वृंदावन बिहारी लाल की बहुत ही सुन्दर लीला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वृंदावन बिहारी लाल की बहुत ही सुन्दर लीला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

वृंदावन बिहारी लाल की बहुत ही सुन्दर लीला(हमें भी बिहारी जी से अपना कोई न कोई रिश्ता अवश्य जोड़ना चाहिए।)

* वृंदावन में एक रिवाज है कि जब भी कोई नव वधु विवाह करके आती है तो वो अपने पति के साथ बांके बिहारी लाल की दर्शन करने जाती है।
*एक छोटी सी बच्ची जो वृंदावन से बहुत दूर रहती थी,वो बांके बिहारी लाल की अनन्य भक्त थी । उसके घर वाले हर महीने बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन जाया करते थे।
*बच्ची जब पांच साल की थी तो एक दिन उसके पिताजी बिहारी जी की दर्शन के लिए वृंदावन जा रहे थे, तो उसने अपने पिताजी से कहा कि पिताजी मैं भी आपके साथ बिहारी जी की दर्शन करने जाऊंगी।
*उस समय कहीं जाने आने के लिए गाड़ी, ऑटो या रिक्सा किसी भी तरह की सुविधा नहीं थी। गांवों में केवल बैलगाड़ी से या पैदल चलकर ही सफर तय करना होता था।
*पिताजी ने उस बच्ची से कहा कि बेटा तू अभी बहुत छोटी है तू उतने दूर पैदल नहीं चल पाएगी। जब तू बड़ी हो जाएगी तब तुझे बांके बिहारी जी के दर्शन करने अवश्य ले जाऊंगा।
* उस बच्ची के घरवाले उसे लेकर तो नहीं गए उसे वृंदावन , लेकिन उसका मन बिहारी जी के चरणों में अटक गया।
*समय बीतता गया और जब वो अठारह साल की हुई तो घरवालों ने उसकी शादी कर दी। बिहारी जी की कृपा से उसका ससुराल वृंदावन से बस दस पंद्रह की दूरी पर था।
*ये बिल्कुल सत्य घटना है। वृंदावन में आज भी बिहारी जी नित्य कोई न कोई लीला करते रहते हैं। उस बच्ची ने बिहारी जी के कभी दर्शन तो नहीं किया था लेकिन सबसे सुनते आ रही थी कि बिहारी जी ऐसे दिखते हैं बिहारी जी वैसे दिखते हैं।
*तो वो मन ही मन कल्पना करते रहती थी और बिहारी जी का मानस चिंतन करके सोचते रहती थी की बिहारी जी की आंखें बड़ी बड़ी होंगी। वो अपनी लकुटिया टेढ़ी करके माथे पर मोर मुकुट धारण करके अधरों से वंसी को लगा के कितने सुंदर दिखते होंगे।
* हमेशा वो अपने मानस चिंतन में बिहारी जी का ही ध्यान करती थी और उन्हीं के बारे में सोचती रहती थी। जब उसका विवाह हुआ तो वो ये सोचकर बहुत ही खुश रहा करती थी कि मेरा ससुराल तो वृंदावन के बहुत निकट है, तो अब तो मैं हर दिन बिहारी जी की दर्शन करने जाया करूंगी।
*विवाह के बाद जब वो मैके से अपने पति के साथ ससुराल आ रही थी तो यमुना तट पर आकर उसके पति ने उससे कहा कि तू यहां पर बैठ मैं यमुना जी में स्नान करके आता हूं।
*वो लड़की यमुना जी के तट पर एक पेड़ के नीचे बैठ गई। बैठे बैठे वह सोचने लगी कि सबने अपना कोई न कोई संबंध जोड़ रखा है बिहारी जी से, कोई उन्हें लाला कहता है, कोई उन्हें अपना प्रीतम कहता है,तो कोई उन्हें अपना सखा कहता है मेरी भी इच्छा है कि मैं भी उनसे अपना कोई न कोई संबंध जोडूं।
  *उसका मन बहुत ही शुद्ध था, और वह बहुत ही सरल स्वभाव की थी। उस पेड़ के नीचे बैठी बैठी वो अपने मानस चिंतन में सोचने लगी कि मैं अठारह साल की हूं, मेरे पति अभी इकीस साल के हैं और ठाकुर जी तो अभी किशोरावस्था में हैं तो इस हिसाब से उनकी उम्र तो मुश्किल से चौदह या पंद्रह साल की होगी।
*मैं यहां की बहु हूं तो मेरे पति उनके बड़े भाई हुए अर्थात् ठाकुर जी मेरे देवर हुए और मैं उनकी भाभी हुई। और वो अपने मानस चिंतन में ही बिहारी जी से कहने लगी देवर जी आप कब आकर मुझसे कहोगे कि भाभी अरे ओ भाभी जरा अपना घुंघट उठा कर अपना चेहरा तो दिखा दो।
*कब आकर मेरे मुंह दिखाई की रस्म पूरी करोगे। वो अपने मानस चिंतन में आंखे बंद करके ऐसा सोच ही रही थी कि तभी एक बृजवासी बच्चा आकर उसका घुंघट खींच कर उससे कहने लगा भाभी अरी ओ भाभी जरा अपना घुंघट तो उठाओ।
*उस बच्चे की आवाज सुनकर वो तुरंत अपने मानस चिंतन से जागी और उसने अपने घुंघट को जोर से पकड़ लिया। लेकिन वो बच्चा बड़ा ही जिद्दी था तो वो बार बार उसका घुंघट खींच कर बोल रहा था देखो भाभी तुम्हारा बिना मुंह देखे तो मैं जाऊंगा नहीं चाहे कुछ भी हो जाए।
*वो लड़की बहुत ही घबरा गई और उसने अपना घुंघट दोनों हाथों से कस कर पकड़ लिया और उस बच्चे से कहा कि देख लाला ऐसे जिद मत कर। मैं यहां की बहु हूं इसलिए मैं यहां अपना घुंघट उठा कर तुम्हें अपना मुंह नहीं दिखा सकती हूं।
*अगर मैं यहां अपना घुंघट उठाऊंगी तो मेरे ससुराल में मेरी बहुत बदनामी होगी। मेरे पति को अगर पता चला कि मैंने यहां अपना घुंघट उठाया तो वो मुझसे बहुत नाराज हो जाएंगे।
*परंतु वो बृजवासी बच्चा इतना जिद्दी था कि उसने उसके घुंघट को जोर से खींचा और उसका मुंह देखकर वहां से भाग गया। वो लड़की जोर जोर से चिल्लाने लगी कि लाला तुम्हें मेरे पति छोरेंगे नहीं।
*उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पति भागता हुआ आया, और उससे पूछा कि तुम्हें क्या हुआ तुम इस तरह से चिल्ला क्यों रही हूं।
*उस लड़की ने अपने पति से कहा कि एक बच्चा मेरे बार बार मना करने पर भी मेरा घुंघट खींच कर मेरा मुंह देखकर भाग गया।
*उसके पति ने कहा कि तू चिंता मत कर वृंदावन तो बहुत ही छोटा गांव है मैं कहीं न कहीं उसे दूंढ ही लूंगा, और फिर उसे इस अपराध का दंड दूंगा।
*अब वो लड़की अपने ससुराल आई। उसे ससुराल आए दो तीन दिन हुए तो उसकी सास ने कहा कि बहु अब तुम दोनों पति पत्नी मिलकर बांके बिहारी जी के दर्शन कर आओ।
*अब वो लड़की अपने पति के साथ बांके बिहारी जी का दर्शन करने बिहारी जी के मंदिर गई। जैसे ही उसने बिहारी जी को देखा तो बिहारी जी की जगह उसे वो बृजवासी बच्चा दिखाई देने लगा।
*अब वो बिहारी जी की ओर इशारा करते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगी कि यही है वो बच्चा जो मेरा घुंघट खींच कर भागा था।
*उसे बिहारी जी की ओर इशारा करते चिल्लाते हुए देख कर उसके पति के दोनों आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी और वह अपनी पत्नी के चरणों में गिर कर कहने लगा कि तू धन्य है जो तेरे मुंहदिखाई की रस्म सबसे पहले ठाकुर जी ने किया।
*जिस लाला के दर्शन करने के लिए बड़े बड़े संत ऋषि मुनि तरसते हैं उस लाला ने आकर तुझे साक्षात दर्शन दिए। खुशी के मारे उसके दोनों नेत्रों से अश्रु धारा बहते ही जा रही थी।
*हम सबको भी ठाकुर जी से अपना कोई न कोई रिश्ता अवश्य जोड़ना चाहिए। माना कि वो भगवान हैं लेकिन अगर हम सच्चे मन से उनसे कोई रिश्ता जोड़ते हैं तो वो उस रिश्ते को हमेशा निभाते हैं ।फिर चाहे हम कैसी भी परिस्थिति में क्यों न हो ठाकुर जी अपने से जोड़े गए हर रिश्ते की लाज बखुबी निभाते हैं।
*जब सारे अपने साथ छोर देंगे कोई रिश्ता काम नहीं आएगा तो उस समय केवल एक ठाकुर जी के साथ जोड़ा गया रिश्ता ही काम आएगा। केवल बिहारी जी ही कठिन से कठिन परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहेंगे।
  वृंदावन बिहारी लाल की जय 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰


There is a custom in Vrindavan that whenever a newly married bride comes after getting married, she goes to see Banke Bihari Lal with her husband.

 * A small girl who lived far away from Vrindavan, was an exclusive devotee of Banke Bihari Lal.  His family used to go to Vrindavan every month for the darshan of Banke Bihari ji.

 When the girl was five years old, one day her father was going to Vrindavan to see Bihari ji, then she told her father that father, I will also go to see Bihari ji with you.

 At that time there was no facility of car, auto or rickshaw to go anywhere.  Traveling in the villages was to be done only by bullock cart or on foot.

 * The father told the girl that son, you are still very young, you will not be able to walk that far.  When you grow up, I will definitely take you to see Banke Bihari ji.

 * The family members of that girl did not take her to Vrindavan, but her mind got stuck at the feet of Bihari ji.

 Time passed and when she turned eighteen, her family members married her.  By the grace of Bihari ji, his in-laws' house was just ten fifteen away from Vrindavan.

 *This is absolutely true incident.  Even today in Vrindavan, Bihari ji continues to perform some leela every day.  That girl had never seen Bihari ji, but everyone was hearing that Bihari ji looks like this, Bihari ji looks like this.

 So she kept imagining in her mind and contemplating the mind of Bihari ji used to think that Bihari ji's eyes would be big.  By crooking his locket, wearing a peacock crown on his forehead, Vansi felt from his lips how beautiful he must have looked.

 * Always she used to meditate on Bihari ji in her mental contemplation and kept thinking about him.  When she got married, she used to be very happy thinking that my in-laws house is very near to Vrindavan, so now I will go to see Bihari ji every day.

 After marriage, when she was coming from Mackay to her in-laws' house with her husband, after coming to the banks of Yamuna, her husband told her that you sit here, I come after taking a bath in Yamuna ji.

 The girl sat under a tree on the banks of Yamuna ji.  Sitting sitting, she started thinking that everyone has made some relation with Bihari ji, some call him Lala, some call him his beloved, some call him his friend, I also wish that I should also share some of my belongings with him.  Let me make a connection.

 Her mind was very pure, and she was of a very simple nature.  Sitting under that tree, she started thinking in her mental contemplation that I am eighteen years old, my husband is just twenty one years old and Thakur ji is still in his teens, so according to this his age will hardly be fourteen or fifteen years old.  .

 * I am the daughter-in-law of here, so my husband became her elder brother, that is, Thakur ji became my brother-in-law and I became her sister-in-law.  And she started saying to Bihari ji in her mental contemplation, when will you come and tell me brother-in-law, oh sister-in-law, lift your veil and show your face.

 * When will you come and show my face that you will complete the ritual.  She was thinking like this by closing her eyes in her mental contemplation that then a Brijwasi child came and pulled her veil and said to her sister-in-law Ari O sister-in-law, just lift your veil.

 Hearing the voice of that child, she immediately awoke from her mental contemplation and held her veil tightly.  But that child was very stubborn, so he was repeatedly pulling his veil and saying, look sister-in-law without seeing your face, I will not go no matter what happens.

 The girl was very nervous and she held her veil tightly with both hands and told that child that Lala, do not insist like this.  I am the daughter-in-law here, so I cannot show my face to you by lifting my veil here.

 If I lift my veil here, then I will be very much defamed in my in-laws' house.  If my husband comes to know that I have lifted my veil here, he will be very angry with me.

 But that Brijwasi child was so stubborn that he pulled her veil and ran away after seeing her face.  The girl started shouting loudly that Lala you will not leave my husband.

 Her husband came running after hearing her screaming, and asked her what happened to you, why are you screaming like this.

 The girl told her husband that a child, despite my repeated refusal, pulled my veil and ran away after seeing my face.

 * Her husband said that do not worry, Vrindavan is a very small village, I will find it somewhere, and then punish him for this crime.

 * Now that girl came to her in-laws' house.  When she came to her in-laws' house for two or three days, her mother-in-law said that daughter-in-law, now both of you husband and wife come together to see Banke Bihari ji.

 * Now that girl along with her husband went to Bihari ji's temple to see Banke Bihari ji.  As soon as he saw Bihari ji, instead of Bihari ji, he started seeing that Brijwasi child.

 Now pointing to Bihari ji, she started shouting loudly that this is the child who ran away after pulling my veil.

 Seeing her shouting pointing towards Bihari ji, tears started flowing from both eyes of her husband and he fell at the feet of his wife and said that you are blessed that Thakur ji first performed the ritual of your face.

 * To see the Lala, the great sage sage yearns, that Lala came and gave you a vision.  With joy, tears were flowing from both his eyes.

 * We all must also connect our relationship with Thakur ji.  Believe that he is God, but if we connect with him with a true heart, then he always maintains that relationship. Even if we are in whatever situation, Thakur ji plays the honor of every relationship we have attached to him.
* When all will give ends with themselves, no relationship will work, then at that time only the relationship with one Thakur ji will work.  Only Bihari ji will stand by us in the most difficult of circumstances.

 Vrindavan Bihari Lal Ki Jai 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰 Jai Jai Shri Radhe 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...