अमर कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अमर कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 जून 2020

अमर कथा

अमर कथा भागवत का एक बहुत ही सुंदर प्रसंग है एक दिन ब्रम्हा जी ने देवताओं की एक सभा बैठाई। देवताओं ने प्रश्न किया कि प्रेम क्या है, ब्रम्हा जी ने कहा कि प्रेम श्रृष्टि की सबसे अनमोल वस्तु है प्रेम के बिना तो श्रृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 
तभी कुछ देवताओं ने प्रश्न किया कि सबसे ज्यादा प्रेम किसमे है, वहीं पास में नारद जी बैठे थे उन्होंने कहा कि ये भी कोई पूछने वाली बात है सबसे ज्यादा प्रेम तो हमारे प्रिय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी में ही हो सकता है।कुछ देवताओं ने कहा कि ब्रम्हा ब्रम्हाणी में सबसे ज्यादा प्रेम होना चाहिए। 
कुछ ने कहा कि ब्रम्हा जी तो श्रृष्टि के रचयिता हैं उन्हें तो उन्हें तो श्रृष्टि के रचना से कभी फुर्सत ही नहीं मिलती तो उनके पास ब्रम्हाणी के लिए कहां समय होगा, और अब बात आई भगवान विष्णु की तो उन्हें तो उनके भक्त दिन के चौबीसों घण्टे जब भी प्रेम से बुलाते हैं तो वो उसी समय माता लक्ष्मी को छोड़ अपने भक्तों के पास दौरे चले जाते हैं।

सबसे ज्यादा प्रेम तो भोले बाबा और माता पार्वती में ही है क्योंकि वो तो दिन रात माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर ही निवास करते हैं, बहुत कम समय के लिए ही वो कैलाश से कभी जाते होंगे और उनका आपस में कभी झगड़ा भी नहीं होता। 
इतना सुनते ही नारद जी बोल पड़े तो मैं अभी कैलाश पर्वत जाकर आपको दिखाता हूं कि उनकी लड़ाई कैसे नहीं होती। तभी नारद जी कैलाश पहुंचकर माता को पूछते हैं कि माता भोले बाबा कहां हैं मुझे उनसे कुछ ज़रूरी बात पूछनी थी,तो माता कहने लगी स्वामी तो अभी कुछ ही समय पहले कहीं बाहर गए हैं आप मुझे बता दीजिए कि आपको क्या काम है उनसे, उनके आते ही मै उन्हें बता दूंगी।
 नारद जी कहने लगे नहीं माता ये बहुत गुप्त बात है मैं आपको नहीं बता सकता। माता ने कहा अरे नारद जी हम दोनों के बीच कोई भी बात गुप्त नहीं रहती महादेव अपनी हर बात मुझे बताते हैं।तो नारद जी कहने लगे तो आप बताएं कि क्या आप अमर कथा के बारे में जानती हैं। माता ने कहा अमर कथा के बारे में मै तो नहीं जानती, तभी नारद जी ने कहा अमर कथा भोले शंकर उसी को सुनाते हैं जिनसे वो सबसे ज्यादा प्रेम करते हों।
 नारद जी चले गए,माता सोचने लगी ऐसी कौन सी कथा है जो स्वामी ने मुझसे नहीं कहा,इसका मतलब वो मुझसे सबसे ज्यादा प्रेम नहीं करते। माता रूस्ट होकर बैठ गई, तभी भोलेनाथ कैलाश पधारे उन्होंने माता का चेहरा देख कर ही भांप लिया की आज तो देवी किसी बात से रुस्ट हो रही हैं। 
उन्होंने माता से पूछा क्या बात है आप कुछ परेशान दिख रही हैं, माता ने कहा पहले आप बताईए कि आप मुझसे सबसे ज्यादा प्रेम नहीं करते हैं क्या? भोले बाबा ने कहा ये भी कोई पूछने की बात है क्या मै सदैव आपसे ही सबसे ज्यादा प्रेम करता हूं। 
परंतु बात क्या है आप मुझे ये तो बताएं। माता ने कहा आपने मुझे कभी अमर कथा के बारे में क्यों नहीं बताया, भोले बाबा ने आंख बंद करके देखा और समझ गए कि अच्छा तो ये देवी को भड़काने का काम नारद जी ने किया है।
 माता ने कहा मुझे आज और अभी अमर कथा सुनना है बाबा ने कहा ठीक है मैं आपको आज अमर कथा सुनाऊंगा परंतु उसके कुछ नियम का पालन आपको करना पड़ेगा। अमर कथा के दौरान आपको एक क्षण के लिए भी सोना नहीं है ।
इस कथा के दौरान निद्रा रानी परीक्षा लेने आती हैं और अगर आपका ध्यान थोड़ी देर के लिए भी इधर उधर भटका तो आप निद्रा की गोद में सो जाएंगी ,और आपको इस कथा का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
 क्योंकि कथा के दौरान मै भी आंख बंद करके ध्यान में रहूंगा तो अगर आप सो गई तो मुझे पता नहीं चलेगा तो इसके लिए मै आपको एक उपाय बताता हूं कि जब मै कथा सुना रहा हूंगा तो आप बीच बीच में हूं स्वामी हूं स्वामी करके हूंकार भरते रहिएगा जिससे मुझे पता चलते रहेगा की आप जाग रही हैं। 
माता ने कहा ठीक है मैं ऐसा ही करूंगी आप कथा आरंभ करिये। कथा आरंभ करने से पहले भोले बाबा ने पहली ताली बजाकर कैलाश पर बैठे सारे जीव जंतुओं को वहां से दूर कर दिया, दूसरी ताली बजाकर अपने त्रिशूल को कैलाश के चारों तरफ तीन बार परिक्रमा करने भेजकर वहां आस पास छुपे हुए जीवों को दूर कर दिया। 
और तीसरी ताली बजाकर वहां के वातावरण को चारों तरफ से सुगंधित ,शांतीपूर्ण और भक्तिमय बना दिया। कल्पतरू वृक्ष के नीचे बैठकर जैसे ही कथा का आरंभ किया तभी उस कल्पतरू वृक्ष के ऊपर एक अंडे से फूटकर शूक बालक का जन्म हुआ। 
जन्म लेते ही वो बालक वहीं बैठे बैठे अमर कथा सुनने लगा। कथा के आरंभ में ही माता को नींद आ गई, अब वो शुक बालक कथा को सुन रहा था और बीच बीच में हूं स्वामी हूं स्वामी करके हुंकारें भर रहा था ।
 क्योंकि तोता स्वभाव से ही दूसरों की नक़ल उतारने में माहिर होता है तो उस बालक ने जैसे माता को हूं स्वामी हूं स्वामी करते हुए देखा था वो भी उसी तरह से बीच बीच में बोले जा रहा था महादेव कथा कहते कहते इतने ध्यानमग्न हो गए थे की उन्हें उस शुक बालक और माता की आवाज़ में कोई अंतर नहीं लग रहा था। अचानक से कथा के अंत में उन्होंने माता से कुछ कहने के लिए जैसे हीआंखें खोली तो उन्होंने देखा देवी तो सो रही हैं तो फ़िर इतने देर से हूं स्वामी हूं स्वामी कौन कर रहा था। उन्होंने माता को जगाकर कहा कि इस अमर कथा को कोई छुप कर सुन था, अब चाहे  कोई भी हो मै उसे दंड तो जरूर दूंगा।
 तभी उनकी दृष्टी पेड़ पर बैठे उस बालक पर गई वो क्रोध से त्रिशूल लेकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़े आगे आगे शुक बालक पीछे पीछे भोले बाबा। अब वो बालक बहुत घबरा गया और सोचने लगा कि दानवों से संकट होता है तो देवताओं के पास जाना चाहिए किंतु जब देवताओं से ही संकट हो तो कहां जाएं, फ़िर उसने सोचा कि देवों से संकट हो तो ब्राह्मण देवता के पास जाना चाहिए। 
और वो बालक बहुत ही तेज़ी से भागता हुआ महर्षी वेदव्यास के आश्रम में पहुंचकर देखा कि उनकी पत्नी उबासी ले रही थी सो वह बालक उनके मुख के मार्ग से होकर उनके गर्भ में पहुंच गया। भोले नाथ भी उसका पीछा करते हुए वेदव्यास जी के आश्रम में गुस्से से लाल नेत्र किए हुए त्रिशूल लिए पहुंचे। 
महर्षी वेदव्यास जी ने कहा प्रभु पहली बार दर्शन दिया वो भी इस रूप में बताईए मै आपकी क्या मदद कर सकता हूं। भोले बाबा ने गुस्से से थर थर कांपते हुए कहा कि एक चोर आपकी आश्रम में घुस गया है वो मेरी बहुत ही बहुमूल्य चीज़ चुराकर भागा है।
 वेदव्यास जी ने कहा कि चोरी और आपके घर में आपके घर में चोरी करने वाली कौन सी वस्तु है जो कोई चुराए। महादेव ने कहा उसने मेरी अमर कथा चुराई है अतः मै उसे मृत्यु दंड दूंगा। महर्षी हंसने लगे और कहा सच में आपका नाम भोले भंडारी है अगर उसने आपकी अमर कथा सुनी है तो वो तो अमर हो गया तो फ़िर आप उसे मृत्यु दंड कैसे देंगे।
 और अगर मान लिया आप उसे मृत्यु दंड दे भी देते हैं तो आपकी अमर कथा झूठी हो जाएगी। वैसे भी वो बालक तो मेरी पत्नी के गर्भ में चला गया है तो आपको अब नौ महीने उसकी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। 
भोले बाबा ने कहा तो मै भी यहीं बैठकर एक वर्ष की समाधी लेता हूं और उसके जन्म के उपरांत उसे यहां से लेकर ही जाऊंगा और हमेशा के लिए बंदी बनाकर अपने पास रखूंगा। ऋषि ने कहा कि अहोभाग्य उसके की आजीवन वो आपका बंदी बनकर आपके दर्शन पाता रहेगा। 
आपके बंदी बनने का सौभाग्य तो बड़े बड़े साधू संतो को भी नसीब नहीं होता। शुक बालक माता के गर्भ से सब कुछ सुन रहा था और उसने सोचा कि अरे भोलेबाबा समाधी ली भी तो केवल एक वर्ष की मै तो माता के गर्भ में सोलह वर्षों की समाधी लेने का प्रण करता हूं। एक वर्ष बीत गए महादेव नेअपनी समाधी से उठकर वेदव्यास जी से कहा लाईए अब मुझे उस बालक को दे दीजिए, महर्षी ने कहा माता के गर्भ से निकलना तो दूर की बात है अभी तो उसने अपना आकार तनिक भी नहीं बढ़ने दिया है। 
शायद वो आपके डर से ऐसा कर रहा है कृप्या आप उसे क्षमा कर दें। उसके अभी तक गर्भ से नहीं निकलने के कारण मेरी पत्नी को बहुत पीड़ा हो रही है। 
महादेव ने कहा ठीक है मै उसे क्षमा करता हूं।और वो कैलाश लौट गए। साढ़े पंद्रह वर्ष तक वो बालक अपनी माता के गर्भ में ही था, जिसके कारण वेदव्यास जी की पत्नी को अत्यंत पीड़ा होने लगी।तब वेदव्यास जी ने भगवान विष्णु को मदद के लिए पुकारा ।
 ऋषि की पुकार पर भगवान विष्णु प्रकट हुए और उन्होंने उस बालक से प्रार्थना की कि अब तुम अपनी माता के गर्भ से बाहर आकर तो देखो कि ये धरती कितनी सुंदर है।
 इसकी सुंदरता को देखकर तुम सब कुछ भूल जाओगे , तभी शुक बालक ने माता के गर्भ से ही कहा की हे भगवान विष्णु इसलिए तो मैं इस धरती पर नहीं आना चाहता हूं क्योंकि यहां आकर प्राणी आपको भी भूल जाता है। 
मै आपको कभी भूलना नहीं चाहता।
 फ़िर भगवान ने कहा कि हे बालक तुम इतने वर्षों से अपनी माता के गर्भ में हो तुम्हारी वज़ह से तुम्हारी माता को बहुत कष्ट हो रहा है इसलिए अपनी माता के लिए तुम शीघ्र बाहर आ जाओ इसपर सूक बालक ने कहा कि आप अगर मोह माया को रोक सकते हैं तो मै निश्चित बाहर आ जाऊंगा। 
भगवान ने कहा मोह माया को रोक पाना तो असंभव है हां मै सौवें हिस्से में एक क्षण को रोक सकता हूं और भगवान ने जैसे ही एक क्षण के लिए मोह माया को रोका की माता के गर्भ से निकलकर साक्षात् शुकदेव जी प्रकट हो गए।
 बोलिए शुकदेव जी महाराज की जय। जय जय श्री राधे कृष्णा।🙏🙏🌹🌹🥀🥀🌷

Amar Katha is a very beautiful episode of Bhagwat. One day Brahma ji held a meeting of the gods.  The Gods questioned what love is, Brahma Ji said that love is the most precious thing of love, without love, love cannot be imagined.  
Then some of the Gods questioned what is the most love, while Narada ji was sitting nearby, he said that this is also a question to ask that the most love can only be in our dear Lord Vishnu and Mother Lakshmi. 
 Said that Brahma Brahmin should have the most love.  Some said that Brahma ji is the creator of the universe, he does not get free time from the creation of Srishti, then where will he have time for Brahmani, and now he has to talk about Lord Vishnu for twenty four hours of his devotees' day.  Whenever they call with love, they leave Mata Lakshmi at the same time and go to visit their devotees.  
The most loved is in Bhole Baba and Mata Parvati because they live with Mata Parvati day and night on Mount Kailash, for a short time, they would never go to Kailash and they never have any quarrel among themselves.  .
  On hearing this, Narada ji says, then I will go to Mount Kailash now and show you how his fight does not happen.  That is why Narada ji reaches Kailash and asks Mata where Mata Bhole Baba is, I had to ask him something important, then Mata started saying that Swami has gone out some time ago, you tell me what you need from him, his  As soon as I come, I will tell them.  Narada Ji did not say, Mother, this is a very secret thing, I cannot tell you.  Mother said, "Oh Narada, there is no secret between us, Mahadev tells me everything. So Narada Ji started saying, then tell me if you know about the Amar Katha."  Mother said that I do not know about Amar Katha, then Narada said that Amar Katha Bhole Shankar narrates to whom he loves the most.  And Narada went away.  
Mata started thinking which story that Swami did not mean to me that he does not love me the most.  Mata sat in a roost, when Bholenath Kailash came, he saw the face of the mother and realized that today the goddess is getting roasted by something.
  He asked Mata, what is it you are looking upset about? Mother said, first, you tell me that you do not love me the most?  Bhole Baba said that this is also a matter of asking whether I always love you the most.  
But what is the matter, tell me this  Mother said, why did you never tell me about Amar Katha, Bhole Baba closed his eyes and understood that it is good that Narada ji has done this to provoke the Goddess.  Mother said, I have to listen to the Amar Katha today and now, Baba said, okay I will tell you the Amar Katha today, but you have to follow some of its rules.  
During Amar Katha you do not have to sleep even for a single moment. During this story, Nidra Rani comes to take the exam and if you focus here for a while, you will sleep in the lap of sleep, and you will get  No benefit will be available.  
Because during the story, I will also keep my eyes closed and I will not know if you have fallen asleep, then for this I tell you a solution that when I am narrating the story, I am the owner in the middle, I am the owner, I am filling my heart  Stay so that I will know that you are awake. 
 Mother said, okay I will do the same you start the story.  Before starting the story, Bhole Baba played the first clap and took away all the living animals sitting on Kailash, by playing the second clap, sending his trident to revolve around Kailash thrice and remove the hidden creatures around there. 
 And playing the third clap made the atmosphere there fragrant, peaceful and devotional.  As soon as the story started by sitting under the Kalpataru tree, only then a shook child was born bursting from an egg on that Kalpataru tree.
  As soon as he was born, that child sat there and started listening to Amar Katha.  At the beginning of the story, the mother fell asleep, now he was listening to the story of the Shuk Balak, and in the middle I am Swami Hoon Swami was filling up with shouts.
  Because the parrot is adept at imitating others by nature, the child had seen him doing the same thing as the mother, I am the master, I was being interrupted in the same way, Mahadev Katha used to say that I had become so meditative that  He could not feel any difference in the voice of that soupy boy and mother.
  Suddenly at the end of the story, as soon as he opened his eyes to say something to the mother, he saw that the goddess is sleeping, then I am the owner for so long, who was Swami. 
 He woke up the mother and said that no one is listening to this immortal story in secret, I will surely punish her.  Then his eyes went to the child sitting on the tree, he ran out of anger to kill him with a trident, and the boy, the innocent boy, went back and forth. 
 Now that child got very nervous and started thinking that if there is a crisis with the demons then he should go to the gods, but when there is a crisis with the gods, then he thought that if there is a crisis with the gods, then the Brahmin should go to the deity.  
And that child ran very fast, reaching the ashram of Maharishi Ved Vyas and saw that his wife was getting bored, so that child reached his womb through his mouth.  Bhole Nath also followed him angrily to the Ved Vyas ji's ashram carrying a red-eyed trident.  
Maharishi Ved Vyas Ji said that the Lord appeared for the first time, also tell me in this form, what can I help you with.  Bhole Baba trembled with anger and said that a thief has entered your ashram and has run away after stealing my very valuable thing.  
Ved Vyas Ji said that there is theft and what is stealing in your house in your house that someone steals.  Mahadev said that he has stolen my immortal story so I will punish him.  Maharishi started laughing and said, "Your name is really naïve Bhandari. If he has heard your immortal story then he has become immortal, then how will you give him death penalty?" 
 And if you even give him death penalty then your immortal story will be false.  Anyway, if that child has gone into my wife's womb, then you will have to wait for nine months now.  
Bhole Baba said, I will sit here and take a Samadhi of one year and after his birth I will take him from here and will keep him captive forever.  The sage said that he will continue to get your darshan for the lifetime of his fate. 
 Even the sage saints, who are fortunate to be your captives, have no luck.  The boy was listening to everything from the mother's womb and he thought that he took the Bholebaba Samadhi even if he was only one year old, I pledge to take samadhi for sixteen years in the mother's womb.  
A year passed, Mahadev got up from his tomb and said to Ved Vyas ji, now give me that child, Maharshi said that it is a distant thing to get out of the mother's womb, so far he has not let his size increase.  Perhaps he is doing this because of your fear, please forgive him.  My wife is in a lot of pain due to her not yet coming out of the womb.  Mahadev said okay I forgive him and he returned to Kailash. 
 For fifteen and a half years, that child was in his mother's womb, due to which Ved Vyas ji's wife started to suffer a lot. Then Ved Vyas ji called on Lord Vishnu for help.  Lord Vishnu appeared on the call of the sage and he prayed to the child that now you come out of your mother's womb and see how beautiful this earth is. 
 Seeing its beauty, you will forget everything, then the souk boy said from the mother's womb that Lord Vishnu, I do not want to come to this earth because the creature here forgets you too. 
 I never want to forget you  Then God said, O boy, you have been in your mother's womb for so many years, because of this your mother is suffering a lot, so come out soon for your mother, on which the child said that if you stop the illusion  If you can, I will definitely come out. 
 God said it is impossible to stop Moh Maya, yes I can stop a moment in the hundredth part and as soon as God stopped Moh Maya for a moment, Sakshat Sukdev ji appeared from the mother's womb.

 Say shukdev ji maharaj ki jai  Jai Jai Shri Radhe Krishna🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...