ऐसा लगता है कि काश थोड़ी देर के लिए भगवान श्रीकृष्ण से बात हो पाती, सिर्फ थोड़ी देर के लिए भगवान प्रकट होते तो उनसे पूछती, की हे परम पिता परमेश्वर आप तो पहले से सब जानते होंगे फ़िर आपने अपने प्यारे अभिमन्यु को क्यों नहीं बचाया।वो तो आपका शिष्य होने के साथ साथ आपका प्यारा भगना भी था। कितने बड़े दुख की बात है कि अभिमन्यु वध के समय कौरवों के प्रधान सेनापति गुरु द्रोणाचार्य थे। कहा जाता है कि वो बहुत ही धर्म परायण थे, फ़िर उन्होंने इतना बड़ा पाप कैसे किया। उन्हें अच्छी तरह से पता था कि अर्जुन और वासुदेव कृष्ण के अतिरिक्त चक्रव्यूह से निकलना और किसी को नहीं आता,ये जानते हुए भी उन्होंने अर्जुन और भगवान श्रीकृष्ण को रणभूमि से दूर करके चक्रव्यूह की चाल चली। अकेले सुभद्रा नंदन वीर अभिमन्यु से सात सात योद्धाओं आचार्य द्रोण, कुलगुरू कृपाचार्य, अश्वत्थामा, अंगराज कर्ण, दुर्योधन, दुशासन, कपटी सकुनि सबों ने एक साथ वार किया। उन सबों ने युद्ध के नियमों का उल्लंघन किया था। युद्ध का नियम तो कौरवों के प्रधान सेनापति का ही बनाया हुआ था कि एक के साथ केवल एक योद्धा ही लड़ सकते हैं,फ़िर उस अकेले अभिमन्यु पर उन सबों ने एक साथ वार कैसे किया। क्या उन्हें अपने योद्धा होने पर तनिक भी लज्जा नहीं आयी,? वो सब योद्धा नहीं कायर थे। और तो और क्या आचार्य द्रोण को भीअपने परम प्रिय शिष्य अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु के बार बार ये कहने पर कि मैं अकेला हूं अतः आप सब कृपया एक एक करके मुझसे युद्ध करें, आप सब एक साथ मूझपर वार ना करें, क्योंकि ये युद्ध के नियम के विरूद्ध है। क्योंकि आपमें से कोई भी कायर नहीं है, आप सब परम वीर योद्धा हैं। और फ़िर भी उन्होंने उसके रथ का पहिया तोड़कर उसके नीचे गिरते ही ,सबने मिलकर उस निहत्थे अकेले वीर योद्धा पर एक साथ वार किया। वह अकेले चीखता रहा चिल्लाता रहा पर किसी को उसपर तनिक भी दया नहीं आई, आचार्य द्रोण चाहते तो इस अपराध को होने से रोक सकते थे, और अभिमन्यु के इस निर्मम हत्या को होने से रोक सकते थे। परंतु आचार्य द्रोण इस अपराध के सबसे बड़े दोषी ठहरे। महाभारत का अभिमन्यु वध दिमाग से कभी नहीं हटता है। जब भी इस दृश्य को याद करती हूं तो मन बहुत घबराने लगता है, ऐसा लगता है काश भगवान उस वीर अभिमन्यु की रक्षा कर पाते। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस घटना से यही सिद्ध होता है कि होनी को कोई टाल नहीं सकता। भगवान ने जिसके भाग्य में जो लिख दिया वो होकर ही रहेगा। महाभारत सा युद्ध नहीं। जय श्री कृष्णा।🙏🙏😢😢
The context of Mahabharata in which Abhimanyu is slaughtered. Shocks the mind from inside. Abhimanyu's heart-breaking view of the mind comes to mind as many types of questions bother the hearts and minds.
It seems that I wish I could talk to Lord Krishna for a while, if God would appear for a short time, then ask him, O God the Father, you must have already known then why did not you save your beloved Abhimanyu. Along with being his disciple, he was also your dear bhagana. How sad that Guru Dronacharya was the commander-in-chief of the Kauravas during the slaughter of Abhimanyu. It is said that he was very religious, then how he committed such a big sin. He was well aware that Arjuna and Vasudev went out of the Chakravyuh and no one came, except Krishna, knowing that Arjuna and Lord Shri Krishna were driven away from the battlefield and went to Chakravyuh. Seven warriors Acharya Drona, Vice Chancellor Kripacharya, Ashwatthama, Angaraja Karna, Duryodhana, Dushasan, Insidious Sakuni all attacked together from Subhadra Nandan Veer Abhimanyu alone. They all violated the rules of war. The rule of war was made by the commander-in-chief of the Kauravas that only one warrior could fight with one, then how did they all attack together on that single Abhimanyu. Did they not feel ashamed even when they were their warriors? Not all warriors were cowards. And what else could Acharya Drona also say to his beloved disciple Arjun's son Abhimanyu repeatedly that I am alone, so please all of you fight me one by one, all of you should not fight against me at all, because these rules of war Is against Because none of you are cowards, you are all supreme warriors. And yet as soon as they broke the wheel of his chariot and fell under it, they all together attacked the unarmed lonely warrior. He kept shouting alone but no one had pity on him, Acharya Drona could have prevented this crime from happening if he wanted, and could have stopped this ruthless killing of Abhimanyu. But Acharya Drona became the biggest culprit for this crime. Abhimanyu slaughter of Mahabharata never departs from the mind. Whenever I remember this scene, my mind gets very nervous, I wish God could protect that brave Abhimanyu. But this did not happen. This incident proves that no one can stop being. Whatever God has written in his destiny will remain through that. Mahabharata is not a war. Jai Shree Krishna.