भगवद्गीता के अध्याय 18 से लिया गया श्लोक संख्या 27 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवद्गीता के अध्याय 18 से लिया गया श्लोक संख्या 27 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

भगवद्गीता के अध्याय 18 से लिया गया श्लोक संख्या 27

रागी कर्मफलप्रेप्सुर्लुब्धो हिंसात्मकोऽशुचि:।
हर्षशोकान्वित: कर्ता राजस: परिकीर्तितः।।27।।

जो कर्ता कर्म फल के प्रति आसक्त होकर फलों का भोग करना चाहता है, तथा जो लोभी, सदैव ईर्ष्यालु, अपवित्र और सुख दुख से विचलित होने वाला है, वह राजसी कहा जाता है।

तात्पर्य : मनुष्य सदैव किसी कार्य के प्रति या फल के प्रति इसलिए अत्यधिक आसक्त रहता है, क्योंकि वह भौतिक पदार्थों घर बार, अपनी पत्नी तथा पुत्र के प्रति अत्यधिक अनुरक्त रहता है।
              ऐसा व्यक्ति जीवन में ऊपर उठने की आकांक्षा नहीं रखता। वह इस भौतिक संसार को यथासंभव आरामदेह बनाने में ही व्यस्त रहता है। सामान्यतः वह अत्यन्त लोभी होता है, और सोचता है कि उसके द्वारा प्राप्त की गई हरेक वस्तु स्थाई है, और वह कभी नष्ट नहीं होगी।
                ऐसा व्यक्ति दूसरों से ईर्ष्या करता है, और अपनी इन्द्रियतृप्ति के लिए वह कोई भी अनुचित कार्य कर सकता है। अतः ऐसा व्यक्ति अपवित्र होता है, और वह इसकी चिंता नहीं करता है कि उसके द्वारा कमाया हुआ धन शुद्ध है या अशुद्ध।
             यदि वह अपने कार्य में सफल हो जाता है तो अत्यधिक प्रसन्न और असफल होने पर अत्यन्त दुखी हो जाता है। ऐसा व्यक्ति रजोगुणी कहलाता है। अर्थात ये सब रजोगुणी व्यक्ति के लक्षण हैं, या रजोगुणी  व्यक्ति ऐसे ही होते हैं।
           अर्थात भगवान भगवद्गीता के अठारहवे अध्याय के श्लोक संख्या 27 में रजोगुणी व्यक्ति के लक्षण को बताते हैं।
  
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


Ragi Karmafalprepsurlubdho violent ko'shuchi:.

Harshsokanvitah karta rajsah parikirtitah।।27।।

The doer who is attached to the fruits of action and wants to enjoy the fruits, and who is greedy, always envious, impure and distracted by pleasures and pains, is said to be a rajasi.


Purport: A man is always very attached to any work or to its fruit because he is very much attached to material things, home, his wife and son.

Such a person does not aspire to rise up in life.  He is busy making this material world as comfortable as possible.  He is generally very greedy, and thinks that everything he acquires is permanent, and will never perish.

Such a person is envious of others, and may do any unseemly act for his sense gratification.  Therefore such a person is impure, and he does not care whether the money earned by him is pure or impure.

If he is successful in his work, he becomes very happy and if he fails, he becomes very sad.  Such a person is called Rajoguni.  That is, all these are the symptoms of a Rajoguni person, or Rajoguni people are like this only.

That is, in verse number 27 of the eighteenth chapter of the Bhagavad Gita, the Lord describes the characteristics of a person in the mode of passion.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇






, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...