एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे केशव, कृपया आप मुझे श्रावण शुक्ल पक्ष में जो एकादशी आती है उसके माहात्म्य को बताएं।
आप मुझे ये बताएं कि इस एकादशी का नाम क्या है, इस एकादशी को करने की विधि क्या है और इसके करने से क्या फल प्राप्त होता है।
तब भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि हे राजन, इस एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी है, और इसे पवित्रा एकादशी भी कहा जाता है।
इस एकादशी के व्रत करने वाले को चाहिए कि वह इसका व्रत तो नियम पूर्वक करे ही, और साथ साथ इस एकादशी के माहात्म्य को भी सुने। जो कोई भी इस एकादशी के माहात्म्य को सुनता है उसकी भी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस व्रत का नियम पूर्वक पालन करने वाले को वाजपेय यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है।
भगवान कहते हैं कि द्वापर युग के आरंभ में महिष्मति नामक नगरी थी। उस नगरी में महिजित नाम का एक राजा राज्य करता था। वह राजा बहुत ही धर्मात्मा था, वह अपनी प्रजा को पुत्र के समान प्यार करता था, और उनका उचित ध्यान रखता था।
प्रजा द्वारा दिए गए कर का उचित उपयोग करके प्रजा के कल्याण हेतु कार्यरत था। उसके राज्य में सभी वर्ण और आश्रम के लोग अपने अपने कार्यों में निहित थे। ब्राम्हण ब्राम्हण का कार्य करते थे, क्षत्रिय क्षत्रिय का कार्य करते थे, वैश्य वैश्य का कार्य करते थे, और शुद्र शुद्र का कार्य करते थे।
उसके राज्य में सब कुछ बड़ा ही सुचारू ढंग से चला करता था। वहां न कभी अत्यधिक बारिश पड़ती, न कभी सूखा पड़ता और न ही बाढ़ आता, सभी प्रकार से वह बहुत ही सुचारू राज्य था। उसकी प्रजा बहुत ही खुश रहा करती थी।
लेकिन राजा केवल एक बात से बड़ा ही दुखी था, कि उसकी कोई संतान नहीं थी, और राजा का ऐसा मानना था कि जिसे कोई पुत्र नहीं हो उसे इस लोक और परलोक दोनों ही जगह दुख प्राप्त होता है।
राजा ने पुत्र प्राप्ति के लिए बहुत सारे उपाय किए, लेकिन उसके सारे उपाय निष्फल हो गए। अपनी वृद्धा अवस्था आता देख कर राजा ने अपने प्रजा के प्रतिनिधियों और अपने मंत्रियों को बुलाया और कहा कि हे प्रजा जनों मेरे खजानों में अन्याय से उपार्जित किया हुआ कोई धन नहीं है, न मैंने कभी देवताओं तथा ब्राम्हणों का धन छीना है।
राजा ने कहा कि किसी दूसरे की धरोहर भी मैंने नहीं छीनी है। मैं अपने प्रजा को पुत्र के समान पालता रहा हूं। मैं अपराधियों को दंड देता रहा। मैंने कभी किसी से घृणा नहीं की, सबको समान माना है। सज्जनों की सदा पूजा करता हूं, इस प्रकार धर्मपरायणता से राज्य करते हुए भी मेरे पुत्र नहीं हैं। इस कारण से मैं बहुत दुखी हूं, पता नहीं मैं ये दुख क्यों पा रहा हूं?
राजा महीजित की इस बात को सुनने के बाद उनके प्रजा तथा प्रतिनिधि वन में गए। उन्होंने सोचा हमारे राजा जो कि इतने अच्छे हैं, और उन्होंने पिता के समान हमारा पालन किया है, तो क्यों न इसके दुख के निराकरण हेतु हम सब कुछ उपाय ढूंढें।
तब वन में जाकर वे सभी बड़े बड़े ऋषि मुनियों के दर्शन करने लगे। एक बार एक आश्रम में वे पहुंचे, वहां पर एक अत्यंत वयोवृद्ध सनातन धर्म के गूढ़ तत्व को जानने वाले, समस्त शास्त्रों के ज्ञाता लोमस ऋषि से उनकी मुलाकात हुई।
सभी प्रतिनिधियों ने लोमस ऋषि को प्रणाम किया। लोमस ऋषि ने उन सभी को आशिर्वाद दिया, उनसे उनका हाल चाल पूछा, और उनके आश्रम में आने का कारण पूछा।
उन्होंने उन सभी को आश्वासन दिया कि आपका जो भी दुख होगा, मैं अवश्य ही उनको दूर करने का उपाय आपको बताऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यही उद्देश्य है कि मैं दूसरों के जीवन के दुख को दूर करके उनके जीवन में आनंद लाऊं। अतः आप बिना संकोच किए मुझे अपनी समस्या बताएं, मैं आपके सभी समस्याओं का समाधान करूंगा।
लोमस ऋषि के इस वचन को सुनकर सब लोग बोले कि हे महर्षि आप हमारी बात जानने में ब्रम्हा से भी अधिक सामर्थ्यवान हैं, अतः आप हमारे संदेह को दूर करिए। महिष्मतिपुर का धर्मात्मा राजा महीजित प्रजा का पुत्र के समान पालन करता है, फिर भी वह पुत्रहीन है, और दुखी है, हे ऋषिवर हम आपसे उस राजा के दुख दूर करने की प्रार्थना करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब उस राजा के प्रजा हैं, हमसे अपने इतने सुंदर राजा का दुख देखा नहीं जाता है, आपके दर्शन से हमें ये पूर्ण विश्वास है कि हमारी ये संकट अवश्य दूर होगी , क्योंकि महान पुरुष के दर्शन मात्र से अनेक संकट दूर हो जाते हैं। अब आप कृपा करके राजा के पुत्र प्राप्ति हेतु कोई उपाय बताएं।
इन विनितपूर्ण प्रश्नों को सुनकर लोमस ऋषि प्रसन्न होते हैं, और अपनी आंखो को बंद करके राजा के पूर्व जन्म में किए गए किस कार्य के कारण उन्हें इस प्रकार का कष्ट भोगना पर रहा है ये जानने की कोशिश करते हैं।
राजा के पूर्व जन्म के अपराध को जानने के बाद लोमस ऋषि अपनी आंखें खोलते हैं, और कहते हैं कि राजा पूर्व जन्म में निर्धन वैश्य था । निर्धन होने के कारण उसने कई बुरे कर्म किए। एक बार वह एक गांव से दूसरे गांव व्यापार करने जा रहा था।
उसी समय ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन दोपहर में वह बहुत भूखा था, और एक नदी पर वह पानी पीने गया। उसी समय उसी स्थान पर एक गाय भी वहां पानी पी रही थी। उस वैश्य ने गाय जो वहां पानी पी रही थी, उसे वहां से हटा कर वह स्वयं जल पीने लगा , और उस पाप के कारण राजा को ये दुख सहना पर रहा है।
सभी लोग ऋषि की इस बात को सुनकर बहुत अचंभित हुए, और उन्होंने कहा कि हे ऋषिवर शास्त्रों में सभी पापों का समाधान है, राजा ने यद्यपि बहुत बड़ा पाप किया, एक प्यासी गाय को पानी पीने से रोका, लेकिन इस पाप का प्रायश्चित क्या है? ऐसा कोई उपाय बताएं जिससे कि राजा को इस पाप से मुक्ति मिल सके।
तब लोमस ऋषि ने कहा कि श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे पुत्रदा एकादशी कहते हैं, आप सभी लोग इस व्रत को नियम पूर्वक करो, रात्रि को जागरण करो, और आप सभी के द्वारा इस व्रत के करने से राजा के पूर्व जन्म का पाप नष्ट हो जायेगा। इस व्रत के फल से राजा को अवश्य ही पुत्र की प्राप्ति होगी।
लोमस ऋषि के ऐसे वचन को सुनकर मंत्रियों सहित सारी प्रजा नगर को वापस लौट गई, और जब श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी आई, तो सभी ने पुत्रदा एकादशी के व्रत का पालन किया और जागरण किया, तथा इसके पश्चात् द्वादशी के दिन इसके पुण्य का फल राजा को दे दिया।
उस पुण्य फल के प्रभाव से रानी ने गर्भ धारण किया, और प्रसव काल पूरा होने के बाद रानी ने एक बहुत ही सुन्दर और तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया। इसलिए हे राजन इस श्रावण शुक्ल एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी पड़ा।
अतः संतान सुख की ईक्षा रखने वाले को इस व्रत का पालन अवश्य ही करना चाहिए। इसके माहात्म्य को सुनकर मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है, और इस लोक में संतान सुख भोग कर परलोक में स्वर्ग को प्राप्त होता है।
एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करें। भगवान के पवित्र नामों का कीर्तन करें, भगवद्गीता और भागवतम का पठन करें, और हरे कृष्ण महामंत्र का अधिक से अधिक जप करें।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
Once Dharmaraj Yudhishthir asked Lord Shri Krishna that O Keshav, please tell me the greatness of the Ekadashi that falls in Shravan Shukla Paksha.
You tell me what is the name of this Ekadashi, what is the method of performing this Ekadashi and what is the result of doing it.
Then Lord Shri Krishna says that O king, the name of this Ekadashi is Putrada Ekadashi, and it is also called Pavitra Ekadashi.
One who observes the fast of this Ekadashi should not only observe it according to the rules, but also listen to the greatness of this Ekadashi. Whoever listens to the greatness of this Ekadashi, all his wishes are also fulfilled. One who observes this fast properly gets the result of performing Vajpayee Yagya.
God says that in the beginning of Dwapara Yuga there was a city named Mahishmati. A king named Mahijit used to rule in that city. That king was very pious, he loved his subjects like a son, and took proper care of them.
He was working for the welfare of the people by making proper use of the tax given by the people. In his kingdom people of all varnas and ashrams were involved in their respective works. Brahmins performed the duties of Brahmins, Kshatriyas performed the functions of Kshatriyas, Vaishyas performed the functions of Vaishyas, and Shudras performed the functions of Shudras.
Everything used to run very smoothly in his kingdom. There was never excessive rain, neither drought nor flood, it was a very smooth state in all respects. His subjects used to be very happy.
But the king was very sad about only one thing, that he had no child, and the king believed that one who does not have a son, he gets sorrow in both this world and the other world.
The king tried many measures to get a son, but all his measures went in vain. Seeing his old age coming, the king called the representatives of his subjects and his ministers and said that O people, there is no wealth earned by injustice in my treasury, nor have I ever snatched the wealth of gods and Brahmins.
The king said that I have not snatched anyone else's heritage either. I have been raising my subjects like a son. I kept punishing the criminals. I have never hated anyone, have considered everyone equal. I always worship the gentlemen, in spite of ruling like this, I do not have sons. Because of this I am very sad, don't know why I am getting this sadness?
After listening to this talk of King Mahijit, his subjects and representatives went to the forest. They thought that our king who is so good, and he has taken care of us like a father, then why not find all the ways to remove his sorrow.
Then they went to the forest and started seeing all the great sages. Once he reached an ashram, there he met Lomas Rishi, a very old man who knew the secret of Sanatan Dharma, the knower of all the scriptures.
All the delegates bowed down to Lomas Rishi. Lomas Rishi blessed them all, inquired about their well-being, and the reason for their coming to the ashram.
He assured all of them that whatever sorrow you have, I will definitely tell you the solution to remove them. He said that the aim of my life is to bring happiness in the lives of others by removing their sorrows. So without any hesitation tell me your problem, I will solve all your problems.
Hearing this word of Lomas Rishi, everyone said that O Maharishi, you are more powerful than Brahma in knowing our words, so you remove our doubts. Mahishmatipur's pious king Mahijit follows the people like a son, yet he is sonless, and is sad, O Rishivar, we pray to you to remove the sorrow of that king.
He said that we all are the subjects of that king, we do not see the pain of such a beautiful king, we have full faith that our crisis will definitely go away, because many problems can be removed only by seeing a great man. Let's go Now please tell me some remedy to get the king's son.
The Lomas sages are pleased to hear these humble questions, and closing their eyes, they try to find out what act the king had done in his previous birth has caused him to suffer like this.
After knowing the crime of the king's previous birth, Lomas Rishi opens his eyes, and says that the king was a poor Vaishya in his previous birth. Being poor, he did many bad deeds. Once he was going from one village to another doing business.
At the same time, on the twelfth day of Shukla Paksha of Jyestha month, he was very hungry in the afternoon, and he went to a river to drink water. At the same time a cow was also drinking water at the same place. That Vaishya removed the cow that was drinking water from there and started drinking water himself, and because of that sin, the king has to bear this sorrow.
Everyone was very surprised to hear this from the sage, and he said, O sage, there is a solution for all sins in the scriptures, although the king committed a great sin, he prevented a thirsty cow from drinking water, but what is the atonement for this sin? ? Tell me such a solution so that the king can get rid of this sin.
Then Lomas Rishi said that on the Ekadashi of Shravan Shukla Paksha, which is called Putrada Ekadashi, all of you observe this fast regularly, stay awake at night, and by observing this fast, the sins of the king's previous birth will be destroyed. will go. As a result of this fast, the king will definitely get a son.
Hearing such words of Lomas Rishi, all the people including the ministers returned to the city, and when the Ekadashi of Shravan Shukla Paksha came, everyone observed the fast of Putrada Ekadashi and did jagran, and after that on the day of Dwadashi, the fruit of its virtue. Gave it to the king.
With the influence of that virtuous fruit, the queen conceived, and after the completion of the delivery period, the queen gave birth to a very beautiful and bright son. That's why O king, this Shravan Shukla Ekadashi was named Putrada Ekadashi.
Therefore, those who wish for the happiness of children must definitely observe this fast. Hearing its greatness, man becomes free from all sins, and by enjoying the happiness of children in this world, he attains heaven in the hereafter.
Listen to the beautiful pastimes of God as much as possible on the day of Ekadashi. Chant the holy names of the Lord, read the Bhagavad Gita and the Bhagavatam, and chant the Hare Krishna mahamantra more and more.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇