जो होना है वो तो होकर रहेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जो होना है वो तो होकर रहेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 31 मई 2022

जो होना है वो तो होकर रहेगा


* एक बार की बात है भगवान विष्णु जी अपनी सवारी गरुड़ पर सवार होकर भगवान शिव से मिलने कैलाश पर्वत गए।
*कैलाश पर पहुंचकर भगवान विष्णु महादेव से मिलने अंदर चले गए और गरुड़ जी बाहर कैलाश पर्वत की प्राकृतिक छटा को निहार रहे थे।
*वो सोच रहे थे कि कितनी सुंदर जगह पर भगवान शिव रहते हैं इसकी छटा तो देखते ही बनती है, कि तभी अचानक उनकी नजर एक चट्टान पर बैठी छोटी चिड़ियां पर पड़ी।
*वो चिडियां बहुत ही छोटी सी रंग बिरंगी और बहुत ही सुन्दर थी उसे देख कर गरुड़ जी सोचने लगे बनाने वाले ने कितना सुन्दर बनाया इसे।
*तभी वहां पर यमराज पधारे उन्होंने देखा कि यमराज गौर से उस छोटी चिड़ियां को देख रहे थे, और फिर यमराज भी महादेव से मिलने अंदर चले गए।
*अब गरुड़ जी को लगा कि यमराज इस चिड़ियां को ले जाने के लिए आए हैं, उन्हें उस चिड़ियां पर बहुत दया आ गई और उन्होंने सोचा कि जब तक यमराज बाहर आएंगे तब तक मैं इसे कहीं दूर जाकर रख आता हूं।
*वो उस चिड़ियां को लेकर कोसों दूर घने जंगल में एक चट्टान पर रख कर वापस कैलाश पर्वत पर लौट आए। गरुड़ जी जैसे ही कैलाश पहुंचे उन्होंने देखा कि यमराज शिव जी से मिलकर वापस जा रहे हैं।
*गरुड़ जी ने यमराज को प्रणाम किया और उनसे पूछा कि जब आप यहां आए थे तो आप उस सुन्दर चिड़ियां की ओर गौर से क्यों देख रहे थे। यमराज ने कहा कि मैं उसे इसलिए देख रहा था कि कुछ ही देर में उसकी मृत्यु होने वाली थी।
*लेकिन उसकी मृत्यु यहां नहीं बल्कि यहां से कोसों दूर घने जंगल में एक चट्टान पर सांप के काटने से होगी और अब तक तो उसकी मृत्यु हो भी गई होगी।
*यमराज की ये बात सुनकर गरुड़ जी अबाक रह गए और सोचने लगे कि मैंने ये क्या कर दिया, मैं तो यमराज से छुपा कर उस चिड़ियां को घने जंगल में कोसों दूर रख आया था परंतु जो विधि का विधान है वो तो होकर रहेगा।
*इस कहानी से यही सीख मिलती है कि जो होना है वो तो होकर रहेगा फिर चाहे हम कहीं भी छुप जाएं ,वो सब पहले से ही प्रभु का बनाया हुआ प्लान होता है और उनके प्लान के आगे हमारी कुछ नहीं चलती।
*इसलिए हम सबकी भलाई इसी में है कि सब कुछ प्रभु पर छोड़ दें, वो जो कुछ भी करेंगे हमारे अच्छे के लिए ही करेंगे ।
*जीवन और मृत्यु तो प्रकृति का चक्र है जिसने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित ही है। हमें पूर्ण रूप से अपने आप को प्रभु को समर्पित कर देना चाहिए, वो हमेशा हमारी रक्षा करेंगे और कठिन से कठिन परिस्थिति से हमें लड़ने की ताकत देंगे।





Once upon a time, Lord Vishnu went to Mount Kailash to meet Lord Shiva on his ride Garuda. After reaching Kailash, Lord Vishnu went inside to meet Mahadev and Garuda was looking outside at the natural shade of Mount Kailash. 
He was thinking that how beautiful place Lord Shiva lives, its shade is made on seeing, that suddenly his eyes fell on the small birds sitting on a rock. 
* Those birds were very small, colorful and very beautiful, seeing them, Garuda ji started thinking how beautiful the creator made it. Then Yamraj came there and he saw that Yamraj was looking carefully at that small bird, and then Yamraj also went inside to meet Mahadev.



* Now Garuda ji felt that Yamraj has come to take this bird, he felt very pity on that bird and he thought that till Yamraj comes out, I will keep it somewhere far away.

He took that bird and returned it to Mount Kailash after placing it on a rock in a dense forest far away. As soon as Garuda reached Kailash, he saw that Yamraj was going back to meet Shiva.
* Garuda ji bowed to Yamraj and asked him that when you came here, why were you looking intently at that beautiful bird. Yamraj said that I was seeing him because he was going to die shortly. But he will not die here but far away from here due to a snake bite on a rock in a dense forest and by now he must have died.

* Garuda ji was stunned after hearing this thing of Yamraj and started thinking that what I have done, I had kept that bird far away in the dense forest by hiding it from Yamraj, but whatever is the law, it will be there. 
* The only lesson that can be learned from this story is that whatever is to happen, it will happen, even if we hide anywhere, it is already a plan made by the Lord and nothing works in front of his plan.

will do it for our own good.

Life and death are the cycles of nature, whoever has taken birth is sure to die. We should completely dedicate ourselves to the Lord, He will always protect us and give us the strength to fight the most difficult situation

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...