भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही सुंदर कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही सुंदर कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

एक बार एक शिकारी के प्रगाढ़ विश्वास से भगवान श्री कृष्ण ने अपने आपको उसके जाल में फंसा लिया

* एक बार की बात है एक संत जो कि भगवान श्री कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे, एक जंगल में कुटिया बनाकर रहते थे। वो संत कई वर्षों से भगवान की तपस्या कर रहे थे, उनकी आराधना कर रहे थे। 
*एक बार जंगल में एक शिकारी आया, उसे जंगल में एक कुटिया दिखा। शिकारी कुटिया का दरवाजा खटखटाने लगा, संत ने आकर दरवाज़ा खोला और उससे पूछा कि तुम कौन हो तो उसने कहा कि मैं शिकारी हूं जंगल में शिकार करने आया हूं। मुझे पता चला कि यहां बहुत सारे जानवर हैं तो मैं उनका शिकार करने यहां आया हूं।
*उसने बाबा जी से पूछा कि आप कौन हो और यहां क्या कर रहे हो तो बाबा जी ने सोचा कि इसे क्या समझाऊं, ये क्या समझेगा कि मैं क्या कर रहा हूं तो बाबा जी ने कहा कि मैं भी शिकार करने आया हूं, मैं भी अपने शिकार की तलाश में बहुत दिनों से हूं, लेकिन वो मुझे मिल नहीं रहा है।
*संत की ये बात सुनकर शिकारी को लगा कि अरे मैं तो इतना बड़ा शिकारी हूं, शिकारी ने कहा कि मैंने बहुत बड़े बड़े शिकार किए हैं तो कृपया आप मुझे बताइए कि आपका शिकार दिखता कैसा है।
*अब बाबा जी के सामने समस्या आ गई कि अब इसे कुछ तो कहना ही पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि सुनो मेरा जो शिकार है वो सांवला सलौना है, सिर पर मोर मुकुट है और हाथों में बांसुरी है, लेकिन वो मुझे मिल नहीं रहा है, मैं बहुत दिनों से उसकी प्रतीक्षा कर रहा हूं। ऐसा बोलते बोलते वो भाव विभोर हो गए उनके आखों से अश्रु धारा बहने लगी, बाबा जी को देखकर शिकरी की आंखें भर आई और उसने उनसे कहा कि अरे आप रोइए मत मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि जब तक आपका शिकार नहीं मिलेगा तब तक मैं पानी की एक बूंद भी नहीं लूंगा।
*मैं भूखा प्यासा रहूंगा लेकिन आपके शिकार को ढूंढकर लाऊंगा आप चिंता मत करिए और ऐसा कहकर वो जंगल की ओर चला गया। अब बाबा जी को लगा कि अरे ये क्या बता दिया मैं इसको बेचारा ये सब करने न लग जाए, बाबा जी परेशान हो गए कि ये मैंने क्या कर दिया मुझे सीधा सीधा उसे बता देना चाहिए था कि मैं भगवान को ढूंढ रहा हूं।
*शिकरी ने घने जंगल में जाकर जाल बिछा दिया और वो पेड़ के ऊपर जाकर बैठ गया।
 वो इंतजार करने लगा उस शिकार का जो बाबा जी ने वर्णन किया था, लेकिन कोई आया ही नहीं। इंतजार करते करते शिकारी के चार दिन बीत गए , वो भूखा प्यासा बैठा रहा लेकिन उसने भी प्रतिज्ञा कर ली कि जब तक वो शिकार आयेगा नहीं मैं यहां से जाऊंगा नहीं, वो आएगा तो जरूर और जब वो दिखेगा तो मैं उसे अपने जाल में फंसाकर बाबा जी के पास ले जाऊंगा।
*भगवान ने देखा कि मेरा एक भक्त इतने विश्वास के साथ भूखा प्यासा मेरा प्रतीक्षा कर रहा है, मुझे इसे दर्शन तो देने  ही पड़ेंगे, और भगवान वहां प्रकट हो गए सिर पर मोर मुकुट धारण किए हुए मुरली बजाते हुए और वो खुद ही जाल में जाकर फंस गए। शिकारी ने जैसे ही देखा चिल्लाने लगा मिल गए मिल गए और फटाफट से पेड़ से उतरा और अपने कंधे पर जाल को रखकर चल पड़ा और कहने लगा सुनो बहुत मुश्किल से मिले हो जाने नहीं दूंगा तुम्हें अभी लेकर बाबा जी के पास चलता हूं ।
*कुटिया पर पहुंचकर उसने  कुटिया का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही बाबा जी ने दरवाजा खोला तो वो चौंक गए भगवान साक्षात खड़े थे, जाल में फंसे हुए थे और मुस्कुरा रहे थे। बाबा जी ने भगवान को दंडवत प्रणाम किया और कहा कि ये क्या प्रभु मैं इतने दिनों से तपस्या कर रहा हूं आपने मुझे दर्शन नहीं दिए और इस शिकारी के जाल में फंस गए। भगवान ने कहा इसके भाव तुम्हारे भाव से ज्यादा ताकतवर हैं, ये बहुत तल्लीनता के साथ बहुत विश्वास के साथ मेरी प्रतीक्षा कर रहा था और तुम जब मेरी तपस्या करते रहते थे,तो तुम्हारा ध्यान बीच बीच में इधर उधर भटकने लगता था ।
*इस शिकरी के मन में बस एक ही खयाल था कि इसे मुझे जाल में लेकर चलना है, इसने कुछ और सोचा ही नहीं चार दिन तक बस मेरी ही प्रतीक्षा करता रहा तो मैं कैसे नहीं आता। इस कहानी से यही सीख मिलती है कि अगर सच्चे मन से और पूरे दृढ़ विश्वास के साथ अगर हम प्रभु की भक्ति करेंगे तो वो हमें किसी न किसी रूप में दर्शन अवश्य देंगे। भगवान तो बस सच्चे भाव के भूखे होते हैं उन्हें और कुछ  भी नहीं चाहिए।
           हरि बोल 🙏🙏🌺🌺❤️❤️



Once upon a time a saint, who was a great devotee of Lord Shri Krishna, lived by making a hut in a forest.  Those saints were doing penance of God for many years, were worshiping him.

Once a hunter came in the forest, he saw a hut in the forest.  The hunter started knocking on the door of the hut, the saint came and opened the door and asked him who are you, then he said that I am a hunter, I have come to hunt in the forest.  I came to know that there are many animals here so I have come here to hunt them.

He asked Baba Ji who are you and what are you doing here, so Baba Ji thought that what should I explain to him, what will he understand that what I am doing, then Baba Ji said that I have also come to hunt, I too  I have been looking for my prey for a long time, but I can not find it.

Hearing this, the hunter felt that hey I am such a big hunter, the hunter said that I have hunted very big prey, so please tell me what your prey looks like.

Now the problem came in front of Baba ji that now he has to say something, then he said that listen, the victim of mine is a dark salmon, a peacock crown on his head and a flute in his hands, but I am not getting it,  I've been waiting for him for a long time.  While speaking like this, he became very emotional, tears started flowing from his eyes, seeing Baba ji, Shikri's eyes filled with tears and he said to him that hey don't cry, I take a vow that I will drink water until your victim is found.  I won't even take a drop.


* * I will be hungry and thirsty but after finding your prey, you do not worry and saying this he went towards the forest.  Now Baba ji felt that hey, what have I told this poor person, I should not start doing all this, Baba ji got upset that what I have done, I should have told him directly that I am looking for God.

Shikari went to the dense forest and laid a trap and he sat on top of the tree.

He started waiting for the hunt that Baba Ji had described, but no one came.  Four days passed while the hunter was waiting, he sat hungry and thirsty, but he also took a vow that I will not leave until the victim comes, he will definitely come and when he sees, I will trap him in my net.  I'll take it to G.

* God saw that one of my devotees is waiting for me hungry and thirsty with so much faith, I have to see it, and God appeared there playing the flute with a peacock crown on his head and he himself was in the net.  Got stuck.  As soon as the hunter saw it, he started shouting, got it and quickly got down from the tree and started walking with the net on his shoulder and said, listen, I will not let you meet very hard, I will take you to Baba ji now.

On reaching the hut, he knocked on the door of the hut and as soon as Baba ji opened the door, he was shocked, God was standing, trapped in the net and smiling.  Baba ji bowed down to God and said that this Lord, I have been doing penance for so many days, you did not give me darshan and got caught in the trap of this hunter.  God said, its expressions are more powerful than yours, it was waiting for me with great faith with great engrossment and when you used to do my penance, your meditation used to wander here and there.

There was only one thought in the mind of this hunter that he had to take me into the trap, he did not think anything else, if he kept waiting for me for four days, how could I not come.  The only lesson that can be learned from this story is that if we do devotion to the Lord with a sincere heart and with full faith, then He will definitely give us darshan in some form or the other.  God is just hungry for true feelings, he does not want anything else.

Hari Bol 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...