कोरोनावायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोनावायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 जून 2020

कोरोना २०२० की भयानक महामारी

किसी ने सपने में भी इस तरह की भयावह स्थिति के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जन्म से लेकर आज तक ऐसी महामारी हम सबने कभी नहीं देखा की एक ऐसा वायरस जिसके चलते पूरे विश्व में लौक डॉन करना पड़ा। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सभी बंद कर दिए गए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च सभी धार्मिक स्थल तक बंद करने पड़े। इंसान घरों के अंदर बंद हो गए और पशु _ पक्षी बाहर आज़ाद होकर बेखौफ घूम रहे हैं। सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को महामारी और ज्यादा ना फैले उसके चलते बंद करना पड़ा। दो महीनों तक सबकुछ बंद होने के कारण आज देश की स्थिती बहुत दयनीय हो गई है। बेरोजगारी और गरीबी के बहुत बुरे दौर से आज देश गुज़र रहा है। सबसे बुरी स्थिती तो उन मजदूरों की है जिनके बदौलत आज शहरों में बड़ी बड़ी ईमारतें खड़ी हैं। कोरोणा की इस भयानक महामारी ने उन बेबस और लाचार मज़दूरों की ज़िंदगी को तबाह कर के रख दिया है। जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपने गाँव से शहरों में आए थे आज उनकी रोजी रोटी उनसे छीन चुकी है जिनकी वज़ह से वो इस वीरान और सुनसान शहरों को छोड़कर पैदल यात्रा करते हुए अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। लौक डॉन के कारण सारी बस ट्रेन सब कुछ बंद है, ऐसी विसम परिस्थिती में वो बेचारे गरीब मजदूर दिल्ली से बिहार, मुंबई से यूपी और ना जाने कहां कहां से लंबी दूरी तय करके अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। दस दस दिन के लंबे सफ़र में भूखे प्यासे रोते बिलखते हुए वो इस उम्मीद से गांव लौट रहे हैं कि यदि वो अपने गांव पहुंच जाएंगे तो कम से कम नमक रोटी खाकर भी अपना और अपने परिवार का पेट भर लेंगे। उनके अंदर एक खौफ है कि अगर वे इस महामारी के वक्त इन ऊंची ऊंची इमारतों वाले शहरों में रुक गए तो वो अपने परिवार सहित भूखे मारे जाएंगे। इन शहरों में कोई किसी के काम नहीं आता। हर तरह की परिस्थितियों में मारे तो जाते हैं ये गरीब मजदूर ही। पता नहीं और कब तक लोगों को इस कोरोना नामक वायरस से जूझना पड़ेगा। विश्व भर में अब तक इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है। ज़िंदगी जैसे थम सी गई है, अभी तक इसकी ना कोई दवा आई है और ना कोई विकल्प। अब तो सब कुछ ईश्वर के हाथ में ही है। पता नहीं अब हम में से कौन बचेगा और कौन नहीं? अब तो सब कुछ बस भगवान भरोसे है। सभी मिलकर भगवान से प्रार्थना करें कि वो हम सबकी इस महामारी से रक्षा करें। जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाए। जय श्री राधे कृष्णा हम सबकी रक्षा करें प्रभु।

No one would have ever imagined such a frightening situation even in a dream.  We have never seen such an epidemic from birth till today, due to such a virus, which had to be gassed all over the world.  Schools, colleges, universities were all closed.  Temples, mosques, gurudwaras, churches all had to be closed till religious places.  Humans are locked inside houses and animals _ birds are freed outside and are wandering fearlessly.  All private and government offices had to be closed due to the spread of the epidemic.  Today, the condition of the country has become very pathetic due to the closure of everything for two months.  The country is going through a very bad phase of unemployment and poverty.  The worst situation is that of the laborers, because of which huge buildings are standing in the cities today.  This terrible epidemic of Corona has destroyed the lives of those helpless and helpless laborers.  Those who came from their village to the cities to earn two days' bread, today their livelihood has been taken away from them, due to which they leave this deserted and deserted cities and are returning to their village on foot.  The entire bus train is closed due to the flame don, in such a situation, those poor poor laborers are returning long distance from Delhi to Bihar, Mumbai to UP and not knowing where.  He is returning to the village crying in a ten-day-long journey, hungry and thirsty, hoping that if he reaches his village, he will feed himself and his family by eating at least salt bread.  There is a fear in them that if they stop in these high-rise cities during this epidemic, they will be starved along with their families.  Nobody is useful in these cities.  These poor laborers are killed in all kinds of circumstances.  Do not know how long people will have to fight with this virus called corona.  Till now, this epidemic has killed millions of people around the world.  Life has come to a standstill, so far no medicine has come and there is no alternative.  Now everything is in the hands of God.  Do not know which of us will be left and who is not?  Now everything is just God trust.  Together we pray to God to protect us all from this pandemic.  As soon as possible everything goes as before.  Jai Shree Radhe Krishna, protect us all, Lord.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...