*प्रत्येक दिन घर घर जाकर भिक्षा मांगती थी और उसी से अपना गुजारा करती थी। उसे जो कुछ भी भिक्षा मिलता था उसके लिए वो भगवान का शुक्रिया करती थी और पहले उसे भगवान को भोग लगाकर फिर वो खाती थी।
*पिछले पांच दिनों से उसे भिक्षा का एक दाना नहीं मिला था। छठे दिन जब वो भिक्षा मांगने गई तो किसी ने उसे भिक्षा में दो मुट्ठी चने दिए।
*घर पहुंचते पहुंचते उसे शाम हो गई तो उसने भगवान से कहा आप ही के कृपा से आज मुझे ये चने मिले हैं तो ये चने कल सुबह मैं आपको भोग लगाकर फिर खाऊंगी और उसने उस चने की पोटली को टांगकर रख दिया।
*रात में जब वो सो गई तभी उसके घर एक चोर चोरी करने आया। उस चोर ने कील में टंगे चने की पोटली को देखा और उसने सोचा की अवश्य ही इसमें सोने चांदी के आभुषण होंगे और वो चोर उस पोटली को चुराकर भाग गया।
*रास्ते में जब वो पोटली लेकर भाग रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और वो डरकर और तेज भागने लगा और भागते भागते वो संदीपन मुनि के आश्रम में पहुंचा। संदीपन मुनि का आश्रम वो था जहां भगवान श्री कृष्ण और सुदामा शिक्षा ग्रहण करने गए हुए थे।
*चोर आश्रम में जैसे ही पहुंचा तो खरखराहट की आवाज से गुरु माता नींद से जाग गई और आवाज देने लगी कौन है। गुरु माता की आवाज सुनकर चोर डर गया कि अब तो मैं पकड़ा जाऊंगा और उसने उस चने की पोटली को वहीं फेक दिया और वहां से भाग गया।
*गुरु माता जब सुबह अपने घर की साफ सफाई कर रही थी तो उन्हें वह चने की पोटली मिली। उधर जब वो बूढ़ी औरत जागी तो उसने देखा कि कल जो मैं चने की पोटली लाई थी वो गायब है तो ये देखकर उस बूढ़ी मां को बहुत गुस्सा आया और गुस्से में उसने ये श्राप दे दिया कि जो भी उस चने को खाएगा वह जीवन भर दरिद्र रहेगा।
*इधर गुरु माता ने उस पोटली को खोलकर देखा तो उसमें चने थे, भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जंगल में लकड़ी काटने जा रहे थे तो गुरु माता ने सुदामा को आवाज लगाई और कहा कि ये चने रख लो और लकड़ी काटते समय अगर तुम्हें भूख लगे तो दोनों मिल बांटकर इसे खा लेना।
*सुदामा जन्मजात विद्वान और बहुत ही ज्ञानी थे जैसे ही पोटली उनके हाथ में आई उन्हें ये पता चल गया कि इस चने में तो श्राप लगी हुई है। जंगल में पहुंचे और लकड़ी काट रहे थे लेकिन सुदामा के मन में ये चल रहा था कि क्या करूं, भगवान को अगर ये चने खिला दिए तो तीनों लोक दरिद्र हो जाएगा,सब निर्धन हो जाएंगे और मैं जीते जी ऐसा नहीं होने दे सकता हूं।
*सुदामा ने फटाफट से छुपकर वो सारे चने खा लिए और भगवान को उसमें से एक भी चने के दाने खाने नहीं दिया। उन्हें गुरु माता ने आदेश दिया था कि चने को दोनों मिल बांटकर खाना ,लेकिन सुदामा ने उनके आदेश का पालन नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था कि भगवान अगर इसमें से एक भी चने खा लेंगे तो पूरा संसार दरिद्र हो जाएगा।
*उस दिन के बाद सुदामा आजीवन दरिद्र रहे, धन्य है सुदामा की दोस्ती जिन्होंने खुद को तो वो चने खाकर आजीवन दरिद्र रखा परंतु भगवान को दरिद्रता से दूर रखा।
* An old mother who was a great devotee of God. She was very poor, she used to live in her small hut.
* Every day she went from house to house begging for alms and used to make a living from that. Whatever alms she got, she used to thank God for it and first she used to eat it after offering it to God.
He had not received a single grain of alms for the last five days. On the sixth day, when she went to beg for alms, someone gave her two handfuls of gram in alms.
When he reached home, it was evening, then he said to God that by the grace of you, I have got these gram today, then tomorrow morning I will eat these gram after offering you and he hanged that gram bundle.
When she slept at night, a thief came to her house to steal. The thief saw the bundle of gram hanging in the nail and thought that there must be gold and silver ornaments in it and that thief stole that bundle and ran away.
On the way, when he was running away with a bundle, then some people saw him and he started running faster in fear and while running, he reached the ashram of Sandipan Muni. Sandipan Muni's ashram was the place where Lord Krishna and Sudama had gone to get education.
As soon as the thief reached the ashram, Guru Mata woke up from the sound of rattle and started giving voice. Hearing Guru Mata's voice, the thief got scared that now I will be caught and he threw that gram bundle there and ran away from there.
When Guru Mata was cleaning her house in the morning, she found that gram bundle. On the other hand, when the old woman woke up, she saw that the gram packet that I had brought yesterday was missing, so seeing this the old mother got very angry and in anger she cursed that whoever eats that gram will be poor for the rest of her life. Will stay
Here Guru Mata opened that bundle and saw that there were gram in it, Lord Shri Krishna and Sudama were going to cut wood in the forest, then Guru Mata called Sudama and said that keep these gram and if you feel hungry while chopping wood So share it with both and eat it.
Sudama was a born scholar and very knowledgeable, as soon as the bundle came in his hand, he came to know that there is a curse in this gram. Arrived in the forest and was cutting wood, but it was going on in Sudama's mind that what to do, if he feeds these gram to God, then the three worlds will become poor, all will become poor and I cannot allow this to happen while I am alive.
Sudama quickly ate all those gram and did not allow God to eat a single gram from them. He was ordered by Guru Mata to eat the gram by dividing them together, but Sudama did not follow his order because he knew that if God eats even one gram from it, then the whole world will become poor.
* * after that day Sudama remained poor for life, blessed is the friendship of Sudama, who kept himself poor for life by eating those gram but kept God away from poverty.