लभन्ते ब्रम्हनिर्वाणमृषय: क्षीणकल्मषा:।छिन्नद्वैधा यतात्मान: सर्वभूतहिते रहता:।।25।।
अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : जो लोग संशय से उत्पन्न होने वाले द्वैत से परे हैं, जिनके मन आत्म साक्षात्कार में रत हैं, जो समस्त जीवों के कल्याण कार्य करने में सदैव व्यस्त रहते हैं और जो समस्त पापों से रहित हैं,वे ब्रम्हनिर्वाण अर्थात मुक्ति को प्राप्त होते हैं।
तात्पर्य : केवल वही व्यक्ति सभी जीवों के कल्याण कार्य में रत कहा जाएगा, जो पूरी तरह कृष्णभावनाभावित है।जब व्यक्ति को यह वास्तविक ज्ञान हो जाता है कि कृष्ण ही सभी वस्तुओं के उद्गम हैं,तब वह जो भी कर्म करता है, सबों के हित को ध्यान में रखकर करता है।
कृष्णभावनाभावित व्यक्ति अच्छी तरह से यह जानता है कि कृष्ण ही परम भोक्ता हैं,परम नियन्ता तथा परम सखा हैं ,और कृष्ण को भूल जाना ही मानवता के क्लेशों का कारण है।
अतः समग्र मानवता के लिए कार्य करना सबसे बड़ा कल्याण कार्य है, अर्थात सभी से कृष्ण के बारे में बातें करना,सभी को कृष्ण नाम के जप करने के लिए प्रेरित करना, तथा कृष्ण के रूप,गुण, लीलाओं को सुना कर सभी के हृदय में कृष्ण प्रेम को जागृत करना ही असली मानव कल्याण कार्य है।
कोई भी मनुष्य ऐसे श्रेष्ठ कार्य में तब तक नहीं लग पाता जब तक वह स्वयं मुक्त न हो। कृष्णभावनाभावित मनुष्य के हृदय में कृष्ण की सर्वोच्चता पर बिल्कुल संदेह नहीं रहता।
जो व्यक्ति मानव समाज का भौतिक कल्याण करने में ही व्यस्त रहता है,वह वास्तव में किसी की भी सहायता नहीं कर सकता।शरीर तथा मन की क्षणिक खुशी सन्तोषजनक नहीं होती।
जीवन संघर्ष में कठिनाइयों का वास्तविक कारण मनुष्य द्वारा परमेश्वर से अपने संबंध की विस्मृति में ढूंढ़ा जा सकता है, अर्थात इस भौतिक जगत में आकर हम सभी भगवान से अपने वास्तविक संबंध को भूल गए हैं, और जिसके कारण हमें बार बार इस जन्म, मृत्यु,जरा, व्याधि के चक्र से गुजरना पड़ता है और हर बार हमारा जीवन कठिनाइयों तथा संघर्ष से भरा रहता है।
यदि हम कृष्ण के साथ अपने संबंध के प्रति पूरी तरह से जागरूक रहते हैं, तो हम सही मायने में मुक्तात्मा हैं,भले ही हम इस भौतिक शरीर के जाल में क्यों न फंसे हों।
श्रीमद्भगवद्गीता के इस श्लोक से हमें यही सीख मिलती है कि एक क्षण के लिए भी हमें कृष्ण का विस्मरण नहीं करना चाहिए और प्रत्येक क्षण कृष्ण का स्मरण रख कर हमें कृष्ण की प्रसन्नता के लिए अपने सभी कार्य करना चाहिए, जिससे हमारा जीवन बहुत ही आनंदमय तथा सरल हो जाएगा। हमें सभी को कृष्णभावनाभावित बनाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे पूरे मानव समाज का कल्याण हो।
Labhante bramhnivarnmrishayah kshinkalmashah
Chinndwaidha yatatatmanah sarvabhuthite ratah ।।25।।
Translation by Srila Prabhupada: Those who are beyond the duality arising from doubt, whose minds are absorbed in Self-realization, who are always engaged in doing welfare of all beings and who are free from all sins, attain brahmanirvana, that is, liberation.
PURPORT: Only a person who is fully Krsna conscious can be said to be engaged in the welfare of all living entities. When one has the actual knowledge that Krsna is the origin of all things, then whatever action one performs is with the welfare of all in mind.
The Krsna conscious person knows very well that Krsna is the ultimate enjoyer, the ultimate controller, and the ultimate friend, and that forgetting Krsna is the cause of humanity’s suffering.
The greatest welfare work is therefore to work for the whole of humanity, that is, to talk to everyone about Krsna, to induce everyone to chant the name of Krsna, and to awaken love for Krsna in everyone's heart by narrating the form, qualities, and pastimes of Krsna, that is the real human welfare work.
No human being can engage in such an excellent work unless he is himself liberated. In the heart of a Krsna conscious man there is absolutely no doubt about the supremacy of Krsna.
A person who is busy doing only the material welfare of mankind cannot really help anybody. The temporary pleasures of the body and mind are not satisfactory.
The real cause of difficulties in the struggle of life can be found in man's forgetfulness of his relationship with the Supreme Lord, that is, in coming to this material world we have all forgotten our real relationship with the Supreme Lord, and because of that we have to go through this cycle of birth, death, old age, disease again and again, and each time our life is filled with difficulties and struggle.
If we are fully conscious of our relationship with Krsna, we are truly liberated souls, even though we are caught in the net of this material body. The lesson we learn from this verse of the Srimad Bhagavad Gita is that we should not forget Krishna even for a moment and we should do all our work for Krishna's pleasure by remembering Krishna every moment, which will make our life very joyful and simple. We should try to make everyone Krishna conscious, which will lead to the welfare of the entire human society.