महाभारत काल के युद्ध से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महाभारत काल के युद्ध से लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

महाभारत काल के युद्ध की अनोखी कहानी

महाभारत काल की एक बहुत ही अनोखी कहानी है की जब महाभारत का युद्ध चल रहा था तो भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के 18दिन तक केवल मुंगफली के कुछ दाने खाकर ही क्यों रहे।
इसके पीछे एक बहुत बड़ा रहस्य है की जब महाभारत का युद्ध चल रहा था तो भगवान श्रीकृष्ण पांडवों के तरफ़ से बिना किसी हथियार या औजार के युद्ध लड़ रहे थे।
इस युद्ध के दौरान कौरवों और पांडवों ने अलग अलग देशों के राजा महराजाओं को युद्ध का न्योता भेजा था। उन्होंने उडप्पा राज्य के राजा उडप्प को भी निमंत्रण भेजा। राजा ने उन दोनों का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और वो कौरवों और पांडवों दोनों की ओर से युद्ध में शामिल हो गए।
उडप्पा ने श्री कृष्ण से कहा की इस युद्ध के दौरान जब शाम को युद्ध समाप्त हो जाएगा तो कौरवों और पांडवों दोनों की सेनाओं के लिए मै भोजन का प्रबंध करूंगा लेकिन एक समस्या है कि मुझे ये कैसे पता चलेगा कि कितने लोगों के लिए खाना बनाया जाय। क्योंकि हर दिन युद्ध में अनेकों सैनिकों की मौत हो जाती है तो इस प्रकार कभी खाना ज्यादा बन जाएगा तो कभी कम पर जाएगा। ज्यादा बन जाएगा तो अन्नपूर्णा माता का अपमान होगा क्योंकि खाना फेकना पड़ेगा और यदि खाना कम बना तो दिन भर युद्ध भूमी के थके हारे सैनिक भूखे रह जाएंगे।
इसपर श्री कृष्ण ने कहा कि जब तक युद्ध चलेगा मै युद्ध में जाने से पहले रोज  सुबह कुछ मुंगफली के दाने खाकर तभी रणभूमी के लिए प्रस्थान करूंगा, जिस दिन मै जितने मुंगफली के दाने खाऊंगा समझ लेना कि आज उतने सैनिक युद्धभूमि में मारे जाएंगे।
राजा उडप्पा को भगवान का ये सुझाव बहुत ही अच्छा लगा, और उसने उनके कहे अनुसार जिस दिन श्री कृष्ण सुबह जितने मुंगफली के दाने खाकर युद्ध भूमी की ओर प्रस्थान करते उसके अनुसार ही वे सैनिकों के भोजन का प्रबंध करते। इस प्रकार से शाम को जब दोनों तरफ़ के सैनिक आते तो न किसी को भोजन कम पड़ता और ना ही भोजन बर्बाद होता।
               राधे राधे जय श्री कृष्णा 🙏🙏🌷🌷❤️❤️



There is a very unique story of Mahabharata period that when the war of Mahabharata was going on, why did Lord Krishna stay for 18 days of Mahabharata war by eating only a few grains of groundnut.

 There is a big mystery behind it that when the war of Mahabharata was going on, Lord Krishna was fighting a war against the Pandavas without any weapons or tools.

 During this war, the Kauravas and the Pandavas sent an invitation to the king Maharaja of different countries to fight.  He also sent an invitation to Udappa, the king of Udappa kingdom.  The king accepted the invitation of both of them and joined the battle on behalf of both the Kauravas and the Pandavas.

 Uddappa told Shri Krishna that during this war when the war is over in the evening, I will arrange food for the armies of both the Kauravas and the Pandavas, but there is a problem that how do I know how to cook food for so many people?  .  Because every day many soldiers are killed in war, in this way sometimes food will be more then it will be less.  If it becomes too much then Annapurna Mata will be insulted because food will have to be thrown and if food becomes work, then the lost soldiers of war land will be hungry all day long.

 On this, Shri Krishna said that as long as the war goes on, I will eat some peanuts before going to war every morning and then leave for Ranbhumi, the day I eat all the peanuts, I understand that today many soldiers will be killed in the battlefield.

 King Udappa liked this suggestion of God very much, and according to him he arranged the food of the soldiers according to the day Shri Krishna used to eat all the peanuts and depart towards the battle ground.  In this way, when the soldiers on both sides came in the evening, no one would have less food nor was food wasted.

 Radhe Radhe Jai Shri Krishna🙏🙏🌷🌷❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...