ये वृंदावन की सच्ची घटना है, एक संत वृंदावन में रहते थे, जो कि कृष्ण के अनन्य भक्त थे। वे ठाकुर जी की नित्य सेवा करते,श्रृंगार करते, भोग लगाते, वे बेहद प्रेम करते थे ठाकुर जी से।
उनका सारा दिन चला जाता था कृष्ण कृष्ण जपने में, पूरे दिन बस यही जपते रहते थे। एक दिन किसी कारण से उन्हें वृंदावन से बाहर जाना था, तो अपने एक शिष्य से कहा की सुनो तुम्हें सिर्फ एक काम करना है, मेरे ठाकुर जी की सेवा करनी है , ठाकुर जी का ध्यान रखना है, उनका श्रृंगार करना है, उन्हें समय से भोग लगाना है ,बस यही करना है और कुछ नहीं करना है, क्योंकि मैं एक दिन के लिए किसी काम से वृंदावन से बाहर जा रहा हूं।
सच्चा भाव था इन संत का, बेहद प्रेम करते थे ये भगवान से। ये चिंतित होते थे तो ठाकुर जी के लिए, और खुश होते थे तो बस ठाकुर जी के लिए। इनका हर सुख दुख जो भी शुरू होता तो बस ठाकुर जी पर, दुख शुरू होता तो ठाकुर जी का सुख शुरू होता तो ठाकुर जी का, हर चीज ठाकुर जी पर।
मन को मार कर एक दिन के लिए, बिल्कुल बेमन से किसी तरह से वृंदावन से बाहर गए। इधर शिष्य ने सोचा कि वर्षों बाद गुरु जी ने कहा है कि मेरे ठाकुर जी का ध्यान रखना, ठाकुर जी की सेवा करना, बस यही मौका है गुरु जी को प्रसन्न करने का।
शिष्य ने सोचा कि ठाकुर जी को अच्छे से नहलाता धुलाता हूं, इनका श्रृंगार करता हूं, और फिर भोग लगाऊंगा। उसने ठाकुर जी का पोशाक उतारा, और सोचा कि ठाकुर जी को इतने दिनों से बस साधारण पानी से नहला रहे हैं, कितना मैल हो गया है मूर्ती पर, ठाकुर जी की मूर्ती गंदी दिखने लगी है, आज मैं इन्हें थोड़ा सर्फ के पानी से नहला देता हूं।
शिष्य पानी में सर्फ मिलाकर ठाकुर जी को नहलाने लगा, और वो जब सर्फ के पानी से उन्हें नहलाने लगा तो मूर्ती में से चिकनाहट निकलने , मैल निकलने लगी। थोड़ा सा मैल नहीं निकला, क्योंकि मूर्ती वर्षों पुरानी थी, तो उसने सोचा कि मैल ऐसे नहीं निकल रहा है, तो जो बर्तन साफ करने वाला लोहे का स्क्रबर होता है उसे लिया और उससे जोड़ जोड़ से रगड़ने लगा मूर्ती को।
उसने ठाकुर जी की हाथों को, पैरों को,पीठ को, गले को, हर जगह को स्क्रबर से रगड़ने लगा, देखते देखते ठाकुर जी की मूर्ती बिल्कुल नई हो गई। ठाकुर जी एकदम नए दिखने लगे, साफ सुथरे दिखने लगे।
अब ठाकुर जी को देख कर बड़ा खुश हुआ शिष्य,की गुरु जी अब प्रसन्न हो जाएंगे ठाकुर जी को देख कर की मैंने मूर्ती को बिल्कुल नए बना दिए हैं। उसने ठाकुर जी को वस्त्र पहनाए, पूजा पाठ किया, और भोग लगाए।
अब रात्रि हो गई, उधर संत दूसरे शहर में विश्राम कर रहे थे, रात्रि का समय था, ठाकुर जी संत के सपने में आए, उन्हीं के ठाकुर जी,उनका वही विग्रह सामने खड़ा है, जिनसे वो बेहद प्रेम करते थे। ठाकुर जी के नेत्रों से आंसू बह रहे हैं, ठाकुर जी रो रहे हैं, और ये संत बड़े परेशान हैं, दुखी हो रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि ठाकुर जी ऐसे क्यों, क्या गलती हो गई।
तभी संत देखते हैं कि ठाकुर जी के हाथों से, पैरों से, गर्दन से हर जगह से खून निकल रहा है। जहां पर ठाकुर जी मुकुट बांधते हैं वहां से खून निकल रहा है, संत बड़े परेशान हैं, और कह रहे हैं कि ठाकुर जी ऐसा कैसे हो गया।
संत कह रहे हैं कि मेरे सुंदर ठाकुर जी, मेरे प्यारे ठाकुर जी, जिन्हें देखते मैं कभी थकता नहीं, ऐसा कैसे हो गया। संत बड़े दुखी हुए, उनका सपना टूटा, आंखें खुली तो उठ कर बैठ गए और आंखों से अश्रु बहने लगे,वो बहुत परेशान हो गए,घबरा गए, और तभी तुरंत उठ कर भागे वृंदावन।
भागते भागते वृंदावन पहुंचे, की कुछ न कुछ तो हुआ है, कुछ तो हुआ है मेरे ठाकुर जी कभी ऐसे दिखाई नहीं दिए। ठाकुर जी रो रहे थे, उनके पूरे शरीर से खून निकल रहा था, ऐसा कैसे हो सकता है। भागे भागे अपने आश्रम पहुंचे, ठाकुर जी के पास गए और देखा कि ठाकुर जी मंदिर में हैं, आराम कर रहे हैं, उनकी मूर्ती चमक रही है।
उन्होंने अपने शिष्य को बुलाया और पूछा कि क्या किया तुमने, क्या हुआ मुझे बताओ। तब शिष्य ने बताया कि ठाकुर जी बड़े गंदे दिखाई दे रहे थे, उनकी मूर्ती पर मैल जमी हुई थी, तो मैंने सर्फ का पानी लिया उससे मूर्ती को धोया, फिर स्क्रबर से रगड़ा और रगड़ रगड़ कर मैल को एकदम साफ कर दिया।
शिष्य अपने भाव में बता रहा था, ये खुश होकर बता रहा था कि देखो चमका दिया मैंने ठाकुर जी को, देखो ये अब अच्छे लग रहे हैं न गुरु जी, लेकिन आप आधी रात को कैसे आ गए।
ये सुन कर गुरु जी बहुत रोए, उन्होंने कहा कि ये तूने क्या किया? मेरे ठाकुर को इतनी चोट पहुंचाई, मेरे ठाकुर मेरे स्वप्न में आकर रो रहे थे। मेरे ठाकुर को रगड़ रगड़ कर धोया, और तू कह रहा है कि मेरे ठाकुर को चमका दिया तूने, नया बना दिया तूने, मेरे ठाकुर को इतनी पीड़ा दी तूने।
तब शिष्य ने कहा कि ये मूर्ती ही तो है गुरु जी, आप इतना दुखी क्यों हो रहे हैं। मूर्ती ही तो साफ की है मैंने, मैं सोच रहा था कि आप प्रसन्न हो जाएंगे मूर्ती को चमकता देख कर, लेकिन ये क्या गुरु जी आप तो दुखी हो रहे हैं, परेशान हो रहे हैं, गुस्सा हो रहे हैं।
संत ने कहा कि ये मूर्ती नहीं है, और कोई भी विग्रह मूर्ती नहीं होता है। हम अपने भाव से आराधना करते हैं, पूजा करते हैं, ईश्वर को निमंत्रण देते हैं । ईश्वर कण कण में हैं, हर जगह हैं, साक्षात हैं।
कोई भी व्यक्ति जब पूजा करता है, आराधना करता है, तो वहां भगवान मौजूद होकर उसको सुन रहे होते हैं, और वहां पर भगवान उपस्थित होते हैं। कहीं भी कोई मूर्ती नहीं होती है, उसके रूप को गढ़ दिया जाता है , उसे आकृति दे दिया जाता है। अपनी भावनाओं से उसे सींचा जाता है, उसे निमंत्रण दिया जाता है। अपने मन की बात उन्हें कही जाती है, वो मूर्ती नहीं रहती है।
हम सब इन्हीं से प्रार्थना करते हैं, इन्हीं के आगे शीश झुकाते हैं न, इनको भोग लगाते हैं, तो यहां मेरे ठाकुर रहते हैं, तभी भोग लगाता हूं, तभी शीश झुकाता हूं, और तभी प्रार्थना करता हूं। पूरी श्रृष्टि के निर्माता हैं ये। अनंत ब्रम्हांड के निर्माता हैं ये, कण कण में व्याप्त हैं ये। अपने भाव को भी तुम्हें सोच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए कि मूर्ति नहीं हैं ये, साक्षात भगवान हैं ये, परमेश्वर हैं ये।
अब शिष्य को बड़ा पश्चाताप हुआ, भाव तो शिष्य का भी
सही था, लेकिन वो बिल्कुल सही नहीं था, क्योंकि उस भाव में सिर्फ वो मूर्ती थी। अतः आप अपने भाव को सच्चे रखिए, सरल रखिए तो फिर किसी ज्ञान की भी आवश्यकता नहीं है।
इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि, हम सब अपने घर के मंदिर में जब भगवान की पूजा करते हैं तो, वो केवल भगवान का विग्रह नहीं है, बल्कि वो साक्षात भगवान हैं। हम जब भगवान को भोजन का भोग लगाते हैं , हम भोग उन्हें नहीं लगाते हैं बल्कि हम अपने भोजन को प्रसाद जैसा बनाते हैं, हम अपने भोजन को उस योग्य बनाते हैं कि हम उसे अमृत पान की तरह ग्रहण कर सकें।
भगवान तो उस भोजन को जिसे हम उन्हें भोग लगाते हैं, उसे वो अमृत बनाकर प्रसाद के रुप में हमें देते हैं। हम ये सोचते हैं कि भगवान हमारे भाव के भूखे हैं, और हम उन्हें भोग लगाकर, उनकी सेवा करके उन्हें तृप्त करते हैं, लेकिन ये हमारी गलतफहमी है कि हम भगवान को तृप्त करते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि भगवान हमें हर प्रकार से तृप्त करते हैं, फिर चाहे प्रसाद के रुप में, या हमें अपने आशिर्वाद के छत्र छाया में रखकर इसी तरह अनेकानेक प्रकार से वो हमें तृप्त करते हैं।
This is a true incident of Vrindavan, a saint lived in Vrindavan, who was an ardent devotee of Krishna. He used to serve Thakur ji daily, adorn himself, offer food to him, he loved Thakur ji very much.
He used to spend his whole day chanting 'Krishna Krishna', he used to keep chanting only this the whole day. One day for some reason he had to go out of Vrindavan, so he told one of his disciples, listen, you have to do only one thing, you have to serve my Thakur ji, take care of Thakur ji, do his make-up, send him on time. Have to offer Bhog, that's all I have to do and do nothing else, because I am going out of Vrindavan for some work for a day.
This saint had true feelings, he loved God very much. When he was worried, he was only for Thakur ji, and when he was happy, he was only for Thakur ji. Every happiness or sorrow of theirs starts with Thakur ji, if sorrow starts with Thakur ji, happiness starts with Thakur ji, everything depends on Thakur ji.
After defeating his mind, he somehow went out of Vrindavan for a day, with complete reluctance. Here the disciple thought that after years, Guru ji had said that taking care of my Thakur ji, serving Thakur ji, this is the only opportunity to please Guru ji.
The disciple thought that I will bathe Thakur ji properly, adorn him, and then offer him food. He took off Thakur ji's dress and thought that since so many days he has been bathing Thakur ji with just ordinary water, so much dirt has accumulated on the idol, Thakur ji's idol has started looking dirty, today I will bathe him with some surf water. I give.
The disciple mixed surf water in water and started bathing Thakur ji, and when he started bathing him with surf water, grease and dirt started coming out from the idol. Not a little dirt came out because the idol was years old, so he thought that the dirt was not coming out like this, so he took an iron scrubber which is used to clean utensils and started rubbing the idol with it.
He started rubbing Thakur ji's hands, legs, back, neck, everywhere with the scrubber, and within no time Thakur ji's idol became completely new. Thakur ji started looking brand new, clean and neat.
Now the disciple became very happy after seeing Thakur ji, that Guru ji will now be happy after seeing Thakur ji that I have made the idol completely new. He dressed Thakur ji, performed puja, and offered food.
Now it was night, on the other side the saint was resting in another city, it was night time, Thakur ji came in the saint's dream, his own Thakur ji, the same idol of his, whom he loved very much, was standing in front of him. Tears are flowing from Thakur ji's eyes, Thakur ji is crying, and these saints are very upset, sad and are asking him why Thakur ji is like this, what mistake has happened.
Then the saint sees that Thakur ji is bleeding from his hands, legs and neck everywhere. Blood is coming out from where Thakur ji ties the crown, the saint is very upset and is saying that Thakur ji how did this happen.
The saints are saying that my beautiful Thakur ji, my dear Thakur ji, whom I never get tired of seeing, how did this happen. The saint became very sad, his dream was broken, when he opened his eyes, he sat up and tears started flowing from his eyes, he became very upset, frightened, and then he immediately got up and ran to Vrindavan.
He reached Vrindavan running, thinking that something has happened, something has happened, my Thakur ji has never looked like this. Thakur ji was crying, blood was coming out from his entire body, how could this happen. He ran to his ashram, went to Thakur ji and saw that Thakur ji was in the temple, resting, his idol was shining.
He called his disciple and asked what did you do, tell me what happened. Then the disciple told that Thakur ji was looking very dirty, there was dirt on his idol, so I took surf water and washed the idol with it, then rubbed it with the scrubber and rubbed it and cleaned the dirt completely.
The disciple was telling in his emotion, he was telling happily that look I have made Thakur ji shine, look he is looking good now Guru ji, but how did you come in the middle of the night.
Hearing this, Guru ji cried a lot and asked, what have you done? My Thakur was hurt so much, my Thakur was crying in my dreams. You washed my Thakur with every scrub, and you are saying that you have made my Thakur shine, you have made it new, you have given so much pain to my Thakur.
Then the disciple said, Guru ji, this is just an idol, why are you feeling so sad? I have cleaned the idol itself, I was thinking that you will be happy after seeing the idol shining, but what is this Guru ji, you are feeling sad, upset and angry.
The saint said that this is not an idol, and no idol is an idol. We worship with our feelings, we worship, we invite God. God is present in every particle, everywhere, and is present in person.
When any person worships, worships, God is present there listening to him, and God is present there. There is no idol anywhere, its form is carved, it is given shape. He is nourished with his feelings, he is invited. They are allowed to express their feelings and are no longer an idol.
We all pray to them, bow our heads before them, offer food to them, so my Thakur lives here, only then I offer food, only then I bow my head, and only then I pray. He is the creator of the entire universe. He is the creator of the infinite universe, He is present in every particle. You should also use your feelings thoughtfully that he is not an idol, he is the real God, he is the Supreme Being.
Now the disciple felt great remorse, even the disciple felt
It was right, but it was not absolutely right, because in that sense only she was an idol. Therefore, if you keep your feelings true and simple, then there is no need for any knowledge.
The lesson we learn from this story is that, when we all worship God in the temple of our home, He is not just an idol of God, but He is the real God. When we offer food to God, we do not offer it to Him, rather we make our food like Prasad, we make our food worthy so that we can consume it like nectar.
God turns the food we offer to Him into nectar and gives it to us as Prasad. We think that God is hungry for our feelings, and we satisfy Him by offering Him food and serving Him, but it is our misconception that we satisfy God, it is not so at all, but God satisfies us in every way. Be it in the form of Prasad, or by keeping us under the shade of His blessings, He satisfies us in many ways.