जया एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जया एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

जया एकादशी व्रत कथा

एक बार महाराज युधिष्ठिर और भगवान श्री कृष्ण के संवाद में एकादशी के माहात्म्य का वर्णन आता है। युधिष्ठिर महाराज भगवान श्री कृष्ण से कहते हैं कि हे जनार्दन माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी की महिमा और उसकी कथा क्या है।
                     इस पवित्र दिवस को हम किसकी पूजा, उपासना करते हैं, कृपया विस्तार पूर्वक बताएं। भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि, हे युधिष्ठिर माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी , जो बड़े से बड़े पापों से मुक्ति प्रदान करने वाली है, इस उत्तम तिथी को जया एकादशी  या भैमी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
                ये एकादशी बड़े से बड़े आसुरी प्रभाव से भी मुक्ति प्रदान कराती है। जो कोई व्यक्ति इस एकादशी के व्रत को करते हैं, उन्हें पिशाच योनि में कभी जन्म नहीं लेना पड़ता है, और अंत में इस जन्म मृत्यु के भयानक चक्र से वो मुक्त हो जाते हैं।
                    एक बार की बात है देवराज इंद्र स्वर्ग लोक में पारिजात वृक्ष से शुशोभित वन में विहार कर रहे थे। अपनी प्रसन्नता के लिए इंद्र ने वहां विहार नृत्य और संगीत का आयोजन किया था।
                   चित्रसेन नामक संगीतकार अपनी पत्नी मालिनी, और अपने पुत्र माल्यवन के साथ वहां संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उसी स्थान पर पुष्पदूत की पुत्री पुष्पवती भी उपस्थित थी।
                 वहां उपस्थित पुष्पवती और माल्यवन दोनों एक दूसरे को देखते ही मोहित हो गए। वो दोनों एक दूसरे के रुप और सौंदर्य के प्रति इतने आकर्षित हो गए कि संगीत का कार्यक्रम ध्यान पूर्वक प्रस्तुत नहीं कर पाए।
              ये देख कर देवराज इंद्र इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने पुष्पवती और माल्यवन को भयंकर श्राप दे दिया। उन्होंने कहा कि तुमने मेरी सेवा में बाधा डाली है इसलिए मैं तुमसे बहुत  ही अप्रसन्न हूं, और अब तुम दोनों पिशाच योनि धारण कर पृथ्वी लोक पर अपने अपराध की सजा काटोगे।
             ऐसे भयंकर श्राप के कारण वे दोनों अत्यंत पीड़ा उठाते हुए पृथ्वी लोक पर हिमालय में अपना दंड भुगतने लगे। उनकी विवशता कुछ ऐसी थी कि वो न तो कुछ स्पर्ष कर पा रहे थे, और न ही उन्हें किसी प्रकार के गंध का आभाष हो रहा था।
               हिमालय पर ठंढ से ठिठुरते हुए, वो बहुत ही कष्टप्रद जीवन व्यतीत कर रहे थे। एक दिन वो अत्यंत दुखी होकर एक दूसरे से कहने लगे, कि पता नहीं पिछले जन्म में हमने कौन सा ऐसा कार्य किया है जिसका हमें इतना बड़ा दंड भुगतना पड़ रहा है।
              पता नहीं हमसे ऐसा कौन सा  अपराध हुआ है, सुना है कि नर्कों में बहुत ही यातनाएं सहनी पड़ती हैं, परंतु जो यातनाएं हम अभी भुगत रहे हैं ये नर्क की यातनाओं से भी ज्यादा भयंकर है।
             
                अतः अब हमें हर प्रकार के पापों से बच कर रहना चाहिए, और इससे कैसे मुक्ति पाएं इसके लिए प्रयास करना चाहिए। सौभाग्यवश माघ मास के शुक्ल पक्ष की तिथी आई। उस दिन उन्होंने कुछ भी भोजन नहीं किया, उनके शरीर में इतनी भी शक्ति नहीं थी कि वो चल पाएं, और वो पीपल के वृक्ष के नीचे गिर पड़े।
                पूरी रात उन्होंने ऐसे ही काटी, अब रात के कारण वहां और ज्यादा सर्दी बढ़ती गई, जिसके कारण वो पूरी रात सो भी नहीं पाए। इस प्रकार अनजाने में दोनों ने एकादशी व्रत का पालन कर लिया, और साथ में रात्रि जागरण भी कर लिया।
                 भगवान श्री विष्णु की कृपा से द्वादशी के दिन उनको एकादशी के व्रत का पूरा फल प्राप्त हुआ, जिस कारण आखिरकार उन्हें पिशाच योनि से मुक्ति प्राप्त हुई।
                वे दोनों पुनः एक बार देव योनि प्राप्त कर सुंदर आभूषणों से सुसज्जित होकर स्वर्ग लोक को लौट गए। जब स्वर्ग लोक में देवराज इंद्र ने उन्हें देखा तो वे स्तब्ध रह गए,उन्होंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा कौन सा कार्य किया, किसकी उपासना की जिसके फलस्वरूप आपके सारे पाप नष्ट हो गए , और मेरा दिया हुआ श्राप भी टूट  गया।
                  तब उनके उत्तर  में माल्यवन और पुष्पवती ने कहा कि हमें इस पाप से मुक्ति परम पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की कृपा से , और अनजाने में किया गया जया एकादशी के व्रत के पालन करने से मिली है। श्री कृष्ण की कृपा से और जया एकादशी के व्रत के पालन करने से हमें पिशाच योनि से मुक्ति मिली है।

               तब देवराज इन्द्र ने कहा कि क्योंकि आपने भगवान श्री कृष्ण की सेवा की है, और एकादशी के व्रत का पालन  भी किया है , इसलिए अब आप मेरे द्वारा भी पूजनीय हो। 
                भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो व्यक्ति इस एकादशी के व्रत का पालन पूरे श्रद्धा से करते हैं,उन्हें ब्राह्मण हत्या के पाप से भी मुक्ति प्राप्त होती है, और उन्हें हर प्रकार के दान का लाभ भी प्राप्त होता है।
               यहां तक कि इस एकादशी व्रत के पालन करने वालों को, हर प्रकार के यज्ञ का और तीर्थ भ्रमण का भी फल प्राप्त होता है , और ऐसे व्यक्ति को वैकुंठ की प्राप्ति होती है।
              एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए, और हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम 16  या 25 माला का जप सभी को करना चाहिए। एकादशी के दिन जितना अधिक नाम जप करेंगे उससे करोड़ों गुणा अधिक फल की प्राप्ति होगी।
               हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
                   

     

Once in the dialogue between Maharaj Yudhishthira and Lord Shri Krishna, the description of the greatness of Ekadashi comes.  Yudhishthir Maharaj tells Lord Shri Krishna that O Janardan, what is the glory and story of the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month.

Whom do we worship on this holy day, please explain in detail.  Lord Shri Krishna says that, O Yudhishthira, the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month, which is going to give freedom from the biggest sins, this best date is known as Jaya Ekadashi or Bhaimi Ekadashi.

This Ekadashi gives freedom from even the biggest demonic influence.  Anyone who observes the fast of this Ekadashi never has to take birth in a vampire form, and is finally freed from the dreadful cycle of birth and death.

Once upon a time, Devraj Indra was roaming in the forest beautified by the Parijat tree in the heavenly world.  For his pleasure, Indra organized vihara dance and music there.


A musician named Chitrasen was performing music there with his wife Malini, and their son Malyavan.  Pushpavati, the daughter of Pushpadoot, was also present at the same place.

Both Pushpavati and Malyavan present there were mesmerized on seeing each other.  Both of them got so attracted towards each other's looks and beauty that they could not present the music program carefully.

Seeing this, Devraj Indra became so angry that he gave a terrible curse to Pushpavati and Malyavan.  He said that you have obstructed my service, so I am very unhappy with you, and now both of you will wear vampire vagina and serve the punishment of your crime on the earth.

Due to such a terrible curse, both of them started suffering their punishment in the Himalayas on the earth.  His compulsion was such that he was neither able to touch anything, nor could he sense any kind of smell.

He was leading a very miserable life, freezing cold in the Himalayas.  One day, being very sad, they started saying to each other, don't know what work we have done in the previous life, for which we have to face such a huge punishment.


I don't know what crime we have committed, I have heard that there are many tortures in hells, but the tortures we are suffering now are more terrible than the tortures of hell.

So now we should stay away from all kinds of sins, and try to get rid of them.  Fortunately, the date of Shukla Paksha of Magh month came.  That day he did not eat anything, his body did not have enough strength to walk, and he fell under the Peepal tree.

He spent the whole night like this, now because of the night there was more and more cold, due to which he could not even sleep the whole night.  In this way, unknowingly both of them observed the Ekadashi fast, and also did night vigil together.

By the grace of Lord Shri Vishnu, on the day of Dwadashi, he got the full result of fasting on Ekadashi, due to which he finally got freedom from the vampire vagina.

Once again both of them returned to the heavenly world after attaining the divine form and being adorned with beautiful ornaments.  When Devraj Indra saw him in the heavenly world, he was stunned, he asked him what work did you do, whom did you worship, as a result of which all your sins were destroyed, and the curse given by me was also broken.

Then in their reply Malyavan and Pushpavati said that we have been freed from this sin by the grace of the Supreme Personality of Godhead Shri Krishna, and unknowingly by observing the fast of Jaya Ekadashi.  By the grace of Shri Krishna and observing the fast of Jaya Ekadashi, we have got freedom from vampire vagina.


Then Devraj Indra said that because you have served Lord Shri Krishna, and also observed the fast of Ekadashi, so now you are worshipable by me too.

Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that the person who observes the fast of this Ekadashi with full devotion, gets freedom from the sin of killing a Brahmin, and also gets the benefit of all kinds of charity.

Even those who observe this Ekadashi fast, get the fruits of all kinds of yagyas and pilgrimages, and such a person attains Vaikuntha.

On the day of Ekadashi, one should listen to the beautiful pastimes of the Lord as much as possible, and at least 16 or 25 rounds of the Hare Krishna mahamantra should be chanted by everyone.  The more you chant the name on the day of Ekadashi, the more fruits you will get from it.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...