सोनू एक सच घटना पर आधारित कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोनू एक सच घटना पर आधारित कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 21 जून 2020

सोनू

एक गांव में एक औरत रहती थी। उसके दो बेटे थे। वो औरत बहुत ही सीदी सादी और धार्मिक विचारों वाली थी। भगवान का बहुत पूजा पाठ करती थी। उसके पति बहुत ही मूढ़ी स्वभाव के थे।
वो शहर में नौकरी करता था, पर अपने साथ अपने बीबी बच्चों को कभी नहीं रखता था। वो औरत अपने दोनों बच्चों के साथ अपने गांव में रहती थी। ईश्वर की कृपा से उसके दोनों ही बच्चे बहुत ही संस्कारी और अपनी मां के बड़े ही आज्ञाकारी थे। दोनों भाई पढ़ने में भी बहुत  ही अच्छे थे।
समय गुजरता गया उसके दोनों बेटे बड़े हो गए। दोनों भाई एम एससी साइंस लेकर कर रहे थे। वैसे तो दोनों बेटे अपनी मां का बहुत खयाल रखते थे लेकिन छोटा बेटा सोनू को अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था। वो अपनी मां से बहुत प्यार करता था।
 दोनों भाईयों में भी बहुत प्रेम था। भगवान ने उसे राम लखन जैसे बेटे दिये थे। अपने बच्चों के साथ वो बहुत खुश रहती थी। अचानक से पता नहीं क्या हो गया जैसे उन्हें किसी की नजर लग गई।
 सोनू एम एससी फर्स्ट ईयर में गणित लेकर अपनी पढ़ाई जी जान लगा कर कर रहा था। वो अचानक से डिप्रेशन का शिकार हो गया। अब वो हमेशा परेशान सा रहने लगा। पूरे रात रात भर नींद नहीं आना हमेशा डरा डरा सा रहना। 
थोड़ी सी नींद आती भी तो डरावने सपने देखने के कारण घबराहट से उठकर चिल्लाने लगता। अपने बच्चे को इस तरह देखकर वो बेचारी बहुत परेशान रहने लगी। उसने बहुत सारे डॉक्टरों से उसका इलाज़ करवाया परंतु उसके बेटे की हालत दिन पर दिन बिगड़ता चला गया। उसका बड़ा बेटा जो कि दिल्ली में नौकरी करता था उसने अपनी मां से कहा कि सोनू को अब मैं दिल्ली ले जा रहा हूं। 
दिल्ली में एक से बढ़कर एक अच्छे डॉक्टर हैं वहां ये ज़रूर ठीक हो जाएगा।बड़े भाई ने दिल्ली लाकर उसका इलाज़ सुरु करवाया। दोनों भाई एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। बड़ा भाई अपने छोटे भाई का बहुत खयाल रखता था टाइम से उसे डॉक्टर से दिखाना, समय पर उसकी दवाई उसका खाना पीना सब कुछ। 
उसे पूरा विश्वास था कि अब उसका लाडला भाई ठीक हो जाएगा। लेकिन शायद उसके किस्मत में कुछ और ही लिखा था। एक दिन रात को उनका कोई दोस्त आया जो कि रेलवे में नौकरी करता था। 
बड़े भाई का नाइट ड्यूटी था वो ड्यूटी के लिए निकल रहा था तो छोटे भाई ने पूछा कि भैया मै जो आपके दोस्त आए हुए हैं उनके साथ जाकर थोड़ा घूम आऊं क्या? 
भाई ने सोचा कि शायद इसे घूमने का मन कर रहा है तो उसने कहा कि जा घूम ले लेकिन जल्दी आकर सो जाना तेरी तबियत ठीक नहीं रहती है। घूमते हुए सोनू और उसके दोस्त दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
 उसने अपने दोस्त से कहा कि आपको कोई काम है तो आप अंदर जाकर निपटा आओ तबतक मै यहीं आस पास घूम लेता हूं। उसके अंदर जाते ही सोनू सीधा जाकर रेलवे की पटरी पर लेट गया उधर से तेज़ रफ़्तार में ट्रेन आ रही थी उसने उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।
 उसका वो दोस्त जैसे ही सुना कि कोई ट्रेन के नीचे आकर कट गया तो वो भागा हुआ बाहर आया और उसके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। उसने देखा जो लड़का ट्रेन के नीचे आकर कट गया वो कोई और नहीं सोनू था। फ़ौरन वहां पुलिस छानबीन के लिए पहुंच गई। पुलिस को सोनू के जेब से एक चिट्ठी बरामद हुई जिसमें लिखा था कि मैं खुद अपनी मर्ज़ी से अपना आत्महत्या कर रहा हूं, इसका ज़िम्मेदार मेरा भाई नहीं है। 
मेरा भाई मुझे बहुत प्यार करता है इसलिए उसे कोई सज़ा मत देना। मै भी अपने भाई और अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब इन लोगों पर बोझ बन गया हूं और मैं बोझ बनकर नहीं जीना चाहता हूं। 
इसलिए मैं अपनी मर्ज़ी से सोच समझकर आत्महत्या कर रहा हूं। लेकिन आत्महत्या कोई समाधान नहीं है आत्महत्या तो बहुत बड़ा पाप है। सभी को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जीना चाहिए कि भगवान ने अगर कोई समस्या दी है तो उसका कोई ना कोई समाधान अवश्य होगा। 
किसी को भी भूलकर भी आत्महत्या का खयाल अपने दिल में नहीं आने देना चाहिए। हमेशा समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए और उसके साथ डटकर लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।          
A woman lived in a village.  He had two sons.  The woman was very simple and religious.  Worshiped God a lot.  Her husband was very silly.  
He used to work in the city, but never kept his BB children with him.  The woman lived in her village with her two children. 
 By the grace of God, both his children were very cultured and very obedient to their mother.  Both brothers were also very good at reading.  As time passed, both his sons grew up.  
Both brothers were doing MSc Science.  Although both the sons used to take care of their mother very much, but the younger son Sonu was very much attached to his mother.  
He loved his mother very much.  Both brothers also had a lot of love.  God gave him sons like Ram Lakhan.  She used to be very happy with her children.
  Suddenly, I do not know what happened, as they caught sight of someone.  Sonu was pursuing his studies with mathematics in the first year of MSc.
  He suddenly became a victim of depression.  Now he always started feeling a bit upset.  Not being sleepy all night, always being scared.
  Even a little sleepy, he used to get up and shout out of nervousness due to scary dreams.  Seeing her child like this, the poor lady started getting very upset.  He got him treated by many doctors, but his son's condition continued to worsen day by day.  His elder son, who used to work in Delhi, told his mother that I am taking Sonu to Delhi now.
  There is more than one good doctor in Delhi, it will definitely be fine there. Elder brother brought him to Delhi and got his treatment done.  The two brothers loved each other very much.  The elder brother was very considerate of his younger brother, showing him to the doctor from time to time, drinking his medicine on time and everything.  
He was confident that his beloved brother would be cured now.  But perhaps something else was written in his fate.  One night a friend of his came to work in the railway.  
The elder brother had night duty, he was leaving for duty, and the younger brother asked that brother, should I go with your friends who have come and roam around a little?  
Brother thought that maybe he wants to roam, then he said that go roam but it is not right for you to fall asleep early.  While walking, both Sonu and his friends reached the railway station.  
He told his friend that if you have any work, then you go in and deal with it, till then I roam around here.  As soon as he went inside, Sonu went straight and lay down on the railway track, from there the train was coming at a high speed, he broke it to pieces.  
There was chaos at the station.  As soon as his friend heard that someone got cut under the train, he came out running and ground slipped under his feet.  
He saw that the boy who came under the train and got cut was none other than Sonu.  Immediately police arrived there to investigate. 
 The police recovered a letter from Sonu's pocket stating that I am committing my own suicide on my own will, my brother is not responsible for it.  My brother loves me very much so don't punish him. 
 I too love my brother and my mother very much but I feel that I have become a burden on these people now and I do not want to live as a burden. 
 That is why I am committing suicide at my own discretion.  But suicide is not a solution, suicide is a big sin.  Everyone should always live with positive thinking that if God has given any problem then there must be some solution.  Nobody should forget the idea of ​​suicide in their heart.  One must always find a solution to the problem and be ready to fight back with him.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...