maharaj who lived in Ayodhya about a hundred years ago.
* He believed that Shri Kanak Bhuvan Bihari ji i.e. Shri Ram Chandra ji is his disciple and if a disciple is like a son, then his wife Janaki ji is like my daughter-in-law.
Whenever he used to go to the Kanak Bhavan temple, he used to take a garland of fragrant flowers either by making himself, or by buying it from the market.
* He used to wear that garland standing in front of Ram ji and laughingly said that seeing Ram, I am wearing this beautiful garland and I have brought it for you only.
* Now wear my garland as prasad and get my blessings. In this way, he used to take off his worn garland and give it to the priest and used to say that he would be happy to wear my garland to Raja Ram ji i.e. Shri Kanak Bihari ji.
* Priest ji used to wear the garland worn by Umapati Mishra ji to God with great enthusiasm. Once a new priest came to the temple and refused to give the garland he was wearing to the Lord.
* The priest said that does someone wear the garland he is wearing to God? The garland worn by the Lord is worn by the devotees.
* You bring another garland, I will not wear this worn garland to God. Umapati Mishra brought another garland and gave it to the priest, when the priest started garlanding it, it broke.
* Now the priest also stuck to his insistence, said that you come with the third garland, now if you start wearing the third garland, then it also fell apart.
Then suddenly the old priest came, he said why are you being stubborn, Umapati Mishra is the guru of Shri Ram ji. Raja Ram ji takes great pleasure in wearing the garland worn by the Guru.
* Priest ji told Umapati ji that sir, give me the garland you are wearing, I give it to Raja Ram ji. Umapati ji gave the garland he wore to the priest, and as soon as the priest garlanded the garland to God, he immediately wore the garland, this time the garland did not break.
* God is only hungry for emotion. Now whenever Umapati Maharaj used to go to Kanak Bhawan temple, he would deliberately cough outside the temple and enter the temple only so that he would know that I had come.
On doing this, the people there asked him that why do you go inside after coughing outside the temple. On this, he said that Ram's wife Janki ji, who became my daughter-in-law, and being a daughter-in-law, she veils me, then knowing me coming, Poojari ji veils towards Janki ji.
Now because of this sentiment of Umapati Maharaj, no matter how crowded the temple was, whenever he came to the temple, half of the God was covered with a veil. So that Janki ji should stay in the screen and this used to happen whenever she came to the temple.
* But one day the priest was engaged in some work and Umapati Maharaj came to the Kanak Bhawan temple and as soon as he raised his hands to garland Rama, there was no curtain in front of Janki ji, and towards Janaki ji. The door of the door got stuck on its own.
* * Hearing the voice, Maharaj ji asked the priest that what happened, had you not put a curtain on Janki ji?
Umapati Maharaj had tears in his eyes, he said that Queen Sita had to get up and open the door. You guys are so lazy and careless. When there is a rule to put a veil in front of a guru, you cannot get up and cover it.
I cannot come to give such trouble to Sita. I will not come to the temple for a few days now, till then you guys should improve your habit.
After this incident, he felt very sad, he started thinking that Sita was hurt because of me. Now I will not come to the temple for a few days. He was walking from there a little sadly and sadly, and after reaching the Saryu bank he was thinking that today I could not even bless Sita Ram well.
At the same time, both Rama and Lakshman were walking on the banks of Saryu ji. When Rama and Lakshmana saw their Guru Maharaj, they immediately rolled down on the earth and bowed to their Guru Maharaj. Umapati Maharaj raised both his hands and blessed him.
In fact, Umapati Maharaj was an incarnation of Vashist ji. Now at that time another incident happened there, there was a temple of Hanuman ji on the banks of Saryu.
When Rama and Lakshman were bowing down to their guru, when Hanuman ji saw this scene that our lord was bowing down to his guru, then the idol of Hanuman ji, which was the idol, his neck bowed due to reverence. .
After this, Ram and Lakshman disappeared from there, their guru Umapati Mishra also left, but even today Hanuman ji's neck is bowed in the temple of Hanuman ji on the banks of Saryu.
*Say it with love Jai Siya Ram 🙏🙏🌺🌺❤️❤️
Jai Hanuman ji 🙏🙏🌺🌺❤️❤️