आज भी वृंदावन में कोई न कोई ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं जिससे हमेशा प्रतीत होता रहता है कि भगवान आज भी यहां हर पात पात और हर डाल डाल पर मौजूद हैं।
ये कहानी वृंदावन की है। एक औरत जो कि लड्डू गोपाल की बहुत बड़ी भक्त थी। वो खूब मन से बाल गोपाल की नित्य सच्चे मन से सेवा करती थी। वो हर दिन सुबह उठकर स्नान करके कान्हा जी को स्नान कराकर उनके वस्त्र बदलती। उन्हें चंदन का तिलक लगाकर उन्हें फल,
मिसरी या लड्डू जिस दिन उसके पास जो कुछ भी होता उससे उनका भोग लगाती। लल्ला को भोग लगाकर ही वो खुद कुछ खाती।
फ़िर शाम में भी उनका आरती कर उन्हें भोग लगती। पूरे दिन मन में हमेशा उनका नाम लेते रहती । एक क्षण भी ऐसा नहीं होता जिसमें वो अपने कान्हा को याद नहीं करती हो।
एक दिन सुबह से उसे बहुत तेज हिचकी आ रही थी और वो बंद ही नहीं हो रही थी जिसके कारण वो बहुत परेशान थी। तभी अचानक उसकी बेटी उससे मिलने आ गई और उसके वहां आते ही उसकी हिचकी ठीक हो गई। बेटी ने मां का हाल चाल पूछा तो उसकी मां ने कहा ऐसे तो सब ठीक है मेरे लड्डू गोपाल के कृपा से, लेकिन पता नहीं आज सुबह से मुझे बहुत तेज़ हिचकी आ रही थी जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी।
उसकी बेटी ने कहा अरे मां तेरी हिचकी तो मेरी वज़ह से आ रही थी क्योंकि आज सुबह से मैं तुम्हें बहुत याद कर रही थी और इसलिए मेरे आते ही तुम्हारी हिचकी ठीक हो गई। मां ने पूछा ऐसा सच में होता है क्या, बेटी ने कहा हां मां ऐसा ही होता है अगर किसी को कोई बहुत मन से याद करता है तो इस वजह से उसे तेज हिचकी आती है।
अब तो वो औरत बहुत परेशान हो गई कि मैं तो दिन रात हर पल हर क्षण अपने गोपाल को याद करते रहती हूं।ये मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मेरी इस गलती कि वजह से मेरे उस छोटे से लड्डू गोपाल को कितनी हिचकी हो रही होगी। वो ज़ोर ज़ोर से रोने लगी और कहने लगी मुझे माफ़ करना मेरे लल्ला मेरी वजह से तुम्हें कितना कष्ट उठाना पड़ा होगा।वो मेरा छोटा सा लल्ला हिचकी कर कर के परेशान हो गया होगा।वो कहने लगी हे भगवान मुझसे अनजाने में ये कितनी बड़ी गलती हो गई।
वो भगवान से अपने गलती के लिए बार बार क्षमा मांगने लगी।अब उसने मन में ये निश्चय कर लिया कि वो अब कभी लड्डू गोपाल को याद नहीं करेगी। उसके इस निश्चय से भगवान बहुत परेशान हो गए।
कई दिन बीत गए लेकिन वो अब लड्डू गोपाल को कभी मन से याद नहीं करती थी। लेकिन अब वो हमेशा दुखी और बीमार रहने लगी। एक दिन वो सो रही थी कि उसे लगा कोई उसका पैर के पास खड़ा होकर उससे कह रहा है कि मैया तुमने मुझे याद करना क्यों छोड़ दिया। तुमने मुझे याद करना छोड़ दिया तो मैं ही तुमसे मिलने आ गया। तुम्हारा प्रेम मुझे तुम्हारे पास खींच लाया है मैया उठो और जैसे मेरी सेवा करती थी और जैसे हर क्षण मुझे याद करती थी फ़िर से मुझे उसी तरह प्रेम करो मैया अब और नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना।
ऐसा सुनते ही वो औरत जैसे ही आँखें खोलती है देखती है कि साक्षात् बांके बिहारी जी उसके समक्ष खड़े हैं। उन्हें देखते ही वो उनके चरणों से लगकर रोने लगी और कहने लगी अहो भाग्य मेरे प्रभु जो आप मुझ गरीब के द्वार पर पधारे। अब वो नित्य प्रति जैसे भगवान की सेवा करती थी वो उसने फ़िर से शुरू कर दिया।
इस कहानी से यही प्रेरणा मिलती है कि भगवान सदैव प्रेम के भूखे हैं । उन्हें अगर आप प्रेम से जो कुछ भी बोलते हैं तो वो जरूर आपकी सुनते हैं। वो परम पिता परमात्मा सदैव हम सब के भीतर निवास करते हैं।
प्रेम से बोलो वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌹🌹 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌹🌹❤️❤️
The story of Banke Bihari Ji continues to be heard every day. It is said that when the Lord started going to Mathura, he said that I am going from here with my body, but my soul will always reside in Vrindavan. I will not walk away from Vrindavan even for a moment from the soul.
Even today in Vrindavan, one gets to hear some such things, which always seems that God is still present here on every stone and every tree.
This story is from Vrindavan. A woman who was a great devotee of Laddu Gopal. She used to serve Bal Gopal with a lot of heart. She would wake up every morning and bathe Kanha ji and change her clothes. Applying them sandalwood tilak to them,
Misri or Laddus would have enjoyed them with whatever they had on the day. She would eat something herself by offering it to Lalla.
Then even in the evening, they would enjoy them by doing aarti. She always kept his name in mind throughout the day. There is not a moment in which she does not remember her Kanha.
One day she was having a very heavy hiccup since morning and she was not getting closed due to which she was very upset. Suddenly his daughter came to meet him and his hiccup was fixed as soon as he came there. When the daughter asked the mother's condition, her mother said that all is well by the grace of my laddu Gopal, but I do not know from this morning, I was having a very hiccup which was not taking the name of stopping.
His daughter said, "Oh mother, your hiccup was coming because of me because I was missing you a lot since this morning and so my hiccup was cured as soon as I came." The mother asked what really happens, the daughter said, "Yes, this is what the mother does if someone remembers someone with a lot of heart, because of this she gets a sharp hiccup."
Now that woman is very upset that I keep remembering my Gopal every moment and every day and night. It has been a big mistake for me, because of this mistake, my little laddu Gopal must be having a hiccup. . She started crying loudly and forgiving me, my Lalla, you must have suffered so much because of me. She must have been upset by hiccuping my little Lalla. happened.
She started apologizing to God again and again for her mistake. Now she decided in her mind that she will never remember Laddu Gopal anymore. God got very upset with his decision.
Many days have passed but she never remembers Laddu Gopal now. But now she started living sad and sick forever. One day she was sleeping that she felt someone standing near her leg saying to her, "Why did you stop remembering me?" When you stopped remembering me, I came to see you. Your love has drawn me to you, Maia, get up and serve me like I used to remember me every second and then love me in the same way Maia does not live without you anymore.
On hearing this, as soon as the woman opens her eyes, she sees that Bihari ji is standing before her. As soon as she saw them, she started crying at his feet and started saying, "My fate, my lord, you come to my poor door." Now she started serving God as she did every day.
This story draws inspiration from the fact that God is always hungry for love. If you talk to them with love, they definitely listen to you. That Supreme Father, the divine, always resides within all of us.
Speak with love Vrindavan Bihari Lal's Jai Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌹🌹❤️❤️