Radha The story of a girl who is not in this world today. This story is about a girl living in Jharkhand. Five people lived in Radha's family. He, his sister, his younger brother and his parents. His father used to work in a government job. Ma was a homemaker. Radha was the eldest of the three siblings, followed by her sister and the youngest was her brother. The three siblings were very good at reading and very cultured. The parents had very obedient children. His mother loved him very much but his father was very cruel and egoistic. He always used to wash his hands behind his daughters. Day and night, they continued to give them pressure to study. That boy had made his childhood a hell. He kept a ban on everything from playing to jumping. Twenty-four hours he used to leave the sport and ask him to study. That child had completely taken away his childhood from them. Time went on. Now Radha was in the eleventh grade. But that evil person still did not stop beating Radha. She used to teach and beat him a lot till eleven twelve o'clock at night. She was now young. Her mother now dreams of her daughter's marriage. Being a great child, Ma felt that if her daughter gives the exam for class XII, then she will marry her seeing a nice little boy for her beloved daughter. Here, Ma had a dream to see her daughter as a bride and her cruel father had stopped her life. The examination of XI was started. Radha's first exam did not go very well. Some questions were left out. His father was very angry about this. As a punishment, he continued to teach that poor thing the whole night and beat him very hard. And that ruthless person did not know how she killed her body, and she died now. After he died, the lowly man hung him from the fan. The night Radha fell in love with God, the next day was Shivaratri. Her father told her Bibi to go to the temple for fear of being a policeman, and soon after she went to the temple, she spread the rumor that her daughter committed suicide by hanging herself in the fan due to poor examination of XI. The whole city spread like a fire. In the evening, while he was giving fire to his daughter's pyre, Adhum KKHH, Radha's agitated soul turned into a bee and stung her badly in both the ears and eyes of the sinner. Those bees standing there did not harm anyone. That tyrannical father fell on the ground and succumbed to the bees being badly bitten. Then people picked him up and brought him to the hospital. The doctors treated him and healed him. People were troubled thinking about where the swarm of bees suddenly came from and why it did not harm anyone except that father. But only Radha knew that her weeping soul had come to avenge her terrible death by becoming a bee with her cruel father and stinging her in a bad way.
राधा एक सच घटना पर आधारित कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राधा एक सच घटना पर आधारित कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 27 मई 2020
राधा
राधा एक ऐसी लड़की की कहानी जो आज इस संसार में नहीं है। ये कहानी झारखंड में रहने वाली एक लड़की की है। राधा के परिवार में पांच लोग रहते थे। वो, उसकी बहन, उसका छोटा भाई और उसके माता पिता। उसके पिता सरकारी नौकरी करते थे। मा गृहणी थी। तीनों भाई बहनों में राधा सबसे बड़ी थी, उसके बाद उसकी बहन और सबसे छोटा उसका भाई था। तीनों भाई बहन पढ़ने में बहुत अच्छे थे और बहुत ही संस्कारी थे। माता पिता के बहुत ही आज्ञाकारी बच्चे थे। उनकी माता तो उन्हें बहुत प्यार करती थी परंतु पिता बहुत ही क्रूर और अहंकारी स्वभाव के थे। हमेशा अपनी बेटियों के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते थे। दिन रात उन्हें पढ़ाई का प्रेशर देते रहते। उनके बचपन को नर्क बनाकर रख दिया था उस खरहुस इंसान ने। उनके खेलने कूदने हर चीज़ पर पाबंदी लगाए रखता। चौबीसों घंटे उन्हें वह खेलना कूदना छोड़कर बस पढ़ाई के लिए कहता रहता। उनसे उनका बचपन पूरे तरह से छीन लिया था उस दुस्ट ने। समय गुजरता गया। अब राधा ग्यारहवीं कक्षा में थी। पर उस दुष्ट इंसान ने अभी भी राधा को मारना पीटना नहीं छोड़ा था। रात को रोज़ रात के ग्यारह बारह बजे तक उसे पढ़ाता और उसकी खूब पिटाई करता था।वो अब जवान हो गई थी। उसकी मां अब अपनी बेटी के शादी के सपने देखने लगी। बड़ी संतान होने के कारण मा को लग रहा था कि जल्दी से उसकी बेटी बारहवीं की परीक्षा दे दे तो वो अपनी प्यारी बेटी के लिए अच्छा सा लड़का देखकर उसकी शादी कर देगी। ईधर मा के मन में बेटी को दुल्हन बने देखने का सपना था और उसका क्रूर बाप ने उसका जीना हराम कर रखा था। ग्यारहवीं का परीक्षा सुरु हो गया था। राधा का पहला परीक्षा बहुत अच्छा नहीं गया था। थोड़े बहुत प्रस्न छूट गए थे। इस बात से उसके पिता बहुत क्रोध में थे। उसने सज़ा के तौर पर उस बेचारी को पूरे रात पढ़ाता रहा और खूब मारा पीटा। और उस निर्दई ने पता नहीं उसे कैसे मारा की उसके शरीर से उसका प्राण निकल चूका था।वो अब मर गई थी। उसके मर जाने के बाद उस नीच इंसान ने उसे पंखे से लटका दिया। जिस रात राधा भगवान को प्यारी हो गई उसके दूसरे दिन शिवरात्रि था। उसके पिता ने पुलिस केश हो जाने के डर से अपनी बीबी को मंदिर जानेको कहा और उसके मंदिर जाने के तुरंत बाद पूरे शहर में ये अफ़वा फैला दिया कि ग्यारहवीं का परीक्षा ख़राब होने के कारण उसकी बेटी ने पंखे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पूरे शहर में बात आग की तरह फ़ैल गई। शाम को जब वो अपनी बेटी के चिता को आग दे रहा थाअधुमकेकेएचएच तो राधा की तरपती आत्मा ने मधुमक्खी बनकर उस पापी के दोनों कान और आंख में घुसकर उसे बुरी तरह से डंक लगाया। वहां खड़े और लोगों को उन मधुमक्खियों ने कोई नुकसान नहीं पंहुचाई । वो अत्याचारी बाप मधुमक्खियों के बुरे तरीके से काटने के कारण ज़मीन पर गिरकर तड़पने लगा। फिर लोगों ने उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसका उपचार कर उसे ठीक कर दिया। लोग इस बात को सोचकर परेशान थे कि अचानक इतनी मधुमक्खी की झुंड आई कहां से और वो सिवाय उस पिता के और किसी को कोई नुकसान क्यों नहीं पहुंचाई। लेकिन ये तो सिर्फ़ राधा जानती थी कि उसकी रोती हुई आत्मा अपने उस भयानक मौत का बदला अपने उस निर्दई बाप से मधुमक्खी बनकर उसे बुरे तरीके से डंक मारकर लेने आई थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26
यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : मन अपनी चंचलत...
-
दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान।। अर्थ : जो कोई भी राम भक्त...
-
* बाल समय रवि भक्षी लियो तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो, ताहि सो त्रास भयो जग को यह संकट काहु सो जात न टारो। देवन आनि करी बिनती तब छ...
-
भगवति में मां दुर्गा का नाम सर्वप्रथम आता है।माता को आदिशक्ति के रुप में पूजा जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ...