कच्चिन्नोभयविभ्रष्टश्छिन्नाभ्रमिव नश्यन्ति ।अप्रतिष्ठो महाबाहो विमूढो ब्रम्हण: पथि।।38।।
*यहां अर्जुन भगवान से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण, क्या ब्रह्म प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट ऐसा व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से परे नहीं होता और छिन्नभिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता, जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी भी लोक में कोई स्थान नहीं रहता।
* यहां अर्जुन भगवान कृष्ण से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण ,क्या ब्रम्ह प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से वंचित नहीं रहता और छिन्न भिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी लोक में कोई स्थान नहीं रहता?
तात्पर्य : उन्नति के दो मार्ग हैं। भौतिकवादी व्यक्तियों की अध्यात्म में कोई रुचि नहीं होती,अंत: वे आर्थिक विकास द्वारा भौतिक प्रगति में अत्यधिक रुचि रखते हैं।यदि कोई अध्यात्म के मार्ग को चुनता है तो उसे सभी प्रकार के भौतिक सुख से विरक्त होना पड़ता है।
यदि महत्वाकांक्षी ब्रम्हवादी असफल होता है तो वह दोनों ओर से जाता है। अर्थात वह न तो भौतिक सुख ही प्राप्त करता है और न ही आध्यात्मिक।उसका कोई स्थान नहीं रहता,वह छिन्न भिन्न बादल के समान होता है।
कभी कभी आकाश में एक बादल छोटे बादल के टुकड़ों से अलग होकर एक बड़े बादल के टुकड़ों से जा मिलता है, लेकिन अगर वह बड़े बादल के टुकड़ों से नहीं जुड़ पाता है तो हवा का एक तेज झोंका उसे उड़ा ले जाता है और वह विराट आकाश में लुप्त हो जाता है।
भगवान श्री कृष्ण परम सत्य के पूर्ण प्राकट्य हैं, अतः जो जो भी इस परमपिता परमेश्वर की शरण में जाता है वही सफल योगी है। ब्रम्ह तथा परमात्मा साक्षात्कार के माध्यम से जीवन के इस लक्ष्य तक पहुंचने में अनेकानेक जन्म लग जाते हैं।
अतः भगवान कहते हैं कि दिव्य साक्षात्कार का सबसे सरल और आसान मार्ग है भक्तियोग या कृष्णभावनामृत की प्रत्यक्ष विधि।
अर्थात इसका निष्कर्ष यह है कि आध्यात्मिक सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना और अपने हरेक कार्य को कृष्ण को समर्पित करना अर्थात अपना हरेक कार्य कृष्ण के लिए करना।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️
Kachinnobhayvibhrashtashchinnabhramiva nasyanti.
Apratishto Mahabaho Vimudho Brahmin: Husband.
Here Arjuna asks Lord Krishna that, O great-armed Krishna, does a person corrupted by the path of attainment of Brahman not be deprived of both spiritual and material successes and does not perish like a scattered cloud, as a result of which no one in any world is there for him. No place?
Meaning: There are two paths to progress. Materialistic persons have no interest in spirituality, in the end they are very much interested in material progress through economic development.
If the ambitious Brahmavadi fails, he goes from both sides. That is, he receives neither material happiness nor spiritual. He has no place, he is like a dissipated cloud.
Sometimes a cloud in the sky separates from the pieces of a small cloud and joins the pieces of a big cloud, but if it is not able to join the pieces of the big cloud, then a strong gust of wind blows it away and that vast sky vanishes in.
Lord Shri Krishna is the complete manifestation of the Absolute Truth, so whoever takes refuge in this Supreme Father Supreme Soul is a successful yogi. It takes many births to reach this goal of life through the realization of Brahman and Paramatma. Therefore the Lord says that the simplest and easiest way to transcendental realization is the direct method of bhakti-yoga or Krishna consciousness.
That is, its conclusion is that the easiest way to achieve spiritual success is to worship Lord Shri Krishna and to dedicate every work to Krishna, that is, to do everything for Krishna.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare🙏🙏🌺🌺❤️❤️❤️❤️