लड्डू गोपाल की बहुत ही सुंदर कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लड्डू गोपाल की बहुत ही सुंदर कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 8 जून 2023

वृंदावन के सेठ करोड़ीमल ने जब लड्डू गोपाल के भोग में कंजूसी की , तब भगवान स्वयं प्रकट हो गए।

एक सेठ जो कि वृंदावन में रहता था, उसका नाम करोड़ीमल था। उसका नाम तो करोड़ीमल था लेकिन वो था बहुत ही कंजूस। वह भगवान श्री कृष्ण का अनन्य भक्त था, वह चाहता था कि वह भगवान की सेवा करे, परंतु भगवान की सेवा करने में तो पैसे खर्च होते हैं, क्योंकि भगवान को भोग लगेगा, उनको वस्त्र धारण करवाना पड़ेगा, धूप अगरबत्ती लगेगी, इस प्रकार के बहुत सारे खर्च हैं।
                        वह सोच में पड़ गया कि अब इस खर्च से बचा कैसे जाए, तो वह एक संत के पास गया और उनसे जाकर बोला कि महाराज मैं भगवान श्री कृष्ण की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि एक भी पैसा खर्च न हो। बिना खर्च किए मैं भगवान की सेवा कर पाऊं, कृप्या आप मुझे कोई उपाय बताएं।
                     
                    अब संत समझ गए कि सेठ बहुत कंजूस है, तो मुझे कोई उपाय बताना पड़ेगा। संत ने सेठ से कहा कि आप भगवान की मानसिक सेवा करो, रोज ये सोचो कि आपके पास लड्डू गोपाल है, आप उनको स्नान करवाओ, वस्त्र धारण करवाओ, भोग लगाओ, पूजा पाठ करो, उनकी आराधना करो और उन्हें प्रेम करो, और ये सब मानसिक करना, लेकिन नियम से करना।
                      इस तरह से जो तुम भगवान की मानसिक सेवा करोगे तो, तुम्हारा एक भी पैसा खर्च नहीं होगा, न तुम्हें वस्त्र लाना , न तुम्हें भोग लाना, बस मन में सोचना कि मेरे पास लड्डू गोपाल हैं और मैं भगवान की सेवा कर रहा हूं।
                 सेठ इस उपाय से बड़ा प्रसन्न हुआ, सेठ ने अगले दिन से सुबह उठ कर सोचा कि मेरे पास लड्डू गोपाल हैं, मैं उनको स्नान करा रहा हूं, उनको भोग लगा रहा हूं, उनको श्रृंगार कर रहा हूं , और  ये सब मानसिक हो रहा था।
                   रोज सुबह उठ कर सेठ आंखें बंद करके भगवान की मानसिक सेवा करता, और ऐसा करते करते कई साल बीत गए। रोज भगवान का ध्यान करता ,उनका सेवा करता, मानसिक सेवा में ही वह सोचता कि आज भगवान ये वस्त्र पहनना चाहते हैं, आज भगवान  ये भोग चाहते हैं, आज भगवान ऐसा श्रृंगार करना चाहते हैं। मानसिक सेवा में ही ये सब कुछ सोचता रहता की आज मेरे लड्डू गोपाल लाल वस्त्र पहनना चाहते हैं, आज भगवान पीली वस्त्र पहनना चाहते हैं, और वह बड़ा खुश होता।
                       अब क्योंकि ये सब मानसिक चल रहा था, तो इसमें सेठ के एक भी पैसे खर्च नहीं होते थे,तो रोज वह भगवान को महंगे वस्त्र धारण करवाता, अच्छे श्रृंगार करता, और अच्छे से अच्छा भोग लगाता, जो मन करता वो भोग लगाता,उसे लगता कि ठाकुर जी ऐसा कह रहे हैं , तो चलो ये भोग लगाते हैं, एक भी पैसा खर्च तो नहीं हो रहा है।
                नियम से ये सब चल रहा था, एक दिन ऐसे ही सेठ मानसिक  भोग लगा रहा था, ठाकुर जी का नाम ले रहा था, और भोग लगाते लगाते उसके हाथ से दूध में एक की जगह दो चम्मच चीनी गिर गई, अब चीनी जब दो चम्मच गिर गई, तो मानसिक भोग में भी सेठ चिंता में आ गया, उसने मन में बोला कि अरे दो चम्मच चीनी गिर गई।
               अब सेठ है तो कंजूस,तो सेठ ने सोचा कि एक चम्मच चीनी निकाल लेता हूं, और जब सेठ चीनी निकालने लगा,तो एकदम से भगवान ने उसका हाथ पकड़ लिया। भगवान ने जैसे ही हाथ पकड़ा, सेठ की आंखें खुल गई, सेठ ने देखा कि भगवान साक्षात सामने खड़े हैं।
                 भगवान मुस्कुरा रहे हैं, और कह रहे हैं कि आज चीनी मत निकाल,    ज्यादा मीठा पीने का मन था, इसलिए तो दो चम्मच डलवाई थी, निकाल क्यों रहा है, अब मानसिक सेवा में भी कंजूसी करेगा।
                    भगवान को सामने खड़ा देख सेठ पागल हो गया था, वो अपने होश खो बैठा था, उसने कभी सोचा भी नहीं था, कि भगवान उसे कभी ऐसे साक्षात दर्शन देंगे। सेठ ने कहा कि मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि ,मैं तो बस आपकी मानसिक सेवा करता हूं, और आप मुझे दर्शन देने आ गए।
                 भगवान बोले कि तू मानसिक सेवा मन से करता है, नियम से करता है, मैं तेरी सेवा से प्रसन्न हूं। जितने मन से तूने मेरी मानसिक सेवा इतने वर्षो तक की इतने मन से मेरा कोई भी भक्त कभी भी मेरी सेवा करेगा, कभी भी मुझे याद करेगा, तो मैं उसके लिए जरूर आऊंगा।
                    लोग भोग लगाते हैं, प्रार्थनाएं करते हैं, अपनी इक्षाएं रखते हैं, अपनी अपनी बात कह देते हैं, लेकिन मन से मेरी सेवा नहीं करते हैं, मन से मुझे याद नहीं करते, इसलिए सालों लग जाते हैं, अनेक जन्म चले जाते हैं,  लेकिन मैं हरेक को दर्शन नहीं देता हूं।
                 लेकिन जो मुझे मन से बुलाता है, वो चाहे मेरी एक दिन पूजा करे, या एक पल पूजा करे, या फिर एक क्षण मुझे याद करे, मैं तुरंत आ जाऊंगा, क्योंकि जो भी मुझे मन से बुलाएगा तो उसके लिए मैं,तुरंत आ जाऊंगा, और तूने मेरी मानसिक सेवा बड़े ही मन से की है, इसलिए मैं आया हूं।
             सेठ की आंखों में आसूं आ गए, वह भाव विभोर हो गया, और बोला प्रभु आज मुझे समझ में आया, कि मैं किस चीज पर कंजूसी कर रहा हूं, सब कुछ तो तेरा ही है, सब कुछ तूने ही दिया है, ये माध्यम भी तूने ही दिया है कि मैं तेरी ऐसे पूजा करूं। ये सोच भी तूने ही दिया की मैं मन से आपकी सेवा करूं, प्रभु मेरा तो जीवन सफल हो गया की मुझे आपके दर्शन हो गए।
               मैं तो सोच भी नहीं सकता था, मैं पापी मनुष्य कैसे सोच सकता था कि कभी मुझे आपके दर्शन होंगे। मैं कैसा मूर्ख हूं कि मैं अपने भगवान की सेवा में कंजूसी कर रहा था, हे प्रभु आप जैसा प्रेम करने वाला कोई दूसरा हो ही नहीं सकता , और किस चीज में मैं कंजूसी कर रहा था, मुझे क्षमा करें मेरे प्रभु।
                 सेठ की आंखें गीली हो गई, सेठ ने क्षमा मांगी, और प्रभु मुस्कुराते हुए सेठ को आशिर्वाद देकर अंतर्ध्यान हो गए। उसके बाद करोड़ीमल ने अपना सारा धन दान कर दिया, और भगवान की सेवा में लग गया।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


Seth who lived in Vrindavan, his name was Karorimal.  His name was Karorimal but he was very stingy.  He was an ardent devotee of Lord Shri Krishna, he wanted to serve the Lord, but money is spent in serving the Lord, because the Lord will be offered food, he will have to be clothed, incense sticks, etc.  There are many expenses.

He started thinking how to save from this expense, so he went to a saint and told him that Maharaj, I want to serve Lord Shri Krishna, but I want not to spend a single penny.  Please tell me some way so that I can serve God without spending any money.


Now the saints have understood that Seth is very stingy, so I will have to tell some solution.  The saint told Seth that you do mental service to God, think everyday that you have Laddu Gopal, you make him bathe, wear clothes, offer food, worship him, worship him and love him, and all this  Do it mentally, but do it according to the rules.

If you do mental service to God in this way, you will not have to spend a single penny, neither bring you clothes, nor bring you food, just think in your mind that I have Laddu Gopal and I am serving God.

Seth was very happy with this remedy, Seth woke up in the morning from the next day and thought that I have Laddu Gopal, I am bathing him, offering him food, decorating him, offering food to him, all this  Was getting mental.



Waking up every morning, Seth used to do mental service to God by closing his eyes, and many years passed by doing this.  Everyday he meditates on God, serves Him, in mental service he thinks that today God wants to wear these clothes, today God wants this enjoyment, today God wants to adorn himself like this.  In mental service itself, he kept thinking that today my Laddu Gopal wants to wear red clothes, today God wants to wear yellow clothes, and would have been very happy.

Now because all this was going on mentally, then Seth didn't have to spend a single penny in this, so everyday he used to make God wear expensive clothes, do good makeup, and enjoy the best.  Whatever he wanted, he used to enjoy, he felt that Thakur ji is saying so, so let's enjoy this, not even a single penny is being spent.

All this was going on according to the rules, one day Seth was offering mental bhog, taking the name of Thakur ji, and while offering bhog, two spoons of sugar fell in the milk instead of one, now when two spoons of sugar  When it fell, Seth got worried even in mental enjoyment, he said in his mind that two spoons of sugar fell.

Now Seth is stingy, so Seth thought that he would take out a spoonful of sugar, and when Seth sugar started coming out, God immediately held his hand.  As soon as God held his hand, Seth's eyes opened, Seth saw that God was standing in front of him.

God is smiling and saying don't take out sugar today, I wanted to drink more sweets, that's why I had put two spoons, why is he taking out, now he will be stingy in mental service as well.



Seth had gone mad seeing God standing in front of him, he had lost his senses, he had never thought that God would ever give him such a vision.  Seth said that I had never even thought that I just do your mental service, and you have come to visit me.

God said that you do mental service with your mind, do it according to rules, I am happy with your service.  With as much heart as you have served me mentally for so many years, if any devotee ever serves me with that much heart, remembers me at any time, then I will definitely come for him.

People offer bhog, pray, keep their desires, say their own things, but do not serve me with their heart, do not remember me with their mind, that is why it takes years, births go away, I  I do not give darshan to everyone.

But whoever calls me from the heart, worships me for a day, or worships me for a moment, remembers me for a moment, I will come immediately, because whoever calls me from the heart, I will come immediately, and you have done my mental service.  It was done with a big heart, that's why I have come.

Tears welled up in Seth's eyes, he became emotional, and said Lord, today I understood what I was skimping on, everything is yours, you have given everything, you have also given me this medium.  It has been given that I should worship you like this.  It was you who gave me the thought that I should serve you wholeheartedly, Lord, my life has become successful because I have seen you.

I could not even think, how could I, a sinful man, think that someday I would see you.  How foolish I am that I was skimping in the service of my Lord, O Lord there can be no one else who loves you, and in what I was skimping, forgive me my Lord.

Seth's eyes became wet, Seth apologized, and the Lord smilingly blessed Seth and disappeared.  After that Karorimal donated all his wealth, and engaged in the service of God.

       Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...