पद्मिनी एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पद्मिनी एकादशी व्रत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 जुलाई 2023

पद्मिनी एकादशी व्रत कथा

एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे भगवन अधिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी का नाम क्या है, और इस एकादशी का पालन कैसे करना चाहिए, तथा इससे प्राप्त होने वाले फल का कृप्या आप विस्तार से वर्णन करें।
                   तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन इस पवित्र एकादशी का नाम पद्मिनी है, जो मुनष्य इस व्रत का पालन करता है, उसे पद्मनाभ भगवान के धाम की प्राप्ति होती है।
               इसके पालन से सभी पापों का नाश होता है, यहां तक कि चार मुख वाले ब्रम्हा जी भी इस एकादशी की महिमा कहने में असमर्थ हैं। हे राजन दशमी के दिन से ही इस व्रत का पालन करना चाहिए।
               दूसरों के द्वारा बनाया गया अन्न इसमें वर्जित है। कांसे के बरतन में पकाया हुआ अन्न भी नहीं खाना चाहिए।उबले हुए चावल और घी भी नहीं लेना चाहिए। धरती पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए, और ब्रम्हचर्य का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए।
               एकादशी के दिन प्रातः काल में उठ कर स्नान करना चाहिए , और भगवान को धूप, दीप , चंदन, कपूर और जल अर्पण करना चाहिए। भगवान के पवित्र नाम का जप करना चाहिए, और किसी भी प्रकार की प्रजल्प अर्थात व्यर्थ की बातें नहीं करनी चाहिए।
                 रात भर जागरण करके भगवान के नाम, रूप और गुण का वर्णन करना चाहिए।  इस एकादशी में रात्रि के पहले प्रहर तक जागरण करने से अगग्निष्टोम यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है, दूसरे प्रहर तक जागरण करने से वाजपेय यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है , रात्रि के तीसरे प्रहर तक जागरण करने से अश्वमेध यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है, और पूरी रात जागरण करने से राजसूय यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है।
                 द्वादशी के दिन ब्राम्हणों अथवा वैष्णवों को अन्न दान करके व्रत पूर्ण करना चाहिए। इस प्रकार से व्रत का पालन करने वालों को मुक्ति की प्राप्ति होती है। तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन मैंने आपके जिज्ञासानुसार इस व्रत का विधि माहात्म्य बताया ।
               अब बहुत पहले पुलस्त्य ऋषि द्वारा नारद मुनि को बताई गई सुंदर कथा सुनो। एक बार कृतवीर्य अर्जुन ने रावण को पकड़ कर बंदी बनाया, यह देख कर पुलस्त्य ऋषि कृतवीर्य अर्जुन के पास जाकर रावण को छुराकर लाए।
              यह सुनकर नारद मुनि ने पुलस्त्य ऋषि को प्रणाम करके अत्यंत विनम्रता के साथ पूछा, कि हे मुनीवर जिस रावण ने सभी देवताओं को पराजित किया, फिर ऐसे बलवान रावण को कृतवीर्य अर्जुन ने कैसे बंदी बनाया , कृप्या आप इस बारे में मुझे विस्तार पूर्वक बताएं।
               तब पुलस्त्य ऋषि ने नारद मुनि को बताया कि, हे नारद त्रेता युग में हैहय कुल में जन्मा हुआ  कृतवीर्य नाम का एक राजा था। महिष्मतिपुरी उसकी राजधानी थी, और उसकी एक हजार रानियां थी। परंतु उसके राज्य को ठीक प्रकार से संभाले ऐसा एक भी पुत्र उसके पास नहीं था।
                राजा ने सभी व्रतों का पालन किया था, और साधु संतों की सेवा की थी, फिर भी उसे पुत्र की प्राप्ति  नहीं हुई। अपनी राज्य की सारी जिम्मेदारी तब वो अपने प्रधान मंत्री को सौंप कर तपस्या करने वन में चला गया।
               राजभवन छोड़ते समय उनकी रानी पद्मिनी ने उन्हें देखा, जो इक्ष्वाकु वंश के राजा हरिश्चंद्र की पुत्री थी। अपने पति को जाता हुआ देख कर उसने अपने गहनों को त्याग दिया, और अपने पति के साथ मंदार पर्वत पर चली गई।
              कृतवीर्य और उसकी पत्नी ने मंदार पर्वत के शिखर पर दस सहस्त्र वर्ष तक तपस्या की, अपने पति के क्षीण होते हुए शरीर को देख कर एक दिन पद्मिनी ने सती अनुसूया से पूछा कि हे पतिव्रते दस सहस्त्र वर्ष तक तपस्या करने पर भी भगवान केशव मेरे पति से प्रसन्न नहीं हुए, कृप्या आप मुझे कोई एक ऐसा व्रत बताएं, जिससे कि भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होकर मुझे एक ऐसा पुत्र दें, जो एक पराक्रमी राजा बने।
                तब महारानी पद्मिनी की बातों से सती अनुसूया अत्यंत प्रसन्न हुई, और कहा कि हर बत्तीस महीने के पश्चात अधिक मास आता है। इस मास में दो एकादशी आती है पद्मिनी और परमा। इन एकादशियों के व्रत के पालन से भगवान तुरंत प्रसन्न हो जाएंगे, और तुम्हारी सभी इक्षाएं पूरी हो जाएंगी।
               तब माता अनुसूया के कहे अनुसार महारानी पद्मिनी ने इस व्रत को नियम पूर्वक किया, और तब भगवान केशव गरूड़ पर बैठ कर वहां आए, और पद्मिनी को वर मांगने को कहा। पहले तो रानी ने भगवान को वंदन किया, और फिर प्रार्थना करने लगी, उसके बाद उन्होंने पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान से विनती की।
                तब भगवान ने कहा कि हे साध्वी मैं तुम पर बहुत प्रसन्न हूं। भगवान ने कहा कि अधिक मास जितना प्रिय मुझे कोई भी अन्य मास प्रिय नहीं है, और अधिक मास की एकादशी भी मुझे अत्यंत प्रिय है। तुमने मुझे प्रसन्न किया है, और इसीलिए निश्चित ही तुम्हारे पति की ईक्षा मैं पूर्ण करूंगा।
              पद्मिनी से बात करने के पश्चात भगवान कृतवीर्य के पास आए, और कहा कि तुम्हारी पत्नी ने एकादशी का व्रत विधि पूर्वक किया है, जिससे मैं अत्यंत प्रसन्न हूं, इसलिए तुम्हारी जो भी इक्षा हो तुम मांगो। तब राजा ने प्रसन्न होकर हमेशा विजय प्राप्त करने वाले एक बलवान पुत्र का वरदान मांगा।
             राजा ने कहा कि हे मधुसूदन, देवता, मुनष्य, नाग और राक्षस इनसे कभी न पराजित होने वाला पुत्र आप मुझे दीजिए, और तब इस वरदान को देकर भगवान वहां से अन्तर्ध्यान हो गए। राजा और रानी भी अपने राज्य को वापस लौट आए। थोड़े ही समय बाद रानी पद्मिनी ने एक अत्यंत पराक्रमी पुत्र को जन्म दिया,जो कृतवीर्य अर्जुन के नाम से विख्यात हुआ।
               उसके जैसा पराक्रमी राजा दूसरा कोई नहीं था, दसमुखी रावण को भी उसने पराजित किया था। इस सुंदर कथा को कहकर पुलस्त्य ऋषि ने वहां से प्रस्थान किया । भगवान श्री कृष्ण ने आगे कहा कि हे राजन इस प्रकार मैंने आपको अधिक मास में आने वाली पद्मिनी एकादशी का माहात्म्य कहा, और जो कोई भी इसका पालन करता है, उसे निश्चित ही वैकुंठ की प्राप्ति होती है।
               एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नाम का श्रवण, कीर्तन करना चाहिए।भगवद्गीता और भागवतम का पठन करना चाहिए, और हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला का जप करना चाहिए।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇



Once Yudhishthir Maharaj asked Lord Shri Krishna, O Lord, what is the name of the Ekadashi that falls in the Shukla Paksha of the Adhik month, and how should this Ekadashi be observed, and please describe in detail the results obtained from it.

Then Lord Shri Krishna said that O king, the name of this holy Ekadashi is Padmini, the person who observes this fast, he attains the abode of Lord Padmanabha.

All sins are destroyed by its observance, even Brahma with four faces is unable to say the glory of this Ekadashi.  Hey Rajan, this fast should be observed from the day of Dashami itself.

Food made by others is prohibited in this.  Food cooked in a bronze vessel should not be eaten. Boiled rice and ghee should also not be taken.  One should sleep by spreading a mat on the ground, and celibacy should be followed completely.

On the day of Ekadashi, one should wake up early in the morning and take a bath, and offer incense, lamp, sandalwood, camphor and water to God.  One should chant the holy name of God, and should not do any kind of Prajalp i.e. useless talk.

The name, form and qualities of God should be described by staying awake all night.  In this Ekadashi, by staying awake till the first hour of the night, one gets the result of performing Aggnisthoma Yagya, by waking up till the second time, one gets the result of performing Vajpayya Yagya, by staying awake till the third hour of the night, one gets the result of performing Ashwamedha Yagya.  And by keeping awake the whole night one gets the result of performing Rajasuya Yagya.


On the day of Dwadashi, the fast should be completed by donating food to Brahmins or Vaishnavas.  In this way, those who observe the fast attain liberation.  Then Lord Shri Krishna said that O King, according to your curiosity, I told the greatness of this fast.

Now listen to the beautiful story told by sage Pulastya to Narada Muni long ago.  Once Kritavirya Arjun caught Ravana and made him a prisoner, seeing this, sage Pulastya went to Kritavirya Arjuna and brought Ravana by stabbing him.

Hearing this, Narada Muni bowed down to Pulastya Rishi and asked with utmost humility, O Munivar, who defeated all the gods, then how did Kritavirya Arjuna capture such a strong Ravana, please tell me in detail about this.

Then Pulastya Rishi told Narad Muni that, O Narad, there was a king named Kritavirya born in Haihay clan in Treta Yuga.  Mahishmatipuri was his capital, and he had a thousand queens.  But he did not have a single son to handle his kingdom properly.

The king had observed all the vows, and served the sages and saints, yet he did not beget a son.  Then he handed over all the responsibility of his state to his Prime Minister and went to the forest to do penance.

While leaving the palace, he was seen by his queen Padmini, who was the daughter of King Harishchandra of the Ikshvaku dynasty.  Seeing her husband leaving, she gave up her ornaments, and went with her husband to Mount Mandar.


Kritavirya and his wife did penance for ten thousand years on the peak of Mandar mountain, seeing her husband's emaciated body, one day Padmini asked Sati Anusuya that even after doing penance for ten thousand years, Lord Keshav is my husband.  Please tell me such a fast, so that Lord Shri Krishna will be pleased and give me such a son, who will become a mighty king.

Then Sati Anusuya was very pleased with the words of Queen Padmini, and said that after every thirty-two months Adhik Maas comes.  There are two Ekadashis in this month, Padmini and Parma.  By observing the fast of these Ekadashis, God will be immediately pleased, and all your wishes will be fulfilled.

Then according to Mata Anusuya's advice, Queen Padmini performed this fast as per rules, and then Lord Keshav came there sitting on Garuda, and asked Padmini to ask for a groom.  First the queen worshiped God, and then started praying, after that she requested God to have a son.

Then God said that O Sadhvi, I am very pleased with you.  God said that no other month is as dear to me as Adhik Maas, and Ekadashi of Adhik Maas is also very dear to me.  You have pleased me, and that is why I will definitely fulfill your husband's wish.

After talking to Padmini, God came to Kritavirya, and said that your wife has observed Ekadashi fast, which makes me very happy, so ask for whatever you wish.  Then the king was pleased and asked for the boon of a strong son who always wins.

The king said that O Madhusudan, give me a son who will never be defeated by gods, humans, snakes and demons, and then God disappeared from there after giving this boon.  The king and queen also returned to their kingdom.  Shortly afterwards, Queen Padmini gave birth to a very mighty son, who became famous as Kritavirya Arjuna.


There was no other mighty king like him, he had also defeated ten faced Ravana.  Sage Pulastya left there after telling this beautiful story.  Lord Shri Krishna further said that O King, in this way I told you the greatness of Padmini Ekadashi coming in the month of Adhikam, and whoever observes it, he definitely gets Vaikuntha.

On the day of Ekadashi, one should chant and listen to the holy name of the Lord as much as possible. One should read the Bhagavadgita and the Bhagavatam, and chant the Hare Krishna mahamantra for at least sixteen or twenty-five rounds.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

              
              
             
              

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...