*न तो हमारे खाने का कोई टाईम टेबल है, न सोने का और न ही जागने का।
*इस अनहेल्दी लाईफ स्टाइल के कारण आज कल बहुत ही कम उम्र के बच्चों से लेकर बड़े सभी लोग बहुत ही खतरनाक बिमारी शुगर से पीड़ित हैं।
*आज मैं शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए एक बहुत ही जबरदस्त काढ़ा आपको बता रही हूं।
*इस काढ़ा का सेवन नित्य प्रति दिन करने से आपका शुगर लेवल बिल्कुल कंट्रोल में रहेगा और धीरे धीरे दवाई भी छूट जाएगी।
*शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए काढ़ा बनाने में लगने वाली सामग्री :
1. मेथी दाना : 2 टेबल स्पून
2. हल्दी पाउडर : 1 टेबल स्पून
3. कड़ी पत्ता : 10 से 12 पत्ती
4. अदरक : 1 ईंच का टुकड़ा कूट कर लें
5. दालचीनी : एक छोटा सा टुकड़ा
6. लौंग : 2
7. चिरायता : 4 टेबल स्पून
8. नीम के पत्ते : 7 से 8
9. सौंफ : 1 टेबल स्पून