पापांकुशा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पापांकुशा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

पापांकुशा एकादशी व्रत कथा

हमारे पुराणों में वर्णित है कि प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्णपक्ष की एकादशी व्रत का जो भी व्यक्ति विधि पूर्वक  व्रत रखकर द्वादशी तिथि को प्रातः स्नान आदि करके भगवान की पूजा कर किसी ब्रह्मण को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देकर और उसके उपरांत वह व्यक्ति स्वयं पारण कर एकादशी के व्रत को खोले , ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण उस व्यक्ति पर बहुत ही प्रसन्न होते हैं।
भगवान को प्रसन्न करने का ये सबसे सरल तरीका है, जो भी व्यक्ति एकादशी के व्रत का नियमपूर्वक पालन करता है भगवान उसपर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं और हर संकट से सदैव उसकी रक्षा करते हैं।
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में आनेवाली एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है।पापांकुशा एकादशी का महत्त्व  ब्रह्मवैवर्त पुराण में भगवान श्री कृष्ण और युधिष्ठिर के संवाद में वर्णित है। युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से इस एकादशी के माहात्म्य और इसके महत्व के बारे में पूछा, तब  श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन सभी पापों का नाश करने वाली इस एकादशी का नाम पापांकुशा एकादशी है।
                    उन्होंने कहा कि ये एकादशी मनोवांछित फल प्रदान करती है, इस दिन जो भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक इस एकादशी व्रत का पालन करके भगवान विष्णु की शरण लेता है उसे यमलोक की यातना कभी नहीं भुगतनी पड़ती है ,और ऐसा व्यक्ति भगवद्धाम जाने योग्य बन जाता है।
सहस्त्र वाजपेय और अश्वमेघ यज्ञ से जो फल प्राप्त होता है वो एकादशी के सोलहवें भाग के बराबर भी नहीं होता। इस दिन भगवान के पवित्र नाम का जप करने से समस्त तीर्थों का फल प्राप्त होता है। इस दिन हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिए ।
                पापांकुशा एकादशी व्रत कथा कुछ इस प्रकार है, एक बार विंध्या पर्वत पर एक बहेलिया रहता था,जो कि स्वभाव से अत्यंत क्रूर था और अपना पूरा जीवन पापमय कार्यों में व्यतीत करता था। जीवन के अंतिम पथ पर उसे किसी तरह ज्ञात हुआ कि उसकी दुर्गति होने वाली है।
उसे नर्कों की यातना भुगतनी पड़ेगी, अपनी ऐसी गती से भयभीत होकर उसने अंगिरा नामक ऋषि की शरण ली और उनसे याचना करने लगा कि वे उसे किसी प्रकार इस भयंकर यातना से बचाने का  कोई समाधान बताएं।
इस पर अंगिरा ऋषि ने उसे बताया कि अगर वो अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में आनेवाली एकादशी के व्रत का पालन पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करे और इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करे तो इससे उसके सारे पाप नष्ट हो जाएंगे।
                 अंगिरा ऋषि की ये बात सुनकर   उस      बहेलिया ने इस एकादशी व्रत का पालन विधिपूर्वक पूरे श्रद्धा और निष्ठा से किया, और जीवन के अंत में  सभी पापों से मुक्त होकर उसे भगवद्धाम की प्राप्ति हुई।
      हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️




It is mentioned in our Puranas that whoever observes fast on Ekadashi fasting of Shukla Paksha and Krishna Paksha of every month, after taking bath etc. in the morning on Dwadashi Tithi, worshiping God and giving food to a brahman and giving him Dakshina and after that the person himself has passed away.  By opening the fast of Kar Ekadashi, Lord Shri Krishna is very pleased with that person.

This is the simplest way to please God, whoever follows the fast of Ekadashi regularly, God always keeps his grace on him and always protects him from every crisis.

The Ekadashi that falls in the Shukla Paksha of Ashwin month is known as Papankusha Ekadashi. The importance of Papankusha Ekadashi is described in the Brahmavaivarta Purana in the dialogue between Lord Krishna and Yudhishthira.  Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna about the greatness of this Ekadashi and its importance, then Shri Krishna said that O king, the name of this Ekadashi which destroys all sins is Papankusha Ekadashi.

He said that this Ekadashi gives desired results, on this day, whoever takes shelter of Lord Vishnu by observing this Ekadashi fast with reverence, he never has to suffer the torture of Yamalok, and such a person becomes eligible to go to God's abode.


The result obtained by Sahastra Vajpeya and Ashwamedha Yagya is not even equal to the sixteenth part of Ekadashi.  By chanting the holy name of the Lord on this day, the fruits of all pilgrimages are attained.  On this day Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This maha-mantra should be chanted more and more.

The story of Papankusha Ekadashi fast is as follows, once there lived a fowler on Vindhya mountain, who was very cruel in nature and spent his whole life in sinful activities.  On the last path of life, he somehow came to know that he was going to suffer.

He will have to suffer the torture of hell, being frightened by his speed, he took shelter of a sage named Angira and started pleading with him to tell him a solution to somehow save him from this terrible torture.

On this Angira Rishi told him that if he observes the fast of Ekadashi falling in the Shukla Paksha of Ashwin month with full devotion and devotion and worships Lord Shri Vishnu on this day, then all his sins will be destroyed.

Hearing this talk of sage Angira Fahlia followed this Ekadashi fast with full devotion and devotion, and at the end of life, she was freed from all sins and attained the abode of God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...