भगवान सूर्य की आराधना और छठी मैया की पूजा का चार दिवसीय पवित्र पर्व नहाय खाय के साथ शुरू किया जाता है।
छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय और दूसरा दिन खरना होता है। खरना के शाम में मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी से गुड़ के साथ अरवा चावल को मिलाकर खीर बनाया जाता है। खीर के साथ घी चुपड़ी रोटी और कटे हुए फलों का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित किया जाता है। दूध और गंगाजल से प्रसाद में अर्घ्य देने के बाद व्रतियाँ इसे ग्रहण करती हैं।
खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है। जो भी व्यक्ति छठ का व्रत रखता है उसे खरना वाले दिन उपवास रखना होता है।व्रति इस दिन पूरे दिन बिना पानी पिए रहकर रात में गुड़ का खीर और फल खाते हैं। खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।
खरना के दूसरे दिन शाम को ढलते सूर्य और उसके अगले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस व्रत को करने के लिए छठ व्रती कठिन परीक्षाओं से गुजरते हैं।
छठ पूजा के चारों दिन व्रती ज़मीन पर चटाई बिछाकर सोते हैं। व्रती और घर के सभी सदस्य छठ पूजा के दौरान प्याज़, लहसुन और मांस, मछली नहीं खाते हैं। व्रती महिलाएं छठ व्रत के चारों दिन नए कपड़े पहनती हैं। महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनते हैं।
पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। सूर्य देव को अर्घ्य देने तथा छठी मैया की पूजा के लिए डाला सजाया जाता है। बांस के बडे़ टोकड़े में पूजा की सामग्री, प्रसाद आदि रखा जाता है। परिवार के पुरुष सदस्य उस डाले को सिर पर रख कर घाट तक पहुंचाते हैं। घाट पर छठी मैया की पूजा होती है तथा डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
छठ पूजा में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। लोग करीब एक महीने पहले से ही छठ व्रत करने के लिए साफ सफाई की तैयारी शुरू कर देते हैं। व्रत के दौरान आस पास कहीं भी गंदगी देखने को नहीं मिलती है।
छठ पूजा के दौरान लोग एक दूसरे का काफी खयाल रखते हैं। हर कार्य को मिल जुलकर करते हैं। इस दौरान ना कोई बड़ा होता है और न ही कोई छोटा। अमीर गरीब सभी मिल जुलकर पूजा करते हैं। यह पर्व मुख्य तौर पर उत्तर पूर्व भारत में मनाया जाता है। खाश तौर पर बिहार और झारखंड में छठ महापर्व को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है ।
छठ पूजा का महत्त्व बहुत अधिक माना जाता है। छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित है।
ऐसा मान्यता है कि इस व्रत को श्रद्धा और विश्वास से करने से निः सन्तान स्त्रियों को सन्तान सुख की प्राप्ति होती है।
सन्तान के अलावा छठ का व्रत पति की लंबी आयु की कामना से भी रखा जाता है। इस पूजा में सुहाग के प्रतीक सिंदूर का खाश महत्त्व है। इस दिन स्त्रियां अपने पति और सन्तान के लिए बड़ी ही निष्ठा और तपस्या से व्रत रखती हैं। हिंदु धर्म में विवाह के बाद माँग में सिंदूर भरने को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। छठ पूजा में सभी महिलाएं नाक से लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाती हैं। मान्यता है कि मांग में लंबा सिंदूर भरने से पति की आयु लंबी होती है।
छठ पूजा का व्रत रखकर लोग अपने घर परिवार के लिए छठी मैया से अनेक प्रकार की आराधना करते हैं। कहा जाता है कि छठी मैया लोगों की सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं।
छठ महापर्व को लेकर एक कथा भी है। प्राचीन कथा के मुताबिक प्रियंवद नामक एक राजा था। उनकी शादी मालिनी नामक स्त्री से हुई थी। शादी के सालों बाद भी प्रियंवद को सन्तान की प्राप्ति नहीं हुई थी। इस वजह से वो बहुत दुखी रहा करते थे। उन्होंने सन्तान प्राप्ति के लिए महर्षि कश्यप से विचार विमर्श कर यज्ञ करवाने का निश्चय किया।
यज्ञ की आहुति की खीर को महर्षि कश्यप ने राजा प्रियंवद की पत्नी को दिया। और उस खीर के प्रभाव से उन्हें सन्तान के रूप में पुत्र की प्राप्ति हुई। लेकिन दुख की बात यह थी कि वह मरा हुआ पैदा हुआ। पुत्र वियोग में जब राजा ने अपने प्राण त्यागने का निश्चय किया तो तभी ब्रह्मा जी की मानस पुत्री देवसेना वहां प्रकट हुई। उन्होंने राजा से पुत्र को जीवित करने के लिए छठ व्रत करने को कहा।
इस व्रत के प्रभाव से राजा प्रियंवद का पुत्र जीवित हो गया।तब से ही छठ पूजा मनाई जा रही है। बताया जाता है कि यही छठी माता हैं। श्रृष्टि की मूल प्रवृत्ति के छठे अंश से उत्पन्न होने के कारण से इन्हें छठी मैया कहते हैं।
छठी मैया से प्रार्थना है कि वो सभी को सुख समृद्धि दें। सभी को स्वस्थ रखें, और सभी माताओं को अखंड सौभाग्यवती रखें,तथा उनके संतान को भी दीर्घायु एवं स्वस्थ रखें।
जय छठी मैया 🙏🙏🌹🌹
Chhath Puja has a very special significance. Chhath is called Mahaparva. Every year, Chhath festival is celebrated three days after Diwali i.e. from Chaturthi Tithi of Kartik Shukla to Shashthi Tithi.
The four-day holy festival of worship of Lord Surya and worship of the sixth Maiya begins with Nahai Khay.
The first day of Chhath Puja is Nahai Khay and the second day is Kharna. In the evening of Kharna, Kheer is made by mixing Arva rice with jaggery from mango wood in an earthen stove. Prasad of ghee chupadi roti and chopped fruits with kheer is offered to Lord Surya. After offering arghya to Prasad from milk and Ganga water, Vratis take it.
Kharna means purification. Any person who observes the fast of Chhath has to keep fast on the day of Kharna. On this day, Vratis stay without drinking water throughout the day and eat jaggery pudding and fruits at night. A 36-hour long fast begins after receiving Kharna offerings.
Arghya is offered on the second day of Kharna in the evening and the rising sun and the rising sun next morning. To observe this fast, Chhath Vratis go through difficult examinations.
On the four days of Chhath Puja, the devotees sleep by laying a mat on the ground. Vrati and all members of the household do not eat onions, garlic and meat, fish during Chhath Puja. Vrati women wear new clothes on all four days of Chhath Vrat. Women wear saris and men wear dhoti.
Bamboo soups and baskets are used for worship. The dar is decorated to offer arghya to the sun god and worship the sixth maiya. In a large basket of bamboo, the material of worship, offerings etc. are kept. The male members of the family keep the cast on the head and carry it to the ghat. The sixth maiya is worshiped at the ghat and arghya is offered to the setting sun and rising sun.
Chhath Puja takes great care of cleanliness. People start preparing for cleaning for Chhath Vrat about one month in advance. During the fast, dirt is not seen anywhere around.
People take great care of each other during Chhath Puja. Let's do every task together. During this time there is neither big nor small. The rich and the poor all worship together. This festival is mainly celebrated in North East India. In Bihar and Jharkhand in particular, Chhath Mahaparva is celebrated with great pomp.
Chhath Puja is considered very important. Chhath Vrat is dedicated to Sun God, Usha, Nature, Water and Air.
It is believed that by observing this fast with reverence and faith, the children of a child get child happiness.
Apart from children, the fast of Chhath is also kept by the husband's long-cherished wish. In this puja, vermilion of vermilion, the symbol of Suhag, is important. On this day, women fast for their husband and children with great fidelity and penance. In Hinduism, filling vermilion in demand after marriage is considered a symbol of good luck. In Chhath Puja, all the women apply long vermilion from nose to demand. It is believed that filling a vermilion in demand lends a husband's life.
People do many types of worship with Chhath Maiya for their home family by keeping the fast of Chhath Puja. It is said that the sixth maiya fulfills all the wishes of the people.
There is also a story about Chhath Mahaparva. According to ancient legend there was a king named Priyamvad. He was married to a woman named Malini. Even after years of marriage, Priyamvand did not get children. Because of this he used to be very sad. He decided to perform a yagna in consultation with Maharishi Kashyap to get children.
Maharishi Kashyap gave the pudding of the sacrifice to the wife of King Priyamvad. And with the influence of that Kheer, he got a son as a child. But the sad thing was that he was born dead. When the king decided to give up his life in disconnection, then Devasena, the psyche daughter of Brahma Ji appeared there. He asked the king to observe Chhath Vrat to bring the son alive.
With the effect of this fast, the son of King Priyamvada became alive. Since then Chhath Puja is being celebrated. It is said that this is the sixth mother. They are called the sixth maiya because they originate from the sixth part of the original tendency of Srishti.
The sixth prayer is to Maiah to give happiness and prosperity to all. Keep everyone healthy
Jai chathi maiya 🙏🙏🌹🌹