षट्तिला एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
षट्तिला एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

षट्तिला एकादशी व्रत कथा

माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी  षट्तिला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सब पापों को नाश करने वाली इस एकादशी की कथा मुनि श्रेष्ठ पुलत्स्य ने तालभ्य को कही थी।
             तालभ्य ने पूछा कि हे मुनीवर मृत्यु लोक में रहने वाला हरेक जीव पाप कर्म में रत है, उन्हें नर्क यातना से बचाने वाला कौन सा उपाय है, कृप्या आप विस्तार पूर्वक बताईए।
              पुलत्स्य मुनि कहने लगे कि हे विप्रवर आपने अच्छी बात पूछी है, तो सुनो, माघ मास में मनुष्य को स्नान आदि करके, अपनी इंद्रियों को संयम में रखकर, काम,क्रोध, लोभ, अहंकार और निंदा का त्याग करना चाहिए।
             माघ मास में आद्रा मूल नक्षत्र आते ही कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करें। स्नान करके शुद्ध भाव से श्री हरि विष्णु का पूजन करें, और अपराध क्षमा के लिए श्री कृष्ण नाम का उच्चारण करें।
             रात्रि को जागरण करें, और शंख, चक्र और गदा धारण करने वाले श्री हरि की पूजा करें। एक समय नारद मुनि ने भगवान श्री कृष्ण से यही प्रश्न पूछा था, तब भगवान ने नारद मुनि से कहा कि, हे नारद मैं तुमसे सत्य घटना कहता हूं, अब तुम इसे ध्यान पूर्वक सुनो।
         प्राचीन काल में मृत्यु लोक में एक ब्राह्मणी रहती थी,वह सदैव व्रत किया करती थी। एक समय वह एक मास तक व्रत करती रही, इसके कारण उसका शरीर अत्यन्त दुर्बल हो गया।
            यद्यपि वह बहुत बुद्धिमान थी, लेकिन उसने देवताओं और ब्राह्मणों के निमित्त कभी भी, अन्न या धन का दान नहीं किया था।अतः मैंने सोचा कि ब्राह्मणी ने व्रत आदि से अपना शरीर शुद्ध तो कर लिया है,परंतु इसने कभी अन्न का दान नहीं किया है, इससे इसकी तृप्ति होना कठिन है।
             ऐसा सोचकर मैं ब्राह्मण के वेश को धारण करके, मृत्यु लोक में उस ब्राह्मणी के घर गया, और उससे भिक्षा मांगी। वह ब्राह्मणी बोली कि सत्य कहें कि आप कहां से आए हैं। मैंने सुनकर भी अनजान बनते हुए उसे कोई उत्तर नहीं दिया।
            मेरे कुछ भी उत्तर नहीं देने के कारण, क्रोध में आकर उसने मेरे भिक्षा पात्र में मिट्टी डाली, उसके बाद मैं अपने धाम वापस लौट आया। कुछ समय बाद वह ब्राह्मणी भी अपने तपस्या के प्रभाव से मेरे धाम में आई, उसकी तपस्या के परिणाम स्वरूप उसे एक सुंदर महल मिला, परंतु उसने अपने महल को अन्न आदि सब सामग्रियों से रहित पाया।
            तब घबराकर वह मेरे पास आई और कहने लगी कि हे भगवन , मैंने अनेक व्रत आदि से आपकी पूजा की परंतु फिर भी मेरा घर अन्न आदि सब वस्तु से शुन्य है, इसका क्या कारण है।
          तब मैंने कहा पहले तुम अपने घर वापस जाओ, देव स्त्रियां आएंगी तुमसे मिलने के लिए, परंतु पहले तुम उनसे षट्तिला एकादशी का पुण्य और विधि सुनना, और तभी द्वार खोलना।
           मेरे ऐसे वचन को सुनकर वह अपने घर गई, जब देव स्त्रियां आई और द्वार खोलने को बोली, तो ब्राह्मणी बोली कि आप मुझसे मिलने आई हैं, तो  पहले षट्तिला एकादशी का माहात्म्य मुझसे कहिए।
         तब एक देव स्त्री कहने लगी कि ठीक है मैं आपको कथा कहती हूं, जब ब्राह्मणी ने षट्तिला एकादशी की कथा को सुना,तब उसने अपने घर का द्वार खोल दिया।
         देवांगनाओं ने उसको देखा, और सोचा कि न तो वह गंधर्वी है, और न आसुरी है , वरन वह तो एक मानुषी है। उस ब्राह्मणी ने उनके कथनानुसार षट्तिला एकादशी का व्रत किया, इसके प्रभाव से वह बहुत सुंदर तथा रूपवती हो गई, तथा उसका घर अन्न आदि सब सामग्रियों से युक्त हो गया।
         यह था षट्तिला एकादशी का माहात्म्य जो कि पहले भगवान श्री कृष्ण ने नारद मुनि से कहा,और फिर पुलत्स्य मुनि ने तालभ्य से कहा।
       हम सभी को भी षट्तिला एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। इससे दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
       वास्तव में हर एकादशी व्रत का अपना एक पुण्य है, एकादशी का व्रत करने से लोग पापों से मुक्त होकर भव सागर से तर जाते हैं।
       एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नामों का जप करना चाहिए, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। इस दिन भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए।
         हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️



The Ekadashi falling in the Krishna Paksha of Magha month is known as Shattila Ekadashi.  The story of this Ekadashi which destroys all sins was told by Muni Shrestha Pulatsya to Talabhya.

Talabhya asked, O Munivar, every living being in the land of death is engaged in sinful deeds, what is the way to save them from the torture of hell, please tell in detail.

Pulatsya Muni started saying that O Vipravar, you have asked a good thing, so listen, in the month of Magh, by taking bath etc., keeping your senses under control, you should give up work, anger, greed, arrogance and condemnation.


As soon as Adra Mool Nakshatra comes in the month of Magh, fast on the Ekadashi of Krishna Paksha.  After taking a bath, worship Shri Hari Vishnu with pure feelings, and chant the name of Shri Krishna for forgiveness of sins.

Stay awake at night, and worship Shri Hari who holds conch, disc and mace.  Once Narad Muni had asked the same question to Lord Shri Krishna, then God said to Narad Muni that, O Narad I tell you the true incident, now you listen to it carefully.

In ancient times, there used to be a Brahmin in the world of death, she used to fast all the time.  At one time she kept on fasting for a month, due to which her body became very weak.

Although she was very intelligent, she had never donated food or money for the sake of gods and brahmins. So I thought that the brahmin had purified her body by fasting etc., but she never donated food  , It is difficult to satisfy it.

Thinking like this, wearing the dress of a Brahmin, I went to the house of that Brahmin in the world of death, and begged her for alms.  That Brahmin said tell the truth from where you have come.  Being ignorant even after listening, I didn't give him any answer.


   Due to my not answering anything, he got angry and put soil in my alms bowl, after that I returned to my abode.  After some time, that Brahmin also came to my abode with the effect of her penance, as a result of her penance she got a beautiful palace, but she found her palace devoid of food etc.

Then in panic she came to me and said that O God, I have worshiped you with many fasts etc. but still my house is devoid of food etc., what is the reason for this.

Then I said first you go back to your home, deities will come to meet you, but first you listen to them the virtue and method of Shattila Ekadashi, and then open the door.

Hearing such words of mine, she went to her home, when the women of God came and asked to open the door, the Brahmin said that you have come to meet me, then first tell me the greatness of Shattila Ekadashi.

Then a deity woman started saying that okay I will tell you the story, when the Brahmin heard the story of Shattila Ekadashi, then she opened the door of her house.

The goddesses saw him, and thought that he was neither a Gandharvi nor an Asuri, but he was a human being.  According to his statement, that Brahmin fasted on Shattila Ekadashi, due to its effect she became very beautiful and beautiful, and her house was filled with food etc.        
 

This was the greatness of Shattila Ekadashi which was first told by Lord Shri Krishna to Narada Muni, and then Pulatsya Muni told to Talabhya.

All of us must also fast on Shattila Ekadashi.  By this misfortune, poverty and many kinds of sufferings are removed and salvation is attained.

In fact, every Ekadashi fast has its own virtue, by observing Ekadashi fast, people get free from sins and cross the ocean of life.

On the day of Ekadashi one should chant the holy names of the Lord more and more, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.  On this day one should listen and chant the beautiful pastimes of God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

  

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...