ये कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि बिल्कुल सच्ची कहानी है। बृजभूमि में एक भक्त थे कुम्भन दास, कुंभन दास भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते थे, वे दिन रात उनमें खोए रहते थे।
वो इतना ज्यादा प्रेम करते थे श्री कृष्ण से कि कभी उन्हें छोर कर कभी कहीं बाहर दूसरे शहर भी नहीं जाते थे। वो श्री कृष्ण की सेवा करते थे, उन्हें भोग लगाते थे, तो उन्हें लगता था कि अगर मैं कहीं दूर जाऊंगा तो मेरे भगवान को भोग कौन लगाएगा।
हुआ यूं कि उन्हें वृन्दावन से न्योता आया , कि आपको भागवत कथा करनी है, तो उन्होंने मना कर दिया कि नहीं मैं अपने कृष्ण को छोर कर नहीं जा सकता हूं। भक्तों ने बहुत समझाया कि वहां भी तो भक्ति की ही बात है, और भगवान श्री कृष्ण के बारे में ही है तो आप चलिए वहां।
उन्हें चिंता हो गई कि अब मेरे भगवान को भोग कौन लगाएगा। उनका बेटा था रघुनंदन तो उन्होंने उसे बुलाया और कहा कि बेटा मैं भगवान की सारी तैयारी करके जाऊंगा,और बस तू सुबह नहा धो कर उन्हें भोग लगा लेना।
अब कुम्भन दास ने सुबह उठ कर नहा धो कर भगवान की पूजा की सारी तैयारी कर दी, और उनके लिए भोग बना कर कुम्भन दास वृन्दावन चले गए। अब रघुनंदन ने भगवान के भोग की थाली उनके पास रख कर उन्हें कहने लगा कि कान्हा जी आप भोग लगा लीजिए।
रघुनंदन तो बच्चा था , तो उसे लगा कि भगवान भी वैसे ही भोग लगाते हैं, जैसे कि हम सब खाते हैं, तो वह इंतजार करने लगा कि भगवान भोग लगाएंगे, भगवान भोजन करेंगे।
वह बहुत देर तक भगवान के सामने बैठा रहा,और फिर प्यार से भगवान को बोला कि भगवान जी भोग लगा लीजिए, क्योंकि आज पिता जी भागवत कथा कहने गए हुए हैं। आज मैं ही हूं,तो आप जल्दी से भोग लगाइए।
रघुनंदन इतने प्यार से बोल रहा था कि भगवान से अब रहा नहीं गया, और वो प्रकट हो गए। वैसे भी ये घर कोई साधारण व्यक्ति का नहीं था , बल्कि कुम्भन दास जी जैसे महान भक्त का था। यहां चौबीस घंटे श्री कृष्ण का ही गुणगान होता था, उस घर में भक्ति का इतना भाव था और इतना प्रभाव था कि भगवान का आना तय था।
अब भगवान आए, आकर के भोग लगाए और फिर चले गए। शाम को जब कुम्भन दास जी घर आए , और रघुनंदन से पूछा कि बेटा क्या तुमने भगवान को भोग लगाया , तो बेटे ने कहा कि हां पिता जी मैंने भगवान को भोग लगा दिया।
कुम्भन दास ने कहा कि बेटा प्रसाद लेकर आओ, तो रघुनंदन ने कहा कि पिता जी भोजन तो सारा ठाकुर जी खा गए, प्रसाद तो बचा ही नहीं। ये सुनकर उन्हें लगा कि शायद बच्चे को बहुत भूख लगी होगी, और भगवान का प्रसाद तो बहुत स्वादिष्ट बनता है, तो रघुनंदन ने खा लिया होगा। उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं तू खाया या फिर भगवान ने खाया बात बराबर है।
अब वो रोज सुबह भगवान का भोग बना कर भागवत कथा कहने जाते, और जब शाम को जब घर आते तो पूछते कि बेटा प्रसाद, तो रघुनंदन रोज यही कहता कि भगवान आए और आकर पूरा खा गए, इसलिए तनिक भी प्रसाद नहीं बचा है।
कुम्भन दास को शक हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है, रोज ये यही कहता है कि भगवान आकर पूरा भोजन खा गए,और कहीं ये झूठ तो नहीं बोल रहा है। वो सोचने लगे कि मैं इतना सारा भोजन रोज बनाता हूं , खीर बनाता हूं, पूरी बनाता हूं, लड्डू बनाता हूं सब्जी बनाता हूं, और इतना सारा भोजन ये अकेले कैसे खा जाता है।
कुम्भन दास ने अगले दिन फिर से सुबह उठ कर भगवान के लिए भोग बनाया, और बेटे से कहा कि बेटा भगवान को भोग लगा लेना, और वो घर में ही छुप गया। वे छुप कर देख रहे थे तो उन्होंने देखा कि रघुनंदन ने ठाकुर जी को बुलाया और भगवान अपने सुंदर बाल रूप में आकर भोग लगाने लगे।
कुम्भन दास छुप कर देख रहे थे, लेकिन उन्होंने जैसे ही भगवान को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और, वे भगवान से मिलने के लिए आगे बढ़े, और जैसे ही वे आगे बढ़े भगवान वहीं पर मूरत बन गए। वो मूरत थे लड्डू गोपाल, जिनके एक हाथ में लड्डू था, और दुसरे हाथ से वो खाने को थे, वही हैं लड्डू गोपाल।
वही हैं वो लड्डू गोपाल जो आज घर घर में हैं, जिन्हें हम सभी बहुत प्यार करते हैं। आज भी भगवान वैसे ही हमारे घर में आकर भोग लगाते हैं, अगर हम पूरी श्रद्धा और पूर्ण विश्वास से उन्हें बुलाकर भोग लगाने के लिए कहें तो वे अवश्य ही आकर भोग लगाते हैं।
आज भी कृष्ण वैसे ही अपने भक्तों के कहने पर आकर भोग लगाते हैं, उनके लिए कोई युग मायने नहीं रखता, वो अपने भक्तों के लिए हर युग में आते हैं, और कृष्ण आज भी आकर भोग लगाते हैं।
बस हमारा अटूट विश्वास होना चाहिए प्रभु पर, वो तो हम सबके पिता हैं, और जैसे कोई भी पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करता है, ठीक उसी तरह वो तो हम सबके पिता हैं और वो हम सभी से बहुत प्यार करते हैं। हम जितने के हकदार भी नहीं हैं,वो उससे कहीं ज्यादा हमें सुख समृद्धि प्रदान करते हैं।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
This is not a fabricated story but a very true story. Kumbhan Das was a devotee in Brijbhoomi, Kumbhan Das used to worship Lord Shri Krishna, he used to get lost in him day and night.
He used to love Shri Krishna so much that sometimes leaving him, he never used to go out to other cities. He used to serve Shri Krishna, used to offer food to him, so he used to think that if I go somewhere far away, then who will offer food to my God.
It so happened that he was invited from Vrindavan, that you have to narrate Bhagwat Katha, so he refused that no, I cannot leave my Krishna. The devotees explained a lot that even there it is a matter of devotion only, and it is only about Lord Shri Krishna, so you go there.
He got worried as to who will offer bhog to my God now. His son was Raghunandan, so he called him and said that son, I will go after making all the preparations for God, and you just take a bath in the morning and offer him food.
Now Kumbhan Das got up early in the morning, took a bath and made all the preparations for the worship of God, and after preparing food for him, Kumbhan Das went to Vrindavan. Now Raghunandan kept the plate of God's bhog near him and told him that Kanha ji, you should offer bhog.
Raghunandan was a child, so he felt that God also offers food in the same way as we all eat, so he started waiting that God will offer food, God will eat.
He sat in front of God for a long time, and then lovingly said to God that God should enjoy, because today father has gone to tell Bhagwat Katha. Today I am the only one, so you enjoy quickly.
Raghunandan was speaking with so much love that God could no longer resist, and he appeared. Anyway, this house was not of any ordinary person, but of a great devotee like Kumbhan Das ji. Here Shri Krishna was praised for twenty-four hours, there was so much feeling of devotion in that house and there was so much influence that the coming of God was certain.
Now God came, came and offered bhog and then went away. When Kumbhan Das ji came home in the evening, and asked Raghunandan that son, have you offered bhog to God, the son said yes father, I have offered bhog to God.
Kumbhan Das said that son, bring Prasad, then Raghunandan said that father, Thakur ji has eaten all the food, there is no Prasad left. Hearing this, he felt that perhaps the child must be very hungry, and God's prasad is very tasty, so Raghunandan must have eaten it. He said that no matter whether you ate or God ate, it is the same.
Now every morning he went to tell Bhagwat Katha after preparing God's food, and when he came home in the evening, he would ask that son Prasad, then Raghunandan used to say everyday that God came and ate it completely, so there is not even an iota of Prasad left.
Kumbhan Das doubted how this could happen, everyday he says that God has come and eaten the whole meal, and is he lying somewhere? They started thinking that I cook so much food everyday, I make kheer, I make puri, I make laddoos, I make vegetables, and how does he eat so much food alone.
Kumbhan Das again woke up early in the morning and made bhog for God, and told his son to offer bhog to God, and he hid in the house. When they were watching secretly, they saw that Raghunandan called Thakur ji and God appeared in his beautiful child form and started offering food.
Kumbhan Das was watching secretly, but as soon as he saw the Lord, he could not stop and, he proceeded to meet the Lord, and as soon as he went ahead, the Lord became a statue there. That idol was Laddu Gopal, who had laddu in one hand, and with the other hand he was about to eat, he is Laddu Gopal.
He is that Laddu Gopal who is in every house today, whom we all love very much. Even today God comes and offers bhog in our house in the same way, if we call him with full faith and full faith and ask him to offer bhog, he definitely comes and offers bhog.
Even today, Krishna comes and offers bhog at the behest of his devotees, no era matters to him, he comes in every era for his devotees, and even today Krishna comes and offers bhog.
Just we should have unwavering faith in the Lord, He is the father of all of us, and like any father loves his children very much, in the same way He is the father of all of us and He loves us all very much. He gives us happiness and prosperity much more than what we are not entitled to.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️