परमा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमा एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

परमा एकादशी व्रत कथा

अधिक मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी का नाम परमा एकादशी है। साधारणतया एक वर्ष में 24 एकादशी होती है, लेकिन 32 महीने बाद जब  यह अधिक मास आती है, तो दो एकादशी भी बढ़ जाती है।
               जिनमें कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम है परमा एकादशी। एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा, कि हे भगवन अधिक मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम क्या है, और इस व्रत को कैसे करना चाहिए, इस बारे में आप विस्तार पूर्वक कहिए।
               यह सुनकर भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि,हे राजन अधिक मास के कृष्ण पक्ष में जो एकादशी आती है, उसे परमा, पुरुषोत्तमी, हरिवल्लभा, या कमला भी कहा जाता है। यह एकादशी भुक्ति तथा मुक्ति देने वाली है।
                 इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को, सभी के पालन कर्ता भगवान श्री विष्णु की पूजा करनी चाहिए। भगवान बोले ,कि अब एकादशी की कथा मैं आपसे कहता हूं, आप ध्यान पूर्वक सुनिए। सुमेध नामक एक  धर्मात्मा ब्राह्मण था,वह अपनी पवित्रा नामक पतिव्रता पत्नी के साथ कांपिल्य नगर में रहता था।
            विगत जन्मों में किए गए पाप कर्मों के कारण वह बहुत दरिद्र था, उसे भिक्षा भी नहीं मिलती थी ।उसके पास न तो खाने के लिए अन्न, न पहनने के लिए वस्त्र, और न ही रहने के लिए घर था। परंतु फिर भी उसकी सुन्दर धर्म पत्नी ने बहुत ही श्रद्धा से उसकी सेवा की। बहुत बार तो अतिथियों की सेवा करते हुए वह खुद भूखी रह जाती, परंतु फिर भी अपने पति से कुछ नहीं कहती।
               इस प्रकार दिन पर दिन अपनी पत्नी को कमजोर होता देखकर ब्राह्मण स्वयं को धिक्कारने लगा, और अपनी पत्नी से कहा कि हे प्रिय बड़े बड़े धनाढ्य लोगों से भिक्षा मांग कर भी मुझे कुछ प्राप्त नहीं होता, क्या मुझे परदेश जाकर धन प्राप्त करना चाहिए। शायद तब जो मेरे नसीब में होगा वो मुझे प्राप्त हो।
              सुमेध के इस कथन को सुनने के बाद उसकी पत्नी पवित्रा ने कहा, कि आप जैसा बुद्धिमान यहां पर कोई नहीं है, दरअसल जो भी प्राप्त होता है, वह पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार ही प्राप्त होता है, अतः हे स्वामी लगता है कि पूर्व जन्म में मैंने और आपने कोई पुण्य ही नहीं किए, जिससे इस जन्म में हमारी यह स्थिति है।
                 पवित्रा ने कहा कि हे स्वामी मैं आपके बिना नहीं रह सकती हूं, पति के बिना स्त्री के माता,पिता, भाई, सास, ससुर तथा सभी संबंधी निंदा करते हैं, इसलिए हे स्वामी कृपा कर आप कहीं न जाएं, जो भाग्य में लिखा होगा वह यहीं रहकर मिल जाएगा।
               अपनी पत्नी के कथन को सुनकर ब्राह्मण ने परदेश जाने का विचार त्याग दिया। दैवयोग से एक दिन कौण्डण्य ऋषि वहां पर आए। उन्हें देख कर सुमेध और उसकी पत्नी ने अति प्रसन्न होकर उन्हें प्रणाम किया।
                 उन्हें आसन देकर अपनी योग्यता के अनुसार उन्होने उनकी पूजा की और कहा कि हे ऋषिवर आपके दर्शन से हमारा जीवन धन्य हो गया। अपनी क्षमता के अनुसार उन्होंने ऋषि को भोजन करवाया। उसके बाद पवित्रा ने उनसे पूछा कि हे मुनिवर हमारी दरिद्रता कैसे दूर होगी।
               पवित्रा ने कहा कि धन प्राप्ति के लिए मेरे पति परदेश जा रहे थे, परंतु मैंने उन्हें जाने से मना किया है। निश्चित ही ये हमारा सौभाग्य है कि, आज आप यहां आए हैं, कृपया आप हमें ऐसा कोई उपाय बताएं कि जिससे हमारी दरिद्रता दूर हो जाए।
             पवित्रा की बातें सुनकर कौण्डण्य ऋषि ने कहा कि बहुत ही मंगल करने वाली एकादशी अधिक मास के कृष्ण पक्ष में आती है, और उसका नाम है परमा, जिसका सबसे पहले कुबेर ने पालन किया था, जिससे कि भगवान भोले शंकर उन पर प्रसन्न हुए, और उन्होने उसे ऐश्वर्य प्राप्त करने का वर प्रदान किया था।
                राजा हरिश्चंद्र ने भी इसी व्रत का पालन करके अपनी पत्नी,संतान और राज्य को पुनः प्राप्त किया था। इसलिए हे पतिव्रते तुम भी इस व्रत का पालन करो।
                तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे युधिष्ठिर परमा एकादशी के विषय के पश्चात कौण्डण्य ऋषि ने पंचरात्री व्रत के बारे में कहा, जिसके पालन करने से मुक्ति प्राप्त होती है। परमा एकादशी  के दिन से ही पंचरात्री व्रत का पालन करना चाहिए, जो भी पांच दिन इस व्रत का पालन करता है, वह अपने माता पिता के साथ वैकुंठ लोक को प्राप्त होता है।
                 कौण्डण्य ऋषि के कहे अनुसार पवित्रा ने इस व्रत का पालन किया, पंचरात्री व्रत के पालन से ब्रह्मदेव की प्रेरणा से उस राज्य का राजकुमार उनके घर आया, और उन्हें सभी प्रकार की सुख सुविधाओं से भरा पूरा कर दिया।
              राजकुमार ने सुमेध ब्राह्मण को एक गाय भी दान में दी, इस कृत्य से उस राजकुमार को भी मृत्यु के पश्चात वैकुंठ की प्राप्ति हुई। जिस प्रकार मनुष्यों में ब्राह्मण श्रेष्ठ है, पशुओं में गाय और देवताओं में इंद्र, उसी प्रकार सभी माह में अधिक मास श्रेष्ठ है। इस माह की पद्मिनी एकादशी और परमा एकादशी भगवान को अत्यधिक प्रिय है।
मनुष्य का शरीर पाकर भी यदि कोई एकादशी व्रत का पालन नहीं करता है, तो उसे चौरासी लाख योनियों में सुख प्राप्त नहीं होता, केवल दुख ही मिलता है।
              केवल पूर्व जन्म के कर्म से ही मनुष्य देह की प्राप्ति होती है, इसलिए सभी को एकादशी व्रत का पालन अवश्य ही करना चाहिए। यह सुनकर पांडवो ने भी अपनी पत्नी सहित इस एकादशी व्रत का पालन किया ।
               एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करें, भगवद्गीता और भागवतम का पाठ करें, तथा हरे कृष्ण महामंत्र का अधिक से अधिक जप करें।
             हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
              

The name of the Ekadashi that falls in the Krishna Paksha of Adhik month is Parama Ekadashi.  Normally there are 24 Ekadashis in a year, but after 32 months when Adhik Maas comes, two Ekadashis also increase.

In which the name of Ekadashi of Krishna Paksha is Parma Ekadashi.  Once Yudhishthir Maharaj asked Lord Shri Krishna, O Lord, what is the name of the Ekadashi of Krishna Paksha coming in Adhik month, and tell in detail about how this fast should be observed.

Hearing this, Lord Shri Krishna said, O king, the Ekadashi that falls in the Krishna Paksha of Adhik month is also called Parama, Purushottami, Harivallabha, or Kamala.  This Ekadashi is going to give devotion and liberation.

The person observing fast on this day should worship Lord Shri Vishnu, the maintainer of all.  God said, now I tell you the story of Ekadashi, you listen carefully.  There was a devout Brahmin named Sumedh, who lived in the city of Kampilya with his pious wife named Pavitra.

He was very poor due to the sins committed in his past lives, he did not even get alms. He had neither food to eat, nor clothes to wear, nor a house to live.  But still his beautiful wife served him with great devotion.  Many times she herself would remain hungry while serving the guests, but still she would not say anything to her husband.


In this way, seeing his wife getting weaker day by day, the Brahmin started cursing himself, and said to his wife that dear, I do not get anything even after begging from very rich people, should I go abroad and get money.  Maybe then I will get whatever is in my destiny.

After listening to this statement of Sumedha, his wife Pavitra said, there is no one as intelligent as you here, in fact whatever is achieved is achieved according to the deeds of the previous births, so O Lord, it seems that the former  You and I did not do any good deeds in our birth, due to which we are in this condition in this birth.

Pavitra said that O Swami, I cannot live without you, without a husband, a woman's mother, father, brother, mother-in-law, father-in-law and all relatives condemn her, so please don't go anywhere, O Swami, which will be written in fate.  He will be found by staying here.

After listening to his wife's statement, the Brahmin gave up the idea of ​​going abroad.  By chance one day Kaundanya Rishi came there.  Seeing him, Sumedha and his wife were overjoyed and bowed down to him.


By giving him a seat, he worshiped him according to his ability and said that our life has been blessed by your darshan, O Rishivar.  According to his capacity, he fed the sage.  After that Pavitra asked him that O Munivar, how will our poverty go away.

Pavitra said that my husband was going abroad to get money, but I have forbidden him to go.  Surely it is our good fortune that today you have come here, please tell us some solution that can remove our poverty.

Hearing the words of Pavitra, Rishi Kaundanya said that the very auspicious Ekadashi falls in the Krishna Paksha of Adhik month, and its name is Parama, which was first followed by Kubera, so that Lord Bhole Shankar was pleased with him, and  He had given him the boon of attaining wealth.

King Harishchandra also got back his wife, children and kingdom by observing this fast.  That's why you husbands, you also follow this fast.

Then Lord Shri Krishna said that O Yudhishthira, after the topic of Parama Ekadashi, Kaundanya Rishi said about the Pancharatri fast, by observing which one attains liberation.  Pancharatri fast should be observed from the day of Parama Ekadashi, whoever observes this fast for five days, he gets Vaikunth Lok along with his parents.

According to the sage Kaundanya, Pavitra observed this fast, following the fast of Pancharatri, the prince of that state came to her house with the inspiration of Brahmadev, and filled her with all kinds of comforts.

                

The prince also donated a cow to Sumedh Brahmin, by this act that prince also attained Vaikuntha after his death.  Just as the Brahmin is the best among humans, the cow among animals and Indra among the gods, so is Adhikamas the best among all months.  Padmini Ekadashi and Parma Ekadashi of this month are very dear to God.

Even after getting a human body, if someone does not observe Ekadashi fast, then he does not get happiness in eighty-four lakh births, he gets only sorrow.

Human body is attained only by the deeds of previous birth, so everyone must observe Ekadashi fast.  Hearing this, the Pandavas also observed this Ekadashi fast along with their wives.

On the day of Ekadashi, listen and chant the Lord's beautiful pastimes as much as possible, recite the Bhagavad Gita and Bhagavatam, and chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


              

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...